उदलगुरी के दर्शनीय स्थल, Udalguri Attractions in hindi

दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग के आज की नई पोस्ट में, जैसा कि दोस्तों आप सभी लोग जानते ही हैं कि हमारे ब्लॉग पर आपको हर हफ्ते एक नई पोस्ट महत्वपूर्ण जानकारी के साथ साझा मिलती हैं. जो हमारे नियमित पाठक हैं उन्हें उन्हें पता होगा कि महीने में दो लेख यात्रा प्लानिंग के लिए मिलते हैं और उसी कि श्रेणी में आज हम लाए हैं आपके लिए उदलगुरी की दार्शनिक स्थलों के बारे में जानकारी वैसे तो उदलगुरी में घूमने के लिए बहुत सारे जगह हैं लेकिन आज की पोस्ट में हम बात करेंगे कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां के बारे में बहुत कम लोगों को पता है. और उस जगह को एक्सप्लोर करके आप अपनी एक खूबसूरत यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं आज का लेख आशा करते हैं कि आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आएगी इसलिए इसे लास्ट तक पढ़ना बिल्कुल भी ना भूले|

उदलगुरी के बारे में , About Udalguri

भारत की संस्कृति और परंपरा में भागीदारी निभाने वाला प्रसिद्ध राज्य असम न केवल अपनी संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है बल्कि प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण यह राज्य पर्यटक स्थल बना हुआ है इसमें बसे खूबसूरत से हिल स्टेशन और पर्यटक स्थल आज भी खूबसूरत दृश्य प्रदान करती है असम का खूबसूरत सा जिला उदलगुरी का नाम भी भारत के प्रसिद्ध दार्शनिक स्थलों की श्रेणी में लिया जाता है उदलगुरी आज भी लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है समुद्रतल से 180 मीटर की ऊंचाई पर स्थित उदलगुरी जनसंख्या की दृष्टि से भी काफी विस्तृत जिला हैं सन 2011 की जनगणना के अनुसार जिले की कुल जनसंख्या 15,279 हैं वही देखे तो संपूर्ण जिला लगभग 1852 किलोमीटर की क्षेत्रफल में फैला हुआ है जिल्ले में मुख्य रूप से असमिया भाषा बोली जाती है लेकिन देश के अन्य राज्यों से आए लोगों द्वारा हिंदी भाषा का प्रयोग भी प्रचुर मात्रा में किया जाता है|

उदलगुरी में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह उदलगुरी में करने के लिए सबसे अच्छी चीजें  उदलगुरी में घूमने का सबसे अच्छा समय   उदलगुरी कैसे पहुंचें  उदलगुरी उदलगुरी उदलगुरी असम  उदलगुरी पर्यटन स्थलों का भ्रमण उदलगुरी टॉप डेस्टिनेशंस उदलगुरी टूरउदलगुरी टूर एंड ट्रैवल गाइड उदलगुरी पर्यटन उदलगुरी पर्यटन स्थल उदलगुरी यात्रा उदलगुरी यात्रा गाइड उदलगुरी ट्रिप  उदलगुरी ट्रिप प्लानर  उदलगुरी से एक दिवसीय यात्रा उदलगुरी में घूमने की जगह उदलगुरी के दर्शनीय स्थल और आकर्षण उदलगुरी में मंदिर उदलगुरी में घूमने के लिए शीर्ष स्थान  उदलगुरी में यात्रा करने के स्थान उदलगुरी में पर्यटन स्थल
उदलगुरी के दर्शनीय स्थल, Udalguri Attractions 
  1. भैरबकुंड 
  2. द्विजिरी झरना 
  3. बोर्नडी वन्यजीव अभयारण्य 

