मोबाइल के प्रयोग से होने वाले नुकशान || Mobile Ke Prayog Se Hone Wale Nukshan

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग के आज की नई पोस्ट में जिसमें हम आपको हमारे शरीर को मोबाइल से होने वाले नुकसान के बारे में बात करने वाले हैं दोस्तों इस आर्टिकल को लास्ट तक पड़ेगा क्योंकि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद शायद से आप मोबाइल का यूज करना कम कर दोगे|

ज्यादा मोबाइल देखने से क्या नुकसान है? मोबाइल ज्यादा यूज करने से क्या होता है? रात में मोबाइल चलाने से क्या होता है? ज्यादा मोबाइल देखने से कौन सी बीमारी होती है? मोबाइल फोन के नुकसान मोबाइल चलाने के फायदे बच्चों पर मोबाइल फोन के हानिकारक प्रभावों स्कूल में छात्रों के लिए मोबाइल फोन का नुकसान बच्चों के लिए मोबाइल हानिकारक क्यों है मोबाइल रेडिएशन से बचने के उपाय मोबाइल से हानि पर निबंध मोबाइल के दुष्प्रभाव
दोस्तों वैसे तो मोबाइल फोन का प्रयोग करना कोई गलत बात नहीं है लेकिन ज्यादा समय तब प्रयोग करना यह हमारे शरीर के लिए घातक हो सकता है. रही बात इसके उपयोग की तो आज के समय में लगभग कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जो मोबाइल फोन का प्रयोग ना करता हो क्योंकि आजकल दुनिया मोबाइल फोन के बिना अधूरी है. इसलिए इसका प्रयोग बढ़ता जा रहा है और मोबाइल फोन से होने वाले नुकसान केवल हमारे स्वास्थ्य को ही नहीं बल्कि हमारे मानसिक स्तर पर भी इसका प्रभावित करते हैं|
दोस्तो आज के युग में विज्ञान विज्ञान ने इतनी तरक्की कर दी है कि जो काम पहले हम कुछ समय लेकर या हम जिस काम को पहले कर ही नहीं पाते थे उसे हम आज के युग में कर पा रहे हैं 18वीं और 19वीं सदी में वीडियो कॉल होने की कोई संभावना ही  नहीं थी लेकिन आज के युग में यह संभव है यह तो रही विज्ञान की देन लेकिन इस देन के लाभ उठाते -उठाते हम यह भूल चुके हैं कि इससे कितनी बड़ी -बड़ी बीमारियां हमें घेर रही है|
मोबाइल के प्रयोग से होने वाले नुकशान (Mobile Ke Prayog Se Hone Wale Nukshan)
 

हो सकता है कैंसर – हम अपने दैनिक जीवन इतने व्यस्त हो चुके है कि हमारे पास अपने लिए भी समय नहीं है और उसी व्यस्तता से हम अपनी देखभाल भी नहीं कर पाते हैं अक्सर ज्यादातर लोग 24 घंटे में से 20 घंटे मोबाइल फोन अपने पास रखते हैं चाहे वह 10 घंटे ही इसका प्रयोग करते हो लेकिन 20 घंटे मोबाइल फोन हमारे शरीर के संपर्क में होता है मोबाइल से रेडिएशन उत्पन्न होता है जोकि कैंसर जैसी बीमारी को जन्म देती है अधिक संपर्क ता के कारण संबंधित स्थान पर ट्यूमर का खतरा होता है|

तनाव एवं कमजोरी – अधिक मोबाईल फोन के प्रयोग से मस्तिष्क में तनाव उत्पन्न होता है जिससे कमजोरी गुस्सा और डिप्रेशन जैसी समस्याएं उत्पन्न  होती है|

