हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग के आज की नई पोस्ट में । आज हम जम्मू कश्मीर के प्रसिद्ध जिला बडगाम के पर्यटन स्थल के बारे में बात करने वाले हैं। जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि जम्मू कश्मीर एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाता है ठीक उसी प्रकार से बडगाम जिले में भी तमाम प्रकार के पर्यटक स्थल है जिनके बारे में अभी आपको बताने वाले है साथ ही इसी लेख में हम बडगाम के प्रसिद्ध खानपान और बडगाम घूमने का सबसे अच्छा समय के बारे में भी बात करने वाले हैं। इसलिए इस लेख को अन्य तक पढ़ना बिल्कुल भी ना भूलें।
- युसमर्ग
- दूधपथरी
- टोसा मैदान
- खान साहब की दरगाह
दूधपथरी – समुद्र तल से 8957 फीट की ऊंचाई पर स्थित दूध की जम्मू कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है। पहाड़ की सुरम्य घाटियां और तरोताजा कर देने वाली यहां की मंत्रमुग्ध आबोहवा पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि दूध पथरी यानी कि दूध की घाटी ऐसा कहा जाता है कि प्रसिद्ध संत शेख उल आलम शेख नूर दीन नूरानी ने यहां पर प्रार्थना की थी जिसके बाद यहां पर धरती से दूध आया था इसलिए इसे दूध पथरी के नाम से भी जाना जाता है। आज के समय में यह दूध पथरी बडगाम के प्रमुख आकर्षणों में से एक है। यदि आप भी यहां की यात्रा करना चाहते हैं बताना चाहेंगे कि दूधपथरी बडगाम से 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है आप यहां सड़क मार्ग के जरिए आधे रास्ते तक आसानी से पहुंच सकते है|
![]() |
khaan paan, dodhpathri, License-(CC BY – SA 2.0) |
टोसा मैदान – प्रकृति प्रेमियों के लिए जम्मू कश्मीर में देखने के लिए बहुत कुछ है जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं की जम्मू कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है इसलिए यहां की प्राकृतिक सुंदरता और मंत्रमुग्ध कर देने वाली यहां की आबोहवा पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है। टोसा मैदान उन्हीं जगह में से एक है जहां पर आप प्रकृति के क्लोज होकर उसकी खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं लगभग 5 किलोमीटर लंबा यहां चारागाह हिमालय पर्वतमाला में घने जंगलों से घिरा हुआ है । यदि आप लोग भी इस खूबसूरत सी जगह का आनंद लेना चाहते हैं तो यह जगह जखोरा एवं पहजान यहां से गुजरते हुई आप यहां पहुंच सकते हैं और प्रकृति की खूबसूरती का आनंद अपने दोस्तों और परिवार के साथ रह सकते हैं।
![]() |
yusmarg, creative Commons, License-(CC BY – SA 4.0) |
खान साहब की दरगाह – यह प्रसिद्ध स्थल संत हजरत सालेन खान स्मृति मैं बनाया गया था l लेकिन आज के समय में यह एक मशहूर पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है बताया जाता है कि हजरत साहब पखला गांव के थे । पहले यहां पर एक गुफा हुआ करती थी जहां पर संत ध्यान करते थे लेकिन बाद में स्थान पर मंदिर का निर्माण किया गया। जहां पर हजारों की तादाद में पर्यटक आया करते हैं|
लयादेर सछमन – लयादेर सछमन एक शुद्ध शाकाहारी भोजन है जोकि मलाईदार ग्रेवी के साथ पकाया जाता है , बडगाम में कॉटेज पनीर का सुरंग पीला होता है इसलिए यह पीले कलर का दिखाई देता है आमतौर पर यह बडगाम के हर घर में पकाया जाता है|
![]() |
khaan paan, creative Commons, License-(CC BY – SA 4.0) |
कश्मीरी राजमा – राजमा वैसे तो सामान्य नाम है लेकिन आपको बता देंगे कश्मीरी राजमा अलग तरीके से पकाया जाता है जो कि स्वादिष्ट होने के साथ-साथ काफी प्रसिद्ध है इसे दिन के खाने और रात के खाने में परोसा जाता है इसका स्वाद तवा पराठा एवं लच्छा पराठा के साथ भी ले सकते हैं|
थुक्पा – ऐसा नहीं है कि बडगाम के अंदर केवल शाकाहारी भोजन भी है जो लोग मांसाहारी है उनके लिए भी बडगाम में खाने के लिए बहुत कुछ मिलने वाला है जिनमें से आप ट्राई कर सकते हैं थुक्पा के स्वाद का जो की बडगाम के साथ-साथ पूरे नॉर्थ इंडिया मैं भी काफी प्रसिद्ध है|
दोस्तों यदि आप बडगाम घूमने का समय के बारे में चिंतित है तो हम आपको बताना चाहेंगे की बडगाम घूमने का सबसे अच्छा समय क्या हो सकता है और किस समय हम या की यात्रा कर सकते हैं, वैसे देखा जाए तो जम्मू और कश्मीर काफी ठंडा इलाका है इसलिए बडगाम घूमने का सबसे अच्छा समय सितंबर से फरवरी के बीच रह सकता है इस बीच आप यहां आराम से घूम सकते हैं और यदि आप लोग बर्फ के शौकीन हैं स्नोफॉल देखना आप का शौक है तो इस दौरान आप स्नोफॉल भी देख सकते हैं ।
यात्रा के दौरान पर्यटकों को बडगाम में कुछ दिन रुकना पड़ सकता है इसलिए हम आपको कुछ ऐसे होटल्स बता रहे हैं जो कि आपकी बजट के अनुसार है और आप इन होटल्स में कमरा लेकर मूलभूत सारी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। जैसे कि यहां पर शुद्ध कश्मीरी खाना और अच्छे लोगों के साथ लोगों का अच्छा स्वभाव भी आपको काफी पसंद आने वाला है आशा करते हैं कि आप बडगाम के इन होटलों में रुकने का आनंद जरूर लेंगे।
- होटल ज़ून डब्बू
- होटल स्पैरो
- कैसरो
- होटल द विक्ट्री
- होटल ब्लॉसम
- कामरेड सराय
- होटल पुष्पदीप ग्रैंड