हरियाणा के दर्शनीय स्थल || Hariyana Main Ghumne Ki Jagah

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग की आज की नई पोस्ट में जिसमें हम लाए हैं आपके लिए हरियाणा के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों की सूची इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप हरियाणा में ट्रैवल करने की एक अच्छी प्लानिंग कर सकते हैं तो चलिए सबसे पहले हम थोड़ा सा हरियाणा के बारे में जान लेते हैं,हरियाणा भारत के उत्तरी भाग का एक राज्य है जो कि विशेष रूप से अपनी संस्कृति के लिए जाना जाता है जिसकी राजधानी चंडीगढ़ है यह राज्य सिंधु घाटी सभ्यता और वैदिक सभ्यता का मुख्य निवास स्थान माना जाता है और इस राज्य में कई बड़ी-बड़ी लड़ाई भी लड़ी गई थी जिसका उल्लेख भारतीय इतिहास में आपको देखने को मिलेंगी हरियाणा को भारत का सबसे अमीर राज्य के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि भारतीय अर्थव्यवस्था में इस राज्य का योगदान सबसे अधिक हैं भौगोलिक दृष्टि से देखें तो हरियाणा को चार भागों में बांटा है और राज्य की मिट्टी आमतौर पर गहरी उपजाऊ पाई जाती हैं, हालांकि दक्षिण पश्चिम की रेतीले तथा पूर्वोत्तर के पहाड़ी इलाकों में मिट्टी कम उपजाऊ पाई जाती हैं हरियाणा की जलवायु साल भर में समान बनी रहती है यहां का मौसम गर्मियों में बहुत गर्म तथा सर्दियों में ठंडा बना रहती है जबकि राज्य का नारनौल आता था हिसार वर्ष का सबसे ठंडा तथा गर्म शहर के नाम से जाने जाते हैं

हरियाणा के धार्मिक स्थल हरियाणा की तस्वीरें हरियाणा पर्यटन निगम लिमिटेड की स्थापना हरियाणा पर्यटन विभाग की स्थापना What is not so good about Haryana? What are the top places to visit in Haryana? Who should visit Haryana? What is the best time to visit Haryana? What is the local food in Haryana?
Image Source By – commons

हरियाणा में घूमने की जगह

किंगडम ऑफ ड्रीम्स –  हरियाणा के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों की सूची में किंगडम ऑफ ड्रीम का नाम सर्वश्रेष्ठ स्थान पर आता है दरअसल हरियाणा राज्य की गुरुग्राम शहर के सेक्टर 29 में इफको चौक मेट्रो स्टेशन के समीप स्थित हैं इसका उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 29 जनवरी 2010 को की थी तथा इसकी स्थापना ग्रेट इंडिया नौटंकी कंपनी ने की थी यह केवल देश के ही नहीं अपितु विदेशों से आए पर्यटकों का भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है यह देश का पहला लाइव इंटरटेनमेंट कांपलेक्स के तौरपर भी मशहूर है यदि इसको घूमने की दृष्टि से देखे तो यहां आपको भारतीय संस्कृति , कला , विरासत , शिल्प कला के साथ-साथ पार्क शैली एक ही छत के नीचे पाई जाती है जो एक आदर्श संलयन है किंगडम ऑफ ड्रीम्स के निर्माण व्यवस्था को बड़ी अच्छी ढंग से तैयार किया गया है इसको खूबसूरत बनाने के साथ-साथ वास्तुकला का भी ख्याल रखा गया है नौटंकी महल में विशेष रुप से दो बॉलीवुड संगीतकारों जंगूरा और झूमर के रंग मंचों का आयोजन किया जाता है क्योंकि यह शौ किंगडम ऑफ ड्रीम में सबसे लोकप्रिय माने जाते हैं तो चलिए अब बात कर लेते हैं इसमें प्रवेश शुल्क के बारे में, किंगडम ऑफ ड्रीम में प्रवेश शुल्क अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है इसमें जो शुल्क लिया जाता है वह कुछ इस प्रकार से हैं,

कैटेगरी                 प्राइस

प्लैटिनम – Rs 2999     प्रत्येक व्यक्ति

गोल्ड – Rs 2499         प्रत्येक व्यक्ति

सिल्वर – Rs 1999        प्रत्येक व्यक्ति

ब्रॉन्ज – Rs 1499        प्रत्येक व्यक्ति

तो यदि आप  हरियाणा के गुरुग्राम में घूमने आए हैं तो आपको किंगडम ऑफ ड्रीम्स के दर्शन जरूर करने चाहिए

हरियाणा के धार्मिक स्थल हरियाणा की तस्वीरें हरियाणा पर्यटन निगम लिमिटेड की स्थापना हरियाणा पर्यटन विभाग की स्थापना What is not so good about Haryana? What are the top places to visit in Haryana? Who should visit Haryana? What is the best time to visit Haryana? What is the local food in Haryana?
Image Source By – commons

