उखरुल के प्रसिद्ध दार्शनिक स्थल, Famous Tourist attraction of Ukhrul in hindi

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग के आज की नई पोस्ट में आज हम आपको लेकर जाने वाले हैं मणिपुर के राज्य के उखरुल जिले में, उखरुल मणिपुर का एक खूबसूरत सा जिला होने के साथ-साथ एक शानदार पर्यटक स्थल भी है जहां आपको मणिपुर की कला संस्कृति और परंपरा के अलावा घूमने के लिए भी बहुत कुछ मिलने वाला है तो इस लेख को पूरा पढ़ना बिलकुल भी न भूलें , तो चलिए आपको सीधे ले चलते हैं उखरुल के प्रसिद्ध दार्शनिक स्थलों (Famous Tourist attraction of Ukhrul in hindi)की ओर. लेकिन दोस्तों घूमने के साथ-साथ हम आपको उखरुल का खानपान और उखरुल में रहने के लिए होटल्स के बारे में भी जानकारी देने वाले हैं क्योंकि आप हमारे रेगुलर पाठक है और हम आपको एक ही लेख में पूरी ट्रिप टिप्स ताकि आप जब कभी भी उखरुल की यात्रा करें तो आप बिना किसी परेशानी के अपनी फैमिली के साथ अपने दोस्तों के साथ अपनी यात्रा का इंजॉय कर पाएं| 

उखरुल के प्रसिद्ध दार्शनिक स्थल, Famous Tourist attraction  of Ukhrul in hindi.best time to visit ukhrul ukhrul hotel ukhrul resort places to visit in thoubal ukhrul homestay ukhrul map places to visit in imphal imphal to ukhrul
manipurcreative Commons, License-(CC BY – SA 3.0)
उखरुल के प्रसिद्ध दार्शनिक स्थल, Famous Tourist attraction  of Ukhrul,
  1. खांगखुई मंगसोर गुफा 
  2. शिरुई काशुंग पीक 
  3. निल्लई टी एस्टेट 

खांगखुई मंगसोर गुफा – मणिपुर में घूमने के लिए बहुत कुछ है प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक स्थलों के साथ-साथ यहां पर कई प्रकार के देवी देवताओं के मंदिर भी शामिल है उन्हीं के साथ आप पर अजीबोगरीब प्रकार के गुफाएं भी शामिल है उन्हीं में से एक है खांगखुई मंगसोर गुफा के मणिपुर के उखरुल जिले में स्थित है यहां पर पुरातात्विक साक्षी के प्रमाण आज भी मौजूद है उखरुल शहर से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह ऐतिहासिक इस तरह तृतीय विश्वयुद्ध के दौरान अन्य लोगों द्वारा आश्रय का स्थान भी बना था आपको बताना चाहेंगे कि यह एक प्राकृतिक चूना पत्थर की गुफा है जोकि अपने ऐतिहासिक तौर पर काफी प्रसिद्ध है यदि आप लोग यहां की यात्रा करना चाहते हैं तो आप जून से अगस्त महीने के बीच था आराम से आ सकते हैं यहां आने के लिए सड़क मार्ग पूरे तरीके से कनेक्टेड है|

शिरुई काशुंग पीक – जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि प्रकृति प्रेमियों के लिए मणिपुर एक वरदान और प्रकृति के खजाने से मिला एक ऐसा उपहार है जो आपको प्रकृति से सीधा जोड़ती है शिरुई काशुंग पीक मणिपुर के उखरुल जिले में स्थित एक खूबसूरत सा पर्यटक स्थल है समुद्र तल से लगभग 2835 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है पहाड़ों की सुंदर वादियों से घिरा हुआ यह खूबसूरत सा स्थल हजारों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है हां पर पर्यटकों को बहती rul हुई नदियों के साथ-साथ सुंदर सी उगती हुई शिरुई लिली को देखा जा सकता है इसके अलावा यहां पर विभिन्न प्रकार के वनस्पति पेड़ पौधे एवं कई प्रकार के पशु पक्षियों का निवास स्थान भी है आप चाहे तो अपने दोस्तों के साथ एक सुंदर सी ट्रेकिंग में इस जगह को शामिल कर सकते हैं|

उखरुल के प्रसिद्ध दार्शनिक स्थल, Famous Tourist attraction  of Ukhrul in hindi.best time to visit ukhrul ukhrul hotel ukhrul resort places to visit in thoubal ukhrul homestay ukhrul map places to visit in imphal imphal to ukhrul

