धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू कश्मीर मैं घूमने और देखने के लिए बहुत कुछ है जहां कला और संस्कृति के साथ साथ प्राकृतिक सुंदरता की अनोखी छविया देखने को मिलती है। उन्हीं खूबसूरत जगह में से एक है सोनमार्ग जोकि अपने खूबसूरत पर्यटन स्थलों के लिए पूरे देश भर में मशहूर है आज के लेख में हम आपको सोनमर्ग के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इसीलिए इसके माध्यम से हम आपको सोनमर्ग घूमने का समय और सोनमर्ग में रहने के लिए सबसे सस्ते होटल के बारे में भी बताने वाले हैं इसलिए इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना बिल्कुल भी ना भूलें।
सोनमर्ग में घूमने की जगह, Best Place for Travel To Sonmarg
- विशनसर झील
- ज़ोजी ला पास
- युसमर्ग
- बालटाल घाटी
- गदासर झील
विशनसर झील – समुद्र तल से 3710 मीटर की ऊंचाई पर स्थित विशनसर झील सोनमर्ग के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है यदि आप प्रकृति प्रेमी है और हरे-भरे मैदानों के साथ पहाड़ों की यात्रा करना चाहते हैं यदि आप लोग अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए सोनमर्ग की तलाश कर रहे हैं तो विशनसर झील आपको एक अच्छा सा पिकनिक स्पॉट का आनंद दिलवाने वाली है खूबसूरत से हरे-भरे मैदान और उसके बीच में सुकून के दो पल बिताने का यदि आप आनंद लेना चाहते हैं तो सोनमार्ग के विशनसर झील की यात्रा करने का प्लान जरूर बनाएं ।
ज़ोजी ला पास – ज़ोजी ला पास सोनमर्ग की उन जगहों में से एक है जहां पर यात्रा तो हर एक पर्यटक करना चाहता है लेकिन नजारे देख कर हर कोई डर सा जाता है । श्रीनगर से लेह लद्दाख को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 1D का यह खूबसूरत सा सफर काफी खतरनाक रास्तों से गुजरता हुआ जाता है । पत्थरों से कटी हुई रोड मार्ग के जरिए इस खूबसूरत से स्थल का सफर काफी डरावना रहता है। यदि आप अपने दोस्तों के साथ किसी रोमांस जगह की तलाश में है आप अपनी यात्रा में ज़ोजी ला पास को शामिल कर सकते हैं। यहां के रोमांस भरें रास्ते प्रकृति के अद्भुत और बेहतरीन नमूने दिखाते हैं ।
![]() |
sandeepachetan, creative Commons, License-(CC BY – SA 4.0) |
युसमर्ग – सोनमर्ग के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है । खूबसूरत पहाड़ियों और हरे-भरे चारागाह से आकर्षक दृश्य प्रदान करती युसमर्ग गौरवपूर्ण घाटी का ही एक हिस्सा है । प्रकृति प्रेमियों के लिए यह एक अच्छी जगह है यहां पर खूबसूरत पहाड़, चारागाह और विविध प्रकार के सदाबहार पेड़ों के साथ फूल एवं पत्तियां देखने को मिल जाती है। साहसिक खेल खेलने वाले लोगों के लिए भी युसमर्ग मैं बहुत कुछ है ट्रेकिंग नीलनाग, संग-ए-सफेड जैसे स्थल ट्रेकिंग के लिए बहुत लोकप्रिय माने जाते हैं । इसके अलावा चरार-ए-शरीफ 600 साल पुराना तीर्थ स्थल अल्पाइन नीलनाग के सुरम्य घाटी में स्थित है ।
![]() |
dodhpathri, creative Commons, License-(CC BY – SA 4.0) |
बालटाल घाटी – समुद्र तल से 2743 मीटर की ऊंचाई पर स्थित बालटाल घाटी सोनमर्ग के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है । तरोबताज कर देने वाली यहां की आबोहवा और और खूबसूरत दिखने वाले ऊंचे ऊंचे हरे-भरे पहाड़ पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं यदि आप लोग ट्रैकिंग के शौकीन हैं तो बालटाल घाटी को अपनी यात्रा सूची में शामिल कर सकते हैं आप चाहे तो अपने दोस्तों के साथ इस खूबसूरत सी जगह का आनंद ले सकते हैं और फोटोग्राफी का शौक रखने वाले पर्यटक इस खूबसूरत सी जगह में आकर फोटो शूट कर सकते हैं । सर्दियों में यहां की यात्रा करने पर आपको बर्फ से ढके पहाड़ों की खूबसूरत वादियां देखने को मिलती है। नवंबर और दिसंबर महीने में आकर आप यहां स्नोफॉल देखने का आनंद भी ले सकते हैं।
