पापुम पारें के दर्शनीय स्थल,Papum Pare ke Darshniya isthal

पापुम पारें के दर्शनीय स्थल,Papum Pare ke Darshniya isthal

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग के आप की नई पोस्ट में इसमें हम बात करने वाले हैं पापुम पारें के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों के बारे में, वैसे तो पापुम पारें में घूमने लायक बहुत सी जगह है लेकिन आज हम केवल यहां के प्रसिद्ध जगहों के बारे में बात करने वाले हैं साथ ही इसी लेख में हम यहां का स्थानीय खान पान के बारे में भी बात करने वाले हैं

ईटानगर कहां है अरुणाचल प्रदेश अरुणाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल अरुणाचल प्रदेश के जिले ईटानगर किसकी राजधानी है Itanagar In Hindi  Papum Pare Map Itanagar Papum Pare Papum Pare weather Papum Pare district Pin Code Papum Pare lockdown

 

पापुम पारें के बारे में, Papum Pare ke Baren Main

पापुम पारें भारत के अरुणाचल प्रदेश राज्य का एक जिला है जिसका गठन 1999 में हुआ था जोकि आबादी की दृष्टि से अरुणाचल प्रदेश राज्य का सबसे बड़ा जिला है 2875 किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ पापुम पारें जिला परंपरा और संस्कृति के तौर पर तो प्रसिद्ध है ही साथ ही यहां अरुणाचल प्रदेश का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल के रूप में भी जाना जाता है जिले की कुल जनसंख्या सन 2011 के अनुसार 176573 है प्राकृतिक सुंदरता और आसपास का खूबसूरत वातावरण यहां आए पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है जिले में मुख्य रूप से स्थानीय भाषा के साथ-साथ हिंदी भाषा का भी वार्तालाप के रूप में प्रयोग किया जाता है और यहां के लोगों का आय का मुख्य साधन कृषि है कृषि के द्वारा ही लोग अपनी आजीविका उत्पन्न किया करते हैं


अरुणाचल प्रदेश की वेशभूषा, Arunachal Pradesh ka pehnaw

पापुम पारें की वेशभूषा पहनावा एक सामान्य रूप की हैं एक पहाड़ी राज्य होने के कारण यहां के लोग अपनी संस्कृति और रीति रिवाज के हिसाब से ही वस्त्र धारण किया करते हैं इसलिए यह एक अलग ही संस्कृति देखने को मिलती हैं अरुणाचल प्रदेश में महिलाएं और पुरुषों का पहना एक विशिष्ट प्रकार का है सामान्य दिनचर्या में वहां के लोग यहां के पुरुषों का पहनावा एक लूंगी और एक झबला नुमा वस्त्र होता है जो कि उसे वह कमर से ऊपरी भाग पर पहना करते हैं इसके अलावा यहां के लोग वर्ष के महोत्सव और उत्सव पर पूरे अपने वेशभूषा में आते हैं और इसी के साथ ही वहां अपने आकर्षण आभूषणों के साथ सजे धजे होते हैं जिससे वह पूरी तरह पापुम पारें की निवासी लगते हैं


पापुम पारें का खाना, Papum Pare ka Khanna

जिस प्रकार से पापुम पारें की संस्कृति और पहनाव खास है ठीक इसी प्रकार से यहां के खाने के व्यंजनों का स्वाद भी अपने आप में कम प्रसिद्ध नहीं है यहां पर जो भोजन का प्रयोग किया जाता है कुछ स्वदेशी और कुछ विदेशी होता है यहां के स्थानीय सामग्री का स्वाद ही कुछ अलग है यहां पर दिन की शुरुआत एक स्वादिष्ट खाने के साथ होती है जिसमें वह खोरा और पोचा का इस्तेमाल किया करते हैं चावल यहां की भोजनों के ब्यंजनो में मुख्य अंग है इसके बिना सभी व्यंजन अधूरे हैं और यहां के चावल भी काफी स्वादिष्ट होते हैं क्योंकि उन्हें एक अलग ही विधि द्वारा पकड़ा जाता है और खुल्लम संस्करण चावल बनाने का एक प्रचलित तरीका है दिन के खाने में यहां पर करी अंडा दाल तड़का और चावल के साथ साथ पीका पीला और थूपका खाना काफी स्वादिष्ट और प्रसिद्ध भी हैं रात्रि के भोजन में यहां पर रोटी सब्जी के अलावा वह वूंग वूत नगम, पिहक ,पाशा और नेक टॉक आदि व्यंजन सम्मिलित हैं

