युसमर्ग शायद आप लोगों ने नाम तो सुना ही होगा लेकिन यदि आप लोग अपने यात्रा के लिए एक अच्छा सा यात्रा विकल्प ढूंढ रहे हैं तो आज हम आप लोगों के लिए लेकर आए हैं युसमर्ग के प्रसिद्ध दार्शनिक स्थलों के बारे में संपूर्ण जानकारी । आज के इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़ना क्योंकि इसीलिए के माध्यम से हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि यदि आप लोग युसमर्ग की यात्रा करते हैं तो आपको वहां कौन-कौन सी चीजें करने को मिल सकती है। साथ ही युसमर्ग का खान पान के अलावा युसमर्ग के सस्ते होटल के बारे में भी जानकारी देने वाले हैं। आशा करते हैं कि आपको आपका लेख जरूर पसंद आएगा।
![]() |
gulmarg, creative Commons, License-(CC BY – SA 4.0) |
युसमर्ग जिसे किसी खास परिचय की जरूरत तो नहीं है । हर एक पर्यटक से युसमर्ग बारे में सुना जा सकता है। फिर भी हम आपको बताना चाहेंगे कि युसमर्ग जिसे धरती का स्वर्ग कहा जाता है भारत के प्रसिद्ध राज्य जम्मू और कश्मीर का एक शहर है जो कि खास तौर पर अपने प्राकृतिक सौंदर्य के अलावा अपनी संस्कृति और कला के लिए पूरे देश भर में मशहूर है। यही कारण है कि यहां पर वर्ष भर में हजारों की संख्या में आगंतुकों का आवागमन लगा रहता है। सांस्कृतिक परंपराओं के अलावा यह अपने पवित्र स्थलों के लिए भी जाना जाता है। अरे बड़े पहाड़ और खूबसूरत वादियो के अलावा यहां के लोगों का अपनेपन का एहसास पर्यटकों को काफी पसंद आता है ।
- दूध गंगा
- नीलनाग झील
- संग-ए-सफ़ेद घाटी
- लिडर मैड और हैगिन
नीलनाग झील – शहर के मुख्य आकर्षकों में नीलनाग झील भी अपना उचित स्थान रखता है। घने देवदार के जंगलों के बीच में स्थित यह प्राकृतिक झील अपने नीले पानी के लिए जाने जाती है। प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण नहीं है जगह अपने सुरम्य वातावरण और हरे भरे पहाड़ों के लिए जानी जाती है। यदि आप लोग प्रकृति प्रेमी हैं तो आपके लिए यह एक अच्छी जगह है जहां की यात्रा करके आप अपने आप को प्रकृति के समीप पाते हैं। बताना चाहेंगे कि सहासिक प्रेमियों के लिए यह झील ट्रैकिंग का एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है।
संग-ए-सफ़ेद घाटी – हरे भरे पहाड़ों और खूबसूरत वातावरण के अलावा अपने सुरेंद्र दृश्यों के लिए प्रसिद्ध संग-ए-सफ़ेद घाटी युसमर्ग के प्रति दार्शनिक स्थलों में से एक है । सफेद चट्टाने और एक अंडा का घास का मैदान मुख्य आकर्षक बना हुआ है । यदि आप एक सुखद शांतिपूर्ण जगह की तलाश में हैं तो संग-ए-सफ़ेद घाटी आपके लिए एक अच्छा विकल्प होने वाला है। यहां से आप को सूर्य उदय और सूर्य अस्त के शानदार दृश्य भी देखने को मिल जाते हैं। देवदार के पेड़ों को चीरती सूरज की पहली किरण और मन को तरोताज कर देने वाली सुबह की ठंडी हवा पर्यटक को को यहां दोबारा आने के लिए मंजूर कर देती है।
लिडर मैड और हैगिन – युसमर्ग शहर से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लिडर मैड और हैगिन शहर के प्रसिद्ध घास के मैदान हैं जोकि अपने खूबसूरत वातावरण के साथ पर्यटकों को आकर्षित करते हैं प्राकृतिक सौंदर्यता से परिपूर्ण यह जगह हरे-भरे घास वनस्पतिक पेड़ पौधे और फूल पत्तियों के साथ ताजी हवाओं के लिए जानी जाती है। आप चाहे तो इन्हें भी अपनी यात्रा में शामिल कर सकती है और कश्मीर यात्रा की खूबसूरत तस्वीरें अपने साथ ले जा सकते हैं।
दम आलू – आलू को दही और अदरक के पेस्ट के साथ गरम मसाला में पकाया जाता है जोकि एक रोटी के साथ खाए जाने वाला व्यंजन है यकीन मानिए यदि आप दम आलू का सेवन करते हैं तो आप इसके स्वाद के दीवाने होने वाले हैं|
यखनी लैंब करी – दिखने में तो स्वादिष्ट लगता ही लेकिन यहां खाने में भी बड़ा ही स्वादिष्ट होता है मोवा के फूल और प्याज के पेस्ट के साथ सूखे पुदीने के पत्तों द्वारा पकड़े जाने वाला यह यखनी लैंब करी युसमर्ग के प्रसिद्ध खानपान में से एक है समानता इसे चावल के साथ दिन के समय में परोसा जाता है|
![]() |
khanpaan, creative Commons, License-(CC BY – SA 4.0) |
कश्मीरी राजमा – राजमा वैसे तो सामान्य नाम है लेकिन आपको बता देंगे कश्मीरी राजमा अलग तरीके से पकाया जाता है जो कि स्वादिष्ट होने के साथ-साथ काफी प्रसिद्ध है इसे दिन के खाने और रात के खाने में परोसा जाता है इसका स्वाद तवा पराठा एवं लच्छा पराठा के साथ भी ले सकते हैं|
थुक्पा – ऐसा नहीं है कि युसमर्ग के अंदर केवल शाकाहारी भोजन भी है जो लोग मांसाहारी है उनके लिए भी युसमर्ग में खाने के लिए बहुत कुछ मिलने वाला है जिनमें से आप ट्राई कर सकते हैं थुक्पा के स्वाद का जो की युसमर्ग के साथ-साथ पूरे नॉर्थ इंडिया मैं भी काफी प्रसिद्ध है|
दोस्तों आप सभी लोगों के पास यह प्रश्न भी जरूर होगा कि युसमर्ग घूमने का अच्छा समय कौन-सा रहता है। हमारे पास यहां पर दो विकल्प मौजूद है। यदि आप लोग प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेना चाहते हैं और गर्मियों की छुट्टियों का प्लान बनाना चाहते हैं। तो आप सभी लोग मई से जून के महीने में युसमर्ग की यात्रा का प्लान बना सकते हैं। क्योंकि मौसम सही होने के कारण आप सभी लोग अपनी यात्रा का अच्छे से इंजॉय कर सकते हैं और स्थानीय दार्शनिक स्थलों का आनंद ले सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ देखे तो यदि आप लोगों को स्नोफॉल और स्नो देखने के साथ-साथ एडवेंचर करने का शौक है तो आप सभी लोग दिसंबर से जनवरी के मध्य युसमर्ग की यात्रा कर सकते हैं । इस बीच यहां पर स्नोफॉल काफी मात्रा में होती रहती है लेकिन स्नोफॉल होने के कारण आपको एक जगह से दूसरी जगह जाने में समस्या आ सकती है।
यात्रा के दौरान आपको कुछ दिन युसमर्ग मैं रुकना पड़ सकता है इसलिए हम आप की सुविधा को देखते हुए आपके लिए कुछ ऐसे होटल से लाए हैं जिन्हें आप ऑनलाइन बुक कर के अपनी यात्रा का इंजॉय कर सकते हैं। बताना चाहेंगे कि यह होटल्स युसमर्ग के सबसे सस्ते होटल में से एक है । जहां आपको मूलभूत सारी सुविधाएं मिलने वाली है। लेकिन हम आपको एक बात और बताना चाहेंगे कि आप जब कभी भी अपनी यात्रा का प्लान करें तो आप उससे कुछ दिन पहले होटल्स की बुकिंग कर ले । क्योंकि यात्रा का सीजन होने के कारण आपको होटल की असुविधा यहां पर देखने को मिल सकती है । इसलिए यात्रा से पहले ही होटल की बुकिंग करना सुनिश्चित कर लें।
- होटल पाइन स्प्रिंग
- होटल स्पैरो
- काबो लक्ज़री बुटीक होटल
- कैसरो
- होटल कश्मीर रेजीडेंसी
- कामरेड सराय
- अक्सा होटल
यह भी पढ़े –