जिरिबाम के दर्शनीय स्थल, Tourist attractions of Jiribam in hindi

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग की आज की नई पोस्ट में . आज हम आपके लिए मणिपुर राज्य मैं स्थित प्रसिद्ध जिला जिरबाम के आसपास के दर्शनीय स्थलों के बारे में (Tourist attractions of Jiribam in hindi) जानकारी देने वाले हैं यह सब जगह आपको जिरबाम से कुछ ही दूरी पर स्थित मिल जाएंगे जहां आप आराम से अपना हॉलीडे इंजॉय कर सकते हैं और अपनी फैमिली के साथ अपनी इस अनमोल यात्रा की यादें बना सकते हैं साथ ही इसी लेख में हम आपको जिरबाम स्थानीय खान पान ( local food of Jiribam) के बारे में भी जानकारी देने वाले हैं जोकि आपको आपकी यात्रा के दौरान जरूर हेल्प करेगा तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़िएगा|

Tourist attractions of Jiribam in hindi. Hotels to Stay in Jiribam. Jiribam ghumne ka samay. jiribam me rukne ke liye saste hotel. .jiribam ke darshniya isthal, jiribam main ghumne ki jagah, jiribam tourist attractions , jiribam famus attractions, jiribam photos, jiribam hotels ,
 
जिरिबाम के दर्शनीय स्थल, Jiribam Attractions
  1. हिलघाटी 
  2. निंगशिंगखुल जैव विविधता पार्क
हिलघाटी – जिरबाम से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर खूबसूरत सा गांव एक पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाता है प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण यह जगह अपनी कला और संस्कृति के लिए पहचानी जाती है एक सुंदर सा वातावरण जो की आपको ले चलता है हरे-भरे घास के सुंदर मैदानों और छोटे-छोटे पहाड़ों की ओर जहां पर बैठकर सुकून के दो पल आप यहां आसानी से बीता सकते हैं स्थानीय लोगों का एक अच्छा व्यवहार और मेल मिलाप आपको काफी पसंद आने वाला है लोगों के द्वारा पहने गए कपड़े और रहन-सहन के द्वारा आपको एक आधुनिक परंपरा और रीति-रिवाज देखने को मिल जाता है|

निंगशिंगखुल जैव विविधता पार्क – जिरबाम के प्रसिद्ध दार्शनिक स्थलों की सूची में निंगशिंगखुल जैव विविधता पार्क का नाम है सर्वश्रेष्ठ स्थान पर दिया जाता है प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण यह जगह भारत के प्रसिद्ध राज्य मणिपुर के जिरबाम जिले में स्थित है एक खूबसूरत स्थान जो कि सदाबहार वृक्ष और लुप्तप्राय जानवरों से संबंधित हैं वैसे तो यह जगह देखने में बहुत खूबसूरत है लेकिन यदि पार्क के अंदर तक देखा जाए तो स्थानीय लोगों के पैतृक नायकों का परिसर भी है जहां पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है एक ऐसा स्थान जो कि आपको प्रकृति के साथ जोड़ता है और शुद्ध वातावरण के साथ आप यहां अपने फैमिली के साथ घूमने के लिए आ सकते हैं और यदि आपको फोटो खिंचवाने का शौक है तो यह जगह फोटोशूट के लिए भी एक अच्छी जगह मानी जाती है|

Tourist attractions of Jiribam in hindi. Hotels to Stay in Jiribam. Jiribam ghumne ka samay. jiribam me rukne ke liye saste hotel. .jiribam ke darshniya isthal, jiribam main ghumne ki jagah, jiribam tourist attractions , jiribam famus attractions, jiribam photos, jiribam hotels ,
जिरिबाम का खानपान, jiribam’s food

दोस्तों यात्रा के दौरान आपको कुछ दिन जिरिबाम मैं रुकना पड़ सकता है इसलिए हम आपको कुछ ऐसा व्यंजन खाने के लिए बताने जा रहे हैं जो कि जिरिबाम में फेमस होने के साथ-साथ काफी प्रसिद्ध भी हैं और आप जब कभी भी जिरिबाम की यात्रा करें तो आपको यहां पर बहुत सारे भोजन के व्यंजन देखने को मिलने वाले हैं जो कि देखने में तो काफी डेलीसियस होते ही हैं साथ ही यह खाने में भी काफी स्वादिष्ट और मसालेदार होते हैं चलिए बात कर लेते हैं जिरिबाम के सबसे स्वादिष्ट भोजन के व्यंजन जोकि आपके मुंह में पानी तो लाने ही वाले हैं साथ ही आपकी यात्रा को एक अलग ही यादगार बनाने वाले हैं|

मोरोक मेटपा – पालक की सब्जी जैसी दिखती हुई यह खूबसूरत सा व्यंजन जिरिबाम की सबसे स्वादिष्ट चटनी मानी जाती है सुखी और मेष की हरी मिर्ची की बनी हुई है चटनी देखने में तो काफी स्वादिष्ट लगती ही है साथ में यहां काफी लोकप्रिय भी हैं यहां के लोग इसे नागरी मछली के साथ सामग्री के रूप में प्रयोग करते हैं स्वाद अनुसार इसमें नमक मिलाया जाता है और इसके बाद जो इसका टेस्ट होता है वाकई में बहुत ही स्वादिष्ट होता है इसे स्थानीय लोगों द्वारा कई भोजन के व्यंजनों के साथ परोसा जाता है|

