अपर दिबांग वेली के दर्शनीय स्थल, Upper Dibang Velly Ke Darshniya Isthal

अपर दिबांग वेली के दर्शनीय स्थल, Upper Dibang Velly Ke Darshniya Isthal

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग के आप की नई पोस्ट में इसमें हम बात करने वाले हैं अपर दिबांग वैली के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों के बारे में, वैसे तो अपर दिबांग वैलीमें घूमने लायक बहुत सी जगह है लेकिन आज हम केवल यहां के प्रसिद्ध जगहों के बारे में बात करने वाले हैं साथ ही इसी लेख में हम यहां का स्थानीय खान पान के बारे में भी बात करने वाले हैं  

arunachal pradesh ke darshniya isthal, upper dibang velly ke darshniya isthal, upper dibang velly ke baren main, upper dibang image, upper dibang velly tourist attraction, upper dibang velly turism,
अपर दिबांग वैली के बारे में, Upper Dibang Velly Ke Baren Main
अप्पर दिबांग वैली भारत के प्रसिद्ध राज्य अरुणाचल प्रदेश का एक पर्वतीय जिला है जोकि खास तौर पर न केवल पर्यटक बल्कि अपनी संस्कृति और परंपरा के लिए भी भी काफी प्रसिद्ध है अपर दिबांग वैली का नाम दिबांग नदी की नाम से रखा गया है और जून 1980 में इसे लोहित जिले से अलग करके बनाया गया था 9129 किलोमीटर की क्षेत्रफल में फैला हुआ अप्पर दिबांग वैली प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ पहाड़ों की खूबसूरती में बसा हुआ है जानकारी के लिए बता दें की अपर दिबांग वैली अरुणाचल प्रदेश की सबसे कम जनसंख्या वाला जिला है जिले की कुल जनसंख्या सन 2011 के अनुसार 8004 है यह जिला वन्य जीव से काफी विस्तृत है प्रकृति प्रेमी के लिए अपर दिबांग वैली एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है

अरुणाचल प्रदेश की वेशभूषा, Arunacahl Pradesh ka bhesh Bhusa

अपर दिबांग वैली की वेशभूषा पहनावा एक सामान्य रूप की हैं एक पहाड़ी राज्य होने के कारण यहां के लोग अपनी संस्कृति और रीति रिवाज के हिसाब से ही वस्त्र धारण किया करते हैं इसलिए यह एक अलग ही संस्कृति देखने को मिलती हैं अरुणाचल प्रदेश में महिलाएं और पुरुषों का पहना एक विशिष्ट प्रकार का है सामान्य दिनचर्या में वहां के लोग यहां के पुरुषों का पहनावा एक लूंगी और एक झबला नुमा वस्त्र होता है जो कि उसे वह कमर से ऊपरी भाग पर पहना करते हैं इसके अलावा यहां के लोग वर्ष के महोत्सव और उत्सव पर पूरे अपने वेशभूषा में आते हैं और इसी के साथ ही वहां अपने आकर्षण आभूषणों के साथ सजे धजे होते हैं जिससे वह पूरी तरह अपर दिबांग वैली की निवासी लगते हैं

अपर दिबांग वैली का खाना, Upper Dibang Velly Ka Khan Paan
जिस प्रकार से अपर दिबांग वैली की संस्कृति और पहनाव खास है ठीक इसी प्रकार से यहां के खाने के व्यंजनों का स्वाद भी अपने आप में कम प्रसिद्ध नहीं है यहां पर जो भोजन का प्रयोग किया जाता है कुछ स्वदेशी और कुछ विदेशी होता है यहां के स्थानीय सामग्री का स्वाद ही कुछ अलग है यहां पर दिन की शुरुआत एक स्वादिष्ट खाने के साथ होती है जिसमें वह खोरा और पोचा का इस्तेमाल किया करते हैं चावल यहां की भोजनों के ब्यंजनो में मुख्य अंग है इसके बिना सभी व्यंजन अधूरे हैं और यहां के चावल भी काफी स्वादिष्ट होते हैं क्योंकि उन्हें एक अलग ही विधि द्वारा पकड़ा जाता है और खुल्लम संस्करण चावल बनाने का एक प्रचलित तरीका है दिन के खाने में यहां पर करी अंडा दाल तड़का और चावल के साथ साथ पीका पीला और थूपका खाना काफी स्वादिष्ट और प्रसिद्ध भी हैं रात्रि के भोजन में यहां पर रोटी सब्जी के अलावा वह वूंग वूत नगम, पिहक ,पाशा और नेक टॉक आदि व्यंजन सम्मिलित हैं

