हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग के आज की नई पोस्ट में जिसमें हम बात करने वाले हैं मटेला के शिवालय के बारे में , दरअसल यह शिवालय मंदिर बेजरो के निकटतम गांव मटेला में स्थित भगवान शिव जी को समर्पित है
![]() |
Image Source By – Surjeet Singh |
भगवान शिव जी को समर्पित यह मंदिर कई सालो से भक्तों के लिए आस्था का स्थल बना हुआ है जिसकी स्थापना सन 2002 में हुए , बैजरो से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी यह मंदिर स्थित है और यदि पैदल मार्ग कि बात की जाए तो मात्र 800 मीटर की पैदल यात्रा तय करके आप भगवान शिव जी के दर्शन कर सकते है
प्रसिद्ध आस्था का स्थल
![]() |
|
|
और शिवालय मंदिर को भी इसी का उदाहरण के रूप में समझा जा सकता है लोगो में शिव जी की भक्ति में की आपार श्रद्धा बने होने के कारण लोग हर साल शिव रात्रि और सावन के व्रत उपहास में शिव जी को फूल और दूध चड़ा कर भगवान शिव जी का आशीर्वाद प्राप्त करते है
यदि आप लोग भी शिव रात्रि और सावन मास एवं अन्य किसी खास अवसर पर भगवान शिव जी के दर्शन करना चाहते है तो आप भी यह तक आसानी से आ सकते है
|
यह आने कि लिए आपको रोड़ वेज का सहारा लेना होगा यह मेन मार्केट बैजरो से लगभग तीन किलमीटर की दूरी पर स्थित है और स्यूंसी मार्केट से यह लगभग सेम 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहां से आप को यहां आने के लिए बस सेवा और लोकल टैक्सी टू व्हीलर भी मिल जायेगे यदि आप सेम लोकेशन से पैदल आना चाहते है तो आप बैजरो और स्युंसी से पैदल भी आ सकते है