हल्दी के सेवन से यह रोग होंगे ठीक. haldi ke fayede in hindi

हल्दी के सेवन से यह रोग होंगे ठीक (Benefits of turmeric)
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग की आज की नई पोस्ट में जिसने हम आपको हल्दी के बारे में जानकारी देने वाले हैं इसी पोस्ट में बात करेंगे कि हल्दी के कौन-कौन से फायदे हमारे शरीर को होते हैं और हल्दी का हम किस तरीके से प्रयोग कर सकते हैं,
भारतीय रसोई घरों में स्वाद को सर्वश्रेष्ठ करने के लिए हल्दी का प्रयोग सदियों से किया जा रहा है यह सिर्फ खाने का रंग ही नहीं बल्कि हमारी स्वास्थ्य पर भी चार चांद लगा देती है इसमें एंटी- बैक्टेरियल  और एंटीसेप्टिक तत्व पाए जाते हैं इसका वानस्पतिक नाम कुकुम्मा लोंगा एवं सामान्य नाम हल्दी है और संस्कृत में इसे हरिद्रा के नाम से भी जाना जाता  इसमें एंट्री -फ्लेमएंट्री और एंटी -ऑक्सीडेंट भी पर्याप्त मात्रा में मौजूद है

,हल्दी में कौन सी विटामिन पाई जाती है? ,हल्दी ज्यादा खाने से क्या होता है? ,हल्दी को कैसे खाएं? ,हल्दी पानी पीने से क्या फायदा? ,हल्दी पानी पीने के फायदे ,हल्दी चूना के फायदे ,हल्दी के फायदे स्किन के लिए > ,हल्दी के फायदे और नुकसान ,हल्दी दूध के फायदे ,शहद और हल्दी के फायदे ,हल्दी दूध के फायदे और नुकसान ,हल्दी के चमत्कारी फायदे ,अमिया हल्दी के फायदे ,हल्दी और दही खाने के फायदे ,चोट पर हल्दी लगाने के फायदे ,हल्दी के फायदे खांसी में
 हल्दी में पाये जाने वाले तत्व (Ingredients found in turmeric )

प्रति 100 ग्राम हल्दी निम्न प्रकार के तत्व पाये जाते है

क्र:स: तत्वा मात्रा
1 आयरन  55 mg
2 ऊर्जा 312Kcal 
3 पानी 12.85 g
4 प्रोटीन 9.68 g
5 कार्बोहाइड्रेट 67.14 g
6 कैल्शियम 168 mg
7 जिंक 4.5 mg
8 मैग्नीशियम 208 mg
9 राइबोफ्लेविन 0.15 mg
10 फोलेट, कुल 20 μg
हल्दी के फायदे (Benefits of turmeric)
कैंसर के बचाव में– हल्दी में एंटी कैंसर गुण भी पाए जाते हैं कई सौदों के सूत्रों से   पता चला है कि हल्दी मैं कैंसर को रोकथाम करने वाले तत्व भी पर्याप्त मात्राा  में पाए जाते हैं इसीलिए कैंसर के मरीज को विशेष रूप से हल्दी का सेवन करने के लिए डॉक्टरों की सलाह दी जाती है
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में– कम एवं अधिक उम्र के लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है जिससे मौसम के बदलने पर मौसम का प्रभाव अधिक पड़ता है हल्दी में एंटीबैक्टीरियल एवं एंटीऑक्सीडेंट तत्व पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है एक गिलास दूध के साथ एक चम्मच हल्दी मिलाकर रोज रात के भोजन के बाद सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है
चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में– हल्दी  में पर्याप्त मात्रा में एंटीसेप्टिक एवं विटामिन सी तत्व  पाया जाता है  खानपान के बदलते स्वरूप के कारण हमारे चेहरे पर कील मुंहासे हो जाते हैं जिसके कारण चेहरे पर कील मुंहासे की जगह गड्ढे गड्ढे से हो जाते लेकिन अब चिंता करने की कोई भी बात नहीं है हमारे घर में मौजूद हल्दी अब हमें इस चीज इस रोग से भी छुटकारा दिला सकता है शहद के साथ एक चम्मच हल्दी डाल कर गाड़ा बना लेना है और चेहरे पर लेप लगा लेना है हफ्ते मैं 3 दिन इस विधि को अपनाना है आपको बहुत ही जल्दी रिजल्ट देखने को मिलेगा
मधुमेह रोग में लाभकारी– हल्दी अपने पर्याप्त गुणों के कारण मधुमेह रोग में भी लाभकारी होता है कच्ची हल्दी मैं इंसुलिन के स्तर को संतुलित करने का गुण होता है रोगी को हल्दी का प्रयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर देनी चाहिए ताकि बाद में कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े
 