नगा-थोंगबा – ऐसा नहीं है कि केवल वेजिटेबल वालों के लिए है जिरिबाम के भोजन के व्यंजन प्रस्तुत हो बल्कि यहां पर आपको नॉनवेज भी काफी स्वादिष्ट और आसपास के मसालों द्वारा बनाया हुआ होता है इन्हीं डिश मैं से एक है नगा-थोंगबा जोकि मछली के द्वारा तैयार किया जाता है इसमें आपको कुछ ली हुई काली मिर्ची और स्थानीय मसालों का स्वाद मिल जाता है यह जिरिबाम के सबसे स्वादिष्ट व्यंजनों में से एक है जो भी पर्यटक मांसाहारी होते हैं वह इस डिश का सेवन जरूर करते हैं और जिरिबाम के स्वाद में खो जाते हैं|

सिंगजू – स्वाद के मामले में जिरिबाम का नाम काफी आगे हैं और इन्हीं चीज को खास बनाती है यहां के भोजन का प्रसिद्ध व्यंजन सिंगजू, जो कि देखने में तो एक सब्जी की तरह लगता है लेकिन दरअसल यह सब्जी नहीं होती बल्कि यह एक सलाद होता है जिसमें गोभी के साथ-साथ प्याज ,अदरक , आदि चीजें शामिल है एक शानदार टेस्ट जो कि हर भोजन के व्यंजन का स्वाद बढ़ा दे, देखने में काफी खूबसूरत लगता है इसे खूबसूरत बनाने के लिए इसके ऊपर धनिया की हरी पत्तियां का इस्तेमाल किया जाता है उसके बाद जो अल्टीमेट स्वाद होता है वह कलम के द्वारा बयान कर पाना मुश्किल है|

अलु कांगमेट – जैसे कि नाम से ही पता चलता है कि यह व्यंजन जरूर आलू से बनने वाला होगा जी हम उसको आलू मटर की सब्जी की तरह दिखने वाली यह स्वादिष्ट सब्जी उबले हुए आलू और आसपास के स्वादिष्ट मसालों द्वारा बनाया जाता है इसमें स्वाद अनुसार नमक खाता है और उसके बाद में तली हुई लाल मिर्च जो कि इसके स्वाद को चार चांद लगा देती है, आप जब कभी भी जिरिबाम की यात्रा करो तो आपको अलु कांगमेट का स्वाद जरूर चेक करना चाहिए|

जिरिबाम घूमने का समय, jiribam travel time 

चलिए दोस्तों अब बात कर लेते हैं जिरिबाम घूमने का सबसे अच्छा समय, घूमने का बेस्ट टाइम और जिरिबाम घूमने कब जाया जाए यदि आपके पास भी ऐसे सवाल है तो दोस्तों आप एक सही आर्टिकल पर आए हैं, यदि बात की जाए जिरिबाम में घूमने का सबसे अच्छा समय तो दोस्तों आपको सबसे पहले हम बता दें कि आपके पास जब कभी भी टाइम हो आप अपना होलीडे प्लान कर सकते हैं और जिरिबाम की यात्रा कर सकते हैं लेकिन सबसे अच्छा समय जो जिरिबाम की यात्रा का माना जाता है वह माना जाता है सितंबर से लेकर नवंबर के बीच क्योंकि इस बीच यहां का मौसम काफी सुहाना और ठंडा बना रहता है यदि आप गर्मियों में जिरिबाम की यात्रा करते हैं तो आप अपनी यात्रा का उतना आनंद नहीं ले सकते लेकिन यदि आप सितंबर से लेकर नवंबर के बीच यात्रा करते हैं तो आप यहां के यात्रा का अच्छे से इंजॉय कर सकते हैं गर्मी में आप ज्यादा बाहर घूम नहीं सकते इसलिए अच्छा रहता है कि आप एक ठंडे मौसम में यहां की यात्रा करें इस बीच यहां की होटल खाली रहते हैं तो आपको आसानी से होटल की सुविधा भी मिल जाएगी और पहाड़ों की खूबसूरत वादियों को देखने का मजा हल्की सी सुंदर बारिश में देखना काफी अच्छा लगता है इसलिए जिरिबाम की यात्रा का सबसे अच्छा समय सितंबर से नवंबर माना जाता है इसके बाद यहां ठंड का मौसम ज्यादा ठंडा हो जाता है यह से कारण बाहर यात्रा करना काफी मुश्किल हो सकता है|

जिरिबाम में रुकने के लिए होटल, Hotels to Stay in Jiribam

यात्रा करने के दौरान हमारे पास सबसे पहले यही प्रश्न होता है कि आखिर हम रहे कहा यानी कि होटल्स या फिर धर्मशाला के अलावा कोई और सुविधा जहां हम अपनी यात्रा के दौरान अच्छे से और कम बजट में रह सके, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है हम इसी आर्टिकल के अंदर आपको जिरिबाम के सबसे सस्ते और सुंदर होटल्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं यह होटल्स जिरिबाम के सबसे सस्ते हो सकते हैं और आप जब कभी भी आकर करेंगे तो यह उस समय आपके लिए खुले हो सकते हैं यहां आपको मूलभूत सुविधाएं मिल जाएगी, ऐसा नहीं है कि आपको यहां पर सारी सुविधाएं मिल जाए लेकिन मूलभूत सुविधाएं जो कि आपको चाहिए होती है जैसे कि एक अच्छा सा कमरा शुद्ध पानी ,वॉशरूम और उसी होटल मैं आपको एक अच्छी कीमत में खाना पीना भी मिल जाए तो नीचे कुछ ऐसे होटल की लिस्ट है जो कि इन सभी सुविधाओं के साथ आपकी यात्रा को कंफर्टेबल बनाने वाले हैं और आप अपनी यात्रा का अच्छे से इंजॉय कर सकते हैं|

  1. सुरवेनी होटल
  2. होटल मिलेनियम
  3. कोहुआ बोन
  4. होटल भीगो

यह भी पढ़े  –

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.

Chat For Book Trip