डम डमा लेक – हरियाणा के पर्यटक स्थलों की सूची में डम डमा लेक का नाम भी सर्वश्रेष्ठ स्थान पर आता है यह सोहना से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इसका निर्माण 2019 में वर्षा जल के संचयन के लिए किया गया है लेकिन लोगों के लिए यह एक टूरिस्ट स्थल की भांति कार्य करता है यदि आपको वाटर स्पोर्ट्स  , साहसिक खेल खेलने का शौक है तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट है क्योंकि यहां आपको गाया किंग ,  साइकिलिंग पर ड्राई क्लीन नौकायान तथा रॉक क्लाइंबिंग जैसी गतिविधियां देखने को मिलेगी इसके अलावा आपको यहां शतरंज , कैरम , क्रिकेट,बैडमिंटन आदि जैसे खेल भी खेले जाते हैं साथ ही यहां पर जिन लोगों को प्राकृतिक सौंदर्य पसंद है उनके  लिए यह जगह बहुत अच्छी है  पक्षियों के लिए एक प्राकृतिक घर होने के नाते हैं लगभग 190 प्रकार की उपस्थिति पक्षियों ने इस जगह को और अधिक आकर्षण बनाया है यदि यह पोस्ट पढ़ कर के आप भी डम डमा झील के दर्शन करने के लिए बेताब है तो चलिए हम आपको बता देते हैं कि यहां घूमने का सबसे अच्छा समय कौन सा रहेगा देखिए इस झील के तालाबों वा नदियों के निकट होने के कारण आप वर्ष के किसी भी महीने में यहां के दर्शन कर सकते हैं यह दिल्ली से मात्र गाड़ी से 2 घंटे की दूरी तय करने पर आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं  और यहां की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं

हरियाणा के धार्मिक स्थल हरियाणा की तस्वीरें हरियाणा पर्यटन निगम लिमिटेड की स्थापना हरियाणा पर्यटन विभाग की स्थापना What is not so good about Haryana? What are the top places to visit in Haryana? Who should visit Haryana? What is the best time to visit Haryana? What is the local food in Haryana?
Image Source By – commons

शुलतानपुर  नेशनल पार्क – सुलतानपुर नेशनल पार्क हरियाणा का जाना माना पर्यटक स्थल है यह पार का गुड़गांव से 15 किलोमीटर की दूरी पर तथा देश की राजधानी दिल्ली से 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है अनेक प्रकार के पक्षी और घने पेड़ों और जिलों से गिरा हुआ यह नेशनल पार्क हरियाली की छतरी ओरेकल राज्य के ही नहीं बल्कि पूरे भारत के लोगों को सुशोभित करती आ रही है इस पार्क सन 1972 में वाटर वर्ल्ड रिजर्व के रूप में घोषित कर दिया गया था यदि सुलतानपुर नेशनल पार्क में घूमने की दृष्टि से देखें तो यहां आपको कई प्रकार के दुर्लभ पक्षियों की उपलब्धता और मन को शांति प्रदान करने वाले प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ यहां एक अच्छा पिकनिक स्पॉट के रूप में भी जाना जाता है पर्यटकों की देखरेख और उनके इंजॉय को कंटिन्यू रखने के लिए हरियाणा टूरिज्म के बेहतर होटल उपलब्ध हैं इसके अलावा आपको यहां पक्षियों को बहुत करीब से देखने के लिए वॉच टावर भी बनाया गया है और साथ में एक छोटा म्यूजियम लाइब्रेरी भी देखने को मिलेगी तो चलिए अब बात कर लेते हैं सुलतानपुर नेशनल पार्क में घूमने का सही समय कौन सा रहेगा यदि आप सुलतानपुर नेशनल पार्क के दर्शन करना चाहते हैं तो आप यहां वर्ष के अक्टूबर से जनवरी वहां के बीच आ सकते हैं यह समय यहां पर आने का सबसे अच्छा समय रहेगा क्योंकि अक्टूबर से जनवरी के बीच ठंड का मौसम होता है जिस कारण प्रवासी पक्षियों भी इस जगह में आवास कर लेती हैं साथ ही आपको एक बात और बता दें कि इस पार्क में केवल एक समय में 10 लोग ही प्रवेश कर सकते हैं ताकि पार्क में स्थित जीवो को कोई नुकसान ना पहुंचे

हरियाणा के धार्मिक स्थल हरियाणा की तस्वीरें हरियाणा पर्यटन निगम लिमिटेड की स्थापना हरियाणा पर्यटन विभाग की स्थापना What is not so good about Haryana? What are the top places to visit in Haryana? Who should visit Haryana? What is the best time to visit Haryana? What is the local food in Haryana?
Image Source By – commons