भैरबकुंड – उदलगुरी के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों की सूची में भैरव कुंड का नाम सर्वश्रेष्ठ स्थान पर दिया जाता है यदि आप प्रकृति प्रेमी है और आपको घूमने के अलावा प्रकृति के हसीन वादियों और ताज़ी हवाओं का अनुभव करना पसंद है तो भैरव कुंड आपके लिए एक अच्छा यात्रा विकल्प हो सकता है माना की इस जगह में घूमने के लिए कम लोग आया करते हैं लेकिन जो भी पर्यटक यहां आते हैं वह यहां की नई यादें अपने साथ लेकर जाते हैं आसपास का वातावरण काफी खूबसूरत है चारों तरफ आपको पहाड़ देखने को मिल जाते हैं और उन्हीं के बीच में बहती हैं एक खूबसूरत नदी ,नदी के किनारे जाकर फोटोग्राफी का आनंद लेना बिल्कुल भी ना भूलें|

उदलगुरी में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह उदलगुरी में करने के लिए सबसे अच्छी चीजें  उदलगुरी में घूमने का सबसे अच्छा समय   उदलगुरी कैसे पहुंचें  उदलगुरी उदलगुरी उदलगुरी असम  उदलगुरी पर्यटन स्थलों का भ्रमण उदलगुरी टॉप डेस्टिनेशंस उदलगुरी टूरउदलगुरी टूर एंड ट्रैवल गाइड उदलगुरी पर्यटन उदलगुरी पर्यटन स्थल उदलगुरी यात्रा उदलगुरी यात्रा गाइड उदलगुरी ट्रिप  उदलगुरी ट्रिप प्लानर  उदलगुरी से एक दिवसीय यात्रा उदलगुरी में घूमने की जगह उदलगुरी के दर्शनीय स्थल और आकर्षण उदलगुरी में मंदिर उदलगुरी में घूमने के लिए शीर्ष स्थान  उदलगुरी में यात्रा करने के स्थान उदलगुरी में पर्यटन स्थल
ballendencreative Commons, License- (CC BY – SA 4.0)

द्विजिरी झरना – प्रकृति के सुंदर और हसीन वादियों के बीच में स्थित द्विजिरी झरना पर्यटको का आकर्षण बना हुआ है यदि आप उदलगुरी की यात्रा पर है और आपके दोस्त आपके साथ हैं तो आपको द्विजिरी झरना के दर्शन जरूर करनी चाहिए द्विजिरी झरना प्राकृतिक पानी का झरना है जो कि यहां आए पर्यटकों को सुकून के पल बिताने के लिए मजबूर कर देता है यहां पर आप गर्मियों के समय में यदि यात्रा करते हैं ठंडे पानी से नहाने का आनंद ले सकते हैं और इसी के साथ ही यदि आपको फोटो वैसे भी पसंद है तो आप यहां पर फोटोग्राफी भी कर सकते हैं यहां यात्रा करने की बात की जाए तो आपको बता दें कि यह उदलगुरी और भैरभकुंडा के सड़क मार्ग पर स्थित है जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ इंजॉय कर सकते हैं|

उदलगुरी में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह उदलगुरी में करने के लिए सबसे अच्छी चीजें  उदलगुरी में घूमने का सबसे अच्छा समय   उदलगुरी कैसे पहुंचें  उदलगुरी उदलगुरी उदलगुरी असम  उदलगुरी पर्यटन स्थलों का भ्रमण उदलगुरी टॉप डेस्टिनेशंस उदलगुरी टूरउदलगुरी टूर एंड ट्रैवल गाइड उदलगुरी पर्यटन उदलगुरी पर्यटन स्थल उदलगुरी यात्रा उदलगुरी यात्रा गाइड उदलगुरी ट्रिप  उदलगुरी ट्रिप प्लानर  उदलगुरी से एक दिवसीय यात्रा उदलगुरी में घूमने की जगह उदलगुरी के दर्शनीय स्थल और आकर्षण उदलगुरी में मंदिर उदलगुरी में घूमने के लिए शीर्ष स्थान  उदलगुरी में यात्रा करने के स्थान उदलगुरी में पर्यटन स्थल

