मनाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल || Best Place For Travel ToManali
हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं मनाली के प्रसिद्ध टूरिज्म प्लेस की जहां आप लोग साल के किसी भी महीने में जा सकते हैं मनाली हिमाचल प्रदेश में स्थित एक हिल स्टेशन है प्राकृतिक सुंदरता और बर्फ से ढके पर्वत केवल देश के लोगों को ही नहीं बल्कि विदेशों से आए पर्यटकों को भी मनो हित करती है यदि आप भी अपनी छुट्टियां मनाने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो मनाली से बेहतर जगह आपके लिए हो ही नहीं सकती क्योंकि छुट्टियों मैं सभी लोगों का मन होता है कि वह परिवार के साथ कहीं घूमने जाए जहां प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ 4 दिन बिताने के लिए अच्छे साधन मिल सके चलिए आप बात कर लेते हैं मनाली के दर्शनीय स्थलों के बारे में !
Image Source By – Avalok |
मनाली के दर्शनीय स्थल
हदिम्मबा मंदिर – मनाली से हडिंबा मंदिर बहुत प्रसिद्ध है यह समुद्र तल से लगभग 15 से 33 मीटर की ऊंचाई पर स्थित होने के कारण यह मंदिर बहुत खूबसूरत दिखाई देता है यह मंदिर हिडिंबा देवी को समर्पित है और इसकी स्थापना 1553 ईस्वी में की गई थी कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण विशाल शैली के अंतर्गत लकड़ी से किया गया था यदि आप मनाली आए हो तो आपको हिडिंबा देवी के दर्शन जरूर करने चाहिए
![]() |
Image Source By – Commons |
रोहतांग दर्रा – जिन लोगों को साहसिक खेल खेलने का शौक है उनके लिए रोहतांग दर्रा काफी अच्छा विकल्प हो सकता है रोहतांग दर्रा मनाली से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है कहा जाता है कि यह स्थल केवल गर्मियों के दिनों में ही खुल्ला रहता है यदि आप यहां घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको यहां जून से नवंबर के बीच आ सकते हैं यहां से आप लोग ग्लेशियर हिमालय की चोटियों और नदी का खूबसूरत दृश्य का आनंद भी ले सकते हैं
![]() |
Image Source By – Commons |
वशिष्ट गांव – वशिष्ट गांव मनाली से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहां पर 2 मंदिरों का निर्माण किया गया है जो कि एक भगवान राम जी को समर्पित है तथा दूसरा मंदिर ऋषि वशिष्ठ को समर्पित है शायद इसी मंदिर की वजह से इस गांव का नाम वशिष्ठ रखा गया यहां पर विशेष रूप से महिलाओं और पुरुषों के लिए स्नान की व्यवस्था भी की गई है
![]() |
Image Source By – wikipedia.org |
मणिकरण – मनाली में स्थित मणिकरण अपने गर्म पानी के झरने के लिए प्रसिद्ध है कहा जाता है कि इस झरने का पानी सदैव से ही गर्म रहता है यह पार्वती नदी के दाएं और पर स्थित है इतिहास से यह बात सामने आई है मां पार्वती के कण पुष्प नदी में खो गए थे जिसके कारण इस झरने का पानी सदैव ही गर्म रहता है यदि मनाली आए हैं तो आपको यहां के दर्शन जरूर करनी चाहिए
![]() |
Image Source By – Commons |
केसे पहुंचे मनाली
यदि आप मनाली आना चाहते है तो यहां आने के लिए आपके सभी साधन मिल जायेगे ,रोड की पूरी कनेक्टविटी होने के कारण आप देश के किसी भी कोने से यहां आसानी से पहुंच सकते है, साथ ही भारतीय रेल सेवा भी यहां पे पूरी तरीके से जुड़ी हुई है और वायु मार्ग की बात करें तो यहां आप फ्लाईट के जरिए भी पहुंच सकते है
सड़क मार्ग– सड़क मार्ग की बात करें तो मनाली देश की राजधानी दिल्ली से यह 531 किलोमीटर तथा वहीं यहां देहरादून से यह 451 किलोमीटर है उत्तराखण्ड के रामनगर से मनाली की दूरी 651 किलोमीटर है अब आप के लोकेशन से जो भी शहर नजदीक पड़ता है आप वही से मनाली की यात्रा कर सकते है
रेल मार्ग– रेल मार्ग की बात करें तो मनाली का नियर रेल स्टेशन जोगिंद्र नगर है जो कि मनाली से 144 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है साथ ही यह रेल स्टेशन देश की राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 479 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है वहीं दूसरी ओर यहां रेलवे स्टेशन देहरादून के रेलवे स्टेशन से की दूरी 398 किलोमीटर पर स्थित है रामनगर रेलवे स्टेशन से की दूरी 599 किलोमीटर है
वायु मार्ग – वायु मार्ग की बात करें तो मनाली का नियर एयरपोर्ट कुल्लू है जो कि मनाली से 41 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है साथ ही यह से सभी प्रकार की घरेलू उड़ाने नियमित रूप से चलती रहती हैं.