बडगाम के पर्यटन स्थल, Buadgaam Tourist attractions

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग के आज की नई पोस्ट में । आज हम जम्मू कश्मीर के प्रसिद्ध जिला बडगाम के पर्यटन स्थल के बारे में बात करने वाले हैं। जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि जम्मू कश्मीर एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाता है ठीक उसी प्रकार से बडगाम जिले में भी तमाम प्रकार के पर्यटक स्थल है जिनके बारे में अभी आपको बताने वाले है साथ ही इसी लेख में हम बडगाम के प्रसिद्ध खानपान और बडगाम घूमने का सबसे अच्छा समय के बारे में भी बात करने वाले हैं। इसलिए इस लेख को अन्य तक पढ़ना बिल्कुल भी ना भूलें। 

बडगाम के पर्यटन स्थल, Buadgaam Tourist attractions
  1. युसमर्ग 
  2. दूधपथरी
  3. टोसा मैदान 
  4. खान साहब की दरगाह
युसमर्ग – युसमर्ग, बडगाम के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है । खूबसूरत पहाड़ियों और हरे-भरे चारागाह से आकर्षक दृश्य प्रदान करती युसमर्ग गौरवपूर्ण घाटी का ही एक हिस्सा है । प्रकृति प्रेमियों के लिए यह एक अच्छी जगह है यहां पर खूबसूरत पहाड़, चारागाह और विविध प्रकार के सदाबहार पेड़ों के साथ फूल एवं पत्तियां देखने को मिल जाती है। साहसिक खेल खेलने वाले लोगों के लिए भी युसमर्ग मैं बहुत कुछ है ट्रेकिंग नीलनाग, संग-ए-सफेड जैसे स्थल ट्रेकिंग के लिए बहुत लोकप्रिय माने जाते हैं । इसके अलावा चरार-ए-शरीफ 600 साल पुराना तीर्थ स्थल अल्पाइन नीलनाग के सुरम्य घाटी में स्थित है ।

दूधपथरी – समुद्र तल से 8957 फीट की ऊंचाई पर स्थित दूध की जम्मू कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है। पहाड़ की सुरम्य घाटियां और तरोताजा कर देने वाली यहां की मंत्रमुग्ध आबोहवा पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि दूध पथरी यानी कि दूध की घाटी ऐसा कहा जाता है कि प्रसिद्ध संत शेख उल आलम शेख नूर दीन नूरानी ने यहां पर प्रार्थना की थी जिसके बाद यहां पर धरती से दूध आया था इसलिए इसे दूध पथरी के नाम से भी जाना जाता है। आज के समय में यह दूध पथरी बडगाम के प्रमुख आकर्षणों में से एक है। यदि आप भी यहां की यात्रा करना चाहते हैं बताना चाहेंगे कि दूधपथरी बडगाम से 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है आप यहां सड़क मार्ग के जरिए आधे रास्ते तक आसानी से पहुंच सकते है|

Sukhnag falls, Places to visit in Budgam, Tourist places in Budgam, Budgam is also known as, Villages of district Budgam, Budgam district Map, District Budgam, Distance from Budgam To Srinagar,
khaan paandodhpathri, License-(CC BY – SA 2.0)

टोसा मैदान – प्रकृति प्रेमियों के लिए जम्मू कश्मीर में देखने के लिए बहुत कुछ है जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं की जम्मू कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है इसलिए यहां की प्राकृतिक सुंदरता और मंत्रमुग्ध कर देने वाली यहां की आबोहवा पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है। टोसा मैदान उन्हीं जगह में से एक है जहां पर आप प्रकृति के क्लोज होकर उसकी खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं लगभग 5 किलोमीटर लंबा यहां चारागाह हिमालय पर्वतमाला में घने जंगलों से घिरा हुआ है । यदि आप लोग भी इस खूबसूरत सी जगह का आनंद लेना चाहते हैं तो यह जगह जखोरा एवं पहजान यहां से गुजरते हुई आप यहां पहुंच सकते हैं और प्रकृति की खूबसूरती का आनंद अपने दोस्तों और परिवार के साथ रह सकते हैं।