बोर्नडी वन्यजीव अभयारण्य – उदलगुरी के घूमने की जगहों में बोर्नडी वन्यजीव अभयारण्य को भी कर सकते हैं 26 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला बोर्नडी वन्यजीव अभयारण्य भारत के पड़ोसी देश भूटान की सीमा से लगा हुआ है वन्य जीव अभ्यारण में आपको जंगली जानवरों की विभिन्न प्रजातियों के साथ-साथ जानवरों की विलुप्त प्रजातियां भी देखने को मिल जाती है यदि आप लोग प्रकृति प्रेमी हैं और आपको प्रकृति के साथ-साथ जंगली जानवर पेड़ पौधे पहाड़ की श्रृंखलाएं देखने का शौक है तो असम राज्य के उदलगुरी मैं स्थित बोर्नडी वन्यजीव अभयारण्य आपके लिए एक अच्छा यात्रा विकल्प हो सकता है|

उदलगुरी का प्रसिद्ध खानपान, Famous food of Udalguri

दोस्तों उदलगुरी मैं यात्रा के दौरान आपको विश्राम के लिए होटल और खाने के लिए एक शुद्ध और स्वादिष्ट खानपान चाहिए होता है सफर का मजा तभी आता है जब वहा के स्थानीय खान पान का आंनद लिया जाए, स्वाद के शौकीन लोगों के लिए उदलगुरी का स्थानीय खान पान कही न कही उनके मुंह में पानी लाने वाला है यहां के स्थानीय मसालों द्वारा और पारंपरिक तरीकों से बनाया गया चट पटा खाना आपको यहां दुबारा आने के लिए बेताब करने वाला है जिस तरह हर राज्य के अलग अलग भोजन के व्यंजन होते हैं ठीक उसी प्रकार से उदलगुरी के भी अलग अलग भोजन के व्यंजन है जो कि यहां के प्रसिद्ध खानपान की श्रेणी में आते हैं और आपको कहीं ना कहीं ये भोजन के व्यंजन जरूर पसंद आने वाले है मांसाहारी हो या शाकाहारी दोनों तरह के व्यंजन यहां काफी बनाएं जाते है हम आपको उदलगुरी के खानपान के कुछ स्वादिष्ट व्यंजन के बारे में बताने वाले हैं जो कि आपको उदलगुरी की यात्रा के दौरान मदद करेगी और आप आसानी से किसी भी व्यंजन के स्वाद का आनंद ले सकते हैं|

उदलगुरी में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह उदलगुरी में करने के लिए सबसे अच्छी चीजें  उदलगुरी में घूमने का सबसे अच्छा समय   उदलगुरी कैसे पहुंचें  उदलगुरी उदलगुरी उदलगुरी असम  उदलगुरी पर्यटन स्थलों का भ्रमण उदलगुरी टॉप डेस्टिनेशंस उदलगुरी टूरउदलगुरी टूर एंड ट्रैवल गाइड उदलगुरी पर्यटन उदलगुरी पर्यटन स्थल उदलगुरी यात्रा उदलगुरी यात्रा गाइड उदलगुरी ट्रिप  उदलगुरी ट्रिप प्लानर  उदलगुरी से एक दिवसीय यात्रा उदलगुरी में घूमने की जगह उदलगुरी के दर्शनीय स्थल और आकर्षण उदलगुरी में मंदिर उदलगुरी में घूमने के लिए शीर्ष स्थान  उदलगुरी में यात्रा करने के स्थान उदलगुरी में पर्यटन स्थल

मासोर टेंगा – मासोर टेंगा उदलगुरी की सबसे प्रसिद्ध और स्वादिष्ट खानपान में से एक हैं नॉन वेजिटेरियन खाने वाले लोगों के लिए यह एक अच्छी डिश होने वाली है मासोर टेंगा मैं नींबू से बने शोरबा को धीमी आंच में पकाया जाता है जो कि खाने में काफी स्वादिष्ट और चटपटा होता है|