मुंह के छालों से राहत– बदलते मौसम में गलत खान-पान के कारण मुंह में छाले पड़ जाते हैं जिससे खाना खाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है लेकिन यदि आप एक गिलास पानी में आधा चम्मच हल्दी मिला कर  दिन में दो बार सेवन करते है  तो आपको बहुत जल्दी ही इस परेशानी से राहत मिलेगी
पेट के कीड़ों को करें साफ – अधिकांश छोटे बच्चों के पेट में कीड़े उत्पन्न हो जाते हैं जिससे शरीर का विकास सही तरीके से नहीं हो पाता है लेकिन आपको हल्दी के पाउडर को भूनकर पानी के साथ सेवन करने से पेट के कीड़ों से राहत मिलेगी
जुखाम में हल्दी – हल्दी में तमाम प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो जुखाम से बचने के लिए भी हमारी मदद करते हैं हल्दी की तासीर गर्म होती है इसलिए यह जुखाम में भी फायदेमंद होता है
 
चोट लगने पर – यदि किसी भी व्यक्ति के शरीर पर चोट लग जाती है तो वहां पर भी हल्दी का उपयोग किया जाता है इसके लिए हल्दी पाउडर प्रयोग में लाया जाता है इससे घाव को कीटाणु मुक्त रखा जाता है
 
आंखो के दर्द में – यदि किसी भी कारण से या हल्की फुल्की चोट लगने से आंखों में दर्द महसूस होता है तो उसमें भी हम हल्दी का प्रयोग कर सकते हैं हल्दी के पानी को आंखों में डालने से कुछ ही दिनों में दर्द से राहत मिल सकती है
 
गले की खराश में – ठंड के समय में ठंडे पानी पीने से गले में खराश होना एक आम सी समस्या है हल्दी के पानी के गरारे करने से गले की खराश से छुटकारा पाया जा सकता है

,हल्दी में कौन सी विटामिन पाई जाती है? ,हल्दी ज्यादा खाने से क्या होता है? ,हल्दी को कैसे खाएं? ,हल्दी पानी पीने से क्या फायदा? ,हल्दी पानी पीने के फायदे ,हल्दी चूना के फायदे ,हल्दी के फायदे स्किन के लिए > ,हल्दी के फायदे और नुकसान ,हल्दी दूध के फायदे ,शहद और हल्दी के फायदे ,हल्दी दूध के फायदे और नुकसान ,हल्दी के चमत्कारी फायदे ,अमिया हल्दी के फायदे ,हल्दी और दही खाने के फायदे ,चोट पर हल्दी लगाने के फायदे ,हल्दी के फायदे खांसी में

 

हल्दी के उपयोग (Uses of Turmeric)
  1. खाना बनाते समय सब्जी में भी हल्दी का उपयोग किया जाता है
  2. चाय के साथ भी हल्दी पाउडर का प्रयोग किया जाता है यह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है
  3. चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए भी अन्य तत्वों के साथ हल्दी का उपयोग भी किया जाता है
  4. रात को सोते समय दूध में हल्दी का उपयोग किया जाता है इससे  दिनभर की थकावट और रात को नींद अच्छी आती है
तो दोस्तों यह तो हल्दी के फायदे और उपयोग इस लेख के माध्यम से आपको थोड़ा बहुत जानकारी तो मिल ही गई होगी आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट के माध्यम से बताएं और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी जरूर साझा करें,
 
नोट – यह लेख केवल एजुकेशन परपस से लिखा गया है कृपया किसी भी गतिविधि को अपनाने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें,

Leave a Comment

Chat For Book Trip