चेहरे की चमक बढ़ानी है तो जरूर आजमाएं यह उपाय
आज के आधुनिक युग में प्रत्येक महिला एवं पुरुष के लिए चेहरे की सुंदरता बढ़ाना अनिवार्य सा हो गया है और वाकई यह सत्य बात है लड़का हो या लड़की दोनों के लिए चेहरे की खूबसूरती बहुत जरूरी है कई लड़के और लड़कियों की चेहरे की खूबसूरती ना होने के कारण शादी भी टाइम पर नहीं हो पाती है लेकिन हम उनका दुख दर्द समझ सकते हैं दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं के चेहरे को साफ और खूबसूरत बनाने के लिए आप घरेलू चीजों और आयुर्वेद का किस तरीके से प्रयोग कर सकते हैं |
चेहरे की चमक बढ़ाने के घरेलू उपाय ( Home Remedies to Increase Facial Brightness )
संतरे के छिलके – दोस्तों संतरे के फायदे तो हम आपको बता ही चुके हैं अगर आपने वह वाली पोस्ट नहीं पड़ी है तो आप उसे भी पढ़ सकते हैं उसमें हमने संतरे के संपूर्ण लाभ बताए हैं अब बात करते हैं संतरे के छिलकों की अक्सर हम संतरा खा कर उसके छिलकों को कूड़े के डिब्बे में डाल देते हैं क्योंकि हम समझते हैं कि वह अब किसी काम का नहीं है जबकि यह पोस्ट पढ़कर आज से शायद आप ऐसा नहीं करेेंगे ! संतरे के छिलकों में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटीसेप्टिक तत्व पाया जाता है जो कि हमारे चेहरे के लिए लाभकारी होता है अब बात आती है कि इसको प्रयोग कैसे करना है तो इसके प्रयोग के दो तरीके हमारे पास मौजूद है पहला है कि हम ताजे संतरे के छिलकों को अपने चेहरे पर इससे निकलने वाला रस का प्रयोग कर सकते हैं दूसरा तरीका कि आप संतरे के छिलकों को धूप में अच्छे से सुखाकर कम से कम एक हफ्ता धूप में रखकर जब यह अच्छे से सूख जाए तो इनका मिक्सी में पीसकर पाउडर तैयार कर लेना है अब पाउडर को रोज दो दो चम्मच लेकर एक कटोरी में डालकर खीरे के रस से दोनों को मिलाकर एक लेप तैयार कर लेना है और चेहरे पर लेप के रूप में लगाकर 2 घंटे तक सूखने देना है और अपने में आपको यह विधि तीन बार अपनानी है कुछ दिनों में आपको अपनी त्वचा प्राकृतिक तरीके से खूबसूरत दिखने लगेगी|
एलोवेरा का प्रयोग– एलोवेरा एक आयुर्वेदिक पौधा है जिसका इस्तेमाल कई रोगों में किया जाता है लेकिन आज हम बात करेंगे कि चेहरे के लिए एलोवेरा किस तरीके से काम में आता है सामान्यतः एलोवेरा गुणों से भरपूर है जिसमें एंटीसेप्टिक तत्व भी काफी मात्रा में मौजूद है जो कि चेहरे की चमक बढ़ाने में प्राकृतिक तरीके से सहायता करता है अब बात करते हैं एलोवेरा के प्रयोग की, एलोवेरा की एक तना तोड़कर उसे एक साइड से पकड़कर चेहरे पर जेल की तरह लगा लेना है अब यह चेहरे पर लेप के रूप में लग चुका है इसे कम से कम 2 घंटे सूखने देना है इसके बाद आप अपना चेहरा ठंडे पानी से धो सकते हैं यह चेहरे की चमक के साथ-साथ कील मुहांसों से भी छुटकारा देता है लेकिन एलोवेरा की एक बात और बताना चाहते हैं कि यह हर किसी व्यक्ति पर सूट नहीं करता है|
