दोस्तों आज हम आपको सूरत में घूमने की जगह के बारे में जानकारी देने वाली है. छुट्टियां शुरू होने से पहले ही सभी पर्यटकों के मन में यह सवाल होता है कि आखिर यात्रा के लिए सबसे अच्छी जगह कौन सी है जहां पर भी अपनी यात्रा का अच्छे से आनंद उठा पाए. आज के इस लेख में हम गुजरात के हलचल भरे खूबसूरत शहर सूरत के दार्शनिक स्थलों के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि सूरत भारत का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। जो कि अपनी खूबसूरती के लिए देश विदेशो तक मशहूर है। सूरत को डायमंड हब ऑफ द वर्ल्ड और टेक्सटाइल सिटी ऑफ इंडिया के रूप में भी प्रशंसा मिली है। यहां पर प्रकृति के अद्भुत दृश्यों के साथ मनोरंजन के बहुत से साधन है तो चलिए सूरत में घूमने की जगह के बारे में जानते हैं।
सूरत में घूमने की जगह डुमस बीच
सूरत में घूमने की जगह किस श्रेणी में सबसे पहले डुमस बीच का नाम आता है। प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण यह जगह सूरत शहर से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। हजारों आगंतुकों को आकर्षित करता डुमस बीच सूरत में गर्मियों में घूमने की जगह भी है। जहां पर हम गर्मियों के समय में भी अपनी यात्रा का लुफ्त उठा सकते हैं। आप चाहे तो इस खूबसूरत सी जगह पर अपने दोस्तों एवं परिवार के साथ भी यात्रा कर सकते हैं।
सूरत की खूबसूरत जगह गोपी झील
वैसे तो सूरत में घूमने के लिए बहुत कुछ है लेकिन प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है यह शहर आपको प्रकृति के विहंगम हास्य प्रस्तुत करता है। उन्हीं को सूरत जगह की श्रेणियों में से एक गोपी झील प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण सूरत का एक दार्शनिक स्थल है जहां पर हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक यात्रा के लिए आया करते हैं। चीन में वोटिंग जिपलाइन एवं बंपर राइटिंग जैसे विभिन्न प्रकार की गतिविधियां पर्यटकों द्वारा की जाती है। गोपी झील का निर्माण 1510 ईस्वी में मलिक गोपी ने करवाया था उस समय वह गवर्नर हुआ करते थे।
इस खूबसूरत सी जगह पर आप अपने दोस्तों के साथ सूरत वीकेंड होलीडे प्लान कर सकते हैं।

सूरत के दर्शनीय स्थल सरदार पटेल म्यूजियम
सूरत के ऐतिहासिक जगह में सरदार पटेल म्यूजियम सबसे खास एवं उचित स्थान रखता है। सरदार पटेल म्यूजियम एक ऐतिहासिक स्थल है जहां पर आपको भारत के लौह पुरुष के रूप में जाने जाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर सरदार रखे गए हैं। 1890 ईसवी में इस ऐतिहासिक स्मारक का निर्माण किया गया था। सरदार पटेल म्यूजियम का पुराना नाम मैनचेस्टर म्यूजियम रखा गया था। आप चाहे तो सूरत की यात्रा के दौरान इस ऐतिहासिक स्मारक के दर्शन भी कर सकते हैं। दोस्तों के साथ सूरत में घूमने के लिए यह एक अच्छी जगह है।
सूरत की ऐतिहासिक जगह स्वामीनारायण मंदिर
स्वामीनारायण मंदिर भारत के प्रसिद्ध शहर सूरत की ताप्ती नदी के तट पर स्थित है। सूरत के लोकप्रिय तीर्थ स्थलों में स्वामीनारायण का मंदिर सर्वश्रेष्ठ स्थान पर आता है। स्वामीनारायण मंदिर का निर्माण लगभग 1996 में किया गया है। का निर्माण गुलाबी पत्थरों की सहायता से विशिष्ट शैली के अंतर्गत किया गया है। मान्यता है कि सहजानंद की याद में इस स्मारक को बनाया गया है। यात्रा के दौरान हम देख पाएंगे कि इस मंदिर में तीन मंदिर मौजूद है पहले मंदिर में राधा कृष्णदेव एवं हरे कृष्ण महाराज की पूजा की जाती है। दूसरे मंदिर में गोपालानंद स्वामी और स्वामीनारायण जी के अलावा गोटित आनंद स्वामी जी की पूजा की जाती है। अंतिम एवं तीसरे मंदिर में घनश्याम महाराज जी विद्यमान है। एक साथ तीनों मंदिर स्थित होने के कारण यहां पर श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ इकट्ठा होती है। यदि आप भी सूरत की यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो आपको स्वामीनारायण मंदिर के दर्शन जरूर करने चाहिए।

