लीची खाने के फायदे || lichee khane ke fayade

लीची खाने के फायदे ||  lichee khane ke fayade

हेल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे फल की जिसे फलों की रानी के नाम से भी जाना जाता है एक छोटा सा फल है जो गर्मियों में बाजार की शान पर चार चांद लगा देता है जी हां दोस्तों हम लीची की ही बात कर रहे हैं दरअसल यह दिखने में तो एक छोटा सा फल है लेकिन इसकी फायदे देखकर हैरान हो जाओगे इसमें विटामिन ए,बी सी के साथ साथ कैल्शियम फास्फोरस और पोटेशियम आदि अनमोल तत्व पाए जाते हैं जोकि हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं

image source-pixabay by stevepb

लीची खाने के फायदे

शरीर को शक्ति प्रदान करें– थकान एवं व्यस्त दिनचर्या के कारण शरीर में कमजोरी थकावट महसूस होती है जिससे किसी भी कार्य में मन ना लगना सर दर्द आदि जैसी समस्याएं उत्पन्न होती है लेकिन लीची में पर्याप्त मात्रा में विटामिन एवं अति आवश्यक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर में उर्जा उत्पन्न करने का कार्य करते हैं

लीची फ्रूट लीची का जूस लीची का रेट लीची के गुण लीची का पेड़ लीची के पेड़ लीची इन इंग्लिश लीची खाने के फायदे लीची जूस के नुकसान लीची के फूल खिलते है लीची का खाने योग्य भाग

शरीर में पानी की कमी पूरी करें– गर्मियों में शरीर में पानी का अनुपात कम हो जाता है लीची में पर्याप्त मात्रा में तरल रूपी पानी पाया जाता है जो कि शरीर में पानी की कमी तो दूर करता ही है साथ में गर्मियों में शरीर को ठंडक भी पहुंचाता है इसलिए गर्मियों में लीची का सेवन करना फायदेमंद माना जाता है

लीची फ्रूट लीची का जूस लीची का रेट लीची के गुण लीची का पेड़ लीची के पेड़ लीची इन इंग्लिश लीची खाने के फायदे लीची जूस के नुकसान लीची के फूल खिलते है लीची का खाने योग्य भाग

image source- pixabay by Pezibear

 

कैंसर से रखे दूर – लीची में कई प्रकार के विटामिन के साथ-साथ कई प्रकार के मिनरल्स भी पाए जाते हैं जो कि कैंसर के प्रकोप से शरीर को बचाते हैं लीची में फ्लोटोंनॉड्स पाए जाते हैं जो कैंसर से लड़ने में शरीर को सहायता प्रदान करते हैं लीची में मुख्य रूप से ब्रेस्ट कैंसर से लड़ने की क्षमता अधिक होती है इसलिए कैंसर के रोगी को डॉक्टर द्वारा फ्रूट में लीची खाने की सलाह दी जाती है

बालों के लिए– अधिकांश लोग बालों की समस्या से भी परेशान होते हैं कुछ लोगों के सर पर बाल नहीं है तथा कुछ लोग झड़ते बालों से भी परेशान है लकिन अब चिंता करने की कोई भी जरूरत नहीं है लीची के सेवन से पाओगे अब टूटते बालों से छुटकारा, इसके लिए आपको 5-7 लीची के रस को निकाल लेना है तथा इसके लाभ को और अधिक करने के लिए आप इसमें दो चम्मच एलोवेरा का रस भी मिला सकते है इसके बाद आपको इस दोनों रसो को मिलाकर अपने बालों में लगाना है इससे टूटते हुए बालों को रोका जा सकता है

लीची फ्रूट लीची का जूस लीची का रेट लीची के गुण लीची का पेड़ लीची के पेड़ लीची इन इंग्लिश लीची खाने के फायदे लीची जूस के नुकसान लीची के फूल खिलते है लीची का खाने योग्य भाग

image source -pixabay by StockSnap

उम्र के बढ़ते प्रभाव को रोके- खानपान के बढ़ते परिवर्तन के कारण हमारे शरीर में भी परिवर्तन आने लगते हैं जिसके कारण चेहरे पर झुर्रियां पड़ जाती है जिसके कारण उम्र के लिहाज से चेहरा बूढ़ा दिखाई देने लगता है यदि आप रोज गर्मियों में लीची का सेवन करते हैं तो यह प्रॉब्लम भी आपको कम होगी साथ में आप लीची के रस को शहद के साथ चेहरे पर लेप के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपको अधिक फायदा मिलेगा यदि आप इस विधि को दो-तीन महीने तक करते हैं तो आपको लाभ जरूर मिलेगा

लीची फ्रूट लीची का जूस लीची का रेट लीची के गुण लीची का पेड़ लीची के पेड़ लीची इन इंग्लिश लीची खाने के फायदे लीची जूस के नुकसान लीची के फूल खिलते है लीची का खाने योग्य भाग

image source – pixabay by sabinevanerp

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने मेंलीची में एंटीबैक्टीरियल गुण भी विद्यमान होता है जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है विशेषकर उन्हें तो लीची का सेवन जरूर करना चाहिए यदि आप लीची का सेवन अपने डेली लाइफ में करते हैं तो आपको कभी भी छोटी मोटी बीमारियां नहीं होगी

लीची फ्रूट लीची का जूस लीची का रेट लीची के गुण लीची का पेड़ लीची के पेड़ लीची इन इंग्लिश लीची खाने के फायदे लीची जूस के नुकसान लीची के फूल खिलते है लीची का खाने योग्य भाग

image source – google by wpafb.af.mil

यह भी पढ़ें –

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.

Chat For Book Trip