हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग के आज की नई पोस्ट जिसमें मैं आपको धर्मशाला हिमाचल प्रदेश के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले है इस पोस्ट को अंत तक पड़ेगा क्योंकि इसी आर्टिकल में हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि धर्मशाला स्टेडियम और धर्मशाला का मौसम कैसा होता है तथा इस बात के ऊपर भी हम चर्चा करेंगे कि यहां आने के लिए आपको क्या-क्या तैयारी करनी चाहिए और कैसे आप यहां आसानी से पहुंच जाएंगे तो चलिए पोस्ट को शुरू करते हैं.
![]() |
Image Source By – Commons |
धर्मशाला हिमाचल प्रदेश Dharmshala Himachal Pradesh
समुद्र तल से 1457 मीटर की ऊंचाई पर स्थित धर्मशाला हिमाचल प्रदेश का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है हिमाचल प्रदेश की शीतकालीन राजधानी के लिए भी धर्मशाला काफी प्रसिद्ध है और यह कांगड़ा जिले के अंतर्गत आता है इस की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों का मन मोह ताज कर लेती है शायद यही कारण है कि यहां लाखों की संख्या में वर्ष भर में पर्यटकों का आवागमन लगा रहता है धर्मशाला को पहले भाग्सू के नाम से भी जाना जाता था 2017 के बाद सरकार ने फैसला किया कि धर्मशाला को शीतकाल में हिमाचल प्रदेश की राजधानी की संज्ञा दी जाएगी उसके बाद यह शहर काफी प्रसिद्ध हुआ और फिर भारत सरकार ने भी स्मार्ट सिटी मिशन के माध्यम से इस जगह को और भी खूबसूरत और स्वच्छ बनाने का कार्य किया जिसके बाद यह शहर एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल के रूप में जगह पाने लगा देश-विदेश से पर्यटक यहां नेचुरल ब्यूटी को फील करने आते हैं यदि आप भी हिमांचल की यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो आपको धर्मशाला के बारे में जरूर चर्चा करनी चाहिए क्योंकि यहां आपको धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के अलावा यहां के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों का शानदार दृश्य देखने को मिलेगा यहां की झील घाटियों और सुंदर सुंदर फूलों की घाटियों के अलावा आप यहां वाटरफॉल नौकायान हिमालय पर्वत की सुंदर दृश्यों के साथ साथ यदि आप साहसिक खेल के शौकीन हैं तो धर्मशाला के लिए परफेक्ट प्लेस है
धर्मशाला की पर्यटन स्थल – कागडा कला, संग्रहालय, दलाई लामा मंदिर, नाग्याल मठ, ज्वाला देवी मंदिर, त्रियुंड, युद्ध स्मारक ,
धर्मशाला के प्रमुख झील – डल झील, करेशी झील, लम झील, नाग डल झील,
धर्मशाला के प्रमुख घाटिया – कांगड़ा घाटी, चंबा
![]() |
Image Source By – ankursarma |
धर्मशाला स्टेडियम धर्मशाला हिमाचल प्रदेश Dhramshala In Hindi
धर्मशाला स्टेडियम एक ऐसा स्थल है जो लाखों लोगों को हिमांचल प्रदेश से जोड़ता है क्योंकि अधिकांश पर्यटक धर्मशाला में क्रिकेट मैच देखने के बहाने यहां के प्राकृतिक सुंदरता से भी रूबरू हो जाते हैं धर्मशाला स्टेडियम का निर्माण 2003 में किया गया था जिसमें करीब 27000 दर्शक यहां चल रहे मैच का लुफ्त उठा सकते हैं इसका स्वामित्व हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को जाता है इसमें सर्वप्रथम मैच 27 जनवरी 2013 को एकदिवसीय मैच खेला गया था जो कि भारत और इंग्लैंड के बीच में हुआ था 2016 के बाद एक एकदिवसीय मैच नहीं खेला गया क्योंकि उस समय मौसम हमेशा खराब रहता है बता दें कि एक ऐतिहासिक तथ्य यह भी है कि यहां मैच खेला गया हो हमेशा यहां पे वर्षा का सामना