सूरत का धार्मिक स्थल अमाजिया वॉटर पार्क
अमाजिया वॉटर पार्क सूरत के मुख्य वॉटर पार्क में से एक है जहां पर पर्यटकों द्वारा वाटर स्पोर्ट्स का आनंद लिया जाता है। यहां पर किंग कोबरा , फॉरेस्ट जंप जैसी रोमांस भरे कार्य पर्यटकों द्वारा किए जाते हैं। पर्यटकों के लिए यह वाटर पार्क सुबह 10:30 बजे से लेकर शाम के 5:30 बजे तक खुला रहता है। बताना चाहेंगे कि इन सभी गतिविधियों के लिए वाटर पार्क द्वारा प्रवेश शुल्क लिया जाता है जिसमें न्यूनतम टिकट ₹499 से लेकर किसी खास अवकाश के दिन ₹999 के अंतर्गत दिया जाता है।
सूरत में घूमने की जगह सुवाली बीच
सूरत शहर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुवाली बीच सूरत में गर्मियों में घूमने के लिए एक अच्छी जगह है। गर्मियों के समय में हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक यहां आया करते हैं और समुद्र की लहरों के साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आनंद उठाया करते हैं। गर्मियों के समय में न केवल बाहरी पर्यटक बल्कि स्थानीय लोग भी बीच का इंजॉय लेने के लिए आया करते हैं । इस बीच से सूर्य उदय एवं सूर्य अस्त के शानदार दृश्य देखे जाते हैं। यदि आपको फोटोग्राफी का शौक है तो आप समुद्र की लहरों के साथ इस खूबसूरत से बीच में फोटो भी खिंचवा सकते हैं।

सूरत की ऐतिहासिक जगह बारडोली
सूरत के दार्शनिक स्थलों में से एक बारडोली सूरत शहर से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण खूबसूरत जगह है। यह एक ऐतिहासिक स्थल के रूप में भी जाना जाता है लोगों की मान्यताएं हैं कि इस जगह के समीप एक आम का पेड़ स्थित है जिसमें गांधीजी ने स्वतंत्र भारतीय गृह शासन के लिए अपनी प्रतिबद्धता की घोषणा की थी। आप चाहे तो इस खूबसूरत एवं ऐतिहासिक जगह अपनी सूरत यादा सूची ने शामिल कर सकते हैं।
सूरत में सबसे सूंदर जगह गोवियर झील
प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है यह जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है। यदि आप लोग भी समुद्र के किनारे बैठ कर कुछ पल सुकून के बिताना चाहते हैं तो आप गोवियर झील के दर्शन कर सकते हैं। यह जगह सूरत से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस खूबसूरत सी झील के किनारे सुंदर पक्षियों का प्रवास है जो कि इसके सौंदर्य को और अधिक मनमोहक बनाते हैं। यदि आपको वॉटर स्पोर्ट्स पानी के साथ खेलना और फोटोग्राफी का शौक है तो आप किस जगह में आकर अपने इन सभी शौक को पूरा कर सकते हैं। सूरत में यात्रा करने के लिए यह अच्छी जगह है जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ यात्रा कर सकते हैं।

सूरत में घूमने की जगह स्नो पार्क
सूरत की इस ऐतिहासिक एवं खूबसूरत जगह में हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक मनोरंजन के लिए आया करते हैं। सूरत के राहुल राज मॉल 13 आधारित मनोरंजन पार्क है। यहां पर स्नो देखने को मिल जाती है विद्युतीय तरीके से माइनस 5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान निर्धारित किया जाता है जो कि शहर के तपती गर्मी से लोगों को ठंडक प्रदान करता है। इस खूबसूरत से मनोरंजन पार्क में आप कृत्रिम स्नो प्ले एवं बर्फ की मूर्तियां शामिल है। यह जगह पर्यटकों के लिए 12:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक खुला रहती है। आप चाहे तो इस बीच इस खूबसूरत से स्नो पार्क के दर्शन कर सकते हैं और अपनी यात्रा को यादगार बना सकते हैं।
सूरत घूमने का सबसे अच्छा समय. Surat Ghumne Ka Samay
दोस्तों यदि आप भी सूरत की यात्रा का प्लान बना रहे हैं और सूरज घूमने का समय के बारे में चिंतित है तो हम आपको बताना चाहेंगे कि जब कभी भी आप की छुट्टियां हो आप सूरत की यात्रा कर सकते हैं क्योंकि छुट्टियों के दौरान ही हम अपनी यात्रा का प्लान बना सकते हैं। इसके अलावा यदि मौसम के अनुकूल यात्रा का प्लान बनाएं तो सूरत घूमने का सबसे अच्छा समय जनवरी से लेकर अप्रैल माह एवं अगस्त से लेकर अक्टूबर माह तक माना जाता है। इस बीच यहां का मौसम खूबसूरत होने के साथ-साथ हरा भरा भी रहता है आप यहां के दर्शन कर सकते हैं । गर्मी कम पड़ने के कारण आप एक स्थान से दूसरे स्थान में आराम से यात्रा कर सकते हैं।

सूरत कैसे पहुंचे. How To Reach Surat
दोस्तों यदि आप भी सूरत की यात्रा का प्लान बना चुके हैं और सूरज कैसे पहुंचे इस प्रश्न से परेशान हैं तो हम आपको बताना चाहेंगे कि सूरत की यात्रा आप वायु मार्ग के साथ-साथ रेल मार्ग एवं सड़क मार्ग के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं।

