चांगलांग के दर्शनीय स्थल, Best Place For Travel To Changlang

चांगलांग के दर्शनीय स्थल, Best Place For Travel To Changlang

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग के आप की नई पोस्ट में इसमें हम बात करने वाले हैं चांगलांग के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों के बारे में, वैसे तो चांगलांग घूमने लायक बहुत सी जगह है लेकिन आज हम केवल यहां के प्रसिद्ध जगहों के बारे में बात करने वाले हैं साथ ही ऐसी लेख में हम आपको चांगलांग का मौसम और यहां का स्थानीय खान पान के बारे में भी बताने वाले हैं

चांगलांग के बारे में, About to Changlang

चांगलांग भारत के पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश का एक जिला है जो कि अपनी संस्कृति और परंपरा के साथ-साथ ऐतिहासिक तौर पर एक पर्यटक स्थल के लिए काफी प्रसिद्ध है 4662 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला चांगलांग अपने आप में एक अनोखा और रमणीय स्थल है जानकारी के लिए बता दें कि चांगलांग जिला 14 नवंबर 1987 को बनाया गया था और जनसंख्या की दृष्टि से यह अरुणाचल प्रदेश का दूसरा बड़ा जिला है प्राकृतिक सौंदर्य कि बात करें तो चांगलांग पहाड़ी क्षेत्र की खूबसूरत वादियों के साथ साथ इसका कुछ भाग मैदानी भी है

चांगलांग प्रदेश की वेशभूषा, Changlang region costumes,

चांगलांग की वेशभूषा पहनावा एक सामान्य रूप की हैं एक पहाड़ी राज्य होने के कारण यहां के लोग अपनी संस्कृति और रीति रिवाज के हिसाब से ही वस्त्र धारण किया करते हैं इसलिए यह एक अलग ही संस्कृति देखने को मिलती हैं अरुणाचल प्रदेश में महिलाएं और पुरुषों का पहना एक विशिष्ट प्रकार का है सामान्य दिनचर्या में वहां के लोग यहां के पुरुषों का पहनावा एक लूंगी और एक झबला नुमा वस्त्र होता है जो कि उसे वह कमर से ऊपरी भाग पर पहना करते हैं इसके अलावा यहां के लोग वर्ष के महोत्सव और उत्सव पर पूरे अपने वेशभूषा में आते हैं और इसी के साथ ही वहां अपने आकर्षण आभूषणों के साथ सजे धजे होते हैं जिससे वह पूरी तरह चांगलांग की निवासी लगते हैं

arunachalcreative Commons, License-(CC BY – SA 3.0)
चांगलांग का खाना, local food of Changlang

जिस प्रकार से चांगलांग की संस्कृति और पहनाव खास है ठीक इसी प्रकार से यहां के खाने के व्यंजनों का स्वाद भी अपने आप में कम प्रसिद्ध नहीं है यहां पर जो भोजन का प्रयोग किया जाता है कुछ स्वदेशी और कुछ विदेशी होता है यहां के स्थानीय सामग्री का स्वाद ही कुछ अलग है यहां पर दिन की शुरुआत एक स्वादिष्ट खाने के साथ होती है जिसमें वह खोरा और पोचा का इस्तेमाल किया करते हैं चावल यहां की भोजनों के ब्यंजनो में मुख्य अंग है इसके बिना सभी व्यंजन अधूरे हैं और यहां के चावल भी काफी स्वादिष्ट होते हैं क्योंकि उन्हें एक अलग ही विधि द्वारा पकड़ा जाता है और खुल्लम संस्करण चावल बनाने का एक प्रचलित तरीका है दिन के खाने में यहां पर करी अंडा दाल तड़का और चावल के साथ साथ पीका पीला और थूपका खाना काफी स्वादिष्ट और प्रसिद्ध भी हैं रात्रि के भोजन में यहां पर रोटी सब्जी के अलावा वह वूंग वूत नगम, पिहक ,पाशा और नेक टॉक आदि व्यंजन सम्मिलित हैं 

चांगलांग के दर्शनीय स्थल, Best Place For Travel To Changlang
लेक ऑफ नो रिटर्न
जोंगफो हेट 
स्टिलवेल रोड
केंगखो गांव
नमदफा राष्ट्रीय उद्यान
नम्पोंग
लेक ऑफ नो रिटर्न – चांगलांग के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों में लेक ऑफ नो रिटर्न झील का नाम सबसे पहले लिया जाता है जागीर नाम्पोंग से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है प्रकृति की तलाश करने वालों के लिए अरुणाचल प्रदेश से अच्छा कोई और विकल्प हो नहीं सकता है यहां पर दूर से जो खूबसूरत भी हो दिखाई देता है उसे कलम के द्वारा व्यक्त करना काफी मुश्किल है और इसी तलाश में आप लोग लेक ऑफ़ नो रिटर्न में भी आ सकते हैं इसे के बारे में बता दे तो यह जगह द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान प्रयोग में लाई गई थी जिसके कारण इसका नाम नो रिटर्न झील पड़ गई थी यदि आप प्रकृति प्रेमी हैं और आपको शुद्ध वातावरण के साथ पानी और वाटरफॉल देखने का शौक है तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट है आप यहां आकर अपने मन मुताबिक की एक्टिविटीज कर सकते हैं आप चाहे तो यहां अपने दोस्तों के साथ भी आ सकते हैं नहीं तो परिवार के साथ आप अपनी इस खूबसूरत यात्रा का आनंद उठा सकते हैं

