केरल के दर्शनीय स्थल,keral ke darshniya isthal

छुट्टियां पढ़ते ही सभी के मन में बस यही प्रश्न परेशान करता रहता है कि आखिर घूमने के लिए कहां जाए, जहां हमें प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ गर्मी के मौसम से भी निजाता पाया जा सके तो दोस्तों आप बिल्कुल सही जगह सही प्लेटफॉर्म मैं आए हैं और आज हम आपका इसी प्रश्न का उत्तर देने के लिए ले चलते हैं भारत के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल केरल में इस पोस्ट को अंत तक पड़ेगा इस आर्टिकल में हम वह सब बातें साझा करने वाले हैं जो भी एक पर्यटक के साथ यात्रा करने के दौरान होते हैं जैसे केरल यात्रा करने का सबसे अच्छा समय कौन सा रहेगा तथा यात्रा का कितना बजट आ सकता है|

केरल

केरल भारत का एक जाना माना राज्य है जो कि अपने प्राकृतिक सुंदरता और दर्शनीय स्थलों के लिए जाना जाता है केरल की राजधानी तिरुवंतपुरम है 38863 वर्ग किलोमीटर में फैला केरल की 2011 की जनगणना के अनुसार कुल जनसंख्या 3 करोड़ 33 लाख 6061 है केरल मुख्य रूप से 10 वीं सदी ईस्वी से बसाव में आया और आज यह देश का प्रसिद्ध शहर के रूप में जाना जाता है राज्य में मौसम जलवायु की बात की जाए तो आपको बता दें कि केरल की जलवायु समशीतोष्ण है जिसमें 1 वर्ष के अंतराल में लगभग 130 दिन से भी ज्यादा के दिनों में बारिश होती है साथ ही बता दे कि केरल की कला और संस्कृति में भी बड़ा योगदान है यहां की जो परंपरा है वह सदियों पुरानी है केरल में बोली जाने वाली भाषा की बात करें तो बता दे कि यहां पर मुख्य रुप से मलायम भाषा बोली जाती है इसके साथ ही यहां पर तमिल और संस्कृत भाषा के साथ साथ हिंदी और अंग्रेजी भाषा का प्रयोग किया जाता है|

लोग पर्यटन के लिए केरल जाना क्यों पसंद करते हैं केरल के धार्मिक स्थल केरल के पर्यटन विभाग केरल की जानकारी केरल सरकार पर्यटन पैकेज केरल की सैर केरल कैसे जाये केरल टूरिज्म केरल भ्रमण केरल घूमने का सही समय केरल का प्राकृतिक सौंदर्य
Image Source By – Commons

केरल के दर्शनीय स्थल

चेरई बीच  – मुख्य रूप से देश के मशहूर शहर कोच्चि से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक बेहद खूबसूरत बीच हैं यदि आपको वॉटर स्पोर्ट्स और नौकायन के साथ साथ फोटो खिंचवाने का शौक है तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट क्योंकि आप इस जगह मैं आकर वह सभी काम कर सकते हैं आप चाहे तो यहां अपने दोस्तों और फेमली के साथ भी यहां आ सकते हो नारियल की झुर मुटो के नीचे बैठकर समुद्र की लहरों के शानदार नजरों का आनंद भी ले सकते हैं साथ ही यहां पर्यटकों के लिए आसपास में कई रेस्टोरेंट भी खोले गए हैं जहां से पर्यटक आराम से अपने खाने-पीने के सामान को खरीद सकते हैं तथा यहां की प्राकृतिक सुंदरता को गहराई से अनुभव कर सकते हैं|

लोग पर्यटन के लिए केरल जाना क्यों पसंद करते हैं केरल के धार्मिक स्थल केरल के पर्यटन विभाग केरल की जानकारी केरल सरकार पर्यटन पैकेज केरल की सैर केरल कैसे जाये केरल टूरिज्म केरल भ्रमण केरल घूमने का सही समय केरल का प्राकृतिक सौंदर्य
Image Source By – Commons

अनामुदी – दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी माने जाने वाली चोटी केवल ऊंचाई के लिए ही प्रसिद्ध नहीं है अपितु पूरे देश और विदेश के लिए यह एक आकर्षक पर्यटक स्थल भी है समुद्र तल से 2695 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अनामुदी चोटी पर्यटकों का नंबर वन पर्यटक स्थल बना हुआ है यहां चोटी इडुक्की जिले में पड़ता है जिन पर्यटकों को ट्रैकिंग और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेना पसंद है उन पर्यटकों को इस जगह के दर्शन जरूर करनी चाहिए क्योंकि यहां आपको विभिन्न प्रकार के जंगली जानवर भी देखने को मिलेंगे साथ ही कई तरह के पक्षी अभी यहां पर डेरा जमाए बैठे रहते हैं साथ ही बता दे कि यहां पर एशियाई हाथियों की सबसे ज्यादा जनसंख्या आपको देखने को मिलेगी|

