हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग की आज की नई पोस्ट में जिसमें हम आपको दुनिया के सात अजूबों के बारे में जानकारी देने वाले हैं इस आर्टिकल में हम दुनिया के सात अजूबे फोटो सहित आपको दिखाने वाले हैं और इसी आर्टिकल में हम यह भी जानने की इन्हे सात अजूबे क्यों कहा जाता है और इन सात अजूबों को चुनने का तरीका किस प्रकार से रखा गया था तो चलिए आज की पोस्ट शुरू करते हैं |
![]() |
Image Source By – commons |
दुनिया के सात अजूबे Seven Wonders of World
जहां तक बात सात अजूबों की है बता दें कि प्राचीन काल से ही सात अजूबे चुने जा चुके है हेरोडोट्स और कलिमचूस यह दो ऐसे नाम है जिन्होंने 2200 साल पहले ही दुनिया के सात अजूबों की पहचान कर ली थी लेकिन जिन सात अजूबों की इन्होंने पहचान की थी वह नष्ट हो चुके थे और दुनिया के सामने यही प्रश्न था कि आखिर सात अजूबे कौन-कौन से चुने जाएं इस प्रश्न पर कई देशों के वैज्ञानिको ने शोध किया और उन्होंने नये अजूबों की सूची तैयार की लेकिन विश्व की तरफ से इसे मंजूरी नहीं मिली और फिर अजूबों को चुनने का दूसरा प्रक्रिया शुरू कि|
विशेष प्रक्रिया के द्वारा चुने गए सात अजूबे Sath Ajube Kese Chune Gaye In Hindi
सन 1999 में दुनिया के सामने सात अजूबों को लाने का विचार सामने आया और इसकी शुरुआत स्वीटजरलैंड में की गई जहां एक फाउंडेशन का निर्माण किया गया था फाउंडेशन के द्वारा एक साइट बनाई गई जिसमें तमाम प्रकार के 200 विश्व धरोहर की सूची तैयार की गई और उसके बाद फाउंडेशन ने फैसला किया कि एक पोल के माध्यम से इसका चुनाव होगा और यह पोल इंटरनेट के माध्यम से शुरू किया, बताया जाता है कि इस पोल में करीब 100 मिलीयन लोगों ने इंटरनेट के जरिए वोट दिए और यह वोटिंग काफी लंबे समय तक चली जिसके बाद सन् 2007 में फाउंडेशन के द्वारा सात अजूबों की लिस्ट जारी की गई जो कि इस प्रकार से हैं|
दुनिया के सात अजूबे Seven Wonders of World
- चीन की दीवार Great Wall of China
- ताजमहल (Taj Mahal)
- पेट्रा (Petra)
- क्राइस्ट रिडीमर Christ the Redeemer
- माचू पिच्चू (Machu Picchu)
- कोलोजियम (Colosseum)
- चिचेन इत्जा (Chichen Itza)
दुनिया के सात अजूबे – चीन की दीवार ( Great Wall of China) – लाखों लोगों की मेहनत से बनी चीन की दीवार विश्व के सात अजूबा में एक है बताया जाता है कि यह दीवार इतनी बड़ी है कि इसे अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है इसका निर्माण उत्तरी हमलावरों के हमले से बचने के लिए अलग-अलग राज्यों के शासकों द्वारा किया गया जिसे बाद में जोड़ कर एक 6400 किलोमीटर लंबी दीवार बन गई यह दीवार चीन से लेकर पश्चिम चीन तक फैली है जिसकी ऊंचाई के बारे में बताया जाता है कि यह 35 फीट ऊंची हैं जिसमें 10 लोग आराम से एक साथ पैदल चल सकते हैं 16 वीं शताब्दी में निर्मित की गई इस दीवार को ग्रेट वॉल ऑफ चाइना के नाम से भी जाना जाता है |
![]() |
Image Source By – commons |
ताजमहल (Taj Mahal) – ताजमहल भारत के आगरा शहर में स्थित है जिसका निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां द्वारा सन 1631 से 1653 के मध्य किया गया था जो कि बादशाह की सबसे प्रिय पत्नी मुमताज को समर्पित है और बादशाह और मुमताज के प्रेम की निशानी के रूप में आज दुनिया भर में जानी जाती है जिसकी ऊंचाई 240 फीट यानी कि 73 मीटर के आसपास है और इसकी शिल्पकार उस्ताद अहमद लाहौरी थे इसका निर्माण सफेद संगमरमर के पत्थरों से किया गया जो कि विभिन्न देशों से लाए गए थे ताजमहल केवल एक विश्व अजूबों में शामिल नहीं है अपितु यह देश विदेशों के लोगों का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल भी है ताजमहल के चारों तरफ फूलों और सदाबहार फूलों के बगीचे हैं जो कि ताजमहल की शोभा बढ़ाते हैं और ताज महल में प्रवेश दौरान आपको एक पानी का तालाब देखने को मिलेगा जिसमें दूर से देखने पर ताजमहल का बड़ा ही खूबसूरत व्यू देखने को मिलता है|
![]() |
Image Source By – mbcdesigns |
![]() |
Image Source By – dimitrisvetsikas |