पापुम पारें के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल, Papum Pare Main Ghumne ki Jagah
  1. थेरवाद बौद्ध मंदिर
  2. गेट्सलिंग मठ
  3. ईटा किला
  4. गेकर सियिंग
  5. ईटानगर वन्य जीव अभ्यारण

थेरवाद बौद्ध मंदिर – पापुम पारें के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल की सूची में थेरवाद बौद्ध मंदिर का नाम भी कम प्रसिद्ध नहीं है श्रद्धा भक्ति और आस्था का प्रतीक यह बौद्ध स्थल वीआईपी कॉलोनी में स्थित है अपने आकर्षक वास्तु और शिल्प कला के लिए प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर प्राकृतिक सुंदरता के लिहाज से भी काफी खूबसूरत हैं यहां से आपको आसपास के पहाड़ों का खूबसूरत व्यू और सदा बहार पेड़ों की ठंडी छांव में बैठने का मौका एक अलग ही ताजगी प्रदान करती है यदि आप इस बौद्ध मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं तो यहां ईटानगर से कुछ ही दूरी पर स्थित है आप आसानी से पहुंच सकते हैं 

ईटानगर कहां है अरुणाचल प्रदेश अरुणाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल अरुणाचल प्रदेश के जिले ईटानगर किसकी राजधानी है Itanagar In Hindi  Papum Pare Map Itanagar Papum Pare Papum Pare weather Papum Pare district Pin Code Papum Pare lockdown

गेट्सलिंग मठ – पहाड़ों की खूबसूरत हसीन वादियों के बीच में स्थित गेट्सलिंग मठ ईटानगर से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है आकर्षण का कारण बनी यहां के मठ का निर्माण दलाई लामा ने स्वयं की थी अपनी खूबसूरत शिल्प कला और वास्तुकला से हजारों लोगों को आकर्षित करती इस खूबसूरत जगह में पहुंचने के लिए आपको पहाड़ों की खूबसूरत रास्तों से गुजरना पड़ सकता है सफल थोड़ा हसीन और सहासिक होने वाला है इसलिए इस यात्रा मैं अपने दोस्तों को जरूर शामिल करें ताकि उनके साथ कुछ यादगार और सुकून के पल आप यहां बैठ कर बिता सकें,

ईटा किला – पहाड़ों की खूबसूरत शाम और ईटा किला का नाम पापुम पारें के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल के रूप में दिया जाता है ईटानगर में स्थित एटा का किला न केवल पापुम पारें का एक दार्शनिक स्थल है बल्कि यह अरुणाचल प्रदेश के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों में से एक हैं अपने इतिहास को व्यक्त करती केले की खूबसूरत बनावट आज भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है इसका निर्माण 14 वीं शताब्दी में किया गया था जोकि अरुणाचल प्रदेश के सबसे पुराने किलों में से एक हैं आसपास का खूबसूरत वातावरण और पहाड़ों के बीच मैं बसे इस किले को देखने आज भी हजारों की संख्या में पर्यटक यहां आया करते हैं 

ईटानगर कहां है अरुणाचल प्रदेश अरुणाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल अरुणाचल प्रदेश के जिले ईटानगर किसकी राजधानी है Itanagar In Hindi  Papum Pare Map Itanagar Papum Pare Papum Pare weather Papum Pare district Pin Code Papum Pare lockdown
ita fortcreative Commons, License-(CC BY – SA 4.0)

गेकर सियिंग – गेकर सियिंग जिसे गंगा झील के नाम से भी जाना जाता है पर्वतों की हसीन वादियों के बीच में स्थित यह खूबसूरत झील अरुणाचल प्रदेश के प्रसिद्ध झीलों में से एक है सुकून के दो हसीन पल बिताने हो और साथ में झील के बहते पानी की खूबसूरत ध्वनि का आनंद लेना हो तो आपको गेकर सियिंग की दर्शन जरूर करनी चाहिए, यहां करब प्रकृति के समीप होकर वोटिंग का लुफ्त भी उठा सकते हैं यह जगह अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में स्थित है

