बारामूला प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण खूबसूरत सा शहर भारत के प्रसिद्ध राज्य जम्मू और कश्मीर का एक जिले के रूप में जाना जाता है। अपनी संस्कृति और परंपरा के साथ-साथ यहां के स्थानीय खानपान के लिए भी बारामूला सदियों से लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता आ रहा है वैसे तो बारामूला में घूमने के लिए बहुत कुछ है लेकिन आज हम बात करने वाले हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां शायद कुछ सुकून के पल अपने फैमिली के साथ बिताने और इंटरटेनमेंट करने के लिए काफी सुखद हो। इसलिए इसकी शुरुआत हम करेंगे बारामूला में घूमने के लिए जगहों के बारे में के अलावा इस लेख में हम आपको बारामूला के प्रसिद्ध भोजन के व्यंजन और बारामूला घूमने का सबसे अच्छा समय भी बताने वाले हैं आशा करते हैं कि आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ोगे और अपना एक प्यारा सा फीडबैक जरूर दोगे।
- गुलमर्ग
- वुलर झील
- परिहस्पोरा
- निंगली नल्लाह
![]() |
wullar, creative Commons, License-(CC BY – SA 4.0) |
परिहस्पोरा – परिहस्पोरा बारामूला का सबसे प्राचीन स्थानों में से एक है जो भी अपनी ऐतिहासिक स्मारकों के लिए काफी प्रसिद्ध है श्रीनगर से लगभग 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित परिहस्पोरा आठवीं शताब्दी के दौरान कश्मीर की राजधानी हुआ करती थी। इस जगह की सबसे लोकप्रिय विशेषता परिहस्पोरा पट्टन है जो की प्राचीन पुरातात्विक स्मारक के रूप में जानी जाती है इसके अलावा आज भी इस शहर में बौद्ध स्तूप और मठ के कुछ विशेष आपको आज भी देखने को मिल जाएंगे। यदि आपको बारामूला इतिहास के बारे में जानना है यह आप इतिहास की चीजों को देखने में रुचि रखते हो तो आप परिहस्पोरा में एक बार जरूर जा सकते हैं।
निंगली नल्लाह – निंगली नल्लाह बारामूला के फेमस जगह में से एक है। ऊंचे ऊंचे पहाड़ों के साथ खूबसूरत से घास के मैदान और देवदार के पेड़ पौधे तथा फूलों की सुंदर सी बागबानिया यहां पर पर्यटकों को देखने को मिल जाती एक सुंदर सी बहती झील है यदि आप लोग प्रकृति प्रेमी है तो आपको निंगली नल्लाह की यात्रा जरूर करनी चाहिए । क्योंकि यहां पर यात्रा करके आप महसूस करोगे आप प्रकृति के क्लोज रहकर उसका अनुभव कर रहे हैं बताना चाहेंगे कि यह खूबसूरत सी जगह है गुलमर्ग से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । सड़क मार्ग की कनेक्टिविटी होने के कारण आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं।
मोदक पुलाव – बारामूला के प्रसिद्ध खानपान की सूची में मोदक पुलाव का नाम सभी शाकाहारी भोजन में सबसे पहले स्थान पर आता है जोकि सामान्य पुलाव से काफी अलग होता है बारामूला के स्वादिष्ट पुलाव को तैयार करने के लिए दूध, केसरी, दालचीनी और घी के माध्यम से तैयार किया जाता है, दालचीनी मोदक पुलाव का मुख्य घटक है इसके द्वारा ही है स्वादिष्ट और खाने में बड़ा ही मजेदार होता है|
