प्राकृतिक सुंदरता और एवरग्रीन मेमोरी जहां कहीं भी हो पर्यटकों का मन सबसे पहले वहां यात्रा करने के लिए उतावला होता है क्योंकि जब भी कोई पर्यटक यात्रा करने का प्लान बनाते हैं तो सबसे पहले वह अपना बजट और अपने शौक को मद्देनजर रखकर यात्रा का प्लान बनाते हैं और इसी पॉइंट को मद्देनजर रखकर आज हम आपको गुवाहाटी के बारे में जानकारी देने वाले हैं इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िएगा क्योंकि इसमें हम केवल गुवाहाटी के पर्यटन के बारे में नहीं अपितु है सभी बातें आपके साथ साझा करने वाले हैं जो कि आपको यात्रा करने के दौरान काम आने वाली है
गुवाहाटी
ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे में बसा गुवाहाटी असम राज्य की सबसे बड़ा शहर के लिए जाना जाता है समुद्र तल से 55 मीटर की ऊंचाई में बसा गुवाहाटी भारत का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल के रूप में भी प्रसिद्ध है प्राकृतिक सुंदरता पाए जाने के साथ-साथ आपको प्राचीन मंदिर और वास्तुकला के अलावा शिल्प कला के नजारे देखने को मिलेंगे गुवाहाटी का इतिहास काफी पुराना है यहां की मिथक कई हजारों साल पुराने हैं उत्कीर्ण लेख संबंधित स्रोतों में गुवाहाटी के बारे में बताया जाता है कि यह प्राचीन राज्यों की राजधानियां थी यदि गुवाहाटी के संस्कृति के बारे में बात करें तो आपको बता दें कि गुवाहाटी की आबादी काफी अधिक है और यहां केवल एक मुल्क के लोग नहीं अपितु भारत के कई राज्यों से लोग यहां आकर बसे हुए हैं इसलिए यहां की संस्कृति आपको मिली जुली मिलेगी
![]() |
Image Source By – Commons |
गुवाहाटी मौसम और जलवायु
गुवाहाटी की जलवायु समशीतोष्ण है जिसके कारण यहां का मौसम जलवायु के अनुकूल बना रहता है बता दें कि गुवाहाटी का तापमान जनवरी माह में न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम 24 डिग्री तक बना रहता है ठीक इसी क्रम में जून के महीने में गुवाहाटी का तापमान न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस तथा 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहता है अक्टूबर महीने में न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस डिग्री बना रहता है साथ ही आप महसूस करेंगे कि बाकी के महीनों में तापमान दिए हुए तापमान के आसपास ही पाया जाता है
गुवाहाटी पर्यटन
असम स्टेट म्यूजियम – गुवाहाटी पर्यटन स्थलों में सर्व प्रथम स्थान पर गुवाहाटी में स्थित आसन स्टेट म्यूजियम का नाम आता है क्योंकि यह सबसे लोकप्रिय स्थल है जहां आपको हमेशा चहल पहल देखने को मिलेगी असम स्टेट म्यूजियम की स्थापना 1940 में हुई थी और इसे कामरूप अनुसंधान समिति द्वारा स्थापित किया गया था यदि आपको असम राज्य की संस्कृति और इतिहास के बारे में जानकारी जुटाने है तो आपको असम स्टेट म्यूजियम के दर्शन जरूर करनी चाहिए यहां आपको इतिहास से जुड़ी एक एक से नमूने देखने को मिलेंगे राज्य की संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने के लिए यहां पर हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम का प्रदर्शन भी खास आयोजन के दौरान किया जाता है यदि इस म्यूजियम के खुलने के टाइमिंग के बारे में बात करें तो बता दे कि यह हफ्ते के मंगलवार से रविवार तक खुला रहता है तथा यह सुबह के 10: 00 बजे से शाम के 5: 00 बजे तक खुला रहता है बता दें कि है ना जी हम शहर के बीचों बीच में स्थित है इसलिए आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं
![]() |
Image Source By – Commons |
