बैजरो (Baijro)
हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग के आज की नई पोस्ट में जिसमें हम बात करने वाले है बैजरो के बारे में , इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िएगा इसमें हम वह सब कुछ बातें साझा करने वाले है जो भी बैजरो के बारे में खास है , तो चलिए सीधे टॉपिक पर आते है
![]() |
बैजरो (Baijro)
बैजरो मुख्य रूप से भारत के उत्तराखंड राज्य के पोड़ी जिले का एक खूबसूरत प्लेस है जोकि चारों तरफ पहाड़ों से ढके होने के कारण बेहद खूबसूरत दिखाई देता है पोड़ी से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बैजरो आस पास के क्षेत्रों के लिए बाजार के रूप में भी प्रसिद्ध है समुद्र तल से 1320 फिट की उच़ाई पर स्थित बैजरो दुकानों कि चकाचौंध रोनक इस जगह को और अधिक आर्कषक बनाती है आस पास के क्षेत्र का एक मात्र ब्यस्त जगह होने के कारण लोग काफी मात्रा में दिन प्रतिदिन यहां पे आते रहते है
बैजरो का मौसम ( Baijro weather )
बैजरो के मौसम के बारे में बात करें तो आपको बता दे की चारों तरफ से पहाड़ों के ढके होने के कारण यह का मौसम पूरे वर्ष भर में सामान्य बना रहता है जिसके कारण जो लोग शहर की गर्मी से परेशान होते है उनके लिए यह का मौसम किसी स्वर्ग से कम सुंदर प्रतीत नहीं होता है ठंडियों में तापमान में गिरावट पाए जाती है जिसमें तापमान घट कर कभी कभी 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है वहीं अगर गर्मी कि बात करें तो गर्मियों मैं यहां का तापमान 25 – 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा ऊपर नहीं जाता है ठीक इसी प्रकार से यदि बरसात कि बात करें तो पूरे वर्ष भर में जुलाई से नवंबर तक के महीनों में यहां बरसात का मौसम रहता है
बैजरो की संस्कृति और रीति रिवाज (Culture and customs of the Baijro)
बैजरो मुख्य रूप से उत्तराखंड राज्य का ही एक क्षेत्र है जिसके कारण यहां की संस्कृति और रीति रिवाज जो है वह ठीक उत्तराखंड कि भात्ती ही है क्षेत्र में मुख्य रूप से वही त्यौहार वही गतिविधियां संचालित की जाती है जो कि उत्तराखंड के अन्य क्षेत्रों में कि जाती है होली और दीवाली को पूरे भारत की तरह इस क्षेत्र के लोग भी बड़े धूम धाम से मनाते है
क्यों प्रसिद्ध है बैजरो (Why is Baijro famous )
अभी तक हम बैजरो के बारे में आदा कुछ तो जान चुके है तो चलिए अब यह भी जान लेते है कि बैजरो क्यों प्रसिद्ध है
वैसे तो जब कभी भी आप बैजरो आएंगे तो आपको खुद ही पता चल जाएगा कि बैजरो क्यों प्रसिद्ध है लेकिन आपको बता दें की पहाड़ों के बीच में स्थित होने के कारण भी यह काफी प्रसिद्ध हैं इसके अलावा यदि आप कभी बैजरो को नाईट में देखो तो यह जगह लाइटो के जलने के कारण आसमान कि भात्ती खूबसूरत दिखाई देता है जैसे आसामान में तारे टिमटिमाते है ठीक वैसे है बैजरों का नजारा भी दिखाई देता है इसके अलावा बैजरो अपने बाजारी क्षेत्र के लिए भी प्रसिद्ध है इसके अलावा यदि आप स्यूंसी से बैजरो कि तरफ आते है बैजरो में पहुंचते ही आपको दरिया देवता का मंदिर भी दिखाई देगा जो अपने आप में एक महत्वपूर्ण जगह है यह भी बैजरो की प्रसिद्ध जगह है जब कभी भी बैजरो के आस पास के क्षेत्र के लोग पूजा पाठ करने मंदिरों मैं आते है तो इस मंदिर के दर्शन भी वो लोग किया करते है
![]() |
बैजरो एवं उसके आस पास के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल(Famous Scenic Places in and around Baijro ) |
