हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग की आज की नई पोस्ट में जिसमें हम बात करने वाले हैं बेस्ट प्लेस फॉर हनीमून इन इंडिया ,हनीमून के लिए सबसे सस्ती जगह के बारे में , दरअसल शादी की कुछ महीने पहले से ही कपल्स के बीच सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा बार चर्चित किए जाने वाला सवाल यही होता है कि वह शादी के बाद वह हनीमून के लिए कहां जाना पसंद करेंगे बहुत सारे कपल्स का सपना होता है कि वह कपल्स हनीमून के लिए विदेश जाएं और उनमें से कुछ ऐसे भी होते है जिन्हें भारत के शहर ही हनीमून सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट नजर आते हैं और हम उन्हीं की पसंद है यानी कि बेस्ट प्लेस फॉर हनीमून इन इंडिया के बारे में बात करने वाले हैं इस पोस्ट के अंदर हम जो जगह बताने वाले हैं वह हनीमून के लिए सबसे सस्ती जगह के रूप में जानी जाती हैं
![]() |
image Source By – vikash |
हनीमून क्या होता है( what is Honeymoon)
हनीमून क्या होता है जब कभी भी यह सवाल हमारे दिमाग में आता है तो हमारा माइंड ऑटोमेटिक रिलेशनशिप से संबंधित चीजों के बारे में सोचने लग जाता है इसकी साधारण से जवाब हमारे माइंड से निकल कर आता है कि हनीमून का अर्थ कहीं ना कहीं प्यार और रिलेशनशिप पर आधारित होता है दरअसल हनीमून सदियों से चली आ रही एक परंपरा है जिसमें शादी के बाद नये कपल्स अपने जीवन साथी को और गहराई से समझने और शादी के दौरान कि जो भी थकावट होती हैं उन्हें मिटाने के लिए एक छोटा सा अवकाश होता है इस बीच नए कपल्स अपने जीवन साथी के साथ प्यार करते हैं रोमांस करते हैं और यही वह समय होता है जब एक दूसरे को अच्छी तरीके से समझ पाते हैं एक दूसरे की पसंद और नापसंद के बारे में जान पाते हैं तो चलिए हम जान लेते हैं कि भारत में हनीमून के लिए कौन-कौन सी जगह बेस्ट रहेगी
हनीमून के लिए सबसे अच्छी जगह
Best Place For Honymoon In India
इंडिया में सस्ता हनीमून मनाने की शानदार जगह नैनीताल ( Best place to celebrate cheap honeymoon in India )
नैनीताल मुख्य रूप से भारत की पर्वतीय राज्य उत्तराखंड का जाना माना पर्यटक स्थल है चारों तरफ हरी-भरी पहाड़ और उनकी बीच बसा नैनीताल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है नैनीताल की ऊंचाई समुद्र तल से 929 मीटर है जिसके कारण यहां का मौसम ठंडा बना रहता है यदि नैनीताल को हनीमून मनाने की दृष्टि से देखें तो यह आपके लिए परफेक्ट प्लेस है सुबह सुबह की ताजी हवायें और हरे-भरे पहाड़ों को देखने का आनंद और पार्टनर के साथ चाय पीते हुए ताजी हवा का आनंद लेना वाकई में एक शानदार अनुभव रहेगा ,इसके साथ ही आप अपने पार्टनर के साथ नैनीताल के झीलों पहाड़ों के साथ-साथ चोटी और घाटियों को देखने का आनंद भी उठा सकते हैं आई होप की आपके पार्टनर को यह जगह बहुत पसंद आएगी
नैनीताल के दर्शनीय स्थल – अपने हनीमून को और अधिक अच्छा बनाने के लिए आप नैनीताल कि इन जगहों की दर्शन भी कर सकते है नेनी लेक , टिपफिन टॉप , माल रोड , केब गार्डन और नेनी पीक
नैनीताल में रुकने के लिए सस्ते और शानदार होटल – होटल सन तेज प्लाजा , होटल डॉल्स आई एन एन , नैनीताल आई एन एन , होटल माउंट लेक
हनीमून के लिए एवरेज एक दिन का खर्चा – 3500-5000 के आस पास
इस प्राइस के बीच आप यहाँ एक अच्छे होटल में रुक कर शानदार भोजन का लुप्त उठा सकते है