निल्लई टी एस्टेट – निल्लई टी एस्टेट उखरूल के सबसे प्रसिद्ध दार्शनिक स्थलों में से एक है खूबसूरत वादियों के बीच में बसा हुआ एक खूबसूरत सा इस तरह की हजारों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है बेसिकली ग्रीन टी के लिए काफी प्रसिद्ध है शुद्ध वातावरण और चाय की ताजी सुमन के साथ चारों तरफ हरियाली देखने को मिल जाती, लोगों को प्राकृति सुंदरता के साथ साथ फोटोग्राफी करने का शौक है तो विश्वास कीजिए यह जगह आपके लिए फोटोग्राफी करने के लिए बहुत खास एवं अलग होने वाली है सच में आपको यहां की यात्रा करके एक बहुत ही अच्छा अनुभव प्राप्त होने वाला है तो आप चाहें तो अपनी यात्रा सूची में निल्लई टी एस्टेट को शमिल कर सकते हैं|

उखरुल के प्रसिद्ध दार्शनिक स्थल, Famous Tourist attraction  of Ukhrul in hindi.best time to visit ukhrul ukhrul hotel ukhrul resort places to visit in thoubal ukhrul homestay ukhrul map places to visit in imphal imphal to ukhrul
उखरुल का खानपान, 
Ukhrul Local Famous Food 

दोस्तों यात्रा के दौरान आपको कुछ दिन उखरुल मैं रुकना पड़ सकता है इसलिए हम आपको कुछ ऐसा व्यंजन खाने के लिए बताने जा रहे हैं जो कि उखरुल में फेमस होने के साथ-साथ काफी प्रसिद्ध भी हैं और आप जब कभी भी उखरुल की यात्रा करें तो आपको यहां पर बहुत सारे भोजन के व्यंजन देखने को मिलने वाले हैं जो कि देखने में तो काफी डेलीसियस होते ही हैं साथ ही यह खाने में भी काफी स्वादिष्ट और मसालेदार होते हैं चलिए बात कर लेते हैं उखरुल के सबसे स्वादिष्ट भोजन के व्यंजन जोकि आपके मुंह में पानी तो लाने ही वाले हैं साथ ही आपकी यात्रा को एक अलग ही यादगार बनाने वाले हैं|

best time to visit ukhrul ukhrul hotel ukhrul resort places to visit in thoubal ukhrul homestay ukhrul map places to visit in imphal imphal to ukhrul
manipur dishcreative Commons, License-(CC BY – SA 4.0)
नगा-थोंगबा – ऐसा नहीं है कि केवल वेजिटेबल वालों के लिए है उखरुल के भोजन के व्यंजन प्रस्तुत हो बल्कि यहां पर आपको नॉनवेज भी काफी स्वादिष्ट और आसपास के मसालों द्वारा बनाया हुआ होता है इन्हीं डिश मैं से एक है नगा-थोंगबा जोकि मछली के द्वारा तैयार किया जाता है इसमें आपको कुछ ली हुई काली मिर्ची और स्थानीय मसालों का स्वाद मिल जाता है यह उखरुल के सबसे स्वादिष्ट व्यंजनों में से एक है जो भी पर्यटक मांसाहारी होते हैं वह इस डिश का सेवन जरूर करते हैं और उखरुल के स्वाद में खो जाते हैं|

अलु कांगमेट – जैसे कि नाम से ही पता चलता है कि यह व्यंजन जरूर आलू से बनने वाला होगा जी हम उसको आलू मटर की सब्जी की तरह दिखने वाली यह स्वादिष्ट सब्जी उबले हुए आलू और आसपास के स्वादिष्ट मसालों द्वारा बनाया जाता है इसमें स्वाद अनुसार नमक खाता है और उसके बाद में तली हुई लाल मिर्च जो कि इसके स्वाद को चार चांद लगा देती है, आप जब कभी भी उखरुल की यात्रा करो तो आपको अलु कांगमेट का स्वाद जरूर चेक करना चाहिए|