यदि आपको नदी के किनारे फोटो खिंचवाने और पानी में खेलने का शौक है तो बैजरो और उसके आस पास का क्षेत्र आपके लिए सबसे शानदार है बैजरो बाजार नदी के किनारे स्थित होने कारण आप चाहे तो नदी के किनारे बैठ कर फोटो खिचवा सकते है और ठंडे पानी के बहते नजरें का आनंद भी भी ले सकते है और इसके आस पास के क्षेत्र के बारे में बात करें तो घूमने के लिए आस पास के गांव भी जा सकते है इसके साथ ही आप स्यूंसी मार्केट दर्शन कर सकते हैं और वह के आस पास का व्यू देख कर आपका मन खुश हो जाएगा क्यों की वह आपको हरे भरे पड़े और सुंदर सुंदर घास के मैदानों के साथ साथ खेत में अनाज का दृश्य भी देख सकते है
जोगीमढ़ी – बैजरो से जोगीमढ़ी की दूरी मात्र 20 से 25 किलोमीटर है तो आप बैजरो से जोगीमढ़ी की यात्रा भी कर सकते है यह समुद्र तल से उन्नीस सौ मीटर की ऊंचाई पर स्थित है यहां से को सूर्योदय और हिमालय पर्वत का शानदार व्यू देखने को मिलेगा, इसके साथ ही आप जोगीमढ़ी स्कूल के दर्शन भी कर सकते हैं
मां कालिंका के दर्शन – जोगीमढ़ी से कुछ ही दूरी पर स्थित आप मां कालिंका के दर्शन भी कर सकते है यह अल्मोड़ा जिल्ले के रानीखेत क्षेत्र में आता है
सराईखेत- जोगीमढ़ी से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय करने पर आपको सराईखेत के दर्शन भी हो जाएंगे, यह क्षेत्र हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है
![]() |
क्यों आना चाहिए आपको बेजरो ( Why should you come in Baijro ) |
दोस्तो चलिए हम आपको यह भी बता देते हैं कि बैजरो आपको क्यों आना चाहिए, सबसे पहले तो बैजरो उत्तराखंड का एक स्थल होने के कारण यहां की प्राकृतिक सौंदर्य काफी अच्छी है चारों तरफ आपको पहाड़ ,नदियां घाटिया, और विभिन्न प्रकार के फूलों के पौधों के साथ-साथ सभी प्रकार के सदाबहार पौधों की सुंदर उपस्थिति देखने को मिलेगी इसके अलावा यदि आपको नदी में नहाना और नेचुरल ब्यूटी देखना और उसके साथ यदि आपको स्नोफॉल और नदी के किनारे फोटो खिंचवाने का शौक है तो यह जगह आपके लिए सबसे अच्छी रहेगी क्योंकि आप यहां नदी के किनारे फोटो खिंचवा सकते हैं और यदि आप गर्मियों के समय में आते हैं तो आप नदी में स्नान करने का मजा भी ले सकते हैं, प्राकृतिक सुंदरता की बात की जाए तो यदि आप मार्च से जुलाई के मध्य आते हैं तो आपको उत्तराखंड की हसीन वादियां काफी सुंदर दिखाई देगी क्योंकि मई और जून के महीने में सावन का महीना होता है जिसमें यहां के सभी पेड़ पौधे ,फूल और पत्ते ,नदियों व घाटियों में सभी जगह हरियाली छाई होती हैं
कैसे पहुंचे बैजरो ( How to Reach Baijro)
यदि आप लोग भी उत्तराखंड की हसीन वादियां के साथ बैजरो की यात्रा करना चाहते है आपको बता दे की बैजरो आने के लिए आपको रोड वेज कि अच्छी सुविधा मिल जाएगी , सड़क मार्ग चारों दिशाओं से जुड़े होने के कारण आप देश के किसी भी कोने से यहां आ सकते हैं यदि बात करें रेल मार्ग और हवाई मार्ग की तो बैजरो का सबसे नियरेस्ट रेल मार्ग रामनगर और देहरादून है जहां से बैजरो की दूरी डेढ़ सौ किलोमीटर के आसपास है ठीक उसी प्रकार से यदि बात की जाए हवाई मार्ग की तो ब्रोकर नियरेस्ट एयरपोर्ट देहरादून एयरपोर्ट पड़ेगा जहां से आप आसानी से बैजरोकी यात्रा कर सकते हैं
![]() |
तो दोस्तो यह थी बैजरो के बारे में जानकारी जो कि आपको पसंद आई होगी ,आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट के माध्यम से बताएं और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें
यह भी पढ़ें –