नारंगी के छिलके से फेस पैक बनाने की विधि (Method to make face pack with orange peel)
संतरे का छिलका (Orange peel)
दोस्तों अभी तक आपने संतरे के फायदे के ही बारे में सुना होगा लेकिन आज हम जानने वाले हैं कि संतरे के फायदे हमारे लिए कितने फायदेमंद होते हैं अक्सर हम लोग करते क्या है कि संतरे का उपयोग करके हम उसके छिलकों को फेंक देते हैं जबकि आपको बता दें कि संतरे के बराबर ही फायदे हमें उसके छिलकों से प्राप्त होते हैं इसमें तमाम प्रकार के विटामिन और पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो कि हमारे शारीरिक के विकास में मदद करते हैं
नारंगी के छिलके में पाए जाने वाले पोषक तत्व(Nutrients found in orange peel)
नारंगी के छिलके मैं भी संतरे के बराबर ही पोषक तत्व पाए जाते हैं संतरे का छिलका संतरे के साथ एक वरदान है जिसमें तमाम प्रकार के विटामिन तत्वों जैसे ए और सी और कई प्रकार के प्रोटीन तत्व पाए जाते हैं इसमें एंटी सेप्टिक तत्व का गुण भी पाया जाता है इसके छिलके में एंटीऑक्सीडेंट गुण भी पाया जाता है दोस्तों आप समझ ही गए होंगे कि संतरे के छिलके भी रामबाण का कार्य करते हैं
नारंगी की छिलकों से फेस पैक बनाने की विधि (Method to make face pack with orange peel)
नारंगी के छिलकों से फेस पैक बनाने की विधि बहुत सरल है आप इसे अपने घर भी तैयार कर सकते हैं आप नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं
- सबसे पहले आपको अपने हिसाब से संतरे ले लेने हैं और उन्हें पहले अच्छे से साफ पानी से धो लेना है जिससे छिलका अच्छे से साफ हो जाए क्योंकि बाजार से लाए संतो को तरह-तरह के रासायनिक पदार्थों के सहायता से उगाया जाता है इसलिए उन्हें पहले अच्छे से धो लें
- उसके बाद आपको हल्के हाथों से संतरे के ऊपर के छिलके को निकाल लेना है ध्यान रहे कि छिलके निकालते समय छिलकों से बाहर ना निकले इसलिए हल्के हाथों से इस काम को करें
- सभी नारंगी के छिलकों को इकट्ठा करने और उन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ ले ताकि वह धूप में जल्दी और अच्छे से सूख जाए
- इसके बाद आपको इन छिलकों को तब तक धूप में रखते रखना है जब तक कि वह पूरी तरीके से सूख न जाए आपको चार-पांच दिन भी लग सकते हैं
- छिलका सूखने के बाद आपको इसे अच्छे से पीस लेना है यदि आपके पास मिक्सी है तो आप मिक्सी का प्रयोग कर सकते हैं नहीं तो आप कैसे भी इसे कूट कर बारीक बना ले,
दोस्तों अभी तक हमारा संतरे के छिलकों से बना पाउडर तैयार हो गया है और यदि इसमें नमी पाई जाती है तो आपको इसे कुछ देर धूप में रख लेना है जिससे कि इसकी नमी सूख जाए दोस्तों चलिए इसके उपयोग के बारे में जान लेते हैं
ऑरेंज पील फेस पैक उपयोग (Orange Peel Face Pack Usage
संतरे के छिलकों से बना फेस पैक प्रयोग करने के लिए बहुत सारे तरीके हैं आपको जो भी अच्छा लगे और आपके पास जो भी उपलब्ध हो आप उसका प्रयोग कर सकते हैं
हल्दी के साथ – हल्दी सभी के घरों में मौजूद होता है और आप हल्दी का प्रयोग भी ऑरेंज फेस पैक के साथ कर सकते हैं आप चाहे तो इसमें थोड़ा शहद भी मिला सकते हैं इन तीनों का आपको एक पेस्ट तैयार कर लेना है और 30 से 40 मिनट तक लेट को लगे रहने देने हैं उसके बाद आप ठंडे पानी से अपना मुंह धो सकते हैं
बेसन के साथ – ऑरेंज फेस पैक का आप बेसन के साथ भी प्रयोग कर सकते हैं आपको एक चम्मच ऑरेंज फेस पैक देना है और आधा चम्मच बेसन के साथ इसमें एक चम्मच पानी डाल कर अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लेना है उसके बाद इस लेप को चेहरे पर लगा लेना है और आधा घंटे के बाद अपना मुंह धो लेना है
दही के साथ – यदि आपके घर में दही उपलब्ध हो तो आप दही का उपयोग भी कर सकते हैं एक चम्मच दही को एक चम्मच ऑरेंज फेस पैक के साथ एक कटोरी में अच्छे से मिक्स कर लेना है ध्यान रहे, आपको इसमें पानी नहीं डालना है उसके बाद आप इसी अपने वहां पर लेप की तरह प्रयोग कर सकते हैं और 30 से 45 मिनट के बाद अपने मुंह को ठंडे पानी से धो लेना है
पानी के साथ – दोस्तों यदि आपके पास ऊपर दिए गए विकल्पों में से कोई भी उपलब्ध ना हो तो आप ऑरेंज फेस पैक का पानी के साथ भी प्रयोग कर सकते हैं विधि वही है कि आपको इसमें एक एक चम्मच पानी और ऑरेंज फेस पैक का लेप तैयार कर लेना है और अपने फेस में लगाकर आधे घंटे के बाद मुंह धो लेना है
दोस्तों यह थी विधि ऑरेंज फेस पैक बनाने और प्रयोग करने की जिसमें हमने आपको कुछ टिप्स भी दिए हैं कि आप किस तरीके से ऑरेंज फेस पैक का प्रयोग कर सकते हैं चलिए अब बात कर लेते हैं कि इस ऑरेंज फेस पैक से हमें क्या-क्या फायदे होने वाली है
ऑरेंज फेस पैक के फायदे (Benefits of orange face pack)
संतरे के छिलकों में तमाम प्रकार के पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं जो कि मैं केवल फेस के लिए बल्कि हमारे शरीर के संपूर्ण विकास में मदद करती है संतरे के छिलकों से बने फेस पैक को हम केवल मुंह पर लगाते हैं इसलिए इसके सारे गुण मुंह के लिए ही कार्य करते हैं
- संतरे के फेस पैक के प्रयोग करने से त्वचा एक्सफोलिस्ट होकर साफ होने लगती है
- यदि किसी व्यक्ति के मुंह पर रोम छिद्र है तो ऑरेंज फेस पैक के प्रयोग से यह धीरे-धीरे ठीक होने लगते हैं
- यह त्वचा के लिए एंटी एजिंग का काम भी करता है
- ऑरेंज फेस पैक प्रयोग करने से चेहरे से अतिरिक्त दिए को निकाला जा सकता है
- संतरे में सिट्रिक एसिड पाया जाता है जो चेहरे में उपलब्ध पिंपल को ठीक करने में सहायता करता है
दोस्तों यह थे संतरे के छिलकों से फेस पैक बनाने की विधि और उसके होने वाले लाभ के बारे में जानकारी जिससे आपको थोड़ा बहुत तो जानकारी मिल ही गई होगी आपको यह पोस्ट कैसी लगी है मैं कमेंट के माध्यम से बताएं और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें,
नोट – यह जानकारी केवल एजुकेशन परपज के लिए साझा की गई है किसी भी शारीरिक समस्या के कारण निम्न गतिविधियों को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें,
यह भी पढ़ें –