Essay on tourism in Arunachal, Pradesh Photos of Arunachal Pradesh, tourism Historical places in Arunachal Pradesh, Changlang tourism, Arunachal Pradesh tourism guidelines, Arunachal Pradesh tourism packages, Arunachal Pradesh is famous for which things, Arunachal Pradesh tourism COVID guidelines
lake of no returncreative Commons, License-(CC BY – SA 4.0)

जोंगफो हेट – यह चांगलांग का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है यहां पर सदियों से एक शिव लिंग हे जोकि जोंगफो हेट के प्रवेश द्वार पर बना हुआ है, यह जगह चांगलांग के पवित्र स्थलों में से एक है वैसे तो इस जगह पर भक्तों का आवागमन लगा रहता है लेकिन खासतौर पर शिवरात्रि के लिए यहां पर काफी भीड़ होती है और जो भी पर्यटक यहां यात्रा करने आते हैं वहां एक ना एक बार इस खूबसूरत और विश्वसनीय स्थल की सैर जरूर करते हैं तो यदि आप लोग चांगलांग की यात्रा में है तो आपको बिजली के दर्शन जरूर करनी चाहिए

स्टिलवेल रोड – वैसे तो अरुणाचल प्रदेश में द्वितीय विश्व युद्ध के समय के काफी चीजें यहां पर देखने को मिल जाती हैं लेकिन आज हम उसके ऊपर बात नहीं करेंगे, दोस्तों हम बात कर रहे हैं स्टिलवेल रोड की जो कि अपने आप में एक खूबसूरत स्थान होने के साथ-साथ एक पर्यटक स्थल भी है चांगलांग मैं बहुत खूबसूरत व्यू प्रस्तुत करने वाली यह रोड ऊपरी ब्रह्मपुत्र से सड़क मार्ग से गुजरती है और कुनमिंग को जोड़ती है सूर्यास्त और सूर्य उदय के शानदार दृश्यों का यदि आपको आनंद लेना है तो मैं कहता हूं कि चांगलांग मैं आपको इससे अच्छी जगह कोई मिलने वाली नहीं है यहां से आपको अच्छी तरीके से सूर्य अस्त और सूर्य उदय के खूबसूरत दृश्य दिखाई देते हैं पहाड़ों की खूबसूरत सड़क में आपको तरह-तरह की हरी हरी गाय देखने को मिल जाती हैं जो कि देखने में एक बहुत खूबसूरत दृश्य प्रदान करती है,

Essay on tourism in Arunachal, Pradesh Photos of Arunachal Pradesh, tourism Historical places in Arunachal Pradesh, Changlang tourism, Arunachal Pradesh tourism guidelines, Arunachal Pradesh tourism packages, Arunachal Pradesh is famous for which things, Arunachal Pradesh tourism COVID guidelines

केंगखो गांव – चांगलांग के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों मैं एक ऐसा स्थान जो हमें बहुत से परंपरागत चीजें और अपने धार्मिक और सांस्कृतिक चीजों से जोड़ने का अवसर प्रदान करते हैं और इसी बेस पर बसा है  अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग मैं बसा खूबसूरत सा गांव केंगखो, निश्चित रूप से जो लोग प्राकृतिक प्रेमी के साथ साथ जिन्हें गांव में जीवन यापन करना पसंद है वह लोग अवश्य ही कुछ दिन इस गांव में रुकने वाले हैं और प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ अरुणाचल प्रदेश की संस्कृति और यहां के रीति रिवाज को जानने का मौका भी वह पाने वाले हैं तो दोस्तों यदि आप चांगलांग की यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो आप को केंगखो गांव के दर्शन जरूर करनी चाहिए यह सच में आपकी यात्रा को बहुत खूबसूरत और काफी अनुभवी बनाने वाला है ,

नमदफा राष्ट्रीय उद्यान – अगर मैं कहूं कि आपको एक ही राष्ट्रीय उद्यान के अंदर बहुत सारे जंगली जानवर देखनी हो तो आप कहां जाओगे, यदि आप चांगलांग मैं हो तो अवश्य ही आप नमदफा राष्ट्रीय उद्यान में जरूर मैं घूमने का प्लान जरूर बनाओगे, जानकारी के लिए बता दूं कि यह राष्ट्रीय उद्यान चांगलांग की सबसे प्रसिद्ध उद्यानों में से एक हैं जिसे भारत सरकार द्वारा सन् 1983 में टाइगर रिजर्व घोषित किया गया था आसपास के खूबसूरत पहाड़ों की मेहंदी आपको हिमालय के दर्शन भी ऐसे होने वाले हैं और जो लोग प्रकृति प्रेमी के साथ साथ जीव प्रेमी भी है उनको मैं बता दूं तो यहां आपको विभिन्न प्रकार के जंगली जानवर जैसे काले भालू, हाथी ,बाघ, तेंदुआ आदि प्रकार के जानवर और बहुत सारे वनस्पतियां आपको यहां देखने को मिल जाती हैं,

Essay on tourism in Arunachal, Pradesh Photos of Arunachal Pradesh, tourism Historical places in Arunachal Pradesh, Changlang tourism, Arunachal Pradesh tourism guidelines, Arunachal Pradesh tourism packages, Arunachal Pradesh is famous for which things, Arunachal Pradesh tourism COVID guidelines

नम्पोंग – पहाड़ी की तलहटी पर बने खूबसूरत से छोटे-छोटे झोपड़ियों जैसे मकान कहीं ना कहीं आपको एक ट्रैवल जैसा अनुभव देने वाले हैं बस्तरिया जगह है भारत कि म्यांमार सीमा की दहलीज यानी कि नम्पोंग मैं जिसे नर्क दर्रा के नाम से भी जाना जाता है यह पहुंचने के लिए आपको उसी स्टिलवेल रोड से होकर गुजरना होगा, जिन लोगों को कैंपिंग करने का शौक है वे लोग यहां आ सकते हैं और कैंपिंग कर सकते हैं वैसे तो यहां पर कैंप बने हुए हैं लेकिन यदि आप अपने लिए पर्सनल कैन बनाना चाहते हैं जहां आप आराम से 1 दिन रुकना चाहते हैं तो जरूर प्रयास कीजिएगा आपको बहुत अच्छा लगेगा और यहां का जो वातावरण है वह बहुत खूबसूरत है आगे आपको ऊंचे ऊंचे पहाड़ दिखाई देते हैं,

चांगलांग में करने लायक चीजें, things to do in changlang

दोस्तों चांगलांग की यात्रा के उपरांत आपके यहां के दार्शनिक स्थलों की सैर करने के बावजूद भी हम आपको कुछ ऐसे कीजिए बता रहे हैं जिन्हें अपनी यात्रा के दौरान कर सकते हैं और हो सकता है यह चीजें करने में भी काफी सस्ती और सरल भी हो

  • बाइक सवार
  • कैंपिंग
  • क्लाइंबिंग
  • एडवेंचर
  • स्नो स्पोर्ट्स
  • पैराग्लाइडिंग
  • घुड़सवारी
  • वोटिंग
चांगलांग में घूमने के लिए सबसे अच्छा समय, Best Time For Travel To Changlang

दोस्तों अभी तक हम चांगलांग के बारे में जान चुके हैं और वहां के पर्यटक स्थल के बारे में भी जान चुके हैं अब हम यह भी देखेंगे कि यदि हम चांगलांग में घूमने के लिए जाते हैं तो वहां घूमने का सबसे अच्छा समय कौन-सा होगा , यात्रा का जो सबसे अच्छा समय माना जाता है वह होता है जब सभी लोगों की छुट्टियां होती है यानी कि यदि आप अपने दोस्तों के साथ आना चाहते हैं या परिवार के साथ तो छुट्टियां हो ना जरूरी है चाहे वह स्कूल से हो या नौकरी और बिजनेस से, छुट्टियां प्लान करने के बावजूद यदि बात की जाए सबसे अच्छे समय की तो चांगलांग में घूमने के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है सितंबर से फरवरी के बीच दोस्तों यह वह समय होता है जब यहां आपको ठंडा मौसम मिलेगा यदि आपको बर्फ देखनी है तो आप दिसंबर जनवरी में जाकर यात्रा कर सकते हैं और यदि आपको यहां के पर्यटक स्थलों का आनंद अच्छे मौसम में खुल कर लेना है तो आप यहां सितंबर के बाद कभी भी आ सकते हैं,

चांगलांग में रुकने के लिए होटल, Hotels In Changlang

दोस्तों यात्रा के दौरान आपको चांगलांग में कुछ दिन रुकना पड़ सकता है इसलिए हम आपकी सुविधा के लिए कुछ ऐसे होटल बता रहे हैं जो आपके बजट में हो सकते हैं और इन्हें आप ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं उनमें मैं आपको सभी प्रकार की सुविधाएं मिल जाएगी और इन होटलों में रहकर आप चांगलांग के स्थानीय खानपान का आनंद लेना बिल्कुल भी ना भूलें,

  1. चाकी होटल
  2. सर्किट हाउस
  3. चातिम लैजे

यह भी पढ़ें –

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.

Chat For Book Trip