कैलाश मानसरोवर यात्रा

कैलाश मानसरोवर अपने पौराणिक इतिहास के साथ-साथ एक धार्मिक यात्रा गंतव्य के लिए जाना जाता है । 

यात्रा का इतिहास

कैलाश मानसरोवर का इतिहास पौराणिक काल से जुड़ा हुआ है। किवदंती है कि कैलाश मानसरोवर स्थान है जहां पर माता पार्वती स्नान करती थी और मान्यताओं के आधार पर यह भी माना जाता है कि माता पार्वती आज भी वहां पर स्नान करती है।

kailash mansarovar yatra 2023

2023 की समय अवधि मई एवं सितंबर माह के बीच आयोजित होने वाली है। लेकिन बताना चाहेंगे कि कैलाश मानसरोवर यात्रा 2023 के लिए केवल 18 से 70 वर्ष के बीच आयु वाले लोग हैं

कैलाश मानसरोवर यात्रा समय।

मानसरोवर यात्रा 2023 मई महीने से प्रारंभ होने वाली है जो कि लगभग सितंबर माह तक आयोजित होगी।

यात्रा रजिस्ट्रशन 2023

?????????????????????????