भारत धार्मिक एवं ऐतिहासिक विरासत को संजोता एक प्रसिद्ध देश है जो की अपनी कला एवं संस्कृति के बदौलत से पुरे विश्व में मशहूर है। झील झरनों और फूल पत्तियों के साथ यह प्रकृति के अनुपम सौंदर्या से परिपूर्ण है। आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको भारत के पर्यटन स्थल एवं भारत में घूमने की खूबसूरत जगहें(Beautiful Places To Visit In India in Hindi) के बारें में बताना वाले है। इसकी हर स्मारक में प्राचीन इतिहास के साथ कला के अद्भुद नजारें एवं संस्कृति की झलक देखने को मिलती है।
भारत में घूमने की खूबसूरत जगहें – Beautiful Places To Visit In India in Hindi
भारत की पवित्र जगहकृष्ण जन्मभूमि मंदिर – मथुरा के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों ( Famous Tourist Places of Mathura ) में से कृष्ण जन्मभूमि मंदिर सर्वश्रेष्ठ स्थान पर आता है। कृष्ण मंदिर जिसे भगवान श्री कृष्ण का जन्म स्थान के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि श्री कृष्ण के मामा कंस से उनके परिवार को कारागृह में बंदी बनाकर रखा गया था। कारागृह में ही भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ है और उसी स्थान पर आज का मंदिर बना हुआ है । जो कि श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के नाम से जानी जाती है। श्री कृष्ण का यहां भव्य मंदिर वैसे तो आमतौर पर श्रद्धालु यहां आते रहते हैं लेकिन खास तौर पर यदि आप जन्माष्टमी के अवसर पर या किसी अन्य त्योहार के शुभ अवसर पर मंदिर के दर्शन करने आते हैं तो यहां पर श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ इकट्ठा होती है। यदि आपकी मथुरा की यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो श्री कृष्ण जन्मभूमि को अपनी यात्रा सूची में जरूर शामिल करें। आप चाहे तो अपने परिवार के साथ ही इस खूबसूरत सी जगह का आनंद ले सकते हैं । यहां घूमने का अवश्य समय बदमाश में बसंत पंचमी एवं दीपावली रहता है।
लखनऊ का पर्यटन स्थल भूल भुलैया महल – भूल भुलैया महल यदि आप लखनऊ जाओ तो अपनी यात्रा सूची में जरूर शामिल कर लेना क्योंकि यह उन लोगों में से एक है जो आपको ऐतिहासिक तत्वों के साथ-साथ लखनऊ की सबसे बड़ी इमारत (Biggest building of Lucknow) के दर्शन कराने वाली है। घूमने की बात की जाए तो यहां पर आपको एक विशाल कमरे वाले की मारा देखने को मिल जाती है जिसकी लंबाई 49 मीटर एवं चौड़ाई 16 मीटर है। ऊपरी भाग में भूल भुलैया बनी है इस ग्रुप में या में 409 दरवाजे रहित गलियारे हैं। अपनी अद्भुत और शानदार वस्तु कला से बनी है इमारत हजारों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है।
भारत की सबसे खूबसूरत जगह जिभी वाटरफॉल – चारों तरफ पहाड़ और पहाड़ों के बीच में बहता एक खूबसूरत झरना मंडी के प्राकृतिक सुंदरता का एक अद्भुत नजारा प्रस्तुत करता है. जिभी वाटरफॉल उन्हीं जगहों में से एक हैं जहां पर पर्यटक प्राकृतिक सुंदरता के साथ वाटरफॉल देखने आया करते हैं. राज्य की राजधानी शिमला से यहां 161 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं. मात्र 6 घंटे का सफर करने के बाद आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं. दरअसल यह झील जिभि गांव के निकट स्थित होने के कारण इसे जिभी वाटरफॉल के नाम से जाना जाता है. ऊंचाई से गिरता हुआ पानी और नीचे जाकर एक नदी का रूप धारण करती बेहद खूबसूरत यह नदी अपने आप में एक जादुई झील है जहां पर्यटक ना चाहते हुए भी पहुंच जाते हैं. मंत्रमुग्ध कर देने वाले चारों तरफ का वातावरण और ठंडी हवाओं के साथ पेड़ो को चीरती हुई सूरज की रोशनी इसकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देते हैं ठंडे पानी के झरने के नीचे नहाने का एक अलग ही मजा आप इस जगह आकर ले सकते हैं|
