थलीसैण ब्लॉक उत्तराखंड (Bironkhan Block Uttrakhand)
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग के आज की नई पोस्ट में जिसमें हम पौड़ी जिले के थलीसैंण ब्लॉक के बारे में बात करने वाले हैं इसी आर्टिकल में हम यह भी जानने की थलीसैंण की प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ यहां घूमने की कौन-कौन सी जगह है जहां हम प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव कर सकते हैं
![]() |
Thalisain, Source – Commons, license under – (CC BY-SA 4.0) |
थलीसैंण उत्तराखंड राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले का एक तहसील और एक ब्लॉक है जो कि चारों दिशाओं में पहाड़ों से ढके होने के कारण बेहद खूबसूरत दिखाई देता है समुद्र तल से 1690 मीटर की ऊंचाई पर स्थित थलीसैंण आसपास के ग्रामीण इलाकों का एक बाजार के रूप में भी काफी प्रसिद्ध है राज्य की राजधानी देहरादून से यह 236 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है थलीसैंण तहसील के अंतर्गत दो ब्लॉक आते हैं एक बीरोंखाल ब्लॉक और एक थलीसैंण ब्लॉक क्षेत्रफल की बात करें तो थलीसैंण 49 किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है
थलीसैंण का मौसम (Thalisain Weather)
थलीसैंण सामान्य रूप से पहाड़ी इलाका होने के कारण यहां की जलवायु समशीतोष्ण ई हैं 1690 मीटर की ऊंचाई पर स्थित होने के कारण यहां शाम के समय में ठंडी हवाओं का झोंका पढ़ता रहता है चारों दिशाओं में पर्वतों के पाए जाने के कारण थलीसैंण का मौसम ठंडा बना रहता है तापमान की बात करें तो आपको बता दें कि गर्मियों के मौसम में यहां का तापमान 15 से 30 डिग्री सेल्सियस तक बना रहता है यानी कि गर्मियों के मौसम में यह जगह गर्मी से राहत पाने का काम करती है वहीं सर्दियों की बात करें तो सर्दियों में थलीसैंण का तापमान शून्य से 15 डिग्री सेल्सियस तक बना रहता है लेकिन कभी-कभी तापमान -5 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है जिसके कारण यहां का मौसम काफी ठंडा हो जाता है और कभी-कभी कुछ वर्षों के अंतराल में यहां पर बर्फ का शानदार भी देखने को मिल जाता है दिसंबर से फरवरी तक के महीनों में वर्ष की सबसे ज्यादा ठंड होती है और जून-जुलाई वर्ष का सबसे गर्म होता है
थलीसैंण में यातायात सुविधा (Traffic facility in Thalisain)
यातायात की सुविधा थलीसैंण मैं काफी अच्छी है सड़क मार्ग की कनेक्टिविटी देश के हर कोने से आप यहां पहुंच सकते हैं यहां की मुख्य सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 121 है जो कि सभी क्षेत्रों को थलीसैंण बाजार से जोड़ता है हालांकि आज भी आसपास के कुछ गांव ऐसे हैं जहां अभी तक वे सड़क का निर्माण नहीं हुआ है गांव वालों का मुख्य बाजार थलीसैंण होने के कारण पैदल यात्रा तय करनी पड़ती है तथा दैनिक जीवन में काम आने वाली सभी वस्तुओं को पैदल ढोना पड़ता है
![]() |
Thalisain, Source – Commons, license under – (CC BY-SA 4.0) |
थलीसैंण के आसपास घूमने की जगह (Places to visit around Thalisain)
दोस्तो थलीसैंण के बारे में तो हम जाने चुके हैं तो चलिए अब थलीसैंण के आसपास ऐसे चित्रों को भी जान लेते हैं जहां हम घूम कर प्राकृतिक सुंदरता का आनंद भी ले सकते हैं
