दार्जिलिंग में घूमने की जगह , Places to visit in Darjeeling

दार्जिलिंग में घूमने की जगह , दार्जिलिंग के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल

 Places to visit in Darjeeling, famous scenic spots in Darjeeling

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग की आज की नई पोस्ट में जिसमें हम दार्जिलिंग के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों के बारे में जानकारी साझा करने वाले हैं साथ में हम यह भी जानेंगे कि दार्जिलिंग की यात्रा का सबसे अच्छा समय कौन सा होता है और वहां रुकने के लिए बेस्ट होटल कौन से रहेंगे तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट में  अंत तक,

दार्जिलिंग

Darjeeling

दार्जिलिंग मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल का एक जाना माना पर्यटक स्थल और एक नगर है जो कि समुद्र तल से 2136 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं दार्जिलिंग जिले का मुख्यालय के रूप में भी प्रसिद्ध हैं दार्जिलिंग में आपको चाय के बागवानों का शानदार दृश्य देखने को मिलेगा यहां के चाय के बागवान बहुत प्रसिद्ध है

दार्जिलिंग कब जाये? दार्जिलिंग किसकी राजधानी है? दार्जिलिंग कौन सा राज्य में है? सिलीगुड़ी से गंगटोक कैसे जाएं? दार्जिलिंग में घूमने की जगह दार्जिलिंग यात्रा दार्जिलिंग तापमान दार्जिलिंग कैसे जाये By Train दार्जिलिंग तस्वीरें दार्जिलिंग की वर्तमान स्थिति दार्जिलिंग होटल दार्जीलिंग विकिपीडिया What is famous about Darjeeling? What is not so good about Darjeeling? What is the best time to visit Darjeeling? What is the local food in Darjeeling? What is the best way to reach Darjeeling? How much does a package cost for Darjeeling? What are the top hotels in Darjeeling? What are the things to do in Darjeeling? What are the places near Darjeeling?
Image Source By – commons

दार्जिलिंग का इतिहास

History of Darjeeling

डार्लिंग का इतिहास की अगर बात की जाए तो दार्जिलिंग का इतिहास यहां का शहर और उसके आसपास के पहाड़ी इलाकों जैसे सिक्किम भूटान और बंगाल आदि जगहों के साथ दार्जिलिंग का इतिहास को देखा जा सकता है मसहूर दार्जिलिंग के बारे में बताया जाता है कि यहां कभी सिक्किम का हिस्सा हुआ करता था हालांकि दार्जिलिंग में पर्यटकों का आना-जाना 1835 मैं से शुरू हो गया था तब से यह शहर पर्यटकों के लिए एक शानदार दृश्य प्रदान करता है फिर धीरे-धीरे दार्जिलिंग में चाय की खेती शुरू की गई और इसी के साथ यहां पर आवागमन के लिए हिमालयन रेलवे की स्थापना की और धीरे-धीरे यह विकसित होता गया लेकिन दार्जिलिंग  के इतिहास में 1898 वर्ष बढ़ा यादगार माना जाता है क्योंकि इस वर्ष दार्जिलिंग में एक बड़ा भूकंप आया था और उसने शहर को काफी छति पहुंचाया था इसमें काफी मात्रा में यहां पर जन धन की हानि हुई थी|

दार्जिलिंग का अर्थ

Meaning of darjeeling

दार्जिलिंग के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों को जानने से पहले हमें यह भी जान लेना चाहिए कि दार्जिलिंग का अर्थ क्या होता है तो दरअसल दार्जिलिंग शब्द का अर्थ तिब्बत के 2 शब्दों दुर्जा और लिंग से बना है दूर्जा का अर्थ होता है ब्रज और लिंग का अर्थ होता है स्थान जिसका एक साधारण साथ हमारे सामने निकल कर आता है कि दार्जिलिंग का अर्थ  ब्रज स्थान होता है

दार्जिलिंग में मौसम

Weather in Darjeeling

दार्जिलिंग की मौसम की अगर बात की जाए तो यहां की जलवायु समशीतोष्ण  होता है जिसके कारण यहां का मौसम गर्मियों में सामान्य बना रहता है और ठीक इसी प्रकार ठंडी हवाओं में भी यहां का मौसम काफी अच्छा बना रहता है मानसून के बारे में बताएं तो दार्जिलिंग में मानसून वर्ष के लगभग 120 दिन बरसात होती हैं