करना पड़ा 2013 से पहले इसमें अभ्यास मैच खेले जाते थे जिस में टीम इंडिया ने भी काफी अभ्यास मैच इस मैदान में खेल चुकी है इसके आसपास के भी और आकर्षण की बात की जाए तो बता दे कि चारों तरफ पहाड़ और उनके बीच में स्थिति है क्रिकेट स्टेडियम अपने आप में एक बड़ा ही खूबसूरत स्थल है इसके चारों तरफ हल्की हल्की धुंध भी लगी होती है साथ देखें तो देवदार और चीड़ के पेड़ इसके चारों तरफ अपने आपको ज्यादा मात्रा में दिखाई देंगे आमतौर पर देखा गया कि जो भी दर्शक यहां मैच देखने आते हैं वहां के वातावरण और स्थानीय पर्यटन स्थलों की सैर करने जरूर जाते हैं क्योंकि यहां की प्राकृतिक सुंदरता उन्हें अपनी और इतनी गहराई से खींच लेती है कि वह वहां बिन जाएं रह नहीं पाते हैं और इसमें सबसे अधिक प्रभावित करते हैं वहां के बर्फ से ढके पर्वत क्योंकि चारों तरफ हरा और उनमें सफेद चादर ओढ़े बर्फ पर्यटकों का मन मोहताज कर लेती है यदि आपको बर्फ और स्नोफॉल देखने का शौक है तो आपको धर्मशाला की यात्रा जरूर करनी चाहिए धर्मशाला केवल क्रिकेट प्रेमियों के लिए ही नहीं बल्कि जिन लोगों को घूमने चलने का शौक है उनके लिए अच्छी जगह हो सकती है क्योंकि यहां आप ट्रैकिंग पैराग्लाइडिंग और साहसिक खेल का मजा भी ले सकते हैं यह यही कारण है कि धर्मशाला दुनिया का सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम में से एक है आप जब कभी भी धर्मशाला में मैच देखने के बहाने आओ तो यहां के दर्शनीय स्थलों की सैर जरूर करना
धर्मशाला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम Dharmshala Himachal Pradesh
दोस्तों धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के बारे में तो हम जान ही चुके हैं साथ में हम यह भी जान चुके है कि यहां के पर्यटन स्थल घाटियों के अलावा यहां के झील के बारे में भी जान ही चुके हैं दोस्तों अब बात कर लेते हैं कि धर्मशाला का मौसम कैसा होता है ताकि जब कभी भी आप यहां आओ तो आपको मौसम की जानकारी पहले से ही हो और आप आसानी से यहां के दर्शनीय स्थलों की भ्रमण कर पाए धर्मशाला हिमाचल प्रदेश का एक हिस्सा है और यह चारों तरफ से पहाड़ों से ढका हुआ है जिसके कारण यहां का मौसम हमेशा ठंडा बना रहता है यदि आपको शहर की तपती गर्मी से छुटकारा पाना है तो आप यहां कभी भी आ सकते हैं क्योंकि यह जगह हमेशा ठंडी रहती है यदि यहां के तापमान के बारे में बात करें तो दिसंबर जनवरी वर्ष का सबसे ठंडा महीना रहता है जिसमें यहां का तापमान कभी-कभी माइनस 1डिग्री से लेकर 10 डिग्री सेल्सियस तक बना रहता है और इस बीच यहां काफी वर्षा बारी भी होती हैं वहीं जून वर्ष का सबसे गर्म महा होता है जिसमें यहां का तापमान बढ़कर 20 से 40 डिग्री सेल्सियस तक बना रहता है यह केवल अनुमानित आंकड़े हैं क्योंकि मौसम हमेशा बदलता रहता है लेकिन इन आंकड़ों से भी आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां का मौसम कैसा बना रहता है
![]() |
Image Source By – Commons |
धर्मशाला में होटल Dharamshala Hotels
दोस्तों यात्रा के मध्य आपको कुछ दिन रुक ना हो तो हम आपको कुछ ऐसे होटल बता रहे हैं जहां आप आराम से रह सकते हैं और जहां आप को स्वच्छता के साथ साथ सभी मूलभूत जरूरत की वस्तुएं मिल जाएगी तो चलिए देख लेते हैं कि यहां आस-पास की होटल कौन-कौन से हैं
- होटल हॉलीडे हिल्ल
- होटल पाइन स्प्रिंग
- होटल मून वॉक रेसिडेंसी
- oyo 28144 होटल कृष्ण
- होटल विजय प्लेस
- होटल हिमालय पैराडाइज