शीतला माता मंदिर – शीतला माता का मंदिर का नाम गुरुग्राम के प्रसिद्ध मंदिरों की श्रेणी में आता है कहा जाता है कि जो भी वक्त सच्चे मन से इस मंदिर में आकर प्रार्थना करते हैं उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है दरअसल गुड़गांव की इफको चौक से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित माता शीतला देवी का मंदिर के बाद इसकी ही नहीं अपितु विदेशों से आए पर्यटकों का भी ध्यान आकर्षित करती आ रही है या मंदिर गुरु द्रोणाचार्य की पत्नी कृति को समर्पित है जिन्हें ललिता के नाम से भी जाना जाता है इस मंदिर में मुख्य रूप से नवरात्रि के दिनों में काफी मात्रा में भीड़ एकत्रित रहती है हेलन की वर्ष में दो बार चैत्र नवरात्र तथा अश्विन नवरात्रि के समय माता शीतला देवी के मंदिर में अद्भुत नजारा देखने को मिलता है  इस मंदिर का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है माना जाता है कि गुरु द्रोणाचार्य के वीरगति होने के बाद उनकी पत्नी ने इस स्थान पर सोलह सिंगार करके उनके साथ साथ चिता में सती हो गई तथा उस समय माता कीर्ति  है आशीर्वाद दिया कि जो भी भक्त इस स्थान पर अपनी मनोकामना लेकर आएगा उसकी मनोकामना जरूर पूरी होगी,  और तब से यह स्थान माता शीतला देवी के नाम से जाना जाता है यदि आप इसकी आसपास के शहर के रहने वाले हैं तो आपको एक ना एक बार इस मंदिर के दर्शन जरूर करने चाहिए

हरियाणा के धार्मिक स्थल हरियाणा की तस्वीरें हरियाणा पर्यटन निगम लिमिटेड की स्थापना हरियाणा पर्यटन विभाग की स्थापना What is not so good about Haryana? What are the top places to visit in Haryana? Who should visit Haryana? What is the best time to visit Haryana? What is the local food in Haryana?
Image Source By – commons

बड़खल झील – हरियाणा के फरीदाबाद शहर में स्थित र ए खल झील  एक  मानव निर्मित बहुत ही खूबसूरत झील के रूप में जानी जाती है पर्वत के बीच में स्थिति यह झील केवल फरीदाबाद के नहीं बल्कि पूरे भारत के लोगों के लिए पर्यटक स्थान बना हुआ है यदि आपको वॉटर स्पोर्ट्स और साहसिक खेल खेलने का शौक है तो यह स्थान आपके लिए परफेक्ट है क्योंकि यहां आपको वॉटर स्पोर्ट के साथ-साथ साहसिक   खेल खेलने का भी मौका मिलेगा चारों तरफ खूबसूरत झरने होने के कारण आप चाहे तो यहां फोटोग्राफी का आनंद भी बिल्कुल मुफ्त में नहीं सकते हैं साथ ही यहां पर्यटकों के लिए खाने पीने की व्यवस्था के लिए आसपास के लोगों ने झील के किनारे रेस्टुरेंट भी खोले है  ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को कोई भी कमी महसूस हुए बगैर इस जगह की खूबसूरती का अच्छे से आनंद ले सके यदि आप यहां आना चाहते हैं तो आप वर्ष की किसी भी महीने में यहां के दर्शन कर सकते हैं

हरियाणा के धार्मिक स्थल हरियाणा की तस्वीरें हरियाणा पर्यटन निगम लिमिटेड की स्थापना हरियाणा पर्यटन विभाग की स्थापना What is not so good about Haryana? What are the top places to visit in Haryana? Who should visit Haryana? What is the best time to visit Haryana? What is the local food in Haryana?
Image Source By – commons

 केसे पहुंचे हरियाणा

यदि आप हरियाणा आना चाहते है तो यहां आने के लिए आपके सभी साधन मिल जायेगे ,रोड की पूरी कनेक्टविटी होने के कारण आप देश के किसी भी कोने से यहां आसानी से पहुंच सकते है, साथ ही भारतीय रेल सेवा भी यहां पे पूरी तरीके से जुड़ी हुई है और वायु मार्ग की बात करें तो यहां आप फ्लाईट के जरिए भी पहुंच सकते है

सड़क मार्ग- सड़क मार्ग की बात करें तो हरियाणा मुंबई से यह 1474  किलोमीटर तथा वहीं यहां देहरादून से यह 332 किलोमीटर है उत्तराखण्ड के रामनगर से  हरियाणा की दूरी  395 किलोमीटर है और साथ ही गोवा से यह 2042 किलोमीटर की दूरी पर  है  अब आप के लोकेशन से जो भी शहर नजदीक पड़ता है आप वही से दिल्ली की यात्रा कर सकते है

रेल मार्ग- रेल मार्ग की बात करें तो हरियाणा का नियर रेल स्टेशन  गुड़गांव रेलवे  स्टेशन है जो कि मेन हरियाणा से 135 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है साथ ही यह रेल स्टेशन हैदराबाद से 1540 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है वहीं दूसरी ओर यहां रेलवे स्टेशन देहरादून के रेलवे स्टेशन से हरियाणा की दूरी 325 किलोमीटर  पर स्थित है रामनगर रेलवे स्टेशन से दिल्ली की दूरी 380 किलोमीटर है.

वायु मार्ग – वायु मार्ग की बात करें तो हरियाणा का नियर एयरपोर्ट  दिल्ली IGI एयरपोर्ट है यहां से गुरुगांव 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है साथ ही यह से सभी प्रकार की घरेलू उड़ाने नियमित रूप से चलती रहती हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.

Chat For Book Trip