हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग की आज की नई पोस्ट में जिसने हम बात करने वाले हैं मसूरी में घूमने की जगह के बारे में , छुट्टियां पढ़ते ही लोगों के मन में अपनी छुट्टियों को स्पेंड करने के लिए बेस्ट जगह का चयन करना बड़ी प्रॉब्लम रहती है और इसी बात को मध्य नजर रखते हुए आज मैं लाया हूं आपके लिए मसूरी के दर्शनीय स्थलों की सूची
![]() |
Image Source By – commons |
मसूरी
मसूरी मुख्य रूप से उत्तराखंड राज्य का एक शहर है जिसे पर्वतों की रानी के नाम से भी जाना जाता है मसूरी की अगर बात की जाए तो यह देहरादून से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है साथ ही यह पौड़ी से 221 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है समुद्र तल से 2005 मीटर की ऊंचाई पर स्थित मसूरी केवल देश के लोगों का ही नहीं बल्कि विदेशों से आए लोगों का भी पर्यटन स्थल बना हुआ है यह एक ऐसी जगह है जहां लोग यदि एक बार घूमने आए तो उनका बार-बार आने का मन करता है और शायद इसी वजह से यहां पर वर्ष भर में लाखों की संख्या में पर्यटकों का आना जान लगा रहता हैं खूबसूरत पर्वत और हरे भरे पेड़ और उनके बीच बहती नदियों और झरने उनको देखने का नजारा ही कुछ और होता है.
मसूरी में घूमने की जगह
मॉल रोड – मसूरी का दिल कहलाने वाला द मॉल रोड अपने आप में एक अलग पहचान बनाए बैठा है जब कभी भी लोग मसूरी में घूमने की जगह के बारे में बात करते हैं तो मॉल रोड का नाम भी उनके जुबान से दूर नहीं जाता है और जाए भी क्यों यह जो इतनी खूबसूरत जगह जो है 2 किलोमीटर लंबे स्ट्रेच जो की लाइब्रेरी पॉइंट से शुरू होकर पिक्चर प्लस तक जुड़ा है यह मॉल रोड पर्यटक के लिए एक अनोखा स्थान बना हुआ है आप चाहे तो शॉपिंग करते समय भी यहां की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं और शाम को सूरज के ढलते ही शहर के नजारों का जो प्रतिबिंब आपकी आंखों में बनने वाला है वह वाकई में किसी सपने से कम नहीं लगेगा क्योंकि सूरज के ढलने के बाद रात को मसूरी के साथ-साथ अन्य आसपास के शहर एवं गांव के लाइटें भी जल जाती है जिससे यह नजारा और भी अधिक खूबसूरत लगता है आप चाहे तो शाम को टहलते वक्त भी मॉल रोड के दर्शन कर सकते हैं क्योंकि शाम को इस मॉल का नजारा ही कुछ अद्भुत दिखाई देता है.
![]() |
|
|
मसूरी लेक – जब कभी भी बात मसूरी में घूमने की आती है तो मसूरी लेक का नाम भी अक्सर लोगों के दिमाग में बसा हुआ होता है दरअसल शहर से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मसूरी लेक एक जाना माना टूरिस्ट स्थल के रूप में जाना जाता है यदि आपको वाटर स्पोर्ट्स और साहसिक खेल खेलने का शौक है तो यह जगह आपके लिए बहुत अच्छी है क्योंकि आपको यहां पर अपने शौक को पूरा करने का चांस भी मिलेगा नौकायान इस लेक का प्रसिद्ध हिस्सा बना हुआ है आप चाहे तो यहां पर परिवार के साथ भी आ सकते हैं क्योंकि यह जगह सभी के लिए खास हैं प्राकृतिक सुंदरता और पहाड़ों से बहता झरना का पानी और खूबसूरत यहां के हरे भरे पेड़ भी किसी हेवेन से कम नहीं होते हैं यदि आप जगह की खूबसूरती का आनंद लेना चाहते हैं तो आप भी यहां के दर्शन कर सकते हैं यहां आने का सबसे अच्छा समय मई से अगस्त माह के बीच आप यहां के दर्शन कर सकते हैं.
