हमआपको कैंसर बीमारी के बारे में जानकारी देने वाले हैं

पेट में दर्द

यदि पेट में लगतार दर्द बने रहे तो यह गर्भाशय का कैंसर भी ही सकता है|

सीने में दर्द 

लगातार सीने में दर्द बना रहना कैंसर की बीमारी की सुरूवात हो सकती है

लगातार वजन घटना

यदि वजन बिना किसी बात के घटता जाता है तो यह कैंसर का संकेत हो सकता है|

खून बहना

खांसी या छिकते समय यदि किसी व्यक्ति की मुहा से खून आता है तो यह भी ओरल कैंसर का लक्षण हो सकता है|

अंडकोष में परिवर्तन

 यदि किसी व्यक्ति की अंडकोष में बदलाव जैसे सूजन, गांठ,दर्द जैसे लक्षण महसूस किए जा रहे हो तो यह भी कैंसर के लक्षण हो सकते हैं|