उलुवातु मन्दिर

प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण उलुवातु मन्दिर नदी के किनारे बसे चट्टान के ऊपर स्थापित है। इसीलिए इस मंदिर का नाम अउलुवातु मन्दिर रखा गया

पुरा तनाह लोट

समुद्र के किनारे में बसा एक खूबसूरत ही जगह है जो कि हजारों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है पुरा तनाह लोट के नाम से जानी जाती है।

नुसा आईलैंड

बाली के दक्षिणी पूर्वी विस्तार में फैला हुआ यह नुसा आईलैंड तीन द्वीप का एक समूह है । एक शांत जगह और समुद्री लहर की प्यारी सी आवाज आप को अपनी और आकर्षित करने वाली है।

पुरा उलुन दानु बरतन

बाली के सबसे खूबसूरत जगह ( Baali ki Khubsurat Jagah ) की श्रेणी में पुरा उलुन दानु बरतन कौन जगह में से एक है जहां पर बाली आए हर एक पर्यटक घूमने की चाह रखता है।

बाली घूमने का समय

बाली घूमने का सबसे अच्छा समय अगस्त से अक्टूबर माह के बीच माना जाता है। क्योंकि इस समय के बीच आप यहां पर पानी से जुड़े विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कर सकते हैं।

बाली प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण एक दीप है जोकि इंडोनेशिया के अंदर आता है। जावा द्वीप की पूर्व में स्थित बाली समुद्र की रोमांस गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध है।

सांस्कृतिक परंपराओं के साथ-साथ यहां के रीति रिवाज एवं रहन सहन बाली को बहुत खास बनाती है।