क्राइस्ट रिडीमर ( Christ the Redeemer) – क्राइस्ट रिडीमर एक मूर्ति है जो ईशा मसीह है कि है और यह ब्राजील के रियो डी जेनेरो में स्थित है बता दें कि सात अजूबों में एक क्राइस्ट रिडीमर दुनिया की सबसे ऊंची मूर्तियों में से एक हैं ट्रिजुका फॉरेस्ट नेशनल पार्क में स्थित इस मूर्ति का आधार के बारे में बात करें तो बता दें कि लगभग इसकी ऊंचाई 130 फीट है और चौड़ाई लगभग 28 मीटर है यानी कि लगभग 98 फीट है 635 टन का वजन दिए यह मूर्ति का निर्माण सन 1922 से 1931 के बीच किया गया था इसे बनाने में सॉपस्टोन का प्रयोग किया गया था और इसका निर्माण नदोटस्की जैसे महान मूर्तिकार द्वारा किया गया यह केवल 1 अजूबों के लिए ही प्रसिद्ध नहीं है अपितु यह एक रियो डी जेनेरो का आकर्षण स्थल के रूप में भी जगह बनाए हुए हैं|
![]() |
Image Source By – commons |
दुनिया के सात अजूबे – माचू पिच्छू ( Machu Picchu) – माचू पिच्छू समुद्र तल से 2430 मीटर की ऊंचाई में स्थित दक्षिण अमेरिका के पेरू में स्थित एक शहर है जहां 15 वी शताब्दी के समय इंका सभ्यता रहा करती थी जिसका निर्माण लगभग 1400 ईo के आसपास माना जाता है जिसका श्रेया पचाकुती नामक राजा को जाता है बताया जाता है कि इंका सभ्यता के 100 साल बाद स्पेन ने विजय प्राप्त की है लेकिन रखरखाव न होने के कारण सभ्यता धीरे-धीरे नष्ट होने लगी सन 1911 में अमेरिका के इतिहासकार इरम भिघम ने इसे दुनिया के सामने लाया तभी दुनिया ने देखा कि माचो पिच्चु में आज भी कई जगह कई चीजें ऐसे हैं जो लोगों को इसके पास आने के लिए मजबूर कर रही है और इसी चीज को मध्य नजर रखते हुए यूनेस्को ने इसे 1983 ईस्वी में विश्व धरोहर स्थल घोषित कर दिया और आज भी यहां कई ऐसे निर्माण कार्य हैं जिनके कारण यह शहर आकर्षण का कारण बना हुआ है |
![]() |
Image Source By – mailanmaik |
कोलोजीयम (Colosseum) – कोलोजीयम इटली देश के रोम नगर में बसा एक विशाल स्टेडियम है जिसका निर्माण 70 वीं से 72 ईसवी के के मध्य शुरू किया गया तथा 80 शताब्दी में सम्राट टायर्स द्वारा पूर्ण किया गया था यह विश्व की सबसे प्राचीन वास्तुकलाओं में से एक मानी जाती है जिसके कारण यह सात अजूबों में से एक है इस स्टेडियम के बारे में बताया जाता है कि प्राचीन काल में इस स्टेडियम में 50 से 80 हजार लोग एक साथ बैठ सकते थे और यह स्टेडियम आज भी पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है क्योंकि यहां पर्यटकों को 70 ईसवी के कलाकृतियों के बारे में जानकारी मिलती है हालांकि आधी तूफान और भूकंप ने इस स्टेडियम को काफी नुकसान पहुंचाया है लेकिन आज भी पर्यटक यहां जाते हैं और इसकी विशालता का आनंद लेते हैं |
![]() |
Image Source By – Pixabay |
चिचेन इत्जा (Chichen Itza) – मेकिस्को का प्राचीन मंदिर के रूप में जाने जाने वाला चिचेन इत्जा विश्व का प्रसिद्ध चायन मंदिर है 5 किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ यह मंदिर का निर्माण के बारे में बताया जाता है कि इसका निर्माण 600 ईसवी पूर्व हुआ था जो कि पिरामिड की आकृति का है इसकी ऊंचाई 79 फीट है और ऊंचाई में पहुंचने के लिए सीढ़ियों का निर्माण किया गया है जो कि साल के 365 दिनों का प्रतीक माना जाता है चिचेन इत्जा केवल सात अजूबों में से एक के लिए प्रसिद्ध नहीं है अभी तो यहां 1 मिलियन से भी ज्यादा की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं |
![]() |
Image Source By – rodrigo |
हां तो दोस्तों यह थे विश्व के सात नए अजूबे जिनके बारे में हमने डिटेल के साथ आपको बताया है और फोटो भी साथ में लगाई है ताकि आपको पढ़ने में और अच्छा लगे और दोस्तों हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे देश भारत का ताजमहल भी सात अजूबों में से एक है और हमें अपने देश पर गर्व होना चाहिए कि इस मिट्टी ने लाखों लोगों का दिल जीता है तो दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसी लगी है कमेंट के माध्यम से बताइए और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो प्लीज इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि बाकी लोग भी इस जानकारी से परिचित हो सकें|