हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग के आप की नई पोस्ट में इसमें हम बात करने वाले हैं अपर दिबांग वैली के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों के बारे में, वैसे तो अपर दिबांग वैलीमें घूमने लायक बहुत सी जगह है लेकिन आज हम केवल यहां के प्रसिद्ध जगहों के बारे में बात करने वाले हैं साथ ही इसी लेख में हम यहां का स्थानीय खान पान के बारे में भी बात करने वाले हैं
अपर दिबांग वैली की वेशभूषा पहनावा एक सामान्य रूप की हैं एक पहाड़ी राज्य होने के कारण यहां के लोग अपनी संस्कृति और रीति रिवाज के हिसाब से ही वस्त्र धारण किया करते हैं इसलिए यह एक अलग ही संस्कृति देखने को मिलती हैं अरुणाचल प्रदेश में महिलाएं और पुरुषों का पहना एक विशिष्ट प्रकार का है सामान्य दिनचर्या में वहां के लोग यहां के पुरुषों का पहनावा एक लूंगी और एक झबला नुमा वस्त्र होता है जो कि उसे वह कमर से ऊपरी भाग पर पहना करते हैं इसके अलावा यहां के लोग वर्ष के महोत्सव और उत्सव पर पूरे अपने वेशभूषा में आते हैं और इसी के साथ ही वहां अपने आकर्षण आभूषणों के साथ सजे धजे होते हैं जिससे वह पूरी तरह अपर दिबांग वैली की निवासी लगते हैं
- महाे वन्य जीव अभ्यारण
- निजोमाघाट
- कम्पोना
- बिप्लव
निजोमाघाट – साहसिक और एडवेंचर के शौकीन पर्यटकों के लिए अरुणाचल प्रदेश की अप्पर दिबांग वैली में कई खूबसूरत जगह है जहां वे एडवेंचर का लुफ्त उठा सकते हैं और उन्हीं खूबसूरत जगह में से एक है निजोमाघाट जो की पूरी तरीके से साहसिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है यदि आप भी निजोमाघाट के दर्शन करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यह जगह रोइंग टाउनशिप से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहां आकर आप खूबसूरत और साहसिक झूले में चलने का आनंद जरूर ले बताया जाता है कि इस ऐतिहासिक जगह की खोज 19वीं सदी में अंग्रेजों द्वारा की गई थी तब से लेकर यह एक बैठक स्थल के रूप में जाना जाता है
कम्पोना – अपर दिबांग वैली के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल की सूची में कम्पोना पोंडो का नाम भी कम प्रसिद्ध नहीं है प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण यह जगह अरुणाचल प्रदेश के रोइंग शहर से लगभग 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है खूबसूरत वादियों के बीच में एक तालाब बना हुआ है जिसके चारों तरफ आपको सदाबहार पेड़ पौधों के साथ-साथ कई प्रकार के फूल देखने को मिल जाते हैं जोकि इसकी खूबसूरती को और ज्यादा हसीन बनाते हैं अपने दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए यह एक अच्छा गंतव्य हो सकता है जहां आप दो-तीन घंटे आराम से घूम कर प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं इदिली गांव के आसपास स्थित यह जगह पर्यटकों का आकर्षण का कारण बना हुआ है बताया जाता है कि कम्पोना नागराज देवता का निवास स्थान है जिसके बाद यह आज के युग में एक पर्यटक स्थल के रूप में जगह बनाए हुआ है
बिप्लव – बिप्लव उन जगहों में से एक है जहां जाना हर एक पर्यटक का सपना होता है यहां पर स्थित सदाबहार वृक्षों से घिरी हुई एक खूबसूरत झील है जोकि दिखने में काफी खूबसूरत और हसीन दृश्य प्रस्तुत करती है यदि आप भी एक साथ जगह की तलाश में है तो बिप्लव आपके लिए एक अच्छा गंतव्य हो सकता है चिड़ियों की मधुर चेहचाहट की आवाज तालाब के बहते पानी की खूबसूरत ध्वनि आपको प्रकृति के साथ जोड़ती है और एक अलग ही आनंद प्रदान करती है यहां पर रुकना काफी अच्छा और यादगार रहने वाला है इसीलिए पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां पर एक रिजॉर्ट बनाया गया है जिसमें पर्यटकों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है सूरत है और सूर्यास्त के खूबसूरत नजारों का आनंद भी आप इस जगह से उठा सकते हैं
दोस्तों अपर दिबांग वैली की यात्रा के उपरांत आपके यहां के दार्शनिक स्थलों की सैर करने के बावजूद भी हम आपको कुछ ऐसे कीजिए बता रहे हैं जिन्हें अपनी यात्रा के दौरान कर सकते हैं और हो सकता है यह चीजें करने में भी काफी सस्ती और सरल भी हो सकती हैं और आपको एक बात और बता दें कि यह सारी गतिविधियां समय के अनुकूल परिवर्तित होती रहती हैं
- बाइक सवार
- कैंपिंग
- क्लाइंबिंग
- एडवेंचर
- स्नो स्पोर्ट्स
- पैराग्लाइडिंग
- घुड़सवारी
दोस्तों अभी तक हम अपर दिबांग वैली के बारे में जान चुके हैं और वहां के पर्यटक स्थल के बारे में भी जान चुके हैं अब हम यह भी देखेंगे कि यदि हम अपर दिबांग वैली में घूमने के लिए जाते हैं तो वहां घूमने का सबसे अच्छा समय कौन-सा होगा , यात्रा का जो सबसे अच्छा समय माना जाता है वह होता है जब सभी लोगों की छुट्टियां होती है यानी कि यदि आप अपने दोस्तों के साथ आना चाहते हैं या परिवार के साथ तो छुट्टियां हो ना जरूरी है चाहे वह स्कूल से हो या नौकरी और बिजनेस से, छुट्टियां प्लान करने के बावजूद यदि बात की जाए सबसे अच्छे समय की तो अपर दिबांग वैली में घूमने के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है सितंबर से फरवरी के बीच दोस्तों यह वह समय होता है जब यहां आपको ठंडा मौसम मिलेगा यदि आपको बर्फ देखनी है तो आप दिसंबर जनवरी में जाकर यात्रा कर सकते हैं और यदि आपको यहां के पर्यटक स्थलों का आनंद अच्छे मौसम में खुल कर लेना है तो आप यहां सितंबर के बाद कभी भी आ सकते हैं,
दोस्तों यात्रा के दौरान आपको अपर दिबांग वैली में कुछ दिन रुकना पड़ सकता है इसलिए हम आपकी सुविधा के लिए कुछ ऐसे होटल बता रहे हैं जो आपके बजट में हो सकते हैं और इन्हें आप ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं उनमें मैं आपको सभी प्रकार की सुविधाएं मिल जाएगी और इन होटलों में रहकर आप अपर दिबांग वैली के स्थानीय खानपान का आनंद लेना बिल्कुल भी ना भूलें,
- मिष्मि हिल रिजॉर्ट
- पप्पू होटल
- काजी लॉज