Happy Rose day 2023 (हैप्पी रोज डे 2023 )
फरवरी माह को बेसिकली प्यार का महीना कहा जाता है क्योंकि इस फरवरी माह में आता है वेलेंटाइन वीक (velentine week ) और यह वेलेंटाइन वीक सभी आशिकों के लिए बड़ा ही खास होता है वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है रोज डे से इस दिन लड़का लड़की एक दूसरे को फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं लेकिन आपको बता दें कि इस दिन कई प्रकार के फूल दिए जाते हैं जो कि अलग-अलग रिश्तो में दिए जाते हैं तो यदि आप भी किसी को बोल देने का प्लान बना रहे हैं तो पहले इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ना क्योंकि रोज डे के दिन कई प्रकार के फूल दिए जाते हैं और आप कहीं वह गलती ना कर बैठे,
7 फरवरी को दुनिया के सभी लोग अपने चाहने वाले को फूल देकर अपनी फीलिंग को एक्सप्रेस करते हैं गुलाब के फूल देने वाले को प्यार का प्रतीक माना जाता है जबकि आज के ही दिन यानी कि रोज डे के दिन ही कई प्रकार के फूल दिए जाते हैं जिनके अलग अलग मतलब निकल कर सामने आते हैं इस बात को जानने से पहले हमें यह जान लेना चाहिए कि आखिर यह रोज डे (Rose day )क्यों मनाया जाता है,
7 फरवरी से वेलेंटाइन वीक (Velentine week) की शुरुआत होती है और यह सफर एक हफ्ते तक यानी कि वैलेंटाइन डे तक चलता है इस दिन सभी लोग अपने करीबी को फूल देते हैं इस दिन लोग अपने चाहने वाले को रोज डे शायरी (Rose day Shayari) भेजते हैं तो कई लोग रोज डे वॉलपेपर (Rose day Wallpaper) फोन में लगाते हैं और कई आशिकों के मन में यह प्रश्न भी होता है कि रोज डे का अर्थ क्या होता है रोज डे क्यों मनाया जाता है आपको बता दें कि मान्यता के अनुसार महारानी विक्टोरिया के समय में लोग अपनी ना बताए जाने वाली फीलिंग को एक्सप्रेस करने के लिए यानी कि जिस बात को जिस फीलिंग को लोग वहां से बयान नहीं कर पाते थे तो उसी फीलिंग को एक्सप्रेस करने के लिए लोग गुलाब के फूल का सहारा लेते हैं इसीलिए गुलाब के फूल को प्यार का प्रतीक माना जाता है
रोज डे (Rose Day ) की शुरुआत होते ही लोग एक दूसरे को रोज डे शायरी (Rose Day Shayari) भेजते हैं कई लोग जो एक दूसरे को मिल नहीं पाते हैं वह आज की डेट में गुलाब का फूल गिफ्ट करवा कर भेज देते हैं और आज ही के दिन लोग अपने प्यार का इजहार भी करते हैं और साथ में गुलाब का फूल भी अपने पार्टनर को देते हैं जो लोग मुहा से अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते हैं उनके लिए रोज डे स्पेशल दिन है क्योंकि आज का दिन इसलिए मनाया जाता है ताकि जो लोग वहां से अपने प्यार अपने रिश्ते का इजहार नहीं कर पाते वह गुलाब देकर भी प्यार का इजहार कर देते हैं लेकिन आपको यह भी पता होना चाहिए कि गुलाब के फूल कई प्रकार के होते हैं और हर रंग के फूल का अपना अलग मीनिंग निकल कर सामने आता है इसलिए हमें यह भी जान लेना चाहिए कि गुलाब के विभिन्न रंगों का क्या मतलब होता है और कौन सा रंग का गुलाब किस रिश्ते को बयान करता है