ज्यादा मोबाइल देखने से क्या नुकसान है? मोबाइल ज्यादा यूज करने से क्या होता है? रात में मोबाइल चलाने से क्या होता है? ज्यादा मोबाइल देखने से कौन सी बीमारी होती है? मोबाइल फोन के नुकसान मोबाइल चलाने के फायदे बच्चों पर मोबाइल फोन के हानिकारक प्रभावों स्कूल में छात्रों के लिए मोबाइल फोन का नुकसान बच्चों के लिए मोबाइल हानिकारक क्यों है मोबाइल रेडिएशन से बचने के उपाय मोबाइल से हानि पर निबंध मोबाइल के दुष्प्रभाव

कमजोर करे हड्डियां- मोबाईल से निकलने वाली विकिरण, हड्डियों में रक्त का प्रवाह को कम करती है जिससे हड्डियां कमजोर होने लगती है तथा जोड़ों में दर्द जैसे समस्या उतपन्न होती है|

 

हो सकती है कान की प्रॉब्लम – मोबाइल फोन से अधिक समय तक बात करने से मोबाइल से निकलने वाले रेडिएशन से कान का खतरा होता है जिससे कान में दर्द एवं कान का   कैंसर का जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है|

ब्रेस्ट कैंसर का बड़ा खतरा मोबाईल – अधिकांस महिलाएं और पुरुष अपने सर्ट के ऊपर वाले जेब में मोबाइल रखते है जिससे मोबाइल से निकलने वाला रेडिएशन सीधे दिल पर अटैक करता है जिससे हार्ट अटेक और कैंसर का ज्यादा खतरा होता है|

 
शुक्राणु की कमी – अधिकतर लोग अपने कमर पर बेल्ट के सामने अपना मोबाइल फोन रखकर चलते हैं जो कि एक गलत आदत है इसके रेडिसन के प्रभाव से शरीर में मौजूद शुक्राणु की कमी होती है|
 
डी. एन .ए पर असर – मोबाइल फोन रखने से मोबाइल से निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक  विकिरणों से शरीर का डी.एन.ए प्रभावित हो सकता है|
 
ब्रेन ट्यूमर – वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के एक रिपोर्ट मुताबिक यदि कोई व्यक्ति मोबाइल फोन  ज्यादा प्रयोग करता है तो मोबाइल फोन के विकिरणों से प्रभावित होकर व्यक्ति को ब्रेन ट्यूमर , मस्तिष्क का कैंसर हो सकता है|
 
गर्भावस्था में – गर्भावस्था में मोबाइल का प्रयोग करने से न केवल मां को हानि होती है बल्कि गर्भ में पल रहे बच्चे को भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है इसलिए गर्भवती महिलाओं को इसका प्रयोग कम करना चाहिए|

तनाव का कारण – अत्यधिक मोबाइल के प्रयोग से व्यक्ति को मानसिक स्तर पर तनाव उत्पन्न हो सकता है|
 
हार्ट अटेक – सोते समय मोबाइल को अपने पास रखने से या मोबाइल के ज्यादा प्रयोग से उससे निकलने वाले विकिरणों से व्यक्ति के दिल कि समस्या हो सकती है |
 
हां तो दोस्तों ये थे मोबाइल फोन के प्रयोग से होने वाले नुकसान, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद समय विश्वास हे कि आप मैं फोन का प्रयोग करेंगे, आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट के माध्यम से बताए और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें|

ज्यादा मोबाइल देखने से क्या नुकसान है? मोबाइल ज्यादा यूज करने से क्या होता है? रात में मोबाइल चलाने से क्या होता है? ज्यादा मोबाइल देखने से कौन सी बीमारी होती है? मोबाइल फोन के नुकसान मोबाइल चलाने के फायदे बच्चों पर मोबाइल फोन के हानिकारक प्रभावों स्कूल में छात्रों के लिए मोबाइल फोन का नुकसान बच्चों के लिए मोबाइल हानिकारक क्यों है मोबाइल रेडिएशन से बचने के उपाय मोबाइल से हानि पर निबंध मोबाइल के दुष्प्रभाव

 

नोट – इस पोस्ट केवल एजुकेशन के सबसे दिखी गई है कृपया किसी भी शारीरिक समस्या के कारण किसी भी गतिविधि को अपनाने से पहले प अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले|
 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.

Chat For Book Trip