भारत में घूमने की खूबसूरत जगह कुल्लू घाटी – व्यास नदी के तट पर स्थित कुल्लू घाटी हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले का एक प्रसिद्ध पर्यटक गंतव्य है( Famous tourist place ) राजधानी शिमला से यह 192 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं. 75 किलोमीटर लंबी और लगभग 4 किलोमीटर चौड़ी एक घाटी मैं आपको आकर्षण देखने को मिल जाते हैं. प्रसिद्ध घाटी अपने मंदिरों और खूबसूरत देवदार के जंगलों और सेब के विशाल बागों से ढकी हुई है यदि आप प्रकृति प्रेमी हैं और आपको एडवेंचर का शौक है तो यह जगह आपके लिए बहुत अच्छी होने वाली है क्योंकि यहां आकर आप प्रकृति के बिल्कुल समीप हो कर भी एडवेंचर कर सकते हैं. एडवेंचर और रोमांस भरे इस घाटी के रास्ते काफी खूबसूरत हैं कभी आपको चट्टाने देखने को मिलेंगे तो कभी आपको ऊंचे ऊंचे पहाड़ों में बर्फ देखने को मिल जाती हैं. तो कभी आपको पेड़ पौधों से निर्मित तरह-तरह की आकृतियां देखने को मिल जाती है लेकिन रास्ता थोड़ा साहसिक रहता है|
भारत में घूमने के लिए अच्छी जगह चोपता- रुद्रप्रयाग से 21 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चौपता अपने आप में एक प्रसिद्ध आकर्षण स्थल ( Famous tourist place ) बना हुआ है चारों तरफ पहाड़ झील और घाटियों के बीच में स्थित चोपता तुंगनाथ मंदिर के लिए भी जाना जाता है तुंग नाथ मंदिर समुद्र तल से 3460 मीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है इस मंदिर के बारे में बताया जाता है कि यह मंदिर 1000 साल पुराना है और यह भगवान शिव जी को समर्पित है यहां शिव कि पंच केदारों में से एक के रूप में पूजा होती है इस मंदिर के निर्माण विषय में ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण पांडवों द्वारा भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया गया था तुंगनाथ मंदिर से तीन धाराओं का स्रोत है जो कि अक्षकामिनी नदी का निर्माण करते है|
भारत में घूमने की लोकप्रिय जगह असम स्टेट म्यूजियम – गुवाहाटी पर्यटन स्थलों में ( guwahati tourist place) सर्व प्रथम स्थान पर गुवाहाटी में स्थित असम स्टेट म्यूजियम का नाम आता है. क्योंकि यह सबसे लोकप्रिय स्थल है जहां आपको हमेशा चहल पहल देखने को मिलेगी. असम स्टेट म्यूजियम की स्थापना 1940 में हुई थी और इसे कामरूप अनुसंधान समिति द्वारा स्थापित किया गया था. यदि आपको असम राज्य की संस्कृति और इतिहास के बारे में जानकारी जुटाने है तो आपको असम स्टेट म्यूजियम के दर्शन जरूर करने चाहिए. यहां आपको इतिहास से जुड़ी एक एक से नमूने देखने को मिलेंगे राज्य की संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने के लिए यहां पर हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम का प्रदर्शन भी खास आयोजन के दौरान किया जाता है . यदि इस म्यूजियम के खुलने के टाइमिंग के बारे में बात करें तो बता दे कि यह हफ्ते के मंगलवार से रविवार तक खुला रहता है तथा यह सुबह के 10: 00 बजे से शाम के 5: 00 बजे तक खुला रहता है. बता दें कि है असम स्टेट म्यूजियम शहर के बीचों बीच में स्थित है इसलिए आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं |
भारत में घूमने की खूबसूरत जगह शिलांग पीक – शिलांग के पर्यटन स्थल में (Tourist attractions of shilong )सबसे पहले शिलांग पीक का नाम लिया जाता है. क्योंकि प्राकृतिक सुंदरता पाए जाने के कारण यह केवल देश का ही नहीं अपितु विदेशों से आए पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है . समुद्र तल से 19 मीटर की ऊंचाई पर स्थित शिलांग शिखर शिलांग का सबसे ऊंचा पर्वत के लिए भी जाना जाता है. यहां से आपको शिलांग शहर का एक अनोखा दृश्य देखने को मिलेगा जो कि दूर से वह खूबसूरत दिखाई देता है. इस शिखर के बारे में बताया जाता है कि इस शिखर में अनेक देवी-देवताओं का निवास स्थान है. और वह यहां आने वाले सभी लोगों की रक्षा करते हैं शायद इसीलिए यहां पूरे वर्ष में लाखों लोगों का आगमन होता है बता दें कि शिलांग शिखर पर पर्यटकों के लिए व्यू पॉइंट भी बनाया गया है जिससे यहां आने वाले पर्यटक इसकी सुंदरता को गहराई से देख पाए और इस सुंदर दृश्य का आनंद ले पाए |
भारत में घूमने की लोकप्रिय जगह गोरीचेन पीक – गोरिचेन पीक का स्थान अरुणाचल प्रदेश के सबसे ऊंची चोटियों( arunachal parades ki ochi choti ) में आता है समुद्र तल से 22500 फीट की ऊंचाई पर स्थित गौरीचेन पीक तवांग और पश्चिम कामेग जिले के बीच स्थित है. जिन पर्यटकों को ट्रैकिंग और बर्फ देखना बर्फ के साथ खेलना पसंद है. उनके लिए यह जगह खास होने वाली है यहां से आसपास का व्यू इतना खूबसूरत दिखाई देता है कि मानो यह जगह स्वर्ग से सुंदर हो. आप चाहे तो बर्फ के साथ फोटो क्लिक भी कर सकते हैं. यहां जगह दोस्तों के साथ आने के लिए तो बेस्ट है ही आप चाहे तो यहां फैमिली के साथ भी आ सकते हैं|
भारत की सबसे खूबसूरत जगह विक्टोरिया मेमरियल – कोलकाता का प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल ( famuse tourist attraction of kolkata ) के रूप में जाने जाने वाला विक्टोरिया मेमोरियल कोलकाता से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इसका निर्माण सन 1986 से 1921 के मध्य हुआ था इस विक्टोरिया महल का निर्माण विविध प्रकार की शिल्प कला और हस्तकला के सुंदर मिश्रण से किया गया है इसमें मुगल शैली की गुंबद ऊपर सारसैनिक और पुनर्जागरण काल की शैलियों का प्रभाव दिखाई देता है यह मेमोरियल इंग्लैंड की रानी विक्टोरिया को समर्पित है यदि विक्टोरिया मेमोरियल को घूमने की दृष्टि से देखे तो यहां आपको इस भवन के अंदर एक सुंदर सा संग्रहालय है जिसके बारे में बताया जाता है कि इस संग्रहालय में रानी विक्टोरिया की 3000 से अधिक वस्तुएं प्रदर्शित है जिसमें रानी के पियानो से लेकर स्टडी डेस्क आदि वस्तुएं सम्मिलित हैं यदि विक्टोरिया मेमोरियल के दर्शन करना चाहते हैं इसके लिए ₹100 और ₹500 रखा गया है सुबह के 10: 00 बजे शाम के 6: 00 बजे तक खुला रहता है|
भारत में घूमने की जगह मसूरी लेक – जब कभी भी बात मसूरी में घूमने की आती है तो मसूरी लेक का नाम भी अक्सर लोगों के दिमाग में बसा हुआ होता है. दरअसल शहर से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मसूरी लेक एक जाना माना टूरिस्ट स्थल( famuse tourist place ) के रूप में जाना जाता है. यदि आपको वाटर स्पोर्ट्स और साहसिक खेल खेलने का शौक है. तो यह जगह आपके लिए बहुत अच्छी है. क्योंकि आपको यहां पर अपने शौक को पूरा करने का चांस भी मिलेगा. नौकायान इस लेक का प्रसिद्ध हिस्सा बना हुआ है. आप चाहे तो यहां पर परिवार के साथ भी आ सकते हैं क्योंकि यह जगह सभी के लिए खास हैं प्राकृतिक सुंदरता और पहाड़ों से बहता झरना का पानी और खूबसूरत यहां के हरे भरे पेड़ भी किसी हेवेन से कम नहीं होते हैं. यदि आप जगह की खूबसूरती का आनंद लेना चाहते हैं तो आप भी यहां के दर्शन कर सकते हैं यहां आने का सबसे अच्छा समय मई से अगस्त माह के बीच आप यहां के दर्शन कर सकते हैं |
यह भी पढ़ें –