![]() |
|
|
केंपटी फॉल – जब कभी भी आप मसूरी और देहरादून के बीच ट्रैवल करोगे तो बीच में यानी कि मसूरी से 14 किलोमीटर की दूरी पर आपको केंपटी फॉल दिखाई देगा केपटी फॉल की सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि यहां आपको 400 फीट की ऊंचाई से वाटरफॉल दिखाई देगा जो कि बाद में पांच अलग-अलग झरनों में बैठ जाता है चारों तरफ पहाड़ और उनके बीच स्थित यह वॉटरफॉल एक प्रसिद्ध पिकनिक स्थल के रूप में भी जाना जाता है और शायद इसी कारण से यहां पर हर वर्ष लाखों की संख्या में पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है आप चाहे तो यहां फैमिली और दोस्तों के साथ भी आ सकते हैं तथा इस खूबसूरत वाटरफॉल का आनंद भी ले सकते हैं.
![]() |
|
|
केमलस बैक रोड – मसूरी के घूमने की जगह की श्रेणी में कैमल्स बैक रोड का नाम भी प्रसिद्ध है दरअसल यह शहर से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक सड़क है जो बहुत सुंदर सड़क है और इसमें नेचुरल कैमल बना हुआ है जोकि शेप से बना है और कैमल से शेप के कारण इस जगह का नाम यह रखा गया है खूबसूरत पहाड़ों के मध्य गुजरती यह रोड पर्यटकों को काफी आकर्षित करती है आमतौर पर देखा गया है कि जो भी लोग मसूरी ट्रिप के लिए प्लानिंग करते हैं वह कैमल्स बैक रोड में जरूर पधारते हैं आप यहां दोस्तों और परिवार के साथ घूमने के लिए यह एक अच्छा विकल्प है आप चाहे तो लोकल बाइकल की सहायता से भी यहां पहुंच सकते हैं लोगों की सहायता के लिए यहां पर बीच-बीच में कई भोजनालय भी बनाए गए हैं.
![]() |
|
|
लाल तिब्बा – शहर से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लाल तिब्बा सैलानियों का जाना माना पर्यटक स्थल है जिसे आमतौर पर डिपो हिल के नाम से भी जाना जाता है यह मसूरी का सबसे ऊंचा पॉइंट है जो कि क्षेत्र में स्थित है यहां आपको दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो के टावर लगे मिलेंगे इस जगह आने का सबसे बड़ा मजा तब आता है जब वह सूर्योदय और सूर्यास्त के खूबसूरत दृश्य का आनंद लेते हैं और आनंद को और अधिक बेहतर बनाने के लिए साथ-साथ मनमोहक दृश्य प्रदान करने के लिए यहां की नगर पालिका ने 1967 में यहां पर जापानी दूरबीन लगाया है इस दूरबीन की सहायता से पर्यटक आसपास के नजारों को और अधिक करीबी से देख सकते हैं.
![]() |
|
|
केसे पहुंचे मसूरी
यदि आप मसूरी आना चाहते है तो यहां आने के लिए आपके सभी साधन मिल जायेगे ,रोड की पूरी कनेक्टविटी होने के कारण आप देश के किसी भी कोने से यहां आसानी से पहुंच सकते है, साथ ही भारतीय रेल सेवा भी यहां पे पूरी तरीके से जुड़ी हुई है और वायु मार्ग की बात करें तो यहां आप फ्लाईट के जरिए भी पहुंच सकते है
सड़क मार्ग- सड़क मार्ग की बात करें तो मसूरी मुंबई से यह 1688 किलोमीटर तथा वहीं यहां देहरादून से यह 34 किलोमीटर है उत्तराखण्ड के रामनगर से मसूरी की दूरी 251 किलोमीटर है और साथ ही गोवा से यह 2135 किलोमीटर की दूरी पर है अब आप के लोकेशन से जो भी शहर नजदीक पड़ता है आप वही से मसूरी की यात्रा कर सकते है
रेल मार्ग- रेल मार्ग की बात करें तो मसूरी का नियर रेल स्टेशन देहरादून रेलवे स्टेशन है जो कि मेन मसूरी से 34 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है साथ ही यह रेल स्टेशन हैदराबाद से 1789 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है वहीं दूसरी ओर यहां रेलवे स्टेशन दिल्ली के रेलवे स्टेशन से मसूरी की दूरी 257 किलोमीटर पर स्थित है रामनगर रेलवे स्टेशन से मसूरी की दूरी 220 किलोमीटर है
वायु मार्ग – वायु मार्ग की बात करें तो मसूरी का नियर एयरपोर्ट जौली ग्राउंड एयरपोर्ट है यहां से मसूरी 59 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है साथ ही यह से सभी प्रकार की घरेलू उड़ाने नियमित रूप से चलती रहती हैं.
यह भी पढ़ें –