हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग केे आज की नई पोस्ट में जिसमें हम बात करने वाले हैं तमेंगलोंग के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल के बारे में बताने वाले है यदि आप मणिपूर में यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको तमेंगलोंग को अपनी यात्रा सूची में जरूर शामिल करना चाहिए इस आर्टिकल में हम यह भी बात करेंगे कि तमेंगलोंग में घूमने लायक कौन कौन सी जगह है(Tamenglong Tourist attractions in Hindi) और यदि आपको तमेंगलोंग की यात्रा करनी है तो तमेंगलोंग घूमने का सबसे अच्छा समय कौन सा रहेगा और यदि आप लोग तमेंगलोंग में कुछ दिन रुकना चाहते हैं तो आपको वहां सबसे अच्छे होटल के बारे में भी हम आपको जानकारी देने वाले हैं जिन्हें हम ऑनलाइन बुक कर सकते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ना|
- खौपुम जलप्रपात
- बनिंग
- बराक झरना
खौपुम जलप्रपात – खौपुम जलप्रपात तामेंगलोंग के प्रसिद्ध दार्शनिक स्थलों में से एक है जहां पर यात्रा करना हर एक पर्यटक का सपना होता है एक बहते ताजे पानी का झरना जोकि आपको प्रकृति के साथ जोड़ता है प्रकृति प्रेमियों के लिए यह एक स्वर्ग है चारो तरफ पहाड़ और उनके साथ बहता पानी का शोर वाकई में एक अलग ही सुकून देने वालीं जगह है साथ ही बात करें यह से दिखने वाले नजारों की तो यहां पर हरे भरे पहाड़ और धान के खुबसूरत खेत और उनके साइड में स्थित लोगों की झोपड़ियां और एक ताजी हवा आपको अन्दर से मंत्रमुग्ध कर देती है यदि आप भी तामेंगलोंग की यात्रा पर है तो आपको खौपुम जलप्रपात को अपनी यात्रा सूची मैं जरूर शामिल करना चाहिए, इंफाल से यह 81 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहां के लिए आपकों पब्लिक ट्रांसपोर्ट आसानी से मिल जाएगा|
बनिंग – तमेंगलोंग के दर्शनीय स्थलों की सूची में हमने सबसे पहले शामिल किया है बनिंग को, जो की प्राकृति सुन्दरता लिए हरे घास के मैदानो के बीच स्थित है यदि आप एक प्रकृति प्रेमी है और तमेंगलोंग की यात्रा पर है तो आपको अपनी यात्रा सूची मैं बनिंग को जरुर शामिल करना चाहिए, यहां के वातावरण की बात करें तो काफी शुद्ध और आकर्षक होने के साथ साथ काफी शांत और आरामदायक जगह भी है, आप चाहें तो अपने प्रेमी के साथ आकर भी यहां सुकून के कुछ पल बिता सकते है वैसे परिवार के साथ यात्रा करने में कुछ बुराई नही है पर हां परिवार के साथ आकर इस खुबसूरत सी जगह के दर्शन करके आप यहां के कुछ हसीन पल की यादें अपने साथ जरुर लेजा सकते हैं यह तमेंगलोंग मुख्यालय से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है|
दोस्तों यात्रा के दौरान आपको कुछ दिन तमेंगलोंग मैं रुकना पड़ सकता है इसलिए हम आपको कुछ ऐसा व्यंजन खाने के लिए बताने जा रहे हैं जो कि तमेंगलोंग में फेमस होने के साथ-साथ काफी प्रसिद्ध भी हैं और आप जब कभी भी तमेंगलोंग की यात्रा करें तो आपको यहां पर बहुत सारे भोजन के व्यंजन देखने को मिलने वाले हैं जो कि देखने में तो काफी डेलीसियस होते ही हैं साथ ही यह खाने में भी काफी स्वादिष्ट और मसालेदार होते हैं चलिए बात कर लेते हैं तमेंगलोंग के सबसे स्वादिष्ट भोजन के व्यंजन जोकि आपके मुंह में पानी तो लाने ही वाले हैं साथ ही आपकी यात्रा को एक अलग ही यादगार बनाने वाले हैं|
मोरोक मेटपा – पालक की सब्जी जैसी दिखती हुई यह खूबसूरत सा व्यंजन तमेंगलोंग की सबसे स्वादिष्ट चटनी मानी जाती है सुखी और मेष की हरी मिर्ची की बनी हुई है चटनी देखने में तो काफी स्वादिष्ट लगती ही है साथ में यहां काफी लोकप्रिय भी हैं यहां के लोग इसे नागरी मछली के साथ सामग्री के रूप में प्रयोग करते हैं स्वाद अनुसार इसमें नमक मिला
![]() |
manipur dish, creative Commons, License-(CC BY – SA 4.0) |
या जाता है और इसके बाद जो इसका टेस्ट होता है वाकई में बहुत ही स्वादिष्ट होता है इसे स्थानीय लोगों द्वारा कई भोजन के व्यंजनों के साथ परोसा जाता है|