Sukhnag falls, Places to visit in Budgam, Tourist places in Budgam, Budgam is also known as, Villages of district Budgam, Budgam district Map, District Budgam, Distance from Budgam To Srinagar,
yusmargcreative Commons, License-(CC BY – SA 4.0)

खान साहब की दरगाह – यह प्रसिद्ध स्थल संत हजरत सालेन खान स्मृति मैं बनाया गया था l लेकिन आज के समय में यह एक मशहूर पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है बताया जाता है कि हजरत साहब पखला गांव के थे । पहले यहां पर एक गुफा हुआ करती थी जहां पर संत ध्यान करते थे लेकिन बाद में स्थान पर मंदिर का निर्माण किया गया। जहां पर हजारों की तादाद में पर्यटक आया करते हैं|

बडगाम का प्रसिद्ध खानपान, Local Food of Budhgaam

लयादेर सछमन – लयादेर सछमन एक शुद्ध शाकाहारी भोजन है जोकि मलाईदार ग्रेवी के साथ पकाया जाता है , बडगाम में कॉटेज पनीर का सुरंग पीला होता है इसलिए यह पीले कलर का दिखाई देता है आमतौर पर यह बडगाम के हर घर में पकाया जाता है|

Sukhnag falls, Places to visit in Budgam, Tourist places in Budgam, Budgam is also known as, Villages of district Budgam, Budgam district Map, District Budgam, Distance from Budgam To Srinagar,
khaan paancreative Commons, License-(CC BY – SA 4.0)

कश्मीरी राजमा – राजमा वैसे तो सामान्य नाम है लेकिन आपको बता देंगे कश्मीरी राजमा अलग तरीके से पकाया जाता है जो कि स्वादिष्ट होने के साथ-साथ काफी प्रसिद्ध है इसे दिन के खाने और रात के खाने में परोसा जाता है इसका स्वाद तवा पराठा एवं लच्छा पराठा के साथ भी ले सकते हैं|

थुक्पा – ऐसा नहीं है कि बडगाम के अंदर केवल शाकाहारी भोजन भी है जो लोग मांसाहारी है उनके लिए भी बडगाम में खाने के लिए बहुत कुछ मिलने वाला है जिनमें से आप ट्राई कर सकते हैं थुक्पा के स्वाद का जो की बडगाम के साथ-साथ पूरे नॉर्थ इंडिया मैं भी काफी प्रसिद्ध है| 

बडगाम घूमने का सबसे अच्छा समय, Best Time to Visit In Budhgaam

दोस्तों यदि आप बडगाम घूमने का समय के बारे में चिंतित है तो हम आपको बताना चाहेंगे की बडगाम घूमने का सबसे अच्छा समय क्या हो सकता है और किस समय हम या की यात्रा कर सकते हैं, वैसे देखा जाए तो जम्मू और कश्मीर काफी ठंडा इलाका है इसलिए बडगाम घूमने का सबसे अच्छा समय सितंबर से फरवरी के बीच रह सकता है इस बीच आप यहां आराम से घूम सकते हैं और यदि आप लोग बर्फ के शौकीन हैं स्नोफॉल देखना आप का शौक है तो इस दौरान आप स्नोफॉल भी देख सकते हैं ।

बडगाम में रुकने के लिए होटल, Hotels In Buadgaam
 

यात्रा के दौरान पर्यटकों को बडगाम में कुछ दिन रुकना पड़ सकता है इसलिए हम आपको कुछ ऐसे होटल्स बता रहे हैं जो कि आपकी बजट के अनुसार है और आप इन होटल्स में कमरा लेकर मूलभूत सारी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। जैसे कि यहां पर शुद्ध कश्मीरी खाना और अच्छे लोगों के साथ लोगों का अच्छा स्वभाव भी आपको काफी पसंद आने वाला है आशा करते हैं कि आप बडगाम के इन होटलों में रुकने का आनंद जरूर लेंगे।

  1. होटल ज़ून डब्बू
  2. होटल स्पैरो
  3. कैसरो
  4. होटल द विक्ट्री
  5. होटल ब्लॉसम
  6. कामरेड सराय
  7. होटल पुष्पदीप ग्रैंड

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.

Chat For Book Trip