दार्जिलिंग का तापमान

Darjeeling temperature

दार्जिलिंग का तापमान दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां पर गर्मियों में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं जाता है जो कि यहां के निवासियों और पर्यटकों के लिए बहुत ही अच्छी बात है क्योंकि पर्यटक अन्य शहरों की गर्मी से बचने के लिए दार्जिलिंग में आया करते हैं और सर्दियों में दार्जिलिंग का तापमान कभी-कभी माईनस में चला जाता है जिसमें पर्यटक बर्फ का शानदार दृश्य का आनंद भी ले सकते हैं

दार्जिलिंग में घूमने की जगह , दार्जिलिंग केप्रसिद्ध दर्शनीय स्थल

Places to visit in Darjeeling, famous scenic spots in Darjeeling

नाइटेंगल पार्क – दार्जिलिंग में घूमने की जगह की लिस्ट में नाइटेंगल पार्क का नाम पहले स्थान पर आता है क्योंकि पर्यटक सबसे ज्यादा समय इसी पार्क में बैठकर बिताते हैं दरअसल नाइटेंगल पार्क  दार्जिलिंग से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है नाइटेंगल पार्क एक सार्वजनिक पार्क है जिसका दूसरा नाम रॉबरी है जो कि ब्रिटिश शासन काल के दौरान पड़ा था आसपास के नजारे के बारे में बात करें तो यहां से आपको कंचनजंगा पर्वत माला के भव्य दृश्य देखने को मिलेंगे आपको बता दें कि नाइटेंगल पर को नवीनीकरण करने के लिए लगभग 4 साल के लिए बंद रखा गया था इस बीच इस पार्क को खूबसूरत बनाने का कार्य किया गया था और फिर से 2011 में पर्यटकों के लिए खोल दिया गया|

 
दार्जिलिंग कब जाये? दार्जिलिंग किसकी राजधानी है? दार्जिलिंग कौन सा राज्य में है? सिलीगुड़ी से गंगटोक कैसे जाएं? दार्जिलिंग में घूमने की जगह दार्जिलिंग यात्रा दार्जिलिंग तापमान दार्जिलिंग कैसे जाये By Train दार्जिलिंग तस्वीरें दार्जिलिंग की वर्तमान स्थिति दार्जिलिंग होटल दार्जीलिंग विकिपीडिया What is famous about Darjeeling? What is not so good about Darjeeling? What is the best time to visit Darjeeling? What is the local food in Darjeeling? What is the best way to reach Darjeeling? How much does a package cost for Darjeeling? What are the top hotels in Darjeeling? What are the things to do in Darjeeling? What are the places near Darjeeling?
Image Source By – commons

टाइगर हिल – शहर का मशहूर टाइगर हिल दार्जिलिंग से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है  दरअसल यह पहाड़ की ऊंची चोटी पर बना टाइगर हिल अपने चारों दिशाओं की खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है लगभग 2590 मीटर की ऊंचाई पर स्थित टाइगर हिल पर्यटकों का सनसेट और सनराइज देखने का प्रमुख स्थान बना हुआ है और इससे भी ज्यादा रोमांचक बात आपको और बता दें कि यहां से आपको बर्फ से ढकी चोटियों को देखने का नजारा भी मिलेगा जो कि अपने आप में एक अलग तस्वीर पेश करते हैं|

दार्जिलिंग कब जाये? दार्जिलिंग किसकी राजधानी है? दार्जिलिंग कौन सा राज्य में है? सिलीगुड़ी से गंगटोक कैसे जाएं? दार्जिलिंग में घूमने की जगह दार्जिलिंग यात्रा दार्जिलिंग तापमान दार्जिलिंग कैसे जाये By Train दार्जिलिंग तस्वीरें दार्जिलिंग की वर्तमान स्थिति दार्जिलिंग होटल दार्जीलिंग विकिपीडिया What is famous about Darjeeling? What is not so good about Darjeeling? What is the best time to visit Darjeeling? What is the local food in Darjeeling? What is the best way to reach Darjeeling? How much does a package cost for Darjeeling? What are the top hotels in Darjeeling? What are the things to do in Darjeeling? What are the places near Darjeeling?
Image Source By – commons


रोपवे –
वास्तव में दार्जिलिंग घूमने की जगह की कमी नहीं है और इसी कमी को सदियों से पूरा करती आ रही रोपवे   पर्यटकों का नंबर वन बैठक स्थल बना हुआ है दरअसल शहर से कुछ दूरी पर स्थित रोपवे पर्यटकों को खूबसूरत वादियों की नजारे के साथ-साथ एक अलग ही ताजगी प्रदान करता है रोपवे रमन नदी के किनारे पर सिंगला शहर में नॉर्थपॉइंट के बीच में स्थित है दार्जिलिंग रोपवे को लगभग 1968 में शुरू किया गया था लेकिन बदकिस्मती से 2003 में रोपवे पर 4 पर्यटकों की मौत हो गई थी जिसके बाद से पूरे निगरानी के साथ 2012 में इसे फिर से खोला गया और तब से यह नियंतर पर्यटकों को आनंदित करता आ रहा है|

