वैष्णो देवी मंदिर के बारे में – temple of vaishno devi in Hindi

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक के आज की नई पोस्ट में जिसमें हम आपको वैष्णो देवी मंदिर के बारे में(temple of vaishno devi in Hindi) जानकारी देने वाले हैं। यदि आप लोग माता वैष्णो देवी मन्दिर घूमने के बारे में प्लान बना रहे हैं तो आपको माता वैष्णो देवी मंदिर के बारे में  मूलभूत जानकारी होनी चाहिए और आज के लेख में हम आपको माता वैष्णो देवी मंदिर के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं इसलिए इस लेख को अंत जरूर पढ़ना।  

वैष्णो देवी मंदिर के बारे में - temple of vaishno devi in Hindi.वैष्णो देवी मंदिर के बारे में- वैष्णो देवी का इतिहास वैष्णो देवी की चढ़ाई वैष्णो देवी की चढ़ाई कितनी है वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन वैष्णो देवी का मंदिर कहां है वैष्णो देवी मंदिर कब खुलेगा वैष्णो देवी मंदिर फोटो वैष्णो देवी किसका अवतार है

वैष्णो देवी मंदिर के बारे में , Temple of vaishno devi in Hindi

मां वैष्णो देवी का मंदिर भारत के प्रसिद्ध राज्य जम्मू और कश्मीर के कटरा शहर में मौजूद है। हिंदू धर्म मान्यता के अनुसार मां वैष्णो देवी का मंदिर सबसे पवित्र स्थानों में से एक माना जाता है। विश्व भर में लाखों भक्तों को आकर्षित करती है यह मंदिर आस्था और शक्ति के लिए जानी जाती है। मंदिर में माता वैष्णो जोकि माता रानी एवं वैष्णो के रूप में जानी जाती है। मान्यता है कि जो भी भक्त यहां सच्चे मन से कामना करते हैं मां वैष्णो उनकी मनोकामना के लिए करती है । शायद यही कारण है कि भक्तों द्वारा यहां पर श्रद्धा एवं भक्ति भावना से हर साल लाखों की संख्या में पधार आ जाता है।

समुद्र तल से 5200 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह पूजनीय पवित्र स्थल कतरा से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । माता वैष्णो देवी मंदिर की प्रहरी भगवान शंकर के अवतार हनुमान जी माने जाते हैं और हनुमान जी के साथ मधुबन भैरव बाबा भी है उत्तर भारत में वैष्णो देवी सबसे पवित्र सिद्धपीठ में से एक है।

भैरोनाथ मंदिर temple of vaishno Devi in Hindi

मान्यता के अनुसार बताया जाता है कि जिस स्थान पर माता वैष्णो देवी में भैरवनाथ का वध किया वह स्था भवन के नाम से आज भी प्रसिद्ध है। भैरोनाथ के वध करने के उपरांत उसका शीश भवन से 3 किलोमीटर दूर गिरा। आज उस स्थान पर भैरव नाथ का मंदिर है। भैरवनाथ मंदिर के दर्शन माता वैष्णो देवी यात्रा में बड़ा ही महत्व माना जाता है। मान्यता के अनुसार भैरवनाथ को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने माता वैष्णो से क्षमा मांगी। जिसके बाद वैष्णो देवी ने भैरव नाथ को यह वरदान दिया है कि “मेरे दर्शन तब तक पूरे नहीं माने जाएंगे जब तक कोई भी भक्त मेरे बाद तुम्हारे दर्शन नहीं करेगा” इसलिए भैरव नाथ के दर्शन माता वैष्णो देवी यात्रा में बड़ा ही महत्व माना जाता है।

वैष्णो देवी मंदिर कैसे पहुंचे, How to Reach Temple of Vaishno Devi

दोस्तों वैष्णो देवी मंदिर पहुंचने के लिए हमारे तीन मार्ग हो सकते हैं तीनों मार्गों के माध्यम से हम माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं । तो चलिए विस्तार से इन तीनों मार्गों के बारे में जानते हैं।

बस से कटरा कैसे पहुंचे – Katra Bus se kese Pahuche

यदि बात की जाए बस से कटरा कैसे पहुंचे । तो बता दे कि सड़क मार्ग की अच्छी संपर्क पता होने के कारण आप बस के माध्यम से कटरा पहुंच सकते हैं। आप अपने शहर से कटरा के नजदीकी स्थान जम्मू कश्मीर में पहुंच सकते हैं। जम्मू कश्मीर से बहुत से लोकल डायरेक्ट बसों की सुविधा कटरा के लिए होती है ।

ट्रेन से कटरा कैसे पहुंचे- katra Train Se Kese pahuche 

ट्रेन के माध्यम से भी माता वैष्णो देवी के दर्शन हो सकते हैं यदि बात की जाए कटरा के सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन की तो कटरा में ही यहां का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है । जो कि देश की प्रमुख शहर दिल्ली के साथ-साथ अन्य प्रमुख शहरों से संपर्क बनाता है। अपनी नजदीकी रेलवे स्टेशन से कटरा रेलवे स्टेशन तक ट्रेन के माध्यम से आ सकते हैं।

वैष्णो देवी मंदिर के बारे में - temple of vaishno devi in Hindi.वैष्णो देवी मंदिर के बारे में- वैष्णो देवी का इतिहास वैष्णो देवी की चढ़ाई वैष्णो देवी की चढ़ाई कितनी है वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन वैष्णो देवी का मंदिर कहां है वैष्णो देवी मंदिर कब खुलेगा वैष्णो देवी मंदिर फोटो वैष्णो देवी किसका अवतार है

हवाई जहाज से कटरा कैसे पहुंचे- Flight Se katra Kese Pahuche

यदि आप लोग हवाई जहाज के माध्यम से माता वैष्णो देवी के दर्शन करने की सोच रहे हैं तो आपको बताना चाहेंगे कि नहीं माता वैष्णो देवी और कटरा का निकटतम हवाई अड्डा पठानकोट है। लेकिन यहां पर कुछ ही फ्लाइट लैण्ड कर पाती है जिसके कारण हो सकता है कि आपको यहां पर लाइट की सुविधा ना मिल पाए। लेकिन हम आपको सजेस्ट करते हैं कि आप अपने शहर से अमृतसर या चंडीगढ़ तक फ्लाइट से आ सकते हैं और वहां से ट्रेन के माध्यम से आप आसानी से कटरा तक पहुंच सकते हैं।

कब जाएं वैष्णो देवी- Vaishno Dvei Yatra Best Time 

यदि बात की जाए माता वैष्णो देवी धाम जाने के सबसे अच्छे समय के बारे में। तो बताना चाहिए लेकिन वैसे तो वैष्णो देवी की यात्रा पूरे साल अकेली रहती है इसके कारण आप यहां पर कभी भी जा सकते हैं लेकिन खास तौर पर गर्मियों के समय में यानी कि नवरात्रि के बीच यहां पर सबसे ज्यादा श्रद्धालु आया करते हैं। आप चाहे तो मां वैष्णो देवी यात्रा का प्लान नवरात्रि के मध्य भी कर सकते हैं। मार्च से अप्रैल 4 सितंबर से अक्टूबर माह के बीच पीक सीजन होता है। आप चाहे तो अपने परिवार के साथ भी माता वैष्णो देवी के दर्शन करते है।

वैष्णो देवी में ठहरने की व्यवस्था – Vaishno Devi Hotels 
  1. होटल सुमन
  2. होटल नारायण
  3. प्रेम गेस्ट हाउस
  4. होटल मधु प्लेस

यह भी पढ़ें –

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.

Chat For Book Trip