शिवालय मटेला ( बैजरों ) || Shivalay Matela ( Baijro Uttrakhand )

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग के आज की नई पोस्ट में जिसमें हम बात करने वाले हैं मटेला के शिवालय के बारे में , दरअसल यह शिवालय मंदिर  बेजरो के निकटतम गांव मटेला में स्थित भगवान शिव जी को समर्पित है

चारो तरफ हरे भरे  पहाड़ और  उनके बीच बहती बेजरो नयार ( नदी ) की तलहटी पर स्थित यह मंदिर केवल मटेला गांव और बैजरो के लोगो के लिए ही नहीं अपितु आस पास के सभी गांव वालो के लिए आस्था का स्थल बना हुआ है
MATELA SHIVALAY , BAIJRO BAJAR
Image Source By – Surjeet Singh

भगवान शिव जी को समर्पित यह मंदिर कई सालो से भक्तों के लिए आस्था का स्थल बना हुआ है जिसकी स्थापना सन 2002 में हुए , बैजरो से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी यह मंदिर स्थित है और यदि पैदल मार्ग कि बात की जाए तो मात्र 800 मीटर की पैदल यात्रा तय करके आप भगवान शिव जी के दर्शन कर सकते है

                 प्रसिद्ध आस्था का स्थल 

आस्था एक ऐसा शब्द है जिसको सुनते ही हमारे मन में विश्वास और भक्ति की एक अलग छवि उभर कर आती है और यही कारण है कि यही आस्था हमें पत्थर को पूजने के लिए मजबूर कर देती है और इसी आस्था रूपी प्रकाश को कायम रखने के लिए हम लोग मंदिरों में जाया करते है

MATELA SHIVALAY , BAIJRO BAJAR
Image Source By – Surjeet Singh

और शिवालय मंदिर को भी इसी का उदाहरण के रूप में समझा जा सकता है लोगो में शिव जी की भक्ति में की आपार श्रद्धा बने होने के कारण लोग हर साल शिव रात्रि और सावन के व्रत उपहास में शिव जी को फूल और दूध चड़ा कर भगवान शिव जी का आशीर्वाद प्राप्त करते है

 
               केसे पहुंचे मेटला शिवालय 

यदि आप लोग भी शिव रात्रि और सावन मास एवं अन्य किसी खास अवसर पर भगवान शिव जी के दर्शन करना चाहते है तो आप भी यह तक आसानी से आ सकते है

Image Source By – Surjeet Singh

यह आने कि लिए आपको रोड़ वेज का सहारा लेना होगा यह मेन मार्केट बैजरो से लगभग तीन किलमीटर की दूरी पर स्थित है और स्यूंसी मार्केट से यह लगभग सेम 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहां से आप को यहां आने के लिए बस सेवा और लोकल टैक्सी टू व्हीलर भी मिल जायेगे यदि आप सेम लोकेशन से पैदल आना चाहते है तो आप बैजरो और स्युंसी से पैदल भी आ सकते है

 
और अगर पूर्व से आने वाले भक्तों की बात करें तो इनमें सिलोली , कनेरा और चौखाल आदि क्षेत्र शामिल है यह से भी आप लोग चाहे तो पैदल या गाड़ी, टैक्सी के माध्यम से भी पहुंच सकते है

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.

Chat For Book Trip