लाल तिब्बा

शहर से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लाल तिब्बा सैलानियों का जाना माना पर्यटक स्थल है जिसे आमतौर पर डिपो हिल के नाम से भी जाना जाता है

केमलस बैक रोड

मसूरी के घूमने की जगह की श्रेणी में कैमल्स बैक रोड का नाम भी प्रसिद्ध है दरअसल यह शहर से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक सड़क है

केंपटी फॉल

जब कभी भी आप मसूरी और देहरादून के बीच ट्रैवल करोगे तो बीच में यानी कि मसूरी से 14 किलोमीटर की दूरी पर आपको केंपटी फॉल दिखाई देगा

मसूरी लेक

जब कभी भी बात मसूरी में घूमने की आती है तो मसूरी लेक का नाम भी अक्सर लोगों के दिमाग में बसा हुआ होता है