थलीसैंण बाजार – दोस्तो थलीसैंण के आसपास के क्षेत्र की शेयर करने से पहले हमें थलीसैंण बाजार में घूम लेना चाहिए यह भी एक आस पास के क्षेत्र का प्रसिद्ध स्थल के रूप में जाना जाता है थलीसैंण बाजार पहाड़ की तलहटी पर स्थित होने के कारण काफी खूबसूरत दिखाई देता है चारों तरफ नजरें घुमा कर देखे तो पहाड़ों की खूबसूरत श्रृंखलाएं दिखाई देती है वही बाजार के अंदर देखे तो आपको तरह-तरह की दुकानें दिखाई देगी कुछ दुकानों की सजावट पूरे क्षेत्र की भीड़ को इकट्ठा करा देती है साथ में आपको यहां विभिन्न प्रकार के रेस्टोरेंट देखने को मिलेंगे जहां पहाड़ी भजन कि मैं जनों के साथ साथ सभी चाइनीस फास्ट फूड आपको देखने को मिलेंगे , यदि आप थलीसैंण में आते हैं तो आपको पहाड़ी भोजन के व्यंजनों का स्वाद जरूर लेना चाहिए
डिग्री कॉलेज – थलीसैंण का डिग्री कॉलेज भी एक आकर्षण का केंद्र है क्युकी थलीसैंण का डिग्री कॉलेज पहाड़ों के बीच मैं बनी एक बहुत ही खूबसूरत चमचमाती इमारत है जो कि देखने में एक बेहद खूबसूरत दिखाई देती है कॉलेज में प्रवेश के लिए एक गेट है और वहीं से शुरुआत होती है कॉलेज की, कॉलेज में बने गार्डन में आपको विभिन्न प्रकार के बहुत ही प्यारे प्यारे फूल देखने को मिलेंगे जो कि कॉलेज के व्यू को शानदार बनाते हैं यहां से आसपास के नजारों की बात करें तो चारों तरफ आपको पहाड़ों की खूबसूरती दिखाई देगी, और यहां से आपको बाजार का एक खूबसूरत व्यू देखने को मिलता है
कान्यूर गांव – कान्यूर गांव थलीसैंण ब्लॉक का सबसे अधिक आबादी वाला एक गांव है यदि इस गांव की खूबसूरती की दृष्टि से देखें तो यह दूर से देखने पर बेहद खूबसूरत दिखाई देता है जो कि पहाड़ की तलहटी में बसा यह गांव विभिन्न परिवारों से मिलकर बना है इस गांव को दूर से देखने पर ऐसा प्रतीत होता है मानो देहरादून से मसूरी का ब्यू देख रहे हो तो आप समझ ही सकते हैं कि वास्तव में यह गांव कितना खूबसूरत होगा गांव के चारों तरफ बहार है और गांव के निकट आपको चीड , बांज और विभिन्न प्रकार के तरह तरह के पेड़ पौधे देखने को मिलेंगे
![]() |
Kanyur, Source – Commons, license under – (CC BY-SA 4.0) |
बैजरों बाजार – थलीसैंण के आसपास घूमने की जगह की सैर करते हुए आप बैज्रो भी आ सकते हैं यह आसपास के क्षेत्र का एक आबादी वाला बाजार है यहां बैजरों बाजार थलीसैंण से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इस बाजार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां आपको 24 घंटे रौनक दिखाई देगी रात्रि के समय में भी यह बाजार शहर के स्वरूप प्रतीत होता है यहां आकर पर्यटक प्राकृतिक खूबसूरती ,नदियों घाटियों के साथ-साथ बाजार के होटलों से उत्तराखंड के प्रसिद्ध भोजन के व्यंजनों का लुफ्त उठा सकते हैं बाजारों के आसपास भी बहुत सी जगह है जहां आप घूमने का प्लान बना सकते हैं जैसे जोगीमढ़ी ,मां काली का मंदिर बिनसर महादेव मंदिर आदि
उत्तराखंड घूमने का अच्छा समय (Best time to visit Uttarakhand)
थलीसैंण बाजार और उत्तराखंड आने का सबसे अच्छा समय के बारे में बात करें तो आपको बता दें कि आप जब चाहे उत्तराखंड में विजिट कर सकते हैं और यहां के दार्शनिक स्थलों का आनंद ले सकते हैं क्योंकि उत्तराखंड का मौसम हमेशा अच्छा बना रहता है यदि आपको शहर की तपती गर्मी से छुटकारा पाना है तो आप मई-जून के महा में यहां की यात्रा कर सकते हैं गर्मियों में उत्तराखंड का मौसम ठंडा बना रहता है इसलिए आप थलीसैंण भी मई-जून के महीने में विजिट कर सकते हैं
![]() |
Thalisain, Source – Commons, license under – (CC BY-SA 4.0) |
थलीसैंण के प्रसिद्ध होटल (Famous Hotels in Thalisain)
यात्रा के दौरान यदि आपको कुछ दिन थलीसैंण मैं रुक ना हो तो हम आपको नीचे कुछ होटलों के नाम दे रहे हैं जहां आपको मूल रूप सभी सुविधाएं मिल जाएगी और आप वहां आराम से रुक सकते हैं
- होटल प्रकाश रेस्टोरेंट
- देव भूमि लोज
- रावत होटल
- जमन होटल