दोस्तों रोज डे (Rose day) – के दिन गुलाब देने से पहले जरूर इस टॉपिक को पढ़ लेना कहीं गलत रंग का गुलाब आप अपने पार्टनर को ना दें और जो बात आप कहना चाहते हैं कुछ गलत मतलब ना निकल पाए इसलिए गुलाब के फूल के रंग का मीनिंग समझ लेना जरूरी है
लाल गुलाब (Red rose ) – लाल गुलाब का फूल प्यार का प्रतीक है लोग अपने चाहने वालों को इसे देते हैं क्योंकि यह लाल गुलाब ललसा और प्यार की गहराई को दर्शाता है इसलिए प्यार का इजहार करने के लिए लाल गुलाब सही माना जाता है
सफेद गुलाब ( White Rose) – सफेद रंग के गुलाब के फूल को अक्सर आपने शादी या शादी की सालगिरह में देते हुए देखा होगा क्योंकि सफेद गुलाब एकता और शक्ति के साथ-साथ पवित्रता का प्रतीक भी माना जाता है जो कि रिश्तो को लंबे समय तक बरकरार रखने के संदेश में प्रयोग किया जाता है
गुलाबी गुलाब ( Pink Rose) – यदि किसी व्यक्ति के साथ अपनापन और कृपा का भाव प्रकट करना चाहते हैं तो उन्हें गुलाबी रंग का गुलाब दिया जाता है
पीला गुलाब (Yellow Rose) – पीला गुलाब का फूल बेसिकली दोस्ती का प्रतीक माना जाता है यह खुशी और अपनेपन की सच्चाई को दर्शाता है आपने कई बार देखा होगा कि बहुत सारे लोग पीला गुलाब भी हाथ में लिया करते हैं पीला गुलाब यदि आप किसी से दोस्ती की शुरुआत करना चाहते हैं तो उन्हें पीला गुलाब जरूर दें यह दोस्ती के साथ-साथ खुशी और अपनेपन का प्रतीक भी माना जाता है
नारंगी गुलाब (Orange Rose ) – नारायण जी रंग के गुलाब के फूल का प्रयोग कृतज्ञता और जुनून को दिखाता है आप अपने प्रेम में जोश और उत्सव लाने के प्रतीक मैं भी नारंगी गुलाब का प्रयोग कर सकते हैं
यह वाक्य हमें बहुत चीज बयान करती है कि क्या आजकल की पीढ़ी सिर्फ रोज डे (Rose day) मनाने के लिए बनी हुई है किस डे (Kiss Day) और हग डे (Hug Day)मनाने के लिए बड़ी हुई है, दोस्तों हमें शर्म आनी चाहिए उन लोगों पर जो वैलेंटाइन डे और किस डे के नाम पर अपने जीवन को अपनी मर्यादा को दो पल की खुशी के लिए किसी के साथ भी कुछ भी ग़लत कर देते हैं क्या यही प्यार है क्या यही संस्कार है दोस्तों क्या आपको पता है वैलेंटाइन वीक में लोगों द्वारा क्या-क्या हरकतें की जाती हैं इससे कई भोली भाली लड़कियां शिकार हो रही हैं हम वैलेंटाइन डे को गलत नहीं कहते और ना ही हम प्यार के विरोध हैं हम विरोध करते हैं तो सिर्फ उन लोगों का जो साथ जीने मरने की कसमें खाकर भविष्य में शादी करने का वादा करके कई लड़कियों को अपना शिकार बनाते हैं और प्यार जैसे पवित्र रिश्ते को खराब कहते हैं वास्तव में लोग प्यार और वैलेंटाइन की अहमियत भूल चुके हैं और दो पल की खुशी के लिए बहुत बड़ा पाप कर बैठे हैं दोस्तों आगे की बातें आप सभी लोग समझदार हैं और भली-भांति जानते हैं प्लीज अपने दो पल की खुशी के लिए प्यार जैसे पवित्र रिश्ते को खराब ना करें,
तो दोस्तों यह लेख था रोज डे (Happy Rose Day 2023) के ऊपर आपको यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट के माध्यम से बताएं और यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें,
यह भी पढ़ें –
रोज डे शायरी फोटो. Rose day Sayari 2023 Photo









