हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग के आज के लिए पोस्ट में जिसमें हम आपको लखनऊ में घूमने की जगह के बारे में जानकारी देने वाले हैं। यदि आप लोग भी अपनी छुट्टियों का आनंद लेने के लिए किसी खास जगह की यात्रा का प्लान बना रहे हैं और यात्रा के लिए अच्छी जगह की तलाश में है तो आप एक सही लेख पर आए हैं। आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको लखनऊ के प्रसिद्ध दार्शनिक स्थलों (Tourist Place of Lucknow In Hindi)के साथ-साथ लखनऊ के सबसे सस्ते होटल के बारे में भी जानकारी देने वाले हैं । आशा करते हैं कि आपको आज का लेख जरूर पसंद आएगा।
दोस्तों लखनऊ के प्रसिद्ध दार्शनिक स्थलों के बारे में जानने से पहले हम थोड़ा सा परिचय अपने पाठकों के लिए लखनऊ के बारे में देना चाहते हैं। लखनऊ भारत के प्रसिद्ध राज्य उत्तर प्रदेश का एक पर्यटन स्थल होने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की राजधानी के लिए भी प्रसिद्ध है। अपनी कला और संस्कृति की वीरांगनाओं को प्रस्तुत करता है यह जो है अपने ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के लिए भी पूरे देश विदेश में मशहूर है। घूमने की दृष्टि से यह शहर समृद्धि है। पर्यटक यहां पर ऐतिहासिक स्मारकों के अलावा धार्मिक एवं पवित्र अनुष्ठानों के दर्शन भी कर सकते हैं। चलिए ज्यादा समय ना लगाए सीधे लखनऊ में घूमने की जगह के बारे में जानते हैं।
दोस्तों वैसे तो लखनऊ में घूमने और देखने के लिए बहुत कुछ है । अभी हम अपनी यात्रा की प्लानिंग दो-तीन दिन के लिए कर रहे हैं तो अवश्य ही आज के लेख में आपको लखनऊ में दो-तीन दिन यात्रा के लिए घूमने वाली जगह के बारे में बताने वाले हैं। ऐतिहासिक स्मारकों के साथ-साथ धार्मिक एवं पवित्र अनुष्ठान भी हम इसमें शामिल करने वाले हैं। आप अपनी सुविधा अनुसार निम्न जगहों को अपनी लखनऊ यात्रा सूची मैं शामिल कर सकते हैं। और अपनी यात्रा का शुभारंभ खूबसूरत यादों के साथ कर सकते हैं।
- मरीन ड्राइव
- फिरंगी महल
- चंद्रिका मंदिर
- लखनऊ का चिड़ियाघर
- भूल भुलैया महल
- छतर मंजिल
- जामा मस्जिद
- आम्रपाली वाटर पार्क
- गांधी तारामंडल
- हेरीटेज वॉक
फिरंगी महल लखनऊ की ऐतिहासिक जगह – दोस्तों लखनऊ के सबसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक जगह में थे कोई जगह है तो वह शायद फिरंगी महल है। आपने जरूर नाम तो इसका सुना होगा लेकिन शायद ही इसके बारे में जाना होगा। बताना चाहेंगे कि लखनऊ की शोभा बढ़ाने वाला यह फिरंगी महल विक्टोरिया रोड और चौक के बीच स्थित है। हजारों पर्यटकों को आकर्षित करता फिरंगी महल इस्लामी परंपराओं एवं मान्यताओं के आधार पर प्रचलित है। यही वह जगह है जहां पर गांधीजी भ्रमण के लिए आए थे और उनके स्वागत में यहां पर कुछ दिन बांस का उपयोग करना बंद किया गया था। ऐतिहासिक महल अपनी ऐतिहासिक चीजों के लिए जाना जाता है यहां पर आपको विभिन्न प्रकार के ऐतिहासिक वस्तुएं एवं मूर्तियां देखने को मिल जाती है।
लखनऊ में घूमने की जगह चंद्रिका मंदिर – चंद्रिका देवी मंदिर लखनऊ की प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है आस्था और भक्ति भाव का प्रतीक यह मंदिर हिंदू देवी चंडी को समर्पित है। मा चंडी देवी जिन्हें की मां दुर्गा का स्वरूप माना जाता है। मंदिर में मां देवी चंडी के 3 सिर वाले पत्थर की मूर्ति है। पौराणिक मान्यताओं के आधार पर मंदिर के निर्माण विषय में कहा जाता है कि मंदिर 300 साल पुराना है। अपनी उत्कृष्ट वस्तु एवं शिल्प कला के लिए प्रसिद्ध है। मंदिर धार्मिक विहंगना हजारों श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है मंदिर विभिन्न उत्सवों के लिए भी जानी जाती है। वैसे तो यहां पर श्रद्धालुओं का आवागमन लगा रहता है लेकिन बताना चाहेंगे कि खासतौर पर नवरात्रि के शुभ अवसर पर देवी चंद्रिका मंदिर में भक्तों की जमकर भीड़ देखने को मिल जाती है।
