सोनमर्ग में घूमने की जगह, Best Place for Travel To Sonmarg

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू कश्मीर मैं घूमने और देखने के लिए बहुत कुछ है जहां कला और संस्कृति के साथ साथ प्राकृतिक सुंदरता की अनोखी छविया देखने को मिलती है। उन्हीं खूबसूरत जगह में से एक है सोनमार्ग जोकि अपने खूबसूरत पर्यटन स्थलों के लिए पूरे देश भर में मशहूर है आज के लेख में हम आपको सोनमर्ग के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इसीलिए इसके माध्यम से हम आपको सोनमर्ग घूमने का समय और सोनमर्ग में रहने के लिए सबसे सस्ते होटल के बारे में भी बताने वाले हैं इसलिए इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना बिल्कुल भी ना भूलें।

गुलमर्ग में घूमने की जगह, श्रीनगर से सोनमर्ग की दूरी, गुलमर्ग जाने का सही समय, जम्मू मंदिरों का शहर, गुलमर्ग टूरिस्ट प्लेस,  सोनमर्ग में क्या है? सोनमर्ग में कौन सी नदी है? जम्मू कश्मीर में घास के मैदानों को क्या कहा जाता है? जम्मू कश्मीर में घास के मैदान को क्या कहा जाता है?

सोनमर्ग में घूमने की जगह, Best Place for Travel To Sonmarg

  1. विशनसर झील 
  2. ज़ोजी ला पास
  3. युसमर्ग
  4. बालटाल घाटी
  5. गदासर झील

विशनसर झील – समुद्र तल से 3710 मीटर की ऊंचाई पर स्थित विशनसर झील सोनमर्ग के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है यदि आप प्रकृति प्रेमी है और हरे-भरे मैदानों के साथ पहाड़ों की यात्रा करना चाहते हैं यदि आप लोग अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए सोनमर्ग की तलाश कर रहे हैं तो विशनसर झील आपको एक अच्छा सा पिकनिक स्पॉट का आनंद दिलवाने वाली है खूबसूरत से हरे-भरे मैदान और उसके बीच में सुकून के दो पल बिताने का यदि आप आनंद लेना चाहते हैं तो सोनमार्ग के विशनसर झील की यात्रा करने का प्लान जरूर बनाएं ।

ज़ोजी ला पास – ज़ोजी ला पास सोनमर्ग की उन जगहों में से एक है जहां पर यात्रा तो हर एक पर्यटक करना चाहता है लेकिन नजारे देख कर हर कोई डर सा जाता है । श्रीनगर से लेह लद्दाख को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 1D का यह खूबसूरत सा सफर काफी खतरनाक रास्तों से गुजरता हुआ जाता है । पत्थरों से कटी हुई रोड मार्ग के जरिए इस खूबसूरत से स्थल का सफर काफी डरावना रहता है। यदि आप अपने दोस्तों के साथ किसी रोमांस जगह की तलाश में है आप अपनी यात्रा में ज़ोजी ला पास को शामिल कर सकते हैं। यहां के रोमांस भरें रास्ते प्रकृति के अद्भुत और बेहतरीन नमूने दिखाते हैं ।

गुलमर्ग में घूमने की जगह, श्रीनगर से सोनमर्ग की दूरी, गुलमर्ग जाने का सही समय, जम्मू मंदिरों का शहर, गुलमर्ग टूरिस्ट प्लेस,  सोनमर्ग में क्या है? सोनमर्ग में कौन सी नदी है? जम्मू कश्मीर में घास के मैदानों को क्या कहा जाता है? जम्मू कश्मीर में घास के मैदान को क्या कहा जाता है?
sandeepachetancreative Commons, License-(CC BY – SA 4.0)

युसमर्ग – सोनमर्ग के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है । खूबसूरत पहाड़ियों और हरे-भरे चारागाह से आकर्षक दृश्य प्रदान करती युसमर्ग गौरवपूर्ण घाटी का ही एक हिस्सा है । प्रकृति प्रेमियों के लिए यह एक अच्छी जगह है यहां पर खूबसूरत पहाड़, चारागाह और विविध प्रकार के सदाबहार पेड़ों के साथ फूल एवं पत्तियां देखने को मिल जाती है। साहसिक खेल खेलने वाले लोगों के लिए भी युसमर्ग मैं बहुत कुछ है ट्रेकिंग नीलनाग, संग-ए-सफेड जैसे स्थल ट्रेकिंग के लिए बहुत लोकप्रिय माने जाते हैं । इसके अलावा चरार-ए-शरीफ 600 साल पुराना तीर्थ स्थल अल्पाइन नीलनाग के सुरम्य घाटी में स्थित है ।