उखरुल घूमने का समय, 
Best Time to Visit in Ukhrul 

चलिए दोस्तों अब बात कर लेते हैं उखरुल घूमने का सबसे अच्छा समय, घूमने का बेस्ट टाइम और उखरुल घूमने कब जाया जाए यदि आपके पास भी ऐसे सवाल है तो दोस्तों आप एक सही आर्टिकल पर आए हैं, यदि बात की जाए उखरुल में घूमने का सबसे अच्छा समय तो दोस्तों आपको सबसे पहले हम बता दें कि आपके पास जब कभी भी टाइम हो आप अपना होलीडे प्लान कर सकते हैं और उखरुल की यात्रा कर सकते हैं लेकिन सबसे अच्छा समय जो उखरुल की यात्रा का माना जाता है वह माना जाता है सितंबर से लेकर नवंबर के बीच क्योंकि इस बीच यहां का मौसम काफी सुहाना और ठंडा बना रहता है यदि आप गर्मियों में उखरुल की यात्रा करते हैं तो आप अपनी यात्रा का उतना आनंद नहीं ले सकते लेकिन यदि आप सितंबर से लेकर नवंबर के बीच यात्रा करते हैं तो आप यहां के यात्रा का अच्छे से इंजॉय कर सकते हैं गर्मी में आप ज्यादा बाहर घूम नहीं सकते इसलिए अच्छा रहता है कि आप एक ठंडे मौसम में यहां की यात्रा करें इस बीच यहां की होटल खाली रहते हैं तो आपको आसानी से होटल की सुविधा भी मिल जाएगी और पहाड़ों की खूबसूरत वादियों को देखने का मजा हल्की सी सुंदर बारिश में देखना काफी अच्छा लगता है इसलिए उखरुल की यात्रा का सबसे अच्छा समय सितंबर से नवंबर माना जाता है इसके बाद यहां ठंड का मौसम ज्यादा ठंडा हो जाता है यह से कारण बाहर यात्रा करना काफी मुश्किल हो सकता है|

उखरुल में रुकने के लिए होटल, 
Hotels Nearby Ukhrul,

यात्रा करने के दौरान हमारे पास सबसे पहले यही प्रश्न होता है कि आखिर हम रहे कहा यानी कि होटल्स या फिर धर्मशाला के अलावा कोई और सुविधा जहां हम अपनी यात्रा के दौरान अच्छे से और कम बजट में रह सके, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है हम इसी आर्टिकल के अंदर आपको उखरुल के सबसे सस्ते और सुंदर होटल्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं यह होटल्स उखरुल के सबसे सस्ते हो सकते हैं और आप जब कभी भी आकर करेंगे तो यह उस समय आपके लिए खुले हो सकते हैं यहां आपको मूलभूत सुविधाएं मिल जाएगी, ऐसा नहीं है कि आपको यहां पर सारी सुविधाएं मिल जाए लेकिन मूलभूत सुविधाएं जो कि आपको चाहिए होती है जैसे कि एक अच्छा सा कमरा शुद्ध पानी ,वॉशरूम और उसी होटल मैं आपको एक अच्छी कीमत में खाना पीना भी मिल जाए तो नीचे कुछ ऐसे होटल की लिस्ट है जो कि इन सभी सुविधाओं के साथ आपकी यात्रा को कंफर्टेबल बनाने वाले हैं और आप अपनी यात्रा का अच्छे से इंजॉय कर सकते हैं|

  1. चिंगरी नगायीं लॉज
  2. मेगन हिल्स
  3. शालोम लॉज
  4. नागशान आई एन एन
  5. होटल आइसलैंड
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q.- उखरुल क्यों प्रसिद्ध है , Ukhrul is famous for ?

उखरूल शिरूई लिली के लिए भी जाना जाता है जो कि पुखराज शहर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, यह शिरूई काशोंग की चोटी पर प्राकृतिक आवास में पाई जाती है|

Q.- उखरुल जिले में कौन रहते हैं, Who live in Ukhrul district ?

उखरुल जिले में लगभग 138,382 की जनसंख्या निवास करती है जिसमें से पर एक हजार पुरुषों पर 948 महिलाओं का लिंग अनुपात है|

Q.- उखरूल की तुलना इंग्लैंड से कैसे की जा सकती है,How can Ukhrul be compared to England?

उखरुल की तुलना इंग्लैंड से की जा सकती है क्योंकि यह लगभग 84 किलोमीटर उत्तर में फैला हुआ है जो कि इंग्लैंड में चेरी के फूल की तरह स्थित दिखाई देता है|

यह भी पढ़ें –

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.

Chat For Book Trip