हेलो दोस्तों स्वागत करते हैं आपका शीतल ज्ञान के आज के लेख में, आज हम आप लोगों के साथ बांदीपुर के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी साझा करने वाले हैं जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि बंदी पूरा जम्मू एंड कश्मीर का एक जिंदा है जो कि प्राकृतिक सौंदर्य ता के साथ-साथ अपनी संस्कृति कला के लिए भी काफी प्रसिद्ध है, इस लेख में हम देखेंगे कि यदि बांदीपुर मैं 1 हफ्ते यात्रा के लिए जाया जाता है तो हम लोग बांदीपुर के कौन-कौन से पर्यटन स्थलों की सैर कर सकते हैं साथ हम लोग यह भी जानेंगे कि यात्रा के दौरान हमें बंदी पुरा में खानपान यानी कि बांदीपुरा का स्थानीय खानपान के बारे में भी बात करने वाले हैं तो बनी रहेगी इसलिए इस लेख के साथ अंत तक|
- छोटा अमरनाथ
- वुलर झील
- निशात पार्क
![]() |
Amarnath, creative Commons, License-(CC BY – SA 4.0) |
वुलर झील – वुलर झील जोकि अपने ताजे पानी के लिए काफी प्रस्तुत है पर्यटन की प्रसिद्ध वुलर झील श्रीनगर से लगभग 34 किलोमीटर दूर बांदीपुर और सोपोर शहर के बीच स्थित है मंत्रमुग्ध कर देने वाली झील के परिदृश्य काफी खूबसूरत है और लगभग की लंबाई 16 किलोमीटर है जिसे कि एशिया की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील के रूप में जाना जाता है. यदि आप लोगों को फोटोग्राफी या नदी के किनारे फोटो खिंचवाने का शौक है तो शायद यह जगह आपके शौक को पूरा कर सकती है आसपास का हरा वातावरण और साफ-सुथरा पानी कहीं ना कहीं आप को आकर्षित करने वाला है|
निशात पार्क – सबसे बड़े मुगल उद्यानों में से एक निशात पार्क बांदीपुर में घूमने की जगह की श्रेणी में आता है दिखने में काफी खूबसूरत और आधुनिक तरीके से भारत का निर्माण किया गया है लोगों के बैठने के लिए यहां पर सीमेंट की कुर्सी बनाएं गए है. साथ ही पार्क को घूमने की दृष्टि से देखें तो यहां पर तरह-तरह के फूल उगाए गए हैं जो कि यहां आए पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यदि आप किसी शांत जगह मैं सुकून के दो पल बिताना चाहते हैं तो निशात पार्क आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है, शांति के अलावा पार्क की सुन्दरता आपको काफी पसंद आने वाली है।
लयादेर सछमन – लयादेर सछमन एक शुद्ध शाकाहारी भोजन है जोकि मलाईदार ग्रेवी के साथ पकाया जाता है , बांदीपुर में कॉटेज पनीर का सुरंग पीला होता है इसलिए यह पीले कलर का दिखाई देता है आमतौर पर यह बांदीपुर के हर घर में पकाया जाता है|
कश्मीरी राजमा – राजमा वैसे तो सामान्य नाम है लेकिन आपको बता देंगे कश्मीरी राजमा अलग तरीके से पकाया जाता है जो कि स्वादिष्ट होने के साथ-साथ काफी प्रसिद्ध है इसे दिन के खाने और रात के खाने में परोसा जाता है इसका स्वाद तवा पराठा एवं लच्छा पराठा के साथ भी ले सकते हैं|
![]() |
khaan paan, creative Commons, License-(CC BY – SA 4.0) |
खम्बीर – नाश्ते के दौरान खाए जाने वाला यह भोजन का व्यंजन खम्बीर जोकि एक पान की तरह दिखने वाली स्थानीय रोटी है खाने में बड़ा स्वादिष्ट होने वाली यह रोटी मक्खन के चाय के साथ पड़ोसी जाती है|
बटर चाय – आपने चाय के बारे में तो सुना होगा लेकिन बटर चाय के बारे में शायद ही कम सुना होगा दरअसल सामान में चाय की तरह बनने वाली बटर चाय बटर के माध्यम से तैयार की जाती है जिस में चीनी की जगह नमक का प्रयोग किया जाता है|
चलिए दोस्तों अब बात कर लेते हैं बांदीपुर घूमने का सबसे अच्छा समय, घूमने का बेस्ट टाइम और बांदीपुर घूमने कब जाया जाए यदि आपके पास भी ऐसे सवाल है तो दोस्तों आप एक सही आर्टिकल पर आए हैं, यदि बात की जाए बांदीपुर में घूमने का सबसे अच्छा समय तो दोस्तों आपको सबसे पहले हम बता दें कि आपके पास जब कभी भी टाइम हो आप अपना होलीडे प्लान कर सकते हैं और बांदीपुर की यात्रा कर सकते हैं लेकिन सबसे अच्छा समय जो बांदीपुर की यात्रा का माना जाता है वह माना जाता है सितंबर से लेकर नवंबर के बीच क्योंकि इस बीच यहां का मौसम काफी सुहाना और ठंडा बना रहता है यदि आप गर्मियों में बांदीपुर की यात्रा करते हैं तो आप अपनी यात्रा का उतना आनंद नहीं ले सकते लेकिन यदि आप सितंबर से लेकर नवंबर के बीच यात्रा करते हैं तो आप यहां के यात्रा का अच्छे से इंजॉय कर सकते हैं गर्मी में आप ज्यादा बाहर घूम नहीं सकते इसलिए अच्छा रहता है कि आप एक ठंडे मौसम में यहां की यात्रा करें इस बीच यहां की होटल खाली रहते हैं तो आपको आसानी से होटल की सुविधा भी मिल जाएगी और पहाड़ों की खूबसूरत वादियों को देखने का मजा हल्की सी सुंदर बारिश में देखना काफी अच्छा लगता है इसलिए बांदीपुर की यात्रा का सबसे अच्छा समय सितंबर से नवंबर माना जाता है इसके बाद यहां ठंड का मौसम ज्यादा ठंडा हो जाता है यह से कारण बाहर यात्रा करना काफी मुश्किल हो सकता है|
यदि बात की जाए बांदीपुर में रुकने के लिए होटल के बारे में तो. बताना चाहेंगे कि बांदीपुर में बहुत तरह के होटल है जहां आपको सुविधाएं मिल जाती है लेकिन हम बालीपुर के सस्ते होटल के बारे में बात करने वाले हैं जहां पर आप को मूलभूत सारी सुविधाओं के साथ अच्छा खानपान भी मिल जाता है आप चाहे तो ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं या आप जब यात्रा करेंगे तो आप यहां आकर स्वयं बुक कर सकते हैं कोशिश करें कि होटल. यात्रा के कुछ दिन पहले ही बुक कर ले क्योंकि हो सकता है कि उस समय होटल फुल हो और रहने के लिए जगह न मिल पाएं, इसलिए यात्रा के कुछ दिन पहले ही होटल बुक कर लें|
- होटल लेक रिजॉर्ट बुटीक
- होटल दी कश्मीर
- होटल ग्रैंड गुरेज
- गुलमर्ग रिजॉर्ट
- हिमालय हर्बल रिजॉर्ट