लोग पर्यटन के लिए केरल जाना क्यों पसंद करते हैं केरल के धार्मिक स्थल केरल के पर्यटन विभाग केरल की जानकारी केरल सरकार पर्यटन पैकेज केरल की सैर केरल कैसे जाये केरल टूरिज्म केरल भ्रमण केरल घूमने का सही समय केरल का प्राकृतिक सौंदर्य
Image Source By – Commons

मुन्नार  – प्राकृतिक सुंदरता और आसपास का मौसम भी पर्यटकों को लुभाता है और पर्यटकों की इसी पसंद को कायम रख रहे मुन्नार का नाम भी पर्यटन स्थलो में उच्च सूची पर आता है दक्षिण भारत के सबसे बड़े चाय के बागवानों के लिए जाने जाने वाला मुन्नार केरल का आकर्षक पर्यटक स्थल है जिन लोगों को नेचुरल ब्यूटी और पहाड़ों की सुंदर दृश्य के साथ-साथ नदियों और झीलों को देखने का शौक है उनके लिए यह सबसे अच्छी जगह है बता दें कि मुन्नार में तीन प्रमुख नदियां मदुपही, नल्यान्नी, पेरियावरू आदि भी वहती है प्राकृतिक सुंदरता से सजे धजे होटल और गेस्ट हाउस पर्यटकों को बहुत अच्छा अनुभव प्रदान करते हैं|

लोग पर्यटन के लिए केरल जाना क्यों पसंद करते हैं केरल के धार्मिक स्थल केरल के पर्यटन विभाग केरल की जानकारी केरल सरकार पर्यटन पैकेज केरल की सैर केरल कैसे जाये केरल टूरिज्म केरल भ्रमण केरल घूमने का सही समय केरल का प्राकृतिक सौंदर्य
Image Source By – Pixabay

कन्नूर – केरल के दर्शनीय स्थल की सूची में कन्नूर का नाम भी प्रसिद्ध  है और होगा भी क्यों नहीं इतना खूबसूरत जगह और प्राचीन मंदिरों का वसाव होने के कारण यह पर्यटक को का नंबर वन पर्यटक स्थल हैं यदि कन्नूर को घूमने की दृष्टि से देखे तो आपको बता दें कि यहां आपको प्राचीन स्मारक प्राचीन मंदिर देखने को मिलेगी इसके अलावा यहां पर मैसूर सलनत के पैरों के निशान आज भी आपको देखने को मिलेंगे यहां विशाल काजू के पेड़ भी हैं जो कि पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं आप चाहे तो यहां अपने दोस्तों के अलावा आप यहां अपनी फैमिली के साथ भी आ सकते हैं और यहां की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं यदि आप केरल में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको इस जगह के बारे में जरूर चर्चा करनी चाहिए|

लोग पर्यटन के लिए केरल जाना क्यों पसंद करते हैं केरल के धार्मिक स्थल केरल के पर्यटन विभाग केरल की जानकारी केरल सरकार पर्यटन पैकेज केरल की सैर केरल कैसे जाये केरल टूरिज्म केरल भ्रमण केरल घूमने का सही समय केरल का प्राकृतिक सौंदर्य
Image Source By – needpix

थाटेकड़ पक्षी अभारण्य – पर्यटन में प्राकृतिक की चाह रखने वाले पर्यटकों के लिए एक पक्षी अभ्यारण काफी अच्छी जगह है अनाकुलम में कोठामंगलम के समीप स्थित है यह अपने प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के पक्षियों के निवास स्थान के रूप में जाना जाता है इसका दूसरा नाम सलीम अली पक्षी अभ्यारण है 25 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है यह अभियान में पर्यटकों का पसंदीदा पर्यटक स्थल बना हुआ है जिसमें 500 से भी अधिक प्रकार के पक्षियों के विभिन्न प्रकार की प्रजातियां पाई जाती हैं|

लोग पर्यटन के लिए केरल जाना क्यों पसंद करते हैं केरल के धार्मिक स्थल केरल के पर्यटन विभाग केरल की जानकारी केरल सरकार पर्यटन पैकेज केरल की सैर केरल कैसे जाये केरल टूरिज्म केरल भ्रमण केरल घूमने का सही समय केरल का प्राकृतिक सौंदर्य
Image Source By – Commons