Best Place for Travel To Sonmarg. Local Food of sonmarg. Local Food of sonmarg. Hotels In Sonmarg. sonmarg me ghumne ki jagah. sonmarg ke paryatan isthal.  sonmarg ghumne kaha jayen .  .गुलमर्ग में घूमने की जगह, श्रीनगर से सोनमर्ग की दूरी, गुलमर्ग जाने का सही समय, जम्मू मंदिरों का शहर, गुलमर्ग टूरिस्ट प्लेस,  सोनमर्ग में क्या है? सोनमर्ग में कौन सी नदी है? जम्मू कश्मीर में घास के मैदानों को क्या कहा जाता है? जम्मू कश्मीर में घास के मैदान को क्या कहा जाता है?
dodhpathricreative Commons, License-(CC BY – SA 4.0)

बालटाल घाटी – समुद्र तल से 2743 मीटर की ऊंचाई पर स्थित बालटाल घाटी सोनमर्ग के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है । तरोबताज कर देने वाली यहां की आबोहवा और और खूबसूरत दिखने वाले ऊंचे ऊंचे हरे-भरे पहाड़ पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं यदि आप लोग ट्रैकिंग के शौकीन हैं तो बालटाल घाटी को अपनी यात्रा सूची में शामिल कर सकते हैं आप चाहे तो अपने दोस्तों के साथ इस खूबसूरत सी जगह का आनंद ले सकते हैं और फोटोग्राफी का शौक रखने वाले पर्यटक इस खूबसूरत सी जगह में आकर फोटो शूट कर सकते हैं । सर्दियों में यहां की यात्रा करने पर आपको बर्फ से ढके पहाड़ों की खूबसूरत वादियां देखने को मिलती है। नवंबर और दिसंबर महीने में आकर आप यहां स्नोफॉल देखने का आनंद भी ले सकते हैं।

Best Place for Travel To Sonmarg. Local Food of sonmarg. Local Food of sonmarg. Hotels In Sonmarg. sonmarg me ghumne ki jagah. sonmarg ke paryatan isthal.  sonmarg ghumne kaha jayen .  .गुलमर्ग में घूमने की जगह, श्रीनगर से सोनमर्ग की दूरी, गुलमर्ग जाने का सही समय, जम्मू मंदिरों का शहर, गुलमर्ग टूरिस्ट प्लेस,  सोनमर्ग में क्या है? सोनमर्ग में कौन सी नदी है? जम्मू कश्मीर में घास के मैदानों को क्या कहा जाता है? जम्मू कश्मीर में घास के मैदान को क्या कहा जाता है?

गदासर झील – गदासर झील जिसे आमतौर पर फूलों की झील के नाम से भी जाना जाता है सोनमर्ग के पर्यटन स्थलों में से एक है यह झील अपने भूरे रंग के लिए प्रसिद्ध है यहां पर आपको एक खूबसूरत पानी के झरने के साथ पहाड़ की ऊंची चोटी और झील के किनारे में खेले हुए विभिन्न प्रकार के खूबसूरत फूल देखने को मिल जाते हैं। यदि आप लोग प्रकृति प्रेमी हैं तो आपको गदासर झील के दर्शन जरूर करने चाहिएं । सर्दियों में यहां के पहाड़ी चट्टानों में बर्फ देखने को मिल जाती है जोकि मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करती है। गर्मियों के समय में यदि आप इस झील की यात्रा करते हैं तो आप इसकी आसपास के वातावरण को हरे भरे होने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के फूलों के साथ इंजॉय कर सकते हैं।

सोनमर्ग का प्रसिद्ध खानपान, Local Food of sonmarg

दम आलू – आलू को दही और अदरक के पेस्ट के साथ गरम मसाला में पकाया जाता है जोकि एक रोटी के साथ खाए जाने वाला व्यंजन है यकीन मानिए यदि आप दम आलू का सेवन करते हैं तो आप इसके स्वाद के दीवाने होने वाले हैं|

लयादेर सछमन – लयादेर सछमन एक शुद्ध शाकाहारी भोजन है जोकि मलाईदार ग्रेवी के साथ पकाया जाता है , सोनमर्ग में कॉटेज पनीर का सुरंग पीला होता है इसलिए यह पीले कलर का दिखाई देता है आमतौर पर यह सोनमर्ग के हर घर में पकाया जाता है|