शहद और हल्दी– दोस्तों शहद और हल्दी हमारे चेहरे के लिए रामबाण का कार्य करती है कील मुहांसों के साथ-साथ यह चेहरे की चमक बढ़ाने में भी सहायता करती है हल्दी के बारे में तो हम पहले भी आपको बता चुके हैं आपने पोस्ट नहीं पड़ी तो आप उसे भी पढ़ सकते हैं हल्दी और शहद दोनों के अपने अलग अलग फायदे हैं लेकिन जब यह दोनों एक होकर कार्य करते हैं तो इनके द्वारा होने वाले फायदे भी 2 गुना ज्यादा हो जाते हैं आपको एक कटोरी में दो चम्मच हल्दी और शहद को अच्छे से मिलाकर एक लेप तैयार कर लेना है और आप हफ्ते में दो दिन आप इस विधि का प्रयोग कर सकते हैं|
नींबू का प्रयोग– नींबू में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटीसेप्टिक तत्व भी पाया जाता है जो कि चेहरे के लिए लाभकारी होता है आपको नींबू को एक कटोरी में निचोड़ कर दो चम्मच रस निकाल लेने हैं तथा इस रस में थोड़ा सा चीनी मिलाकर एक लेप तैयार कर लेना है तथा चेहरे पर लेप की तरह प्रयोग करना है|
लेकिन यह बात ध्यान रखिए कि यह लेप हर किसी पर कार्य नहीं करता है कुछ लोगों को इससे एलर्जी महसूस होती है अगर आपको प्रयोग के टाइम एलर्जी महसूस हो तो मैं तो यही कहूंगा कि आप इस विधि का प्रयोग ना करें अन्यथा नॉर्मली आप इसका प्रयोग कर सकते हैं|
तो दोस्तों यह थे चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए कुछ घरेलू उपाय जो कि आपको आसानी से आपके घर पर ही मौजूद मिल जाएंगे यह पोस्ट कैसी लगी इसके लिए एक कमेंट जरुर कीजिएगा|
केला का प्रयोग- चेहरे को खूबसूरत और साफ सुथरा बनाने के लिए केले का प्रयोग भी किया जाता है दोस्तों के लिए एक सदाबहार फल है जो आपको सभी जगह आसानी से मिल जाएगा केले में तमाम प्रकार के ऐसे पोस्टिक तत्व होते हैं जो कि चेहरे के लिए बड़े ही महत्वपूर्ण होते हैं यदि आप केले को एक हफ्ते तक यूस करते हैं तो आपके चेहरे पर काफी चमक और दाग धब्बे गायब हो सकते हैं इसके लिए आपको एक केले का आधा हिस्सा लेने नहीं और उसकी अच्छे से पेस्ट बनाकर उसे अपने फेस लगा लेना है |
सेब का प्रयोग – सेब फल भी प्रकृति के द्वारा एक दिया हुआ वरदान है जिसे हम फल के रूप में प्रयोग करते हैं इसमें तमाम प्रकार के ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो न केवल चेहरे को सुंदर बनाने में काम में आता है बल्कि ऐसी बहुत सारी बीमारियां है जिनके उपचार में सेब का प्रयोग किया जाता है बता दें कि सेव में पेक्टिन सेंसिटिव तत्व पाया जाता है जो चेहरे के लिए काफी अच्छा माना जाता है साथ ही देखे तो इसमें एंटी ऑक्सीडेंट तत्व भी पाया जाता है जो चेहरे की झुर्रियों को मिटाने और इसमें फ्री रेडिकल्स होने के कारण यह चेहरे कि झुर्रियों को मिटाने का काम करता है इसीलिए हर दिन हमें एक सेब का सेवन जरूर करना चाहिए|
तो दोस्तो यह थे चेहरे को साफ सुथरा सुंदर बनाने के लिए घरेलू उपाय जिनका उपयोग करके आप एक खूबसूरत और चमकती त्वचा पा सकते हैं आपको यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट के माध्यम से बताएं और यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें|