हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग की आज की नई पोस्ट में जिसमें हम बात करने वाले हैं. कांगड़ा के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल के बारे में यदि आप हिमाचल में यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कांगड़ा को अपनी यात्रा सूची में जरूर शामिल करना चाहिए. इस आर्टिकल में हम यह बात करेंगे कि कांगड़ा में घूमने लायक कौन कौन सी जगह है और यदि आपको कांगड़ा की यात्रा करनी है. तो कांगड़ा घूमने का सबसे अच्छा समय कौन सा रहेगा. और यदि आप लोग कांगड़ा में कुछ दिन रुकना चाहते हैं तो आपको वहां सबसे अच्छे होटल के बारे में भी हम आपको जानकारी देने वाले हैं जिन्हें आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ना|
कांगड़ा जो कि भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य का एक जिला है जोकि अपने प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक महत्व दुनिया भर में काफी प्रसिद्ध है. कांगड़ा हिमाचल राज्य की मुख्यालय के नाम से भी जाना जाता है सन 1 सितंबर 1972 को कांगड़ा जिले का निर्माण किया गया था. अधिकांश भाग पहाड़ी होने के कारण यहां पर आपको पहाड़ों में बने घर भी देखने को मिल जाएंगे. 5240 फीट की ऊंचाई पर स्थित कांगड़ा प्राचीन काल में त्रिगत नाम से भी विख्यात था. जिले की कुल जनसंख्या 9528 के आसपास है और जिले में मुख्य रूप से पहाड़ी और हिंदी भाषा प्रचलित है जिले का कुल क्षेत्रफल 5739 वर्ग किलोमीटर है. हिमाचल राज्य की भांति ही कांगड़ा का खानपान भी सामान्य है नॉर्मल भोजन यहां पर दाल चावल सब्जी रोटी नया जाता है. इसके अलावा यहां पर आपको कांगड़ा के पारंपारिक और स्थानीय भोजन भी देखने को मिल जाएगा|
कांगड़ा जो है वह भारत के हिमाचल प्रदेश का पहाड़ी जिला होने के कारण चारों तरफ से यह पहाड़ों से ढका हुआ है. जिसके चलते यहां का मौसम काफी सामान्य बना रहता है वर्ष के 12 महीनों में से यहां पर 3 महीने गर्मी पड़ती है. और 9 महीने ठंड का मौसम बना रहता है वर्ष का मई से लेकर जुलाई तक का महीना सबसे गर्म वहां होता है. इसके बीच यहां का तापमान लगभग 27 डिग्री से 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहता है. वही बात की जाए सर्दियों के मौसम की तो यहां पर अक्टूबर से लेकर फरवरी तक मौसम ठंडा बना रहता है. इसके बीच आपको यहां पर बर्फ भी देखने को मिल जाती है कभी-कभी तो यहां का तापमान माइनस डिग्री में भी चला जाता है. जिसके कारण यहां के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. मानसून की बात की जाए तो जुलाई से सितंबर के बीच मानसून प्रवेश कर जाती है इस बीच यहां पर काफी बारिश देखने को मिल जाती है|
- कांगड़ा का किला
- अंबिका देवी मंदिर
- अच्छर कुंड
- महाराजा संसार चंद्र संग्रहालय
- कांगड़ा घाटी
- बीर बिलिंग
अच्छर कुंड – अच्छर कुंड कांगड़ा के प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों में से एक है अच्छर कुंड कांगड़ा से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यहां पर एक मंदिर के साथ साथ जलप्रताप है. जहां पर पर्यटक घूमने के लिए आया करते हैं. आस्था का प्रतीक इस मंदिर और जलप्रताप के बारे में बताया जाता है कि यहां पर स्नान करने से पुत्र की प्राप्ति होती है. यदि आपको वाटर स्पोर्ट्स और नदी में नहाने का शौक है. तो यह जगह आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. इसलिए यदि आप हिमाचल प्रदेश की यात्रा पर है तो आपको कांगड़ा के अच्छर कुंड में जरूर विजिट करना चाहिए|
महाराजा संसार चंद्र संग्रहालय – हिमाचल के कांगड़ा जिले में स्थित महाराजा संसार चंद्र संग्रहालय प्रेरकों का प्रसिद्ध आकर्षक स्थल बना हुआ है. यहां पर आपको विभिन्न प्रकार के ऐतिहासिक और पारंपरिक वस्तुये देखने को मिल जाएगी यह कांगड़ा शहर से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. वही यह शिमला से 205 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है महाराजा संसार चंद को समर्पित यहां संग्रहालय कांगड़ा के इतिहास और रहस्यमई वस्तुओं को समेटे हुए बैठा है. यहां पर आपको कांगड़ा जिले के विभिन्न प्रकार के ऐतिहासिक वस्तुएं मिल जाएगी जो कि राजा संसार चंद्र के समय में प्रचलित थी. संग्रहालय में उन्हें मिली है सुसज्जित ढंग से सुशोभित किया गया है ताकि यहां आए पर्यटक और सभी वस्तुओं को देखकर कांगड़ा के इतिहास और जिले पर गौरव कर सकें|
![]() |
sansar chand, creative Commons, License-(CC BY – SA 3.0) |
कांगड़ा घाटी – कांगड़ा की घाटी कांगड़ा जिले में स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाता है शिमला से यह 210 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. और कांगड़ा से यह 32 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां पर स्थित मशहूर मंदिर काफी प्रसिद्ध है जिसे की यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया है. घाटी में आप को तरह तरह के फूल देखने को मिल जाएंगे पास में बहती है. एक खूबसूरत सी नदी जिसे देख पर्यटकों का मन मोहित हो जाता है. अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध कांगड़ा घाटी पहाड़ों के बीचो बीच में बसा है और यहां पर आपको तरह-तरह के वानस्पतिक वनस्पतियां देखने को मिल जाएगी|
![]() |
kangra velly, creative Commons, License-(CC BY – SA 2.0) |
बीर बिलिंग – बीर बिलिंग का नाम भी भारत के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों की सूची में गिना जाता है यह कांगड़ा से 63 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक बहुत ही आकर्षक स्थान है. जोकि अपने पैराग्लाइडिंग के लिए काफी प्रसिद्ध है बीर बिलिंग पैराग्लाइडिंग के साथ शादी है. ट्रैक और कहां से खेल के साथ-साथ मेडिटेशन के लिए भी एक अच्छा स्थान है. आपको बता दें कि यहां हर साल वर्ल्ड पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप कराई जाती है बीर बिलिंग की लैंडिंग ऊंचाई लगभग 800 मीटर है. जहां पर पर्यटन अपनी पैराग्लाइडिंग का उठाया करते हैं. यदि आप हिमाचल प्रदेश की यात्रा पर है तो आपको बीर बिलिंग की यात्रा जरूर करनी चाहिए और पैराग्लाइडिंग का लुफ्त जरूर उठाना चाहिए|
दोस्तों अभी तक हम कांगड़ा के बारे में जान चुके हैं और वहां के पर्यटक स्थल के बारे में भी जान चुके हैं. अब हम यह भी देखेंगे कि यदि हम कांगड़ा में घूमने के लिए जाते हैं. तो वहां घूमने का सबसे अच्छा समय कौन-सा होगा. यात्रा का जो सबसे अच्छा समय माना जाता है. वह होता है जब सभी लोगों की छुट्टियां होती है. यानी कि यदि आप अपने दोस्तों के साथ आना चाहते हैं. या परिवार के साथ तो छुट्टियां होना जरूरी है. चाहे वह स्कूल से हो या नौकरी और बिजनेस सेछुट्टियां प्लान करने के बावजूद यदि बात की जाए सबसे अच्छे समय की तो कांगड़ा में घूमने के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है. सितंबर से फरवरी के बीच दोस्तों यह वह समय होता है जब यहां आपको ठंडा मौसम मिलेगा यदि आपको बर्फ देखनी है. तो आप दिसंबर जनवरी में जाकर यात्रा कर सकते हैं. और यदि आपको यहां के पर्यटक स्थलों का आनंद अच्छे मौसम में खुल कर लेना है तो आप यहां सितंबर के बाद कभी भी आ सकते हैं|
दोस्तों यात्रा के दौरान आपको कांगड़ा में कुछ दिन रुकना पड़ सकता है इसलिए हम आपकी सुविधा के लिए कुछ ऐसे होटल बता रहे हैं जो आपके बजट में हो सकते हैं. और इन्हें आप ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं. उनमें मैं आपको सभी प्रकार की सुविधाएं मिल जाएगी|
- शेरपा शेल
- होबो हॉस्टल
- होटल रॉयल ताज
- होटल सिटी प्लाजा
- होटल प्रयाग
- होटल ग्रोवर
- होटल मोर्य