लोग पर्यटन के लिए केरल जाना क्यों पसंद करते हैं

बहुत अच्छी बात है कि ज्यादातर पर्यटक पर्यटन के लिए अच्छी जगह जाते हैं लेकिन एक सवाल यह भी है कि लोग पर्यटन के लिए केरल जाना क्यों पसंद करते हैं तो बता दे सबसे पहली बात यह है कि जब कभी भी हम यात्रा के लिए अच्छी जगह का चयन करते हैं तो सबसे पहले हम वहां का मौसम और प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ वहां के रहन सहन के बारे में अच्छे से जान लेते हैं उसके बाद ही हम वहां जाने का प्लान बनाते हैं ठीक इसी प्रकार से केरल में भी यह सभी सुविधाएं विद्यमान हैं जिसके कारण पर्यटक वहां जाना पसंद करते हैं वहां की प्राकृतिक सुंदरता वहां की रीति रिवाज वहां की संस्कृति और वहां की जलवायु के साथ वहां के दर्शनीय स्थल पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं|

केरल कब जाएं

वैसे तो जब कभी भी पर्यटकों की छुट्टियां होती है वह तब ही किसी जगह यात्रा करने का प्लान बनाते हैं लेकिन यदि इसके बावजूद भी केरल कब जाएं के बारे में बात की जाए तो बता दे कि वर्ष के सितंबर से मार्च मध्य के दौरान केरल का मौसम बहुत अच्छा और सुहावना होता है इस बीच सभी गतिविधियां शुरू हो जाती है जिसके कारण केरल में यात्रा करने का समय सितंबर से मार्च के बीच सही रहेगा इसके बाद केरल में मानसून खत्म हो जाता है लेकिन आपको बता दें कि इस बीच यात्रा के लिए अपने सभी गर्म कपड़े साथ रखें ताकि हल्की-फुल्की ठंडा से बचा जा सके|

केरल पर्यटन पैकेज

यदि केरल की यात्रा का कुल खर्चे के बारे में बात करें तो सबसे पहले आप जिस लोकेशन से यहां आ रहे हैं यहां तक का खर्चा आप अपने हिसाब से जोड़ सकते हैं क्योंकि यहां निर्भर करता है कि आप किस लोकेशन और आप किस चीज के जरिए यहां पहुंच रहे हैं उस पर निर्भर करता है उसके बाद अब यह जान लेते हैं कि यहां की यात्रा का खर्चा कितना आएगा यदि आप दो व्यक्ति हैं तो आपका बजट कम से कम 15000 के आसपास हो सकता है इस बजट में आप आराम से केरल में रह सकते हैं साथ ही अच्छा खाना पीना भी खा सकते हैं और नजदीकी दर्शनीय स्थानों का आनंद भी ले सकते हैं इसके अलावा यदि आप यहां शॉपिंग करते हैं तो वह इस बजट के बाहर होगा|

केसे पहुंचे केरल 
यदि आप  केरल की यात्रा करना चाहते हैं तो यह शहर रोड मार्ग, वायु मार्ग, तथा रेल मार्ग, तीनों मार्ग से पूरी तरह कनेक्ट है आप किसी भी मार्ग के जरिए यहां तक पहुंच सकते हैं लोकल क्षेत्र की यात्रा आपको पर्सनल गाड़ी या किसी अन्य साधन के द्वारा करनी होगी
 सड़क मार्ग– यदि सड़क मार्ग के जरिए केरल पहुंचना चाहते हैं तो यह शहर देश की राजधानी दिल्ली से लगभग 2638 किलोमीटर की दूरी पर तथा वही देहरादून से यह शहर 2833 किलोमीटर की दूरी पर है साथ ही उत्तराखंड के रामनगर से यह शहर 2701 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है
 रेल मार्ग – रेल मार्ग से भी केरला पहुंचा जा सकता है केरल  का नेयर रेलवे स्टेशन, तिरुवनंतपुरम पेटा रेलवे स्टेशन है जो  कि दिल्ली से 2864 किलोमीटर की दूरी तय करती है साथ ही देहरादून से 3101 किलोमीटर की दूरी तय कर के केरला पहुंचा जा सकता है
वायु मार्ग – वायु मार्ग की बात करें तो केरल का नियर एयरपोर्ट कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है जो कि केरला से 90  किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहां से आपको सभी प्रदेश की घरेलू उड़ानें मिल जाएगी|
 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.

Chat For Book Trip