यखनी लैंब करी – दिखने में तो स्वादिष्ट लगता ही लेकिन यहां खाने में भी बड़ा ही स्वादिष्ट होता है मोबाइल के फूल और प्याज के पेस्ट के साथ सूखे पुदीने के पत्तों द्वारा पकड़े जाने वाला यह यखनी लैंब करी बारामूला के प्रसिद्ध खानपान में से एक है समानता इसे चावल के साथ दिन के समय में परोसा जाता है|
![]() |
khaan paan, creative Commons, License-(CC BY – SA 4.0) |
थुक्पा – ऐसा नहीं है कि बारामूला के अंदर केवल शाकाहारी भोजन भी है जो लोग मांसाहारी है उनके लिए भी बारामूला में खाने के लिए बहुत कुछ मिलने वाला है जिनमें से आप ट्राई कर सकते हैं थुक्पा के स्वाद का जो की बारामूला के साथ-साथ पूरे नॉर्थ इंडिया मैं भी काफी प्रसिद्ध है|
बटर चाय – आपने चाय के बारे में तो सुना होगा लेकिन बटर चाय के बारे में शायद ही कम सुना होगा दरअसल सामान में चाय की तरह बनने वाली बटर चाय बटर के माध्यम से तैयार की जाती है जिस में चीनी की जगह नमक का प्रयोग किया जाता है|
दोस्तों यदि आप बारामूला घूमने का समय के बारे में चिंतित है तो हम आपको बताना चाहेंगे की बारामूला घूमने का सबसे अच्छा समय क्या हो सकता है और किस समय हम यहां की यात्रा कर सकते हैं। वैसे देखा जाए तो जम्मू और कश्मीर काफी ठंडा इलाका है इसलिए बारामूला घूमने का सबसे अच्छा समय सितंबर से फरवरी के बीच रह सकता है इस बीच आप यहां आराम से घूम सकते हैं और यदि आप लोग बर्फ के शौकीन हैं स्नोफॉल देखना आप का शौक है तो इस दौरान आप स्नोफॉल भी देख सकते हैं ।
यात्रा करने के दौरान हमारे पास सबसे पहले यही प्रश्न होता है कि आखिर हम रहे कहा . यानी कि होटल्स या फिर धर्मशाला के अलावा कोई और सुविधा जहां हम अपनी यात्रा के दौरान अच्छे से और कम बजट में रह सके. तो चिंता करने की कोई बात नहीं है हम इसी आर्टिकल के अंदर आपको बारामूला के सबसे सस्ते और सुंदर होटल्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं यह होटल्स बारामूला के सबसे सस्ते हो सकते हैं और आप जब कभी भी आकर करेंगे तो यह उस समय आपके लिए खुले हो सकते हैं यहां आपको मूलभूत सुविधाएं मिल जाएगी, ऐसा नहीं है कि आपको यहां पर सारी सुविधाएं मिल जाए लेकिन मूलभूत सुविधाएं जो कि आपको चाहिए होती है जैसे कि एक अच्छा सा कमरा शुद्ध पानी ,वॉशरूम और उसी होटल मैं आपको एक अच्छी कीमत में खाना पीना भी मिल जाए तो नीचे कुछ ऐसे होटल की लिस्ट है जो कि इन सभी सुविधाओं के साथ आपकी यात्रा को कंफर्टेबल बनाने वाले हैं और आप अपनी यात्रा का अच्छे से इंजॉय कर सकते हैं|
- होटल हीवन रिट्रीट
- विंटेज गुलमर्ग
- रॉयल पार्क होटल
- नेडस होटल
- खैबर हिमालयन रिज़ॉर्ट एंड स्पा
क्या अब पर्यटकों के लिए गुलमर्ग की यात्रा करना सुरक्षित है?
गुलमर्ग जम्मू और कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक हैं । यहां पर बहुत सारे जगह ऐसी है जहां यात्रा के लिए जा सकते हैं। बताना चाहेंगे कि राज्य सरकार और पर्यटन विभाग के मुताबिक गुलमर्ग यात्रा करने के लिए सुरक्षित है। लेकिन जब कभी भी आप गुलमर्ग की यात्रा करें तो आपको राज्य की सीमाएं बंद एवं खुलने के समय के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
यह भी पढ़े –