ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे में बसा गुवाहाटी असम राज्य की सबसे बड़ा शहर के लिए जाना जाता है समुद्र तल से 55 मीटर की ऊंचाई में बसा

गुवाहाटी पर्यटन स्थलों में सर्व प्रथम स्थान पर गुवाहाटी में स्थित आसन स्टेट म्यूजियम का नाम आता है

उमानंद मंदिर का नाम भी उन स्थानों में आता है जहां से पर्यटक गुवाहाटी की एवरग्रीन यादें अपने साथ लेकर जाते हैं

जहां प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के साथ साथ शुद्ध हवाओं का डेरा  हो वहां हर कोई यात्रा करना पसंद करता है

गुवाहाटी पर्यटन स्थलों में वशिष्ठ आश्रम का नाम भी प्रसिद्ध है इसकी स्थापना सन 1764 में राजा राजेश्वर द्वारा की गई थी

प्राचीन मंदिर और वास्तुकला के अलावा शिल्प कला के नजारे देखने को मिलेंगे गुवाहाटी का इतिहास काफी पुराना है