बीरोंखाल ब्लॉक पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड (Bironkhal Block Pauri Garhwal Uttarakhand)
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग के आज की नई पोस्ट में जिसमें हम आपके साथ बीरोंखाल ब्लॉक के बारे में जानकारी साझा करने वाले हैं इस लेख में हम बात करेंगे बीरोंखाल ब्लॉक के परिचय और बीरोंखाल के दार्शनिक स्थल के बारे में भी बात करने वाले हैं तो प्लीज इस पोस्ट के साथ अंत तक बने रहे,
![]() |
image Source – Commons, license under – (CC BY-SA 4.0) |
बीरोंखाल ब्लॉक (Bironkhal Block)
बीरोंखाल उत्तराखंड का एक छोटा सा बाजारी चेत्र है जो की पौड़ी गढ़वाल जिले के अंतर्गत आता है बीरोंखाल अपने आप में एक प्रसिद्ध और जानी-मानी जगह है क्योंकि यह एक कई ग्राम सभाओं का ब्लॉक भी है छोटे से क्षेत्र में फैला यह स्थल हमेशा व्यस्त और चहल-पहल रहता है पौड़ी गढ़वाल के 16 ब्लॉक में से एक बीरोंखाल ब्लॉक के अंतर्गत कुल 267 गांव आते हैं जनसंख्या की दृष्टि से देखें तो 2011 की जनगणना के अनुसार ब्लाक में कुल 40915 लोग निवास करते हैं चारों तरफ पर्वतों की श्रृंखला और बीच में बसा बीरोंखाल प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है
बीरोंखाल की जलवायु (Bironkhal climate )
बात अगर बीरोंखाल के मौसम के की जाए तो बता दें कि यहां का मौसम जलवायु के अनुकूल बना रहता है बीरोंखाल एक पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां पर गर्मी के मुकाबले ठंड ज्यादा पड़ती है वर्ष का जो जुलाई महीना सबसे गर्म महा होता है जिसमें यहां का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहता है चारों तरफ पेड़ पौधे होने के कारण ठंडी हवाएं चलती रहती है जिससे गर्मी से बचा जाता है वही बात करें सर्दियों के मौसम की तो यहां पर ठंड का कहर अक्टूबर से मार्च तक बना रहता है इसमें कभी-कभी यहां का तापमान माइनस में भी चला जाता है और स्थानीय लोगों को बर्फ का सामना भी करना पड़ता है हड्डियों में यहां का तापमान हमेशा 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं जाता है वही बात करें बरसात के मौसम की तो जुलाई से सितंबर तक यहां पर खूब वर्षा होती है और कभी कभी देखा गया है कि यहां पर जो बरसात होती है वह लगभग 10 दिन तक भी बनी रहती है
बीरोंखाल ब्लॉक के दार्शनिक स्थल ( Best Place for vist to Bironkhal)
बीरोंखाल उत्तराखंड राज्य का एक पहाड़ी क्षेत्र है जो कि प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है यहां आपको विभिन्न प्रकार के दार्शनिक स्थलों के बारे में जानने को मिलेगा और बहुत सारी एक्टिविटीज कैसी है जो आप बीरोंखाल ब्लॉक के अंतर्गत कर सकते हैं तो चलिए एक नजर यहां के दार्शनिक स्थलों की ओर डाल लेते हैं
मां कालिंका मंदिर – मां कालिंका का मंदिर उत्तराखंड का प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जो की पौड़ी गढ़वाल की बीरोंखाल ब्लॉक के अंतर्गत आता है अल्मोड़ा जिले की सीमा के समीप और पहाड़ की ऊंची चोटी में बसा यह मंदिर मां काली को समर्पित है इस मंदिर में कालिंका मेले ( कालिंका जतोडा ) का आयोजन किया जाता है जिसमें दूर-दूर से लोग मां काली का आशीर्वाद लेने आते हैं इसके निर्माण विषय में बताया जाता है कि गढ़वाल कुमाऊं की एकता को बरकरार रखने के लिए दोनों मुल्कों के लोगों ने मंदिर का निर्माण किया था आज यह मंदिर उत्तराखंड के प्रसिद्ध मंदिरों में माना जाता है यही कारण है कि यहां पर आने के लिए सभी वक्त बेकरार रहते हैं
