पवनदीप राजन – जीवन परिचय ( Pawandeep Rajan – Biography )
पवनदीप राजन भारत के न्यू रेसिंग स्टार हैं जिन्हें आज हर कोई जानने के लिए बेताब है इनकी मधुर और सुरीली आवाज ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है उत्तराखंड के पवनदीप राजन ने अपनी शुरुआत पहाड़ी गाना से की और अपनी मधुर आवाज से केवल उत्तराखंड के लोगों को ही नहीं बल्कि पूरे भारत के लोगों को अपना दीवाना बना दिया है| इसी मधुर और सुरीली आवाज के कारण वह टेलीविजन के प्रसिद्ध चैनल एंड टीवी के फेमस शो, द वॉइस ऑफ इंडिया, के विजेता भी रह चुके हैं| आज हम आपको पवनदीप राजन जीवन परिचय ( pawandeep Rajan Biography) के बारें में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है। इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ना ।
![]() |
Image Source By – Serialupdates |
जीवन परिचय
पवनदीप राजन का जन्म 27 जुलाई 1996 को भारत के उत्तराखंड राज्य के चंपावत जिले में हुआ , इनके पिता का नाम सुरेश राजन है जोकि उत्तराखंड के प्रसिद्ध कुमाऊनी लोक गायक हैं. पवनदीप राजन को बचपन से ही संगीत का शौक था. और उनके पिता भी संगीत के शौकीन थे इसलिए उन्होंने पवनदीप राजन को संगीत मैं ट्रेनिंग देने का फैसला किया| घर में संगीत का माहौल होने के कारण पवनदीप अपनी शिक्षा के साथ-साथ संगीत की ट्रेनिंग भी करते रहे. इन्होंने अपनी 12वी की कक्षा यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंपावत से पूर्ण के तथा इन्होंने अपनी ग्रेजुएट कुमाऊं यूनिवर्सिटी, नैनीताल ,से की है|
1 | जीवन परिचय |
---|---|
नाम | पवनदीप राजन |
उपनाम | पवनदीप |
व्यवसाय | प्लेबैक सिंगर |
जन्म | 27 जुलाई 1996 |
आयु | 25 |
जन्म स्थान | चंपावत ( उत्तराखंड) |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
पिता का नाम | सुरेश राजन |
माता का नाम | नहीं जानते |
2 | परिवार |
बहन | ज्योतिदीप राजन, चांदनी राजन |
भाई | नहीं जानते |
धर्म | हिन्दू |
3 | फिजिकल स्टेटस |
लंबा | 5 फिट 7 इंच |
वजन | 50 किलोग्राम |
चेस्ट | 40 इंच |
बाइसेप्स | 14 इंच |
आंखो का रंग | काला |
बालों का रंग | काला |
4 | वैवाहिक स्थिति |
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
गर्ल फ्रेंड | कोई नहीं |
वेतन | कोई नहीं |
कुल संपत्ति | कोई नहीं |
पवनदीप राजन जीवन परिचय – सिंगिंग कैरियर
पवनदीप राजन को बचपन से ही सिंगिंग का शौक था इसलिए उनके पिता सुरेश राजन जी ने फैसला किया कि उन्हें संगीत के क्षेत्र में ही ट्रेनिंग दी जाएगी. और उन्हें संगीत के शिक्षा दी गई 3 वर्ष की आयु में ही पवनदीप तबला वादन करना सीख गए थे. पवनदीप राजन 2015 में दुनिया के सामने आए इससे पहले वह संगीत की ट्रेनिंग भी लेते रहे और साथ में उत्तराखंड के लोकगीत भी कहते है. उत्तराखंड के कई फेमस गाने उनको समर्पित है. जिनमें से सबसे बेस्ट गाना है माया बांध जो कि उस समय काफी प्रसिद्ध हुआ था सन 2015 में एंड टीवी के रियलिटी शो ,द वॉयस ऑफ इंडिया, में पवनदीप राजन ने हिस्सा लिया और इस द वॉइस ऑफ इंडिया में विनर भी रहे, और द वॉयस ऑफ इंडिया शो मे अपनी मधुर और सुरीली आवाज के दम पर जज रह चुके शान, सोनू निगम ,हिमेश रेशमिया और सुनिधि चौहान के दिल को जीत लिया. तब से लेकर के आज तक पवनदीप राजन को पूरे देश के लोग जानते हैं और वह एक म्यूजिक कंपोजर और सिंगर के रूप में अपनी जगह बनाए बैठे हैं|
![]() |
Image Source By – Youngsterchoice |
पवनदीप राजन जीवन परिचय – उपलब्धियां (achievement)
छोटी सी उम्र में ही पवनदीप राजन ने बॉलीवुड में अपना कदम रखा और सफलता उनके कदमों को छूने लगी है. और छोटी सी उम्र में यह काफी बड़ी उपलब्धि हो सकती है की एंड टीवी के फेमस शो, द वॉइस ऑफ इंडिया, के विजेता होने के साथ साथ उन्हें काफी मान सम्मान और पचास लाख रुपए और एक कार इनाम के रूप में दी गई, और केवल इतना ही नहीं बल्कि उन्हें एक नई एल्बम में गाना गाने का अवसर भी दिया गया|
पवनदीप राजन कि लाइफ जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
- पवनदीप राजन को ट्रेवलिंग करने के साथ साथ गाने सुनने का भी शौक है.
- पवनदीप राजन ने 2020 में सोनी एंटरटेनमेंट सो इंडियन आइडल 12 में भी हिस्सा लिया.
- एंड टीवी के फेमस शो, द वॉइस ऑफ इंडिया के विजेता भी रह चुके हैं पवनदीप राजन.
- पवनदीप की प्रतिभा को देखते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा उन्हें 2016 में युवा ब्रांड एंबेसडर के रूप में घोषित किया गया.
- पवनदीप बैंड रीत के सदस्य भी हैं जो कि चंडीगढ में स्थित है.
- पवनदीप राजन का जन्म भारत के उत्तराखंड में चंपावत जिले में हुआ है
- पवनदीप को ढाई साल की उम्र से ही तबला बजाने का शौक था.
दोस्तो ये थी पवनदीप राजन की बायोग्राफी, यदि आप पवनदीप राजन के बारे मैं और भी कुछ जानते है तो प्लीज हमें कमेंट के माध्यम से बताने का कष्ट करें| हम कुछ ही घंटो में उसे अपडेट कर देंगे | आशा करते है की आपको पवनदीप राजन जीवन परिचय ( pawandeep Rajan Biography) के बारें में जानकारी मिल गई होगी।
Q.- पवनदीप ने शादी कर ली क्या?
नही, हाल ही में दोनो की शादी जोड़े में वायरल फोटो से लोगो को लगा की शादी हो गई , लेकिन दरसल ये तस्वीरें ही नकली है, इसलिए पवनदीप राजन की अभी शादी नहीं हुई।
Q.- पवनदीप कहाँ का रहने वाला है?
पवनदीप राजन उत्तराखंड राज्य के चम्पावत के रहने वाले हैं|
Q.- पवनदीप राजन की शादी कब हुई?
प्रसिद्ध गायक पवनदीप की अभी शादी नहीं हुई, वायरल शादी जोड़े वाली फोटो नकली है|
Q.- पवनदीप राजन वाइफ?
दरअसल पवनदीप राजन की अभी शादी नहीं हुई.
यह भी पढ़ें –
Uski gf anurita hai