गदासर झील – गदासर झील जिसे आमतौर पर फूलों की झील के नाम से भी जाना जाता है सोनमर्ग के पर्यटन स्थलों में से एक है यह झील अपने भूरे रंग के लिए प्रसिद्ध है यहां पर आपको एक खूबसूरत पानी के झरने के साथ पहाड़ की ऊंची चोटी और झील के किनारे में खेले हुए विभिन्न प्रकार के खूबसूरत फूल देखने को मिल जाते हैं। यदि आप लोग प्रकृति प्रेमी हैं तो आपको गदासर झील के दर्शन जरूर करने चाहिएं । सर्दियों में यहां के पहाड़ी चट्टानों में बर्फ देखने को मिल जाती है जोकि मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करती है। गर्मियों के समय में यदि आप इस झील की यात्रा करते हैं तो आप इसकी आसपास के वातावरण को हरे भरे होने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के फूलों के साथ इंजॉय कर सकते हैं।
दम आलू – आलू को दही और अदरक के पेस्ट के साथ गरम मसाला में पकाया जाता है जोकि एक रोटी के साथ खाए जाने वाला व्यंजन है यकीन मानिए यदि आप दम आलू का सेवन करते हैं तो आप इसके स्वाद के दीवाने होने वाले हैं|
लयादेर सछमन – लयादेर सछमन एक शुद्ध शाकाहारी भोजन है जोकि मलाईदार ग्रेवी के साथ पकाया जाता है , सोनमर्ग में कॉटेज पनीर का सुरंग पीला होता है इसलिए यह पीले कलर का दिखाई देता है आमतौर पर यह सोनमर्ग के हर घर में पकाया जाता है|
![]() |
khanpaan, creative Commons, License-(CC BY – SA 4.0) |
थुक्पा – ऐसा नहीं है कि सोनमर्ग के अंदर केवल शाकाहारी भोजन भी है जो लोग मांसाहारी है उनके लिए भी सोनमर्ग में खाने के लिए बहुत कुछ मिलने वाला है जिनमें से आप ट्राई कर सकते हैं थुक्पा के स्वाद का जो की सोनमर्ग के साथ-साथ पूरे नॉर्थ इंडिया मैं भी काफी प्रसिद्ध है|
यदि आप भी सोनमर्ग की यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो आप सोनमर्ग घूमने का सबसे अच्छा समय जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि सोनमर्ग की यात्रा आप हर समय कर सकते हैं क्योंकि यहां हर महीने घूमने के लिए अच्छा होता है। वर्ष के हर महीनों में आपको यहां अलग-अलग चीजें देखने को मिल जाती है जहां गर्मियों में आप यहां के गंतव्य का अच्छा से आनंद ले सकते हैं । वहीं दूसरी तरफ सर्दियों में आप यहां स्नोफॉल का आनंद भी ले सकते हैं जिन लोगों को बर्फ के साथ खेलना स्नोफॉल देखने का शौक है वह लोग नवंबर से फरवरी माह के बीच यहां की यात्रा कर सकते हैं। इस बीच यहां पर बर्फ पढ़ती है तो आप लोग पर्व के साथ खेलना और बर्फ पढ़ते हुए देखना भी दृश्य का आनंद ले सकते हैं।
- डोव होम्स द्वारा सारा सितारा रिट्रीट
- गोल्डन मीडोज इवोक प्रीमियम सोनमर्ग
- सुल्तान रिसॉर्ट
- न्यू हिल व्यू
- होटल मुगल भारत
- होटल विलेज वॉक
Q.- श्रीनगर से सोनमर्ग की दूरी?
श्रीनगर से सोनमर्ग की दूरी दूरी मात्र 80 किलोमीटर है
Q.- सोनमर्ग में कौन सी नदी है?
सोनमर्ग में सिंधु नदी का साथ लद्धर नदी भी बहती है
Q.- सोनमर्ग में क्या है?
सोनमार्ग भारत का एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल होने के साथ साथ जम्मू और कश्मीर का एक शहर भी है
यह भी पढ़े –