दार्जिलिंग कब जाये? दार्जिलिंग किसकी राजधानी है? दार्जिलिंग कौन सा राज्य में है? सिलीगुड़ी से गंगटोक कैसे जाएं? दार्जिलिंग में घूमने की जगह दार्जिलिंग यात्रा दार्जिलिंग तापमान दार्जिलिंग कैसे जाये By Train दार्जिलिंग तस्वीरें दार्जिलिंग की वर्तमान स्थिति दार्जिलिंग होटल दार्जीलिंग विकिपीडिया What is famous about Darjeeling? What is not so good about Darjeeling? What is the best time to visit Darjeeling? What is the local food in Darjeeling? What is the best way to reach Darjeeling? How much does a package cost for Darjeeling? What are the top hotels in Darjeeling? What are the things to do in Darjeeling? What are the places near Darjeeling?
Image Source By – commons


बतासिया लूप –
दार्जिलिंग में घूमने की जगह की श्रेणी में बतासिया लूप का नाम भी कम प्रसिद्ध नहीं है बतासिया लूप दार्जिलिंग की सबसे खूबसूरत ट्रेन मार्ग में से एक है क्योंकि इसके चारों तरफ का दृश्य हरा भरा दिखाई देता है और यहां से पर्यटक कंचनजंगा की बर्फीली पहाड़ियों का नजारा भी आसानी से देख सकते हैं आपको बता दें कि इस लूप का निर्माण दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे की ऊंचाई को कम करने के लिए किया गया है|

दार्जिलिंग कब जाये? दार्जिलिंग किसकी राजधानी है? दार्जिलिंग कौन सा राज्य में है? सिलीगुड़ी से गंगटोक कैसे जाएं? दार्जिलिंग में घूमने की जगह दार्जिलिंग यात्रा दार्जिलिंग तापमान दार्जिलिंग कैसे जाये By Train दार्जिलिंग तस्वीरें दार्जिलिंग की वर्तमान स्थिति दार्जिलिंग होटल दार्जीलिंग विकिपीडिया What is famous about Darjeeling? What is not so good about Darjeeling? What is the best time to visit Darjeeling? What is the local food in Darjeeling? What is the best way to reach Darjeeling? How much does a package cost for Darjeeling? What are the top hotels in Darjeeling? What are the things to do in Darjeeling? What are the places near Darjeeling?
Image Source By – commons

हिमालयन जूलॉजिकल पार्क – शहर से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हिमालयन जूलॉजिकल पार्क आकर्षण की दृष्टि से दार्जिलिंग की आकर्षण संस्थानों में से एक हैं इस पार्क मैं आपको कई प्रकार की जानवरों की आबादी देखने को मिलेंगे जो लोग पशु प्रेमी और प्राकृतिक सुंदरता को पसंद करते  हैं उनके लिए हिमालयन जू लॉजिकल पार्क स्वर्ग की भाति दृश्य प्रदान करेगा इस पार्क के अंदर हिम तेंदुआ और लाल पांडवों के लिए एक ऑफ डिस्प्ले प्रजनन केंद्र बनाया गया है यदि आप लोग दार्जिलिंग घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको जूलॉजिकल पार्क घूमने के बारे में जरूर चर्चा करनी चाहिए|

दार्जिलिंग कब जाये? दार्जिलिंग किसकी राजधानी है? दार्जिलिंग कौन सा राज्य में है? सिलीगुड़ी से गंगटोक कैसे जाएं? दार्जिलिंग में घूमने की जगह दार्जिलिंग यात्रा दार्जिलिंग तापमान दार्जिलिंग कैसे जाये By Train दार्जिलिंग तस्वीरें दार्जिलिंग की वर्तमान स्थिति दार्जिलिंग होटल दार्जीलिंग विकिपीडिया What is famous about Darjeeling? What is not so good about Darjeeling? What is the best time to visit Darjeeling? What is the local food in Darjeeling? What is the best way to reach Darjeeling? How much does a package cost for Darjeeling? What are the top hotels in Darjeeling? What are the things to do in Darjeeling? What are the places near Darjeeling?
Image Source By – commons