Best Place for Travel To Sonmarg. Local Food of sonmarg. Local Food of sonmarg. Hotels In Sonmarg. sonmarg me ghumne ki jagah. sonmarg ke paryatan isthal.  sonmarg ghumne kaha jayen .  .गुलमर्ग में घूमने की जगह, श्रीनगर से सोनमर्ग की दूरी, गुलमर्ग जाने का सही समय, जम्मू मंदिरों का शहर, गुलमर्ग टूरिस्ट प्लेस,  सोनमर्ग में क्या है? सोनमर्ग में कौन सी नदी है? जम्मू कश्मीर में घास के मैदानों को क्या कहा जाता है? जम्मू कश्मीर में घास के मैदान को क्या कहा जाता है?
khanpaancreative Commons, License-(CC BY – SA 4.0)

थुक्पा – ऐसा नहीं है कि सोनमर्ग के अंदर केवल शाकाहारी भोजन भी है जो लोग मांसाहारी है उनके लिए भी सोनमर्ग में खाने के लिए बहुत कुछ मिलने वाला है जिनमें से आप ट्राई कर सकते हैं थुक्पा के स्वाद का जो की सोनमर्ग के साथ-साथ पूरे नॉर्थ इंडिया मैं भी काफी प्रसिद्ध है|

सोनमर्ग घूमने का समय, Best Time To Visit In Sonmarg

यदि आप भी सोनमर्ग की यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो आप सोनमर्ग घूमने का सबसे अच्छा समय जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि सोनमर्ग की यात्रा आप हर समय कर सकते हैं क्योंकि यहां हर महीने घूमने के लिए अच्छा होता है। वर्ष के हर महीनों में आपको यहां अलग-अलग चीजें देखने को मिल जाती है जहां गर्मियों में आप यहां के गंतव्य का अच्छा से आनंद ले सकते हैं । वहीं दूसरी तरफ सर्दियों में आप यहां स्नोफॉल का आनंद भी ले सकते हैं जिन लोगों को बर्फ के साथ खेलना स्नोफॉल देखने का शौक है वह लोग नवंबर से फरवरी माह के बीच यहां की यात्रा कर सकते हैं। इस बीच यहां पर बर्फ पढ़ती है तो आप लोग पर्व के साथ खेलना और बर्फ पढ़ते हुए देखना भी दृश्य का आनंद ले सकते हैं।

सोनमर्ग में रुकने के लिए होटल, Hotels In Sonmarg
 
यात्रा की खूबसूरत शुरुआत और यादगार भरे लम्हों की किताब की शुरुआत होती है अच्छी सुविधा वाले होटलों से, वह कहते हैं ना कि जहां भी जाओ वहां की यादें अपने साथ लेकर आओ तो उस चीज में सबसे बड़ी भूमिका निभाते हैं वहां की रहने की व्यवस्था वैसे तो सोनमर्ग मैं आपको बहुत से होटल में मिल जाएंगे । जहां आपको सारी सुविधाएं मिल जाएगी लेकिन कुछ ऐसे होटल भी है जो कि सारे सुविधाएं होते हुए भी बजट फ्रेंडली हैं तो वहां रहना कौन पसंद नहीं करेगा। हम आपको कुछ ऐसे होटल बता रहे हैं जिनका स्टे प्राइस लो है और यहां आपको बहुत सारी सुविधाएं मिल जाएगी और इन्हें आप अपनी यात्रा के प्लान के हिसाब से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं । 

  1. डोव होम्स द्वारा सारा सितारा रिट्रीट
  2. गोल्डन मीडोज इवोक प्रीमियम सोनमर्ग
  3. सुल्तान रिसॉर्ट
  4. न्यू हिल व्यू
  5. होटल मुगल भारत
  6. होटल विलेज वॉक
सोनमर्ग के दर्शनीय स्थल से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q.- श्रीनगर से सोनमर्ग की दूरी?

श्रीनगर से सोनमर्ग की दूरी दूरी मात्र 80 किलोमीटर है

Q.- सोनमर्ग में कौन सी नदी है?

सोनमर्ग में सिंधु नदी का साथ लद्धर नदी भी बहती है

Q.- सोनमर्ग में क्या है?

सोनमार्ग भारत का एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल होने के साथ साथ जम्मू और कश्मीर का एक शहर भी है

यह भी पढ़े  –

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.

Chat For Book Trip