कठुआ के प्रसिद्ध दार्शनिक स्थल,Tourist attractions of Kathua

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग की आज की नई पोस्ट में जिसमें हम आपको कठुआ के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों के बारे में (Tourist attractions of Kathua)बताने वाले हैं। वैसे तो कटवा में घूमने और देखने लायक बहुत सी जगह है लेकिन आज हम केवल उन्हीं लोगों को अपने लेख में शामिल करने वाले हैं जहां आप आसानी से यात्रा कर सकें। इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़ना क्योंकि इसी लेख के माध्यम से हम आपको कठुआ का खानपान एवं कठुआ घूमने का अच्छा समय के बारे में भी बात करने वाले हैं। यात्रा के दौरान आप को कठुआ कुछ दिन रुकना पड़ सकता है। इसलिए हम आप की सुविधा को मध्य नजर रखते हुए आपके लिए कठुआ के सबसे सस्ते होटल ( kathua ke hotel ) के बारे में भी बात करने वाले हैं। आशा करते हैं कि आपको आजकल एक जरूर पसंद आएगा इसलिए इसे लास्ट तक जरूर पढ़ें।  

कठुआ के बारे में, About To Kathua

कठुआ भारत के प्रसिद्ध राज्य जम्मू और कश्मीर का एक जिला है जो कि अपनी कला और संस्कृति के साथ साथ अपने पर्यटन स्थलों के लिए पूरी दुनिया भर में मशहूर है। हजारों की संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करता हुआ यह जिला अपने विहंगम दृश्यों के लिए जाना जाता है। यहां पर यात्रा के लिए ऐतिहासिक स्थलों के साथ-साथ प्राकृतिक झील , झरनों एवं सुंदर से पहाड़ों की हसीन वादियां भी शामिल है।

कठुआ के प्रसिद्ध दार्शनिक स्थल, Tourist attractions of Kathua 

  1. सुकराला माता
  2. एयरवान मंदिर 
  3. माता बाला सुंदरी 
  4. ड्रीम रिक्रिएशनल पार्क
  5. उझ बांध
सुकराला माता – कठुआ के प्रसिद्ध मंदिरों में सुकराला माता मंदिर सर्वश्रेष्ठ स्थान पर आता है। बिलावर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुकराला माता मंदिर देवी माता को समर्पित है। 3500 ऊंचाई पर स्थित यह मंदिर प्राकृतिक सौंदर्य का जगमगाता उदाहरण हैं । आस्था और भक्ति का प्रतीक यह मंदिर हजारों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। पर्यटक को श्रद्धेय मंदिर तक पहुंचने के लिए सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है । सुंदर आबोहवा और मंत्रमुग्ध कर देने वाली इस की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को आनंदित करती है।

एयरवान मंदिर – भगवान शिव जी को समर्पित यह मंदिर कठुआ से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ऐतिहासिक मंदिर के निर्माण विषय में बताया जाता है कि एयरवान मंदिर का निर्माण विक्रमादित्य ने करवाया था। आमतौर पर यहां पर काफी भीड़ तो होती ही है लेकिन खाक पड़ गए वैशाखी एवं शिवरात्रि के दिन यहां पर भक्त मेले का आयोजन किया जाता है। मंदिर के चारों तरफ कटोरे का निर्माण किया गया है जहां पर तीर्थयात्री पूजा करने से पहले स्नान किया करते हैं।

माता बाला सुंदरी – कठुआ के प्रसिद्ध दार्शनिक स्थलों की श्रेणी में माता बाला सुंदरी का मंदिर काफी प्रसिद्ध है। जो कि शहर से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सुंदरता से परिपूर्ण यह मंदिर आस्था और भक्ति का केंद्र बना हुआ है। मंदिर का निर्माण ऐतिहासिक चर्चा में है। पौराणिक कथाओं के अनुसार एक ब्राह्मण घास काट रहा था और तभी उसने मराठी से एक पत्थर को मारा। जिससे खून बहने लग गया था उसी रात ब्राह्मण को एक सपना हुआ जिसमें पत्थर को बरगद के पेड़ के नीचे रखकर पूजा करने के लिए बताया गया था जिसके बाद यहां पर एक मंदिर का निर्माण किया गया। आज है मंदिर हजारों पर्यटकों को आकर्षित करते हुए कटुआ का प्रसिद्ध दार्शनिक स्थल माना जाता है।

ड्रीम रिक्रिएशनल पार्क – कटुआ नहर के किनारे स्थित एक खूबसूरत सा पार्क जिसे ड्रीम रिक्रिएशनल पार्क के नाम से जाना जाता है। प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण यह पार्क अपने शांत वातावरण के लिए काफी प्रसिद्ध है। यदि आप लोग कटुआ शहर की यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो आपको अपनी यात्रा सूची में ड्रीम रिक्रिएशनल पार्क को जरुर शामिल करना चाहिए। आसपास के स्थानों में रिवर राफ्टिंग का आनंद भी उठाया जा सकता है।

kathua district is famous for, kathua famous food ,chandel valley kathua ,tourist places in samba, tourist places near pathankot, kathua map ,places to visit in jammu, places to visit in basoli