असम राज्य चिड़ियाघर – गुवाहाटी में स्थित आसम राज्य का चिड़ियाघर शहर का सबसे लोकप्रिय चिड़ियाघर के रूप में जाना जाता है 432 एकड़ में फैला यह चिड़ियाघर सन 1958 को पर्यटकों के लिए खोला खोल दिया गया था इस चिड़ियाघर में आपको 895 प्रकार के पशु पक्षियों की कई प्रजातियां देखने को मिलेंगे यदि आप लोगों को प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ पशु पक्षियों देखने का शौक है तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट है क्योंकि यहां आपको मोर ,बाग ,पेलिन,चीतल के साथ-साथ और भी कई प्रकार के पशु पक्षियों का झुंड देखने को मिलेगा, यदि आप गुवाहाटी की यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो आपके असम राज्य के चिड़ियाघर को अपनी यात्रा सूची में जरूर सम्मिलित करना चाहिए
Image Source By – Commons |
उमानंद मंदिर – उमानंद मंदिर का नाम भी उन स्थानों में आता है जहां से पर्यटक गुवाहाटी की एवरग्रीन यादें अपने साथ लेकर जाते हैं गुवाहाटी की ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित उमानंद मंदिर भगवान शिव जी को समर्पित है जिसे आमतौर पर स्थानीय लोगों द्वारा भस्मकला के नाम से भी जाना जाता है वैसे तो इस मंदिर में पर्यटकों की आने जाने में कमी नहीं होती है लेकिन जब हर साल फरवरी महीने में शिवरात्रि का समय होता है तो इस मंदिर में हजारों की संख्या में भक्तों का आवागमन आपको देखने को मिलेगा यह मंदिर प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है क्योंकि इसके चारों तरफ बहने वाली ब्रह्मपुत्र नदी इसके दृश्य को और हसीन बनाती हैं और इसके अलावा आपको इस मंदिर में दीवार पर की गई ढेरों नक्काशी काफी रोचकता महसूस करेंगे
![]() |
Image Source By – Commons |
वशिष्ठ आश्रम – गुवाहाटी पर्यटन स्थलों में वशिष्ठ आश्रम का नाम भी प्रसिद्ध है इसकी स्थापना सन 1764 में राजा राजेश्वर द्वारा की गई थी 835 एकड़ में फैला यह आश्रम मंदिर भगवान शिव जी को समर्पित है चारों तरफ पहाड़ और पर्वतों से बहते झरनों के बीच स्थित आश्रम पर्यटकों का नंबर वन गंतव्य बना हुआ है यदि आप श्रद्धा के साथ साथ प्रकृति प्रेमी हैं तो आप एक अच्छी पोस्ट पढ़ रहे हैं भगवान शिव जी का आशीर्वाद लेकर के यहां प्रकृति के अद्भुत दृश्यों का आनंद ले सकते हैं पौराणिक कथाओं के अनुसार इस आश्रम का निर्माण महान संत वशिष्ठ द्वारा स्थापित किया गया था वह मूल सप्त ऋषि के रूप में जाने जाते थे जो ऋग्वेद में वास्तविक सात आध्यात्मिक गुरु थे
Image Source By – Commons |
दिसपुर – जहां प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के साथ साथ शुद्ध हवाओं का डेरा हो वहां हर कोई यात्रा करना पसंद करता है और दिसपुर भी एक ऐसे ही जगह है जहां प्राकृतिक सुंदरता के साथ अपनी यात्रा के सफर को और हसीन बना सकते हैं दिसपुर असम राज्य की राजधानी के लिए प्रसिद्ध है गुवाहाटी शहर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दिसपुर यात्रा की दृष्टि से बहुत अच्छी जगह है दिसपुर का मौसम गुवाहाटी की तरह बना रहता है जिसके कारण आप यहां भी अपनी यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं यहां आपको आसम सचिवालय और आअम विधानसभा सदन जैसी चहल-पहल वाले इमारतें देखने को मिलेगी इसके साथ ही यदि बात की जाए तो आपको यहां से शिल्पग्राम और वशिष्ठ आश्रम के दर्शन भी हो सकते हैं क्योंकि यह शहर के थोड़ी सी दूरी पर स्थित है
![]() |
Image Source By – Commons |
गुवाहाटी होटल
यात्रा के दौरान आपको शहर के बीच कुछ दिन रुकना पड़ सकता है इसलिए हम आपको गुवाहाटी की बेस्ट और सस्ते होटल के बारे में बता देते हैं जहां आपको सस्ता होटल में भी सभी मूलभूत सुविधाएं मिल जाएगी तो चलिए देख लेते हैं कि गुवाहाटी के कौन कौन से होटल आपके लिए अच्छे रहेंगे
गुवाहाटी के सस्ते और बढ़िया होटल
1 रेडिसन ब्लू होटल गुवाहाटी
2 विवांता गुवाहाटी
3 गिंजर गुवाहाटी
4 ब्लू मून होटल
5 होटल प्रिंस बी
![]() |
Image Source By – Commons |
गुवाहाटी केसे पहुंचे