नगा-थोंगबा – ऐसा नहीं है कि केवल वेजिटेबल वालों के लिए है तमेंगलोंग के भोजन के व्यंजन प्रस्तुत हो बल्कि यहां पर आपको नॉनवेज भी काफी स्वादिष्ट और आसपास के मसालों द्वारा बनाया हुआ होता है इन्हीं डिश मैं से एक है नगा-थोंगबा जोकि मछली के द्वारा तैयार किया जाता है इसमें आपको कुछ ली हुई काली मिर्ची और स्थानीय मसालों का स्वाद मिल जाता है यह तमेंगलोंग के सबसे स्वादिष्ट व्यंजनों में से एक है जो भी पर्यटक मांसाहारी होते हैं वह इस डिश का सेवन जरूर करते हैं और तमेंगलोंग के स्वाद में खो जाते हैं|
सिंगजू – स्वाद के मामले में तमेंगलोंग का नाम काफी आगे हैं और इन्हीं चीज को खास बनाती है यहां के भोजन का प्रसिद्ध व्यंजन सिंगजू, जो कि देखने में तो एक सब्जी की तरह लगता है लेकिन दरअसल यह सब्जी नहीं होती बल्कि यह एक सलाद होता है जिसमें गोभी के साथ-साथ प्याज ,अदरक , आदि चीजें शामिल है एक शानदार टेस्ट जो कि हर भोजन के व्यंजन का स्वाद बढ़ा दे, देखने में काफी खूबसूरत लगता है इसे खूबसूरत बनाने के लिए इसके ऊपर धनिया की हरी पत्तियां का इस्तेमाल किया जाता है उसके बाद जो अल्टीमेट स्वाद होता है वह कलम के द्वारा बयान कर पाना मुश्किल है|
अलु कांगमेट – जैसे कि नाम से ही पता चलता है कि यह व्यंजन जरूर आलू से बनने वाला होगा जी हम उसको आलू मटर की सब्जी की तरह दिखने वाली यह स्वादिष्ट सब्जी उबले हुए आलू और आसपास के स्वादिष्ट मसालों द्वारा बनाया जाता है इसमें स्वाद अनुसार नमक खाता है और उसके बाद में तली हुई लाल मिर्च जो कि इसके स्वाद को चार चांद लगा देती है, आप जब कभी भी तमेंगलोंग की यात्रा करो तो आपको अलु कांगमेट का स्वाद जरूर चेक करना चाहिए|
तमेंगलोंग घूमने का समय, Best Time To Visit In Tamenglong
चलिए दोस्तों अब बात कर लेते हैं तमेंगलोंग घूमने का सबसे अच्छा समय, घूमने का बेस्ट टाइम और तमेंगलोंग घूमने कब जाया जाए यदि आपके पास भी ऐसे सवाल है तो दोस्तों आप एक सही आर्टिकल पर आए हैं, यदि बात की जाए तमेंगलोंग में घूमने का सबसे अच्छा समय तो दोस्तों आपको सबसे पहले हम बता दें कि आपके पास जब कभी भी टाइम हो आप अपना होलीडे प्लान कर सकते हैं और तमेंगलोंग की यात्रा कर सकते हैं लेकिन सबसे अच्छा समय जो तमेंगलोंग की यात्रा का माना जाता है वह माना जाता है सितंबर से लेकर नवंबर के बीच क्योंकि इस बीच यहां का मौसम काफी सुहाना और ठंडा बना रहता है यदि आप गर्मियों में तमेंगलोंग की यात्रा करते हैं तो आप अपनी यात्रा का उतना आनंद नहीं ले सकते लेकिन यदि आप सितंबर से लेकर नवंबर के बीच यात्रा करते हैं तो आप यहां के यात्रा का अच्छे से इंजॉय कर सकते हैं गर्मी में आप ज्यादा बाहर घूम नहीं सकते इसलिए अच्छा रहता है कि आप एक ठंडे मौसम में यहां की यात्रा करें इस बीच यहां की होटल खाली रहते हैं तो आपको आसानी से होटल की सुविधा भी मिल जाएगी और पहाड़ों की खूबसूरत वादियों को देखने का मजा हल्की सी सुंदर बारिश में देखना काफी अच्छा लगता है इसलिए तमेंगलोंग की यात्रा का सबसे अच्छा समय सितंबर से नवंबर माना जाता है इसके बाद यहां ठंड का मौसम ज्यादा ठंडा हो जाता है यह से कारण बाहर यात्रा करना काफी मुश्किल हो सकता है|
तमेंगलोंग में रुकने के लिए होटल, Hotels in Tamenglong
यात्रा करने के दौरान हमारे पास सबसे पहले यही प्रश्न होता है कि आखिर हम रहे कहा यानी कि होटल्स या फिर धर्मशाला के अलावा कोई और सुविधा जहां हम अपनी यात्रा के दौरान अच्छे से और कम बजट में रह सके, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है हम इसी आर्टिकल के अंदर आपको तमेंगलोंग के सबसे सस्ते और सुंदर होटल्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं यह होटल्स तमेंगलोंग के सबसे सस्ते हो सकते हैं और आप जब कभी भी आकर करेंगे तो यह उस समय आपके लिए खुले हो सकते हैं यहां आपको मूलभूत सुविधाएं मिल जाएगी, ऐसा नहीं है कि आपको यहां पर सारी सुविधाएं मिल जाए लेकिन मूलभूत सुविधाएं जो कि आपको चाहिए होती है जैसे कि एक अच्छा सा कमरा शुद्ध पानी ,वॉशरूम और उसी होटल मैं आपको एक अच्छी कीमत में खाना पीना भी मिल जाए तो नीचे कुछ ऐसे होटल की लिस्ट है जो कि इन सभी सुविधाओं के साथ आपकी यात्रा को कंफर्टेबल बनाने वाले हैं और आप अपनी यात्रा का अच्छे से इंजॉय कर सकते हैं|
- कई ऑफ द हिल्स
- अपोलो आई एन एन
- होटल आनन्द कॉन्टिनेंटल
- कांगला आई एन एन
यह भी पढ़ें –