ईटानगर वन्य जीव अभ्यारण – पापुम पारें के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल की सूची में ईटानगर वन्य जीव अभ्यारण का नाम भी काफी प्रसिद्ध है प्रकृति प्रेमी के लिए यह यह अच्छा यात्रा गंतव्य होने वाला है यहां पर आपको जानवरों की विभिन्न प्रजातियों के साथ-साथ पशु पक्षियों के भी कई प्रजातियां देखने को मिल जाती है जैसे चीता, शेर ,लोमड़ी भालू, हाथी, आदि एक विशाल क्षेत्र में फैले इस खूबसूरत अभ्यारण के चारों तरफ आपको सदाबहार पेड़ों की विभिन्न वनस्पतियां देखने को मिल जाती है

ईटानगर कहां है अरुणाचल प्रदेश अरुणाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल अरुणाचल प्रदेश के जिले ईटानगर किसकी राजधानी है Itanagar In Hindi  Papum Pare Map Itanagar Papum Pare Papum Pare weather Papum Pare district Pin Code Papum Pare lockdown
पापुम पारें में करने लायक चीजें, things to do in Papum Pare

दोस्तों पापुम पारें की यात्रा के उपरांत आपके यहां के दार्शनिक स्थलों की सैर करने के बावजूद भी हम आपको कुछ ऐसे कीजिए बता रहे हैं जिन्हें अपनी यात्रा के दौरान कर सकते हैं और हो सकता है यह चीजें करने में भी काफी सस्ती और सरल भी हो सकती हैं और आपको एक बात और बता दें कि यह सारी गतिविधियां समय के अनुकूल परिवर्तित होती रहती हैं

  1. बाइक सवार
  2. कैंपिंग
  3. क्लाइंबिंग
  4. एडवेंचर
  5. स्नो स्पोर्ट्स
  6. पैराग्लाइडिंग
  7. घुड़सवारी
पापुम पारें में घूमने के लिए सबसे अच्छा समय, Papum Pare Ghumne ka Accha Samay
दोस्तों अभी तक हम पापुम पारें के बारे में जान चुके हैं और वहां के पर्यटक स्थल के बारे में भी जान चुके हैं अब हम यह भी देखेंगे कि यदि हम पापुम पारें में घूमने के लिए जाते हैं तो वहां घूमने का सबसे अच्छा समय कौन-सा होगा , यात्रा का जो सबसे अच्छा समय माना जाता है वह होता है जब सभी लोगों की छुट्टियां होती है यानी कि यदि आप अपने दोस्तों के साथ आना चाहते हैं या परिवार के साथ तो छुट्टियां हो ना जरूरी है चाहे वह स्कूल से हो या नौकरी और बिजनेस से, छुट्टियां प्लान करने के बावजूद यदि बात की जाए सबसे अच्छे समय की तो पापुम पारें में घूमने के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है सितंबर से फरवरी के बीच दोस्तों यह वह समय होता है जब यहां आपको ठंडा मौसम मिलेगा यदि आपको बर्फ देखनी है तो आप दिसंबर जनवरी में जाकर यात्रा कर सकते हैं और यदि आपको यहां के पर्यटक स्थलों का आनंद अच्छे मौसम में खुल कर लेना है तो आप यहां सितंबर के बाद कभी भी आ सकते हैं,

पापुम पारें में रुकने के लिए होटल, Hotel’s in Papum Pare

दोस्तों यात्रा के दौरान आपको पापुम पारें में कुछ दिन रुकना पड़ सकता है इसलिए हम आपकी सुविधा के लिए कुछ ऐसे होटल बता रहे हैं जो आपके बजट में हो सकते हैं और इन्हें आप ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं उनमें मैं आपको सभी प्रकार की सुविधाएं मिल जाएगी और इन होटलों में रहकर आप पापुम पारें के स्थानीय खानपान का आनंद लेना बिल्कुल भी ना भूलें,

  1. होटल सिग्नेट
  2. होटल राहजिंग सन
  3. ईटानगर गेस्ट हाउस
  4. होटल गोल्डन आर्किड

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.

Chat For Book Trip