पारो मांशो – कबूतर के मांस से बनने वाली यह प्रसिद्ध असमिया डिश लोगों को काफी पसंद आती है खास विधि और स्थानीय मसालों द्वारा बनी यह स्वादिष्ट डिश सर्दियों के समय में ठंड से बचने के लिए अधिक लोगों द्वारा खाया जाता है अपनी चटपटे स्वाद के लिए प्रसिद्ध यह डिश यहां आएं पर्यटकों द्वारा भी काफी पसंद की जाती है|

आलू पिटिका – रात के खाने में उदलगुरी के लोगों द्वारा सबसे ज्यादा बार खाए जाने वाला रात्रि संस्करण आलू पिटिका है जिसे मैश किए गए आलू की सहायता से बनाया जाता है साधारण सा दिखने वाली यह डिश सरसों के तेल से चोंखा जाता है और दाल चावल के साथ इसे साइड डिश के रूप में प्रयोग किया जाता है इसके स्वाद को बढ़ाने और खूबसूरत दिखने के लिए इसे हरे कटे हुए धनिया से सजाया जाता है|

ऊ खट्टा – मुंह के स्वाद को शिखर तक पहुंचाने के लिए उदलगुरी की चटपटी और मीठी चटनी जिसे ऊ खट्टा के नाम से जाना जाता है यहां की लोकप्रिय खानपान में से एक है समानता है इसे दाल चावल और रोटी सब्जी के साथ खाया जाता है इसका खट्टा मीठा स्वाद लोगों को काफी पसंद आता है|

खार – उदलगुरी की लोकप्रिय डिश में शामिल खार एक नॉन वेजिटेरियन डिश है जिसे खार और दालें के साथ साथ कच्चा पपीता के मिक्सर से बनाया जाता है जो की इसके स्वाद को और अधिक बढ़ा देता है खास तौर पर इस डिश को चावल के साथ ख़ाना ज्यादा पसंद किया जाता है|

उदलगुरी का पहनावा , dress of udalguri
 
दोस्तों जिस प्रकार से उदलगुरी की प्रत्येक पारंपरिक चीज़े काफी प्रसिद्ध है ठीक उसी प्रकार से उदलगुरी का पहनावा और वेशभूषा भी काफी अलग है अपनी परंपरागत वस्त्रों और आभूषणों से सजे यहां के लोग बहुत खूबसूरत लगते है यही कारण है कि उदलगुरी की संस्कृति और परंपरा देश के अन्य राज्यों की बातें काफी अलग हैं वैसे तो यहां के लोग अपने सांस्कृति के अनुसार ही वस्त्र धारण किया करते हैं लेकिन खासतौर पर हिंदू धर्म के त्योहारों के दिन लोगों द्वारा अपनी संस्कृति और परंपरा के अनुसार वस्त्र पहने जाते हैं आजकल के युवाओं द्वारा साउथ इंडिया के फैशन चल रहे हैं जिसके कारण अधिकांश राज्यों की संस्कृति उन्हें अपनाना पसंद करती है लेकिन कभी कबार संस्कृत की अनूठी छवियां भी सामने आ जाती है यहां के लोगों का महिलाएं और पुरुषों का परिधान अलग – अलग होता है यहां के महिलाओं द्वारा द्वार खास तौर पर मेखला-चादर पहना ज्यादा पहना जाता है मेखला को असमिया महिलाओं द्वार कमर के नीचे के भाग में पहना जाता है जबकि चादर को ऊपरी हिस्से में धारण किया जाता हैं पुरुषों द्वार धोती-गमोसा का उपयोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और परंपरा के रुप मे किया जाता है|

उदलगुरी घूमने का सबसे अच्छा समय 
Best time to visit Udalguri
 
दोस्तों जब कभी भी हम कहीं भी यात्रा करते हैं तो हमारे पास सबसे पहले यही सवाल होता है कि जहां हम यात्रा कर रहे हैं वहां का मौसम कैसा है और हमें किस हिसाब से यात्रा का प्लान बनाना है तो आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है दोस्तों हम हैं आपके साथ और हम आपको बताएंगे उदलगुरी में घूमने का सबसे अच्छा समय के बारे में, वैसे तो दोस्तों जब कभी भी आपका मन करे आपको घूमने के लिए चला जाना चाहिए लेकिन यदि बात की जाए सबसे अच्छे समय के सबसे अच्छा समय निर्भर करता है वहां के मौसम पर और बात की जाए आसान के मौसम के अनुसार घूमने का प्लान बनाने के लिए तो अक्टूबर से फरवरी माह का समय उदलगुरी राज्य मैं यात्रा का सबसे अच्छा समय है इन दिनों यहां का तापमान सामान्य बना रहता है जिसके कारण यहां आए पर्यटक आसानी से एक जगह से दूसरी जगह आना-जाना कर सकते हैं उदलगुरी आए और यहां की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ना ले तो वह भी अपने आप में एक कमी महसूस होती है इसलिए अक्टूबर से फरवरी का महीना उदलगुरी मैं यात्रा का सबसे अच्छा समय है, गर्मियों में यहां का तापमान थोड़ा ज्यादा होता है जिसके कारण बाहर घूमना मुश्किल भरा हो सकता है लेकिन जिन लोगों को स्विमिंग के अलावा प्रकृति की हरियाली पसंद है उन्हें गर्मियों में यहां यात्रा का प्लान बनाने में बिल्कुल भी नहीं सोचना चाहिए क्योंकि गर्मियों में प्रकृति अपना एक नया रूप धारण कर लेती है जिसके कारण चारों दिशाओं की हरियाली काफी मनमोहक महसूस होती है|

उदलगुरी में रुकने के लिए होटल , Hotels to stay in Udalguri
 
यात्रा की खूबसूरत शुरुआत और यादगार भरे लम्हों की किताब की शुरुआत होती है अच्छी सुविधा वाले होटलों से, वह कहते हैं ना कि जहां भी जाओ वहां की यादें अपने साथ लेकर आओ तो उस चीज में सबसे बड़ी भूमिका निभाते हैं वहां की रहने की व्यवस्था वैसे तो उदलगुरी मैं आपको बहुत से होटल में जाएंगे जहां आपको सारी सुविधाएं मिल जाएगी लेकिन कुछ ऐसे होटल भी है जो कि सारे सुविधाएं होते हुए भी बजट फ्रेंडली हैं तो वहां रहना कौन पसंद नहीं करेगा हम आपको कुछ ऐसे होटल बता रहे हैं जिनका स्टे प्राइस लो है और यहां आपको बहुत सारी सुविधाएं मिल जाएगी और इन्हें आप अपनी यात्रा के प्लान के हिसाब से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं|

उदलगुरी में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह उदलगुरी में करने के लिए सबसे अच्छी चीजें  उदलगुरी में घूमने का सबसे अच्छा समय   उदलगुरी कैसे पहुंचें  उदलगुरी उदलगुरी उदलगुरी असम  उदलगुरी पर्यटन स्थलों का भ्रमण उदलगुरी टॉप डेस्टिनेशंस उदलगुरी टूरउदलगुरी टूर एंड ट्रैवल गाइड उदलगुरी पर्यटन उदलगुरी पर्यटन स्थल उदलगुरी यात्रा उदलगुरी यात्रा गाइड उदलगुरी ट्रिप  उदलगुरी ट्रिप प्लानर  उदलगुरी से एक दिवसीय यात्रा उदलगुरी में घूमने की जगह उदलगुरी के दर्शनीय स्थल और आकर्षण उदलगुरी में मंदिर उदलगुरी में घूमने के लिए शीर्ष स्थान  उदलगुरी में यात्रा करने के स्थान उदलगुरी में पर्यटन स्थल
  1. होटल फैमिली प्लेस
  2. समृद्धि गेस्ट हाउस
  3. होटल पैराडाइज रेजीडेंसी
  4. निरीक्षण बंगला

यह भी पढ़े  –

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.

Chat For Book Trip