सड़क मार्ग
सूरत भारत का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल होने के साथ-साथ एक खूबसूरत शहर भी है जो कि पूरी तेरे से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है आप अपने नजदीकी सड़क मार्ग के माध्यम से आसानी से यहां पहुंच सकते हैं।
रेल मार्ग
सूरत का नजदीकी रेलवे स्टेशन सूरत शहर में ही है जो भी देश के प्रसिद्ध शहरों मुंबई दिल्ली जैसे महानगरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है आप अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन के माध्यम से भी ट्रेन बदलकर सूरत पहुंच सकते हैं।
हवाई मार्ग
हवाई मार्ग द्वारा विश्व रतन साहनी से पहुंचा जा सकता है। शहर का एयरपोर्ट सूरत शहर में ही विद्यमान है जो कि देश के अन्य प्रसिद्ध शहरों से जुड़ा हुआ है। एयरपोर्ट से आप अपने होटल एवं गंतव्य के लिए टैक्सी के माध्यम से भी यात्रा कर सकते हैं।
सूरत में रुकने के लिए होटल. Hotels In Surat
दोस्तों यात्रा के दौरान आपको कुछ दिन सूरत शहर में रुकना पड़ सकता है इसलिए हम आपकी सुविधाओं को देखते हुए सांप के लिए सूरत के सबसे सस्ते होटल के बारे में जानकारी देने वाले हैं यह सभी होटल सूरत के सबसे होटल है जिन्हें आप ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं।

- जिंजर सूरत
- बेस्ट वेस्टर्न युवराज
- टेक्स पलाजो होटल
- होटल ऑरेंज इंटरनेशनल
- लोड प्लाजा सूरत
- होटल हैप्पीनेस
- होटल गोल्डन प्लाजा
सूरत की यात्रा से जुड़ें अक्सर पूछें जाने सवाल
Q – सूरत का सबसे फेमस चीज क्या है?
Ans – सूरत की सबसे प्रसिद्ध चीज वहां की संस्कृति और वहां के दर्शनीय स्थल है जो की इस जगह को बहुत खास बनाते है। शायद इसी लिए यहाँ हर साल लांखों पर्यटकों की भीड़ एकत्रित होती है। आप अपने यात्रा के देख पाएंगे की यहाँ की संस्कृति समृद्ध है यहाँ के लोग यहाँ आये पर्यटकों की अच्छी खातिदारी करते है।
Q – सूरत का पुराना नाम क्या है?
Ans – सूरत का पुराण नाम क्या था। माना जाता है कि सूरत शहर की स्थापना 14वीं शताब्दी के आसपास गोपी नाम के एक ब्राह्मण ने की थी और पहले यहां पर पारसी समुदाय का शासन हुवा करता था। सूरत का पुराना नाम सूर्यपुर था। पर इस बात पर प्रकाश डालता हो कि यह नाम वर्तमान में कब और कैसे बदल गया इसके कोई भी साक्ष्य उपलब्ध नहीं है।
Q – सूरत में कौन सी भाषा बोली जाती है?
Ans – सूरत की स्थानीय भाषा गुजराती है, जो की संस्कृत और प्राकृत भाषा से निर्मित हुई है। लेकिन वार्तालाप के रूप में यहाँ के लोग हिंदी भाषा का अधिक प्रयोग करते है।
Q – सूरत कौन सी नदी के किनारे बसा है?
Ans – सूरत शहर मुख्या रूप से ताप्ती नदी (तापी नदी) के समीप है जो की सूरत शहर के मध्य से होकर गुजरती है। सूरत मुख्यत: कपड़ा उद्योग और डायमंड कटिंग के अलावा पोलिशिंग के लिए प्रसिद्ध है, इसलिए इस सूरत शहर को सिल्क सिटी और डायमंड सिटी के नाम से भी जाना जाता है।
Q – सूरत शहर की संस्कृति क्या है?
Ans – सूरत शहर की संस्कृति वहां की पहचान है। वहां की संस्कृति एवं लोककलाओं के माध्यम से ही राज्य को एक अलग पहचान मिलती है। वहां की भाषा बोली एवं पहनावेँ से ही वहां की संस्कृति झलकती है।
Q – सूरत में चिड़ियाघर कहां पर है
Ans – सूरत का चिड़िया घर शहर से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण यह चिड़ियाघर बहुत सारे पशु-पक्षियों का निवास स्थान है। इस चिड़ियाघर में बहुत सारे विलुप्त प्रजाति के पशु-पक्षी भी देखने को मिल जाते है। यदि प्रकृति एवं पशु प्रेमी है तो आपको सूरत के चिड़ियाघर में जरूर जाना चाहियें।
Q – सूरत से सोमनाथ मंदिर की दूरी
Ans – सूरत से सोमनाथ मंदिर की दूरी 640 किलोमीटर के आसा पास है। जहाँ आप रेल मार्ग के माध्यम से भी यात्रा कर सकते है।