उझ बांध – कटुआ के दार्शनिक स्थलों की सूची में उझ बांध का नाम पर्यटकों की जुबान से दूर नहीं हटता है । एक प्रसिद्ध जलाशय जोकि विभिन्न पशु पक्षियों का निवास स्थान हुआ करता है। यदि आप लोग प्रकृति प्रेमी हैं तो आपको कटुआ के उझ बांध के दर्शन जरूर करने चाहिएं। क्योंकि यहां की यात्रा करके आप देख पाते हैं कि आप प्रकृति में रहकर विभिन्न पशु पक्षियों के साथ रहकर प्रकृति का अनुभव कर सकते हैं।

कठुआ का खान पान, Kathua Local Food 

दम आलू – आलू को दही और अदरक के पेस्ट के साथ गरम मसाला में पकाया जाता है जोकि एक रोटी के साथ खाए जाने वाला व्यंजन है यकीन मानिए यदि आप दम आलू का सेवन करते हैं तो आप इसके स्वाद के दीवाने होने वाले हैं|

यखनी लैंब करी – दिखने में तो स्वादिष्ट लगता ही लेकिन यहां खाने में भी बड़ा ही स्वादिष्ट होता है प्याज के पेस्ट के साथ सूखे पुदीने के पत्तों द्वारा पकड़े जाने वाला यह यखनी लैंब करी कठुआ के प्रसिद्ध खानपान में से एक है समानता इसे चावल के साथ दिन के समय में परोसा जाता है|

कश्मीरी राजमा – राजमा वैसे तो सामान्य नाम है लेकिन आपको बता देंगे कश्मीरी राजमा अलग तरीके से पकाया जाता है जो कि स्वादिष्ट होने के साथ-साथ काफी प्रसिद्ध है इसे दिन के खाने और रात के खाने में परोसा जाता है इसका स्वाद तवा पराठा एवं लच्छा पराठा के साथ भी ले सकते हैं| 

kathua district is famous for kathua famous food chandel valley kathua tourist places in samba tourist places near pathankot kathua map places to visit in jammu places to visit in basoli
khanpaancreative Commons, License-(CC BY – SA 4.0)
थुक्पा – ऐसा नहीं है कि कठुआ के अंदर केवल शाकाहारी भोजन भी है जो लोग मांसाहारी है उनके लिए भी कठुआ में खाने के लिए बहुत कुछ मिलने वाला है जिनमें से आप ट्राई कर सकते हैं थुक्पा के स्वाद का जो की कठुआ के साथ-साथ पूरे नॉर्थ इंडिया मैं भी काफी प्रसिद्ध है|

खम्बीर – नाश्ते के दौरान खाए जाने वाला यह भोजन का व्यंजन खम्बीर जोकि एक पान की तरह दिखने वाली स्थानीय रोटी है खाने में बड़ा स्वादिष्ट होने वाली यह रोटी मक्खन के चाय के साथ पड़ोसी जाती है|

कठुआ घूमने का समय, Best Time To Visit In Kathua 

दोस्तों यात्रा प्लान करते समय आप सभी लोगों के पास एक सवाल तो जरूर होगा कि आखिर कटुआ घूमने का सबसे अच्छा समय कौन सा होता है। बताना चाहेंगे कि वैसे तो जब आप की छुट्टियां हो तब आप अपने यात्रा प्लान कर सकते हैं। लेकिन यदि मौसम एवं समय अनुकूल यात्रा करने का कठुआ घूमने का सबसे अच्छा समय के बारे में बात करें तो यह मई से लेकर अगस्त महीने तक रहता है। इस बीच यहां की जलवायु काफ़ी अच्छी बनी रहती है चारों तरफ हरियाली हरियाली देखने को मिल जाती है।

लेकिन यदि आपको स्नोफॉल एवं स्नो देखने का शौक है तो आप सभी लोग कठुआ यात्रा का प्लान नवंबर से लेकर जनवरी माह के बीच बना सकते हैं। इस बीच यहां पर काफी ठंड होती है जिसके कारण आप यहां पर स्नो एवं स्नोफॉल का आनंद ले सकते हैं।

कठुआ सबसे सस्ते होटल, Cheapest Hotels in kathua

दोस्तों कठुआ यात्रा के दौरान अब कुछ दिन यहां रुकना पड़ सकता है इसलिए हम आपकी सुविधा के लिए कटवा के सबसे सस्ते होटल बताने वाले हैं। यहां पर आपको मूलभूत सभी सुविधाएं मिल जाती है और इन सभी होटल को आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। लेकिन एक बात आपको और बताना चाहते हैं कि जब कभी भी आप कठुआ की यात्रा का प्लान बनाएं तो आप होटल की बुकिंग करना 10 से 15 दिन पहले ही सुनिश्चित कर ले। क्योंकि यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण आपको होटल की सुविधा मिल पाने में समस्या आ सकती है ।

  1. उत्सव सराय
  2. ओयो हनीमून रिज़ॉर्ट
  3. दीनबंधु होटल
  4. होटल सुरांची
  5. पाल गेस्ट हाउस

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.

Chat For Book Trip