नैनीताल जाने का सबसे अच्छा समय- नवंबर से मई, नैनीताल की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय नवंबर से मई के मध्य है और यही टाइम हनीमून के लिए दी बेस्ट रहेगा क्योंकि इस बीच नैनीताल का मौसम ठंडा बना रहता है जिसमें आपको स्नो और स्नोफॉल का नजारा भी देखने को मिलेगा,
![]() |
image Source By – vikash |
प्रेमी जोड़े के लिए हनीमून की अच्छी जगह गोवा ( Good place for honeymoon couple )
हनीमून की दृष्टि से गोवा भी एक अच्छा विकल्प है गोवा मुख्य रूप से एडवेंचर और आकर्षक समुद्रों और नाइटलाइफ के लिए फेमस है और आपको यह सभी चीजें पसंद है तो आपको हनीमून के लिए गोवा जरूर आना चाहिए गोवा में आप अपने पार्टनर के साथ गोवा की शानदार जगह समुद्री एडवेंचर और नाइटलाइफ के साथ पानी में खेले जाने वाले खेलों का आनंद भी ले सकते हैं जिनका मजा लेते हुए आपके पार्टनर भी आनंदित होंगे
गोवा के दर्शनीय स्थल- अपने हनीमून के साथ साथ आप गोवा के इन सभी प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों के आनंद भी ले सकते हैं अगोड़ा बीच, बगा बीच पालोलम बीच दूधसागर वॉटरफॉल
गोवा में ठहरने के लिए बेस्ट होटल – होटल राजधानी, गिंजर गोवा पणजी, ग्रैंड हयात गोवा, द ग्रीन बुटीक
गोवा में हनीमून का एक दिन का खर्चा – 6000 से 7000 के आसपास
इस प्राइस के बीच आप यहाँ एक अच्छे होटल में रुक कर शानदार भोजन का लुप्त उठा सकते है
गोवा घूमने का समय – अक्टूबर से मार्च गोवा घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के महासही रहेगा क्योंकि इसके बाद के महीनों में गोवा में ज्यादा गर्मी होती है जिस कारण आपको थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है
![]() |
image Source By – Bngdesigner |
दार्जलिंग के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल – टाइगर हिल, माल रोड , वाटा सिया लूप, जूलोजिकल पार्क, और यहां की बर्फीली चोटियां , दार्जलिंग में आप हनीमून सेलिब्रेशन के साथ साथ यहां के प्रमुख आकर्षण स्थानों के दर्शन भी कर सकते हैं
दार्जिलिंग के सस्ते और बढ़िया होटल – होटल टॉवर व्यू , माई फेयर दार्जलिंग, सलात्रीस बुटीक होटल, गोल्डन ऑर्किड ,
कपल्स के लिए दार्जिलिंग में एक दिन का खर्चा – 3500 से 5000 के आसपास
इस प्राइस के बीच आप यहाँ एक अच्छे होटल में रुक कर शानदार भोजन का लुप्त उठा सकते है
दार्जलिंग घूमने का अच्छा समय – सितंबर से मार्च महीना, दार्जिलिंग की यात्रा का सबसे अच्छा समय सितंबर से मार्च के मध्य सही रहता है क्योंकि इस महीने में दार्जिलिंग का तापमान सामान्य बना रहता है
![]() |
image Source By – vikash |
रानीखेत भी उन स्थानों में से एक है जहां आप अपने हनीमून के सफर को हसीन बना सकते हैं जी हां दरअसल रानीखेत भारत के उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जनपद का एक प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल है जो की समुद्र तल से 1869 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है चारों तरफ पहाड़ और उनके बीच से बहते ठंडे पानी के झरने और पहाड़ों के बीच में रानीखेत आपके हनीमून अनुभव को स्वर्ग के समान सुंदर बनाने वाला है हनीमून मनाने के साथ-साथ रानीखेत के प्रसिद्ध जगहों जैसे यहां के पहाड़ और यहां के झरना और यहां की ऊंची ऊंची चोटियों के साथ-साथ आप यहां के दर्शनीय पर्यटक स्थलों की शैर भी कर सकते हैं
रानीखेत के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल – आशियाना पार्क ,मां काली का मंदिर ,गोल्फ कोर्स, झूला देवी मंदिर, रानी लेक,
रानीखेत के शानदार होटल – राजदीप होटल रानीखेत होटल रॉयल कलेक्शन , रानीखेत क्लब, H 15 कुटेज,