लखनऊ का चिड़ियाघर – दोस्तों केवल ऐसा नहीं है कि ऐतिहासिक देने के लिए ही लखनऊ में घूमने की जगह हो। लखनऊ का चिड़ियाघर प्रकृति प्रेमियों के लिए बहुत ही खास एवं अच्छी जगह होने वाली है क्योंकि यहां पर आपको पशु पक्षियों की विभिन्न प्रजातियां देखने को मिलने वाली है । चारों तरफ खूबसूरत से हरे भरे पेड़ पौधे और उनके बीच में स्थित यह चिड़ियाघर वाकई में आपकी यात्रा को एक नया रूप देने वाला है। लखनऊ स्टेशन से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह चिड़ियाघर हजारों आगंतुकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यदि आप भी लखनऊ का चिड़ियाघर मैं यात्रा करने की सोच रहे हैं तो बताना चाहेंगे कि पर्यटकों के लिए यहां पर ₹120 का टिकट प्रदेश शुल्क के रूप में लिया जाता है। और चिड़ियाघर घूमने के लिए समिति द्वारा रेलगाड़ी बनाई गई है। जिसके माध्यम से आप पूरे चिड़िया घर घूम सकते हैं। सुबह के 9:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक यह प्रेरकों के लिए खुला रहता है । आप इस बीच कभी बिना करेक्शन कर सकते हैं।
लखनऊ का पर्यटन स्थल भूल भुलैया महल – भूल भुलैया महल यदि आप लखनऊ जाओ तो अपनी यात्रा सूची में जरूर शामिल कर लेना क्योंकि यह उन लोगों में से एक है जो आपको ऐतिहासिक तत्वों के साथ-साथ लखनऊ की सबसे बड़ी इमारत के दर्शन कराने वाली है। घूमने की बात की जाए तो यहां पर आपको एक विशाल कमरे वाले की मारा देखने को मिल जाती है जिसकी लंबाई 49 मीटर एवं चौड़ाई 16 मीटर है। ऊपरी भाग में भूल भुलैया बनी है इस ग्रुप में या में 409 दरवाजे रहित गलियारे हैं। अपनी अद्भुत और शानदार वस्तु कला से बनी है इमारत हजारों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है।
लखनऊ की सबसे खूबसूरत जगह छतर मंजिल –लखनऊ के सबसे लोकप्रिय स्थलों में से एक छतर मंजिल गोमती नदी के तट पर स्थित है। अपने पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध यह मंजिल महान नवाबों का घर है। गाजी उद्दीन हैदर के द्वारा निर्मित छतर मंजिल आज लखनऊ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। हर साल हजारों पर्यटक को को आकर्षित करता है यह मंजिल यूरोपीय एवं भारतीय वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है। यदि आपको लखनऊ के इतिहास के बारे में एवं लखनऊ कला एवं संस्कृति से जुड़े वस्तुएं एवं चित्रकारों के बारे में जानना है तो आप जरूर छत्तर मंजिल में यात्रा करने का प्लान बना सकते हैं। इसकी अद्भुत स्थापत्य कला आपको जरूर पसंद आने वाली है।
लखनऊ के पर्यटन स्थल जामा मस्जिद – लखनऊ के सबसे प्रसिद्ध स्थानों एवं लखनऊ में घूमने की जगह की श्रेणी में जामा मस्जिद का नाम सर्वश्रेष्ठ स्थान पर आता है। लखनऊ में घूमने वाले हर एक पर्यटक की जुबान से जामा मस्जिद का नाम सुना जा सकता है ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल होने के साथ-साथ यह लखनऊ का पर्यटन स्थल भी है ।
जामा मस्जिद मुस्लिम समुदाय का एक पवित्र स्थल है जिसका निर्माण 1839 में नवाब मोहम्मद अली शाह द्वारा किया गया था। अपनी भव्य वास्तु एवं शिल्प कला से निर्मित जामा मस्जिद हर साल हजारों आगंतुकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यदि आप लोग लखनऊ यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो आप जामा मस्जिद को अपनी यात्रा सूची में शामिल कर सकते हैं। आप चाहे तो यहां पर अपने परिवार के साथ जी यात्रा का लुफ्त उठा सकते हैं। दिन के एक-दो घंटे निकाल कर आप लखनऊ जामा मस्जिद की यात्रा कर सकते हैं।
लखनऊ की खूबसूरत जगह आम्रपाली वाटर पार्क – प्रकृति एवं नेचर के साथ जुड़े हुए लोगों के लिए लखनऊ में घूमने के लिए भी बहुत कुछ है। उन्हें जगह में से एक है लखनऊ की खूबसूरत जगह आम्रपाली वाटर पार्क। रोमांस की तलाश करने वाले आगुंतकों के लिए आम्रपाली वाटर पार्क एक विशेष स्थल होने वाला है। क्योंकि यहां पर सभी आयु वर्ग वालों के लिए वाटर पाक बनाया गया है उसमें सभी आई के लोग शामिल हो सकते हैं। आप अपने दोस्तों के साथ इस खूबसूरत सी जगह की यात्रा करना बिल्कुल भी ना भूलें। रोमांस के साथ साथ जगह आपको सदाबहार यादें देने वाली है।
लखनऊ में घूमने के लिए गांधी तारामंडल – दोस्तों इंदिरा गांधी तारामंडल लखनऊ के उन स्थानों में से एक है यदि आप विज्ञान के प्रति रुचि रखते हैं तो आपको जरूर इंदिरा गांधी तारामंडल के दर्शन करने चाहिए। इसकी भव्य सजावट लोग को बहुत पसंद आती है। गांधी तारामंडल को कुछ इस तरीके से सजाया गया है कि यह शनि ग्रह से मिलता जुलता लगता है। जोकि इस तारामंडल को अन्य तारामंडल से काफी अलग प्रदर्शित करता है। इसकी उच्च तकनीकी प्रक्षेपण प्रणाली खूबसूरत ब्रह्मांड के चमत्कारों को प्रकट करती है। यात्रा समय की बात करें तो आप यहां एक या 2 घंटे आराम से यात्रा कर सकते हैं। परिवार के साथ यात्रा करने के लिए यह एक अच्छा यात्रा विकल्प है।
लखनऊ का पर्यटन स्थल हेरीटेज वॉक – हेरिटेज वॉक उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की एक विशेष सेवा है जिसके माध्यम से लखनऊ की खूबसूरती को महसूस कर सकते हैं और साहसिक कार्य को कर सकते हैं। इस खूबसूरत सी यात्रा में आप वेबसाइट के माध्यम से अपने चलने की व्यवस्था करते हैं और टीले वाली मस्जिद के बहार शुरुआती बिंदु पर अंग्रेजी बोलने वाले गाइड से मिलते हैं।
वहां से आप पहले मस्जिद के चारों ओर फिर भरा जमवाड़ा तक अनुसरण करोगे इसके साथ ही चौक जिले में गली मोहल्ले की एक आकर्षक भूल भुलैया में प्रवेश करते हैं।
लखनऊ का स्थानीय भोजन । local food in Lucknow in hindi
दोस्तों लखनऊ में घूमने की जगह के बारे में तो हम जान चुके हैं चलिए एक नजर लखनऊ के स्थानीय खानपान की ओर भी डाल देते हैं क्योंकि लखनऊ यात्रा के दौरान हमें वहां के खानपान का विशेष ध्यान रखना होगा । हम आपको लखनऊ के कुछ खानपान के बारे में बताने वाले हैं। लखनऊ का खान पान केवल लखनऊ तक ही सीमित नहीं है बल्कि पूरी दुनिया में इसका स्वाद प्रसिद्ध है। स्थानीय मसालों से बने यहां के स्वादिष्ट पकवानों में राजा ठंडाई ,माखन मलाई चौक, छप्पन भोग की मिठाईयां एवं रहीम का कुलचा नहरी शामिल हैं।
लखनऊ घूमने का समय – best time to visit in Lucknow
दोस्तों यदि बात की जाए लखनऊ में घूमने के सबसे अच्छे समय के बारे में तो बताना चाहेंगे कि जब कभी भी आपके पास समय हो आप अपनी यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं । कोई पाबंदी इसमें नहीं है। लेकिन मौसम के लिहाज से हम आपको बताना चाहेंगे कि लखनऊ घूमने का जो सबसे अच्छा समय रहता है वह अक्टूबर से दिसंबर माह के बीच रहता है। माई जून के महीने में गर्मी ज्यादा होने के कारण आपको एक से दूसरे स्थल पर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है । और आप अपनी यात्रा का लुफ्त भी ठीक से नहीं उठा पाते हैं। इसलिए सर्दियों के समय में लखनऊ की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय माना जाता है।
लखनऊ में रुकने के लिए होटल – lucknow hotels
यात्रा के दौरान आपको कुछ दिन लखनऊ में रुकना पड़ सकता है इसलिए हम आप की सुविधा को मध्य नजर रखते हुए आपको लखनऊ के होटल के बारे में जानकारी देने वाले हैं। यह होटल लखनऊ के सबसे सस्ते होटल में से एक हैं और या पर आपको मूलभूत सारी सुविधाएं होने के साथ-साथ सबसे अच्छी बात यह है कि इन्हें आप ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं।
- ताजमहल, लखनऊ
- पुनर्जागरण लखनऊ होटल
- नोवोटेल लखनऊ गोमती नगर
- हयात रीजेंसी लखनऊ
- फेयरफील्ड बाई मैरियट लखनऊ
यह भी पढ़ें –
You are providing very useful information to tourists like me. Thank you. Wish you good luck.