जोगीमढ़ी – जोगीमढ़ी भी एक जाना माना टूरिस्ट स्पॉट है जो की बीरोंखाल ब्लॉक का एक बाजार है जो कि बीरोंखाल ब्लॉक से 30 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है जोगीमढ़ी पर्यटकों के आकर्षण का एक केंद्र है क्योंकि यहां का माहौल और प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को खुद ब खुद अपनी ओर खींच लाती है उन्नीस सौ मीटर की ऊंचाई पर बसा जोगी बड़ी आपको हिमालय पर्वत के शानदार दृश्यों का दर्शन कराता है ऊंचाई पर स्थित होने के कारण आसपास कभी बड़ा ही सुहाना और सुंदर दिखाई देता है यहां से ही आप मां कालीका मंदिर में जाने के लिए भी प्रवेश कर सकते हैं बाजार के चहल-पहल मोहन के बीच प्राकृतिक सुंदरता और हिमालय के साथ-साथ सूर्योदय के शानदार दृश्य का आनंद लेना बिल्कुल भी ना भूले,
बीरोंखाल बाजार – बीरोंखाल बाजार भी एक अपने आप में देखने लायक जगह हैं मुख्य रूप से यह एक बाजार है जहां आपको सभी प्रकार के दैनिक जीवन में काम आने वाली चीजें मिल जाएगी घूमने की दृष्टि से देखें तो आसपास का वातावरण काफी अच्छा और देखने लायक हैं बाजा के अंदर ही आपको कई प्रकार के तरह-तरह के दुकाने मिल जाएगी वही देखे तो एक ब्लॉक होने के कारण बाजार की रूपरेखा काफी अच्छी है ब्लॉक का व्यू काफी सुंदर और सजावटी है साथ ही यहां पर आपको तीलू रौतेली की एक प्रतिमा भी देखने को मिलेगी जो हाथ में तलवार लिए घोड़े पर सवार होकर हमेशा अपने कर्तव्य और साहस को प्रकट करती है,
रसिया महादेव मंदिर – भगवान शिव जी को समर्पित यह मंदिर बीरोंखाल ब्लॉक का प्रसिद्ध मंदिर है जो कि बीरोंखाल से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर बस एक गांव नगड़ी और रसिया महादेव मार्केट के पास स्थित है चारों तरफ से पहाड़ है और पहाड़ की तलहटी पर बहती है एक नदी जिसे खटलगढ़ नदी के नाम से जाना जाता है और उसी के एक किनारे मैं बना रसिया महादेव का मंदिर जहां आमतौर पर कोई ना कोई वक्त तो आता ही रहता है लेकिन खासतौर पर शिवरात्रि के अवसर पर आपको यहां काफी भीड़ देखने को मिल सकती है इस मंदिर के बारे में बताया जाता है कि जो भी भक्त सच्चे श्रद्धा और मन से दुआ करते हैं भगवान शिव जी उनकी मनोकामना जरूर पूरी करते हैं
शिवालय मेटला – भगवान शिव जी को समर्पित यह मंदिर आस्था का एक केंद्र बना हुआ है जिसकी स्थापना सन 2002 में की गई थी बैजरो से 3 किलोमीटर की दूरी पर बसा यह मंदिर मटेला गांव के पास स्थित है गांव और बाजार के रास्ते से जुड़े होने के कारण भक्तों का आना जाना यहां पर लगा रहता है लेकिन शिवरात्रि के अवसर पर आपको यहां काफी भीड़ देखने को मिलेगी क्योंकि इस दिन यहां आस-पास के स्थानीय गांव के लोगों का आगमन भी लगा रहता है
ऐसी चीजें जो आप बीरोंखाल ब्लॉक के अंदर कर सकते हैं (Things you can do inside the Bironkhal block)
- यदि आपको स्नोफॉल देखने का शौक है तो बीरोंखाल ब्लॉक के जोगीमढ़ी बाजार में आपको जरूर जाना चाहिए
- प्राकृतिक दर्शन के साथ-साथ आप यहां पहाड़ियों ,घाटियों और नदियों के दर्शन भी कर सकते हैं
- यदि आपको पहाड़ी नदियों में नहाने का शौक है तो यहां आप अपने शौक को भी पूरा कर सकते हैं
- जंगल ट्रैकिंग का मजा भी आप यहां आसानी से ले सकते हैं
- आप बीरोंखाल ब्लॉक के किसी भी होटल में जाकर उत्तराखंड के स्वादिष्ट भोजन के व्यंजनों का लुफ्त उठा सकते हैं
- सूर्य देव और सूर्य अस्त के शानदार दृश्यों का आनंद भी आप यहां आकर उठा सकते हैं
- यदि आपको मंदिरों में विजिट करना पसंद है तो यहां आकर आप उसे भी आसानी से कर सकते हैं