संदकफू ट्रैक –  संदकफू पश्चिम बंगाल की सबसे ऊंची चोटी मानी जाती है और इसी चोटी की ऊंचाई पर होने के कारण संदकफू को एक पर्यटक स्थल के रूप में जगह बनाए हुआ है दार्जिलिंग में सिंगा लीला नेशनल पार्क के सामने संदकफू  पर्वत स्थित है यदि आपको ट्रैकिंग करने का शौक है तो यह जगह आपके लिए शानदार दृश्य प्रदान कर सकती हैं आप चाहें तो यहां अपने दोस्तों के साथ भी आ सकते हैं यहां से आप आसपास के सभी हरे-भरे दृश्यों को देखने के साथ साथ प्राकृतिक सुंदरता का आनंद भी ले सकते हैं|

दार्जिलिंग कब जाये? दार्जिलिंग किसकी राजधानी है? दार्जिलिंग कौन सा राज्य में है? सिलीगुड़ी से गंगटोक कैसे जाएं? दार्जिलिंग में घूमने की जगह दार्जिलिंग यात्रा दार्जिलिंग तापमान दार्जिलिंग कैसे जाये By Train दार्जिलिंग तस्वीरें दार्जिलिंग की वर्तमान स्थिति दार्जिलिंग होटल दार्जीलिंग विकिपीडिया What is famous about Darjeeling? What is not so good about Darjeeling? What is the best time to visit Darjeeling? What is the local food in Darjeeling? What is the best way to reach Darjeeling? How much does a package cost for Darjeeling? What are the top hotels in Darjeeling? What are the things to do in Darjeeling? What are the places near Darjeeling?
Image Source By – commons

दार्जिलिंग होटल

Darjeeling hotel

दार्जिलिंग में यात्रा करने के दौरान आपको यहां रुकने के लिए होटल भी चाहिए होंगे हम आपको बता दें कि यहां आप सस्ते में भी सभी आवश्यक फैसिलिटी वाले होटल ले सकते हैं इसमें कुछ नीचे दिए गए हैं

  • मैगनोलिया रेजीडेंसी,
  • होटल बिल्ला एवरेस्ट ,
  •  माय फेयर दर्जिर्लिंग,
  • लिटल तिब्बत रिजॉर्ट,

दार्जिलिंग कब जाए दार्जिलिंग की यात्रा का सबसे अच्छा समय

When to visit Darjeeling, best time to visit Darjeeling

दार्जीलिंग में घूमने की जगह के बारे में जानने के बाद अब आपके पास यही प्रश्न होगा कि दाजिर्लिंग की यात्रा का सबसे बेस्ट समय कौन सा रहेगा तो हम आपको बता दें कि दार्जिलिंग का मौसम पूरे वर्ष भर में अनुकूल बना रहता है जिसे कारण आप जब चाहें दार्जिलिंग के दर्शन कर सकते हैं और दार्जिलिंग की प्रसिद्ध दर्शन स्थलो के शानदार दृश्य आनंद ले सकते हैं

 

दार्जिलिंग केसे जाए

How to go Darjeeling

यदि आप  दार्जिलिंग की यात्रा करना चाहते हैं तो यह शहर रोड मार्ग, वायु मार्ग, तथा रेल मार्ग, तीनों मार्ग से पूरी तरह कनेक्ट है आप किसी भी मार्ग के जरिए यहां तक पहुंच सकते हैं लोकल क्षेत्र की यात्रा आपको पर्सनल गाड़ी या किसी अन्य साधन के द्वारा करनी होगी
 सड़क मार्ग– यदि सड़क मार्ग के जरिए दार्जिलिंग पहुंचना चाहते हैं तो यह शहर देश की राजधानी दिल्ली से लगभग 1517 किलोमीटर की दूरी पर तथा वही देहरादून से यह शहर 1720 किलोमीटर की दूरी पर है साथ ही उत्तराखंड के रामनगर से यह शहर 1382 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है
 रेल मार्ग – रेल मार्ग से भी दार्जिलिंग पहुंचा जा सकता है दार्जिलिंग का नेयर रेलवे स्टेशन, दार्जिलिंग रेलवे स्टेशन है जो  कि दिल्ली से 1497 किलोमीटर की दूरी तय करती है साथ ही देहरादून से 1710 किलोमीटर की दूरी तय कर के दार्जिलिंग पहुंचा जा सकता है
 
वायु मार्ग – वायु मार्ग की बात करें तो दार्जिलिंग का नियर एयरपोर्ट बागडोगरा है जो कि दार्जिलिंग से 70  किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहां से आपको सभी प्रदेश की घरेलू उड़ानें मिल जाएगी |
यह भी पढ़ें –

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.

Chat For Book Trip