कपल्स के लिए रानीखेत में एक दिन का खर्चा – 4000 से 7000 के आसपास
इस प्राइस के बीच आप यहाँ एक अच्छे होटल में रुक कर शानदार भोजन का लुप्त उठा सकते है
रानीखेत घूमने का समय – आप वर्ष के किसी भी महीने में रानीखेत के दर्शन कर सकते हैं यहां का मौसम वर्ष के सभी महीनों में ठंडा बना रहता है जिसके कारण आप यहां के सभी दर्शनीय स्थलों की सैर कर सकते है
![]() |
image Source By – jennifer poole |
ठंडी-ठंडी हवाएं और सफेद चादर चादर ओढ़े बर्फ के पहाड़ और उनके बी हनीमून मनाने का मजा ही कुछ और है शिमला भारत का प्रसिद्ध दर्शनीय पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाता है और भारतीय कपल्स के लिए यह एक हनीमून डेस्टिनेशन का अच्छा विकल्प भी है हनीमून मनाने के लिए शिमला काफी अच्छी जगह है यहां के पहाड़ और सर्दियों में यहां का स्नोफॉल आपके पार्टनर का दिल जीत कर रख देगा हनीमून की प्यार भरी बातें और अपने पार्टनर के साथ आप यहां तमाम देखने लायक जगहों के आनंद भी ले सकते हैं
शिमला में घूमने लायक जगह – माल रोड, जाखू हिल, समर हिल टेंपल , स्टस्टे म्यूजियम , चड़विक फैल ,
शिमला में रुकने के लिए सस्ते होटल – रेडिसन जास शिमला, होटल हिल टॉप, बीच व्यू प्रीमियम , होटल गुल मार्ग, दा पाइन रेडिसन , वुड विल्ला प्लेस, यह के अच्छे और सस्ते होटल है
शिमला में एक दिन का रुकने का खर्चा – 4000 से 6000 के आस पास
इस प्राइस के बीच आप यहाँ एक अच्छे होटल में रुक कर शानदार भोजन का लुप्त उठा सकते है
शिमला घूमने का सबसे अच्छा समय – वर्ष के सभी महीनों में शिमला का मौसम सदैव अनुकूल बना रहता है जिसके कारण आप यहां हनीमून मनाने के लिए कभी भी आ सकते हैं यहां का मौसम आपके पार्टनर को बहुत पसंद आएगा इसलिए हनीमून कि इस सुंदर डेस्टिनेशन पर जरूर विचार करें
![]() |
image Source By – Needpix |
भारत में लो बजट में हनीमून के लिए दमन और दीप ( For a low budget honeymoon place in India )
यदि अपने हनीमून को सेलिब्रेट करने के लिए सस्ती और सबसे बढ़िया जगह के बारे में सोच रहे हैं तो दमन और दीव आपके लिए बेस्ट विकल्प रहेंगे दमन और दीव भारत के गुजरात राज्य नियर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है जो कि भारत के केंद्र शासित प्रदेश भी हैं यह यह जगह हनीमून की दृष्टिदृष्टि से बहुत अच्छी है क्योंकि यहां आप अपने पार्टनर के साथ चट्टानों में बैठकर फोटो खिंचवाना और समुद्र के किनारे समुद्र के पानी की लहरों के साथ खेल कर आप अपने पार्टनर को खुश रख सकते हैं साथ ही आप यहां हनीमून के साथ साथ अन्य जगह का आनंद भी ले सकते हैं
दमन और दीव के दर्शनीय स्थल – मोती दमन किला, मिरसोल लेक गार्डन, लाइट हाउस, जेटी गार्डन, जॉन्पोर बीच , बेसिलिका ऑफ वोमजिस,
दमन और दीव में ठहरने के लिए होटल- सिल्वर सैंड बीच रिजॉर्ट, ले पेंसिं , होटल जाजरिया, होटल मोजांबियावे , स्टार गेस्ट हाउस, होटल टाउन,
कपल्स के लिए दमन और दीव का एक दिन का एवरेज खर्चा – 5000 से 7000 के आसपास
इस प्राइस के बीच आप यहाँ एक अच्छे होटल में रुक कर शानदार भोजन का लुप्त उठा सकते है
दमन और दीव घूमने का अच्छा समय – अक्टूबर से अक्टूब, आप वर्ष के इन महीने के मिथ्या दमन और दीव की यात्रा कर सकते हैं यह वर्ष का सबसे अच्छे समय होता है
![]() |
image Source By – pxhere |
कम बजट में भारत की हनीमून की अच्छी जगह मनाली (Good place for honeymoon of India in a low budget)