अपर दिबांग वैली के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल, Upper Dibang Velly Ke Darshniya Isthal
  1. महाे वन्य जीव अभ्यारण
  2. निजोमाघाट
  3. कम्पोना
  4. बिप्लव 
महाे वन्य जीव अभ्यारण – अपर दिबांग वैली के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल की श्रेणी में हम सबसे पहले महाे वन्य जीव अभ्यारण को रखते हैं क्योंकि यह वही रास्ता है जो सीधी आपको पहाड़ों के खूबसूरत वादियों के साथ आपको सीधे प्रकृति के साथ जोड़ता है प्रकृति प्रेमी और एडवेंचर वालों के लिए यह जगह किसी सपने से कम खूबसूरत नहीं होने वाला है इसके खतरनाक उबड़ खाबड़ रास्ते इसे और ज्यादा साहसिक और यादगार बनाते हैं 281 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ यह अभ्यारण सुंदर पहाड़ों और खूबसूरत झरना के बीच मैं बसा हुआ है यहां आपको वन्यजीवों की कई प्रकार की प्रजातियां देखने को मिल जाती है

arunachal pradesh ke darshniya isthal, upper dibang velly ke darshniya isthal, upper dibang velly ke baren main, upper dibang image, upper dibang velly tourist attraction, upper dibang velly turism,

निजोमाघाट – साहसिक और एडवेंचर के शौकीन पर्यटकों के लिए अरुणाचल प्रदेश की अप्पर दिबांग वैली में कई खूबसूरत जगह है जहां वे एडवेंचर का लुफ्त उठा सकते हैं और उन्हीं खूबसूरत जगह में से एक है निजोमाघाट जो की पूरी तरीके से साहसिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है यदि आप भी निजोमाघाट के दर्शन करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यह जगह रोइंग टाउनशिप से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहां आकर आप खूबसूरत और साहसिक झूले में चलने का आनंद जरूर ले बताया जाता है कि इस ऐतिहासिक जगह की खोज 19वीं सदी में अंग्रेजों द्वारा की गई थी तब से लेकर यह एक बैठक स्थल के रूप में जाना जाता है

arunachal pradesh ke darshniya isthal, upper dibang velly ke darshniya isthal, upper dibang velly ke baren main, upper dibang image, upper dibang velly tourist attraction, upper dibang velly turism,

कम्पोना – अपर दिबांग वैली के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल की सूची में कम्पोना पोंडो का नाम भी कम प्रसिद्ध नहीं है प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण यह जगह अरुणाचल प्रदेश के रोइंग शहर से लगभग 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है खूबसूरत वादियों के बीच में एक तालाब बना हुआ है जिसके चारों तरफ आपको सदाबहार पेड़ पौधों के साथ-साथ कई प्रकार के फूल देखने को मिल जाते हैं जोकि इसकी खूबसूरती को और ज्यादा हसीन बनाते हैं अपने दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए यह एक अच्छा गंतव्य हो सकता है जहां आप दो-तीन घंटे आराम से घूम कर प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं इदिली गांव के आसपास स्थित यह जगह पर्यटकों का आकर्षण का कारण बना हुआ है बताया जाता है कि कम्पोना नागराज देवता का निवास स्थान है जिसके बाद यह आज के युग में एक पर्यटक स्थल के रूप में जगह बनाए हुआ है

बिप्लव – बिप्लव उन जगहों में से एक है जहां जाना हर एक पर्यटक का सपना होता है यहां पर स्थित सदाबहार वृक्षों से घिरी हुई एक खूबसूरत झील है जोकि दिखने में काफी खूबसूरत और हसीन दृश्य प्रस्तुत करती है यदि आप भी एक साथ जगह की तलाश में है तो बिप्लव आपके लिए एक अच्छा गंतव्य हो सकता है चिड़ियों की मधुर चेहचाहट की आवाज तालाब के बहते पानी की खूबसूरत ध्वनि आपको प्रकृति के साथ जोड़ती है और एक अलग ही आनंद प्रदान करती है यहां पर रुकना काफी अच्छा और यादगार रहने वाला है इसीलिए पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां पर एक रिजॉर्ट बनाया गया है जिसमें पर्यटकों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है सूरत है और सूर्यास्त के खूबसूरत नजारों का आनंद भी आप इस जगह से उठा सकते हैं

arunachal pradesh ke darshniya isthal, upper dibang velly ke darshniya isthal, upper dibang velly ke baren main, upper dibang image, upper dibang velly tourist attraction, upper dibang velly turism,
अपर दिबांग वैली में करने लायक चीजें, things to do upper dibang velly

दोस्तों अपर दिबांग वैली की यात्रा के उपरांत आपके यहां के दार्शनिक स्थलों की सैर करने के बावजूद भी हम आपको कुछ ऐसे कीजिए बता रहे हैं जिन्हें अपनी यात्रा के दौरान कर सकते हैं और हो सकता है यह चीजें करने में भी काफी सस्ती और सरल भी हो सकती हैं और आपको एक बात और बता दें कि यह सारी गतिविधियां समय के अनुकूल परिवर्तित होती रहती हैं

  1. बाइक सवार
  2. कैंपिंग
  3. क्लाइंबिंग
  4. एडवेंचर
  5. स्नो स्पोर्ट्स
  6. पैराग्लाइडिंग
  7. घुड़सवारी
अपर दिबांग वैली में घूमने के लिए सबसे अच्छा समय, Upper Dibang Velly Ghumne Ka Samay

दोस्तों अभी तक हम अपर दिबांग वैली के बारे में जान चुके हैं और वहां के पर्यटक स्थल के बारे में भी जान चुके हैं अब हम यह भी देखेंगे कि यदि हम अपर दिबांग वैली में घूमने के लिए जाते हैं तो वहां घूमने का सबसे अच्छा समय कौन-सा होगा , यात्रा का जो सबसे अच्छा समय माना जाता है वह होता है जब सभी लोगों की छुट्टियां होती है यानी कि यदि आप अपने दोस्तों के साथ आना चाहते हैं या परिवार के साथ तो छुट्टियां हो ना जरूरी है चाहे वह स्कूल से हो या नौकरी और बिजनेस से, छुट्टियां प्लान करने के बावजूद यदि बात की जाए सबसे अच्छे समय की तो अपर दिबांग वैली में घूमने के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है सितंबर से फरवरी के बीच दोस्तों यह वह समय होता है जब यहां आपको ठंडा मौसम मिलेगा यदि आपको बर्फ देखनी है तो आप दिसंबर जनवरी में जाकर यात्रा कर सकते हैं और यदि आपको यहां के पर्यटक स्थलों का आनंद अच्छे मौसम में खुल कर लेना है तो आप यहां सितंबर के बाद कभी भी आ सकते हैं,

अपर दिबांग वैली में रुकने के लिए होटल, Hotels In Upper Dibang Velly

दोस्तों यात्रा के दौरान आपको अपर दिबांग वैली में कुछ दिन रुकना पड़ सकता है इसलिए हम आपकी सुविधा के लिए कुछ ऐसे होटल बता रहे हैं जो आपके बजट में हो सकते हैं और इन्हें आप ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं उनमें मैं आपको सभी प्रकार की सुविधाएं मिल जाएगी और इन होटलों में रहकर आप अपर दिबांग वैली के स्थानीय खानपान का आनंद लेना बिल्कुल भी ना भूलें,

  1. मिष्मि हिल रिजॉर्ट
  2. पप्पू होटल
  3. काजी लॉज

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.

Chat For Book Trip