मनाली हिमाचल प्रदेश का प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों की सूची में गिना जाता है समुद्र तल से 1950 मीटर की ऊंचाई पर स्थित मनाली हनीमून के लिए सबसे अच्छा और सस्ता डेस्टिनेशन है मनाली में आप अपने पार्टनर के साथ कुछ प्यार भरे लम्हे बिता सकते हैं और साथ ही अपने पार्टनर के साथ मनाली के बर्फीले चोटियों और यहां की प्रसिद्ध घाटियों झरने के साथ यहां के पर्यटक स्थलों का आनंद भी बड़े मजे के साथ ले सकते हैं
मनाली के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल – हडिंबा मंदिर ,रोहतांग दर्रा ,वशिष्ट गांव ,मणिकरण
मनाली में रुकने के लिए होटल – दा मनाली आई एन एन , हिमाचल हाइट मनाली , दा हॉस्टल मनाली , होटल रिवर बैक फॉरेस्ट वे, कोटेज मनाली, अल्ट लाइफ मनाली,
मनाली में हनीमून का एक दिन का खर्चा – 3500 से 5000 के आसपास
इस प्राइस के बीच आप यहाँ एक अच्छे होटल में रुक कर शानदार भोजन का लुप्त उठा सकते है
मनाली घूमने का समय – आप वर्ष के सभी महीनों में हनीमून के लिए मनाली आ सकते है यदि आपको बर्फीली चट्टानों का आनंद लेना है तो आप नवंबर से जनवरी के मध्य का समय सबसे बेस्ट रहेगा इस बीच में नाली में खूब बर्फ पड़ती है जिससे आप स्नोफॉल के दृश्य का आनंद ले सकते हैं
![]() |
image Source By – pxhere |
इंडियन कपल्स के लिए सस्ती हनीमून की जगह उदयपुर ( Cheap honeymoon place for Indian couples )
उदयपुर राजस्थान का एक जाना माना पर्यटक स्थल है जो अपनी संस्कृति और अपने आकर्षण के लिए प्रसिद्ध है यदि उदयपुर को हनीमून की दृष्टि से देखें तो उदयपुर हनीमून के लिए सबसे अच्छा विकल्प है क्योंकि यहां आपको महलों के साथ-साथ खूबसूरत बीजों के दर्शन करने का मौका भी मिलेगा आप चाहें तो आप अपने पार्टनर के साथ यहां बीचो के किनारे बैठकर प्यारी भरी बातों का आनंद भी ले सकते हैं यदि हनीमून के लिए एक अच्छा और सस्ता प्लेस ढूंढ रहे हैं तो आपको राजस्थान के उदयपुर के बारे में जरूर विचार करना चाहिए
उदयपुर में घूमने लायक जगह – सिटी प्लेस ,जारा मंदिर ,जगदीश टेंपल ,मोती मगरी , सहेलियों की बाड़ी , अहर म्यूजियम,
उदयपुर में रहने के लिए अच्छे होटल – होटल सरोवर रेडिसन उदयपुर दा फोर्न रेसिडेंसी, होटल रेजीडेंसी आई एन एन, होटल हिल टॉप प्लेस,
कपल्स के लिए उदयपुर में एक दिन का खर्चा – 5000 से 7000 के आसपास
इस प्राइस के बीच आप यहाँ एक अच्छे होटल में रुक कर शानदार भोजन का लुप्त उठा सकते है
उदयपुर की यात्रा का समय – नवंबर से अप्रैल,उदयपुर की यात्रा का सबसे अच्छा समय नवंबर से अप्रैल के मध्य सही रहेगा क्योंकि इस समय उदयपुर का तापमान सामान्य बना रहता है जिसके कारण आपको यहां के महलों और झरनों का आनंद लेने में बड़ा मजा आएगा और साथ में आप यहां से हनीमून की एवर ग्रीन मेमोरीज भी साथ में ले जाने वाले है
![]() |
image Source By – need pix |
दोस्तो तो ये था हमारा आज का लेख जिससे आपको हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में जानकारी मिली , आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट के माध्यम से बताए और यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो अपने दोस्तो के साथ भी साझा करें और जानकारी को इंग्लिश में पड़ने के लिए क्लिक करें.
यह भी पढ़ें –
- मुंबई के दर्शनीय स्थल
- मसूरी में घूमने की जगह
- आगरा में घूमने की जगह
- हरियाणा के दर्शनीय स्थल
- राजस्थान में घूमने की जगह
- दिल्ली के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल