अनीशा रंघर जीवन परिचय Anisha Ranghar Biography In Hindi

अनीशा रंघर  जीवन परिचय, Anisha Ranghar Biography In Hindi
 

हेलो दोस्तों कैसे हो आप सभी लोग आ सकते हैं आप सभी लोग अच्छे होंगे, दोस्तों आज के पोस्ट में हम लाए हैं आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी जिसके बारे में जानने के लिए आप बहुत उत्सुक होंगे, दोस्तों हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड की लोक गायिका अनीशा रंघर के बारे में, जिन्हें शायद आप में से कुछ लोग उन्हें जानते भी होंगे, आज हम बात करने वाले हैं उनके जीवन परिचय के बारे में जिसमें हम उनके बारे में संपूर्ण जानकारी साझा करने वाले हैं तो बनी रहे इस पोस्ट के साथ आज तक,

anisha ranghar age, anisha ranghar husband anisha ranghar biography anisha ranghar instagram anisha ranghar photos
अनीशा रंघर  जीवन परिचय, Anisha Ranghar Biography In Hindi
 
अनीशा रंघर  भारतीय मूल के उत्तराखंड राज्य की प्रसिद्ध लोक गायिका है जो कि आजकल अपनी सुरीली आवाज के जादू से न केवल उत्तराखंड के लोगों को बल्कि भारत के कई राज्यों के लोगों को अपना दीवाना बना चुकी है अनीश रंघर  का जन्म सन 1 अक्टूबर 2000 को उत्तराखंड के जिन्हें टिहरी गढ़वाल में हुआ था, इनके पिता का नाम किशोर रंघर है और इनकी माता का नाम श्रीमती बीना रंघर है बता दे कि अनीशा रंघर का मूल गांव टिहरी के प्रताप नगर में है लेकिन हाल ही में यह अपने परिवार के साथ ऋषिकेश में रह रहे हैं

Anisha Rangar Biography, Age Boyfriend, Weight and Height
 
1 जीवन परिचय
नाम अनीशा 
उपनाम  अनीशा रंघर
व्यवसाय सिंगिंग एंड ऐक्टिंग
जन्म  01 अक्टूबर 2000
आयु 21
जन्म स्थान  टेहरी गढ़वाल ( उत्तराखंड)
राष्ट्रीयता भारतीय
पिता का नाम किशोर रंघर
माता का नाम बीना रंघर
2 परिवार
भाई – बहन चार बहनें एक भाई

anisha ranghar age, anisha ranghar husband anisha ranghar biography anisha ranghar instagram anisha ranghar photos
धर्म हिन्दू
3 फिजिकल स्टेटस
लंबाई 5 फिट 4 इंच
वजन 55 किलोग्राम
रंग गोरा
आंखो का रंग काला
बालों का रंग हल्के भूरें
4 वैवाहिक स्थिति
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
बॉय फ्रेंड कोई नहीं
वेतन 40000 
कुल संपत्ति नही जानते
 
अनीशा रंघर  सिंगिंग करियर, Anisha Rangar Singing Career

बचपन से ही गायन का शौक होने के कारण उन्होंने गायन को अपना पैशन माना और इसी फील्ड में अपना अभ्यास करते रहे सन 2019 में बी .के संगीत प्रजेंट कंपनी के माध्यम से अनीशा रंघर का गीत रिलीज हुआ जिसमें राइटर केसर पवार थे और गायिका अनीशा रंघर  के साथ-साथ केसर पवार ही सिंगर थे, कुछ ही दिनों में यह गाना लाखों लोगों का फेवरेट गाना बन गया और इसी गाने ने अनीश रंघर  के जीवन को बदल कर रख दिया, यह गाना लाखों लोगों का पसंदीदा गाना बन चुका था तो गढ़वाली गाने परसेंट करने वाले कंपनियों के लिए अच्छी खबर थी कि उन्हें अनीशा रंघर  के रूप में एक लोक गायिका प्राप्त हुई और इसके बाद अनीशा रंघर  को कई गानों के प्रोजेक्ट मिले जिसमें वह सफल भी हुई और वह गाने उत्तराखंड में सुपरहिट भी हुए जिनमें प्रमुख गाने, काजल काजल , गजरा, पिंक प्लाजो, आदि गाने है अनीशा रंघर गढ़वाली गाने के साथ-साथ कुमाऊनी गाना मैं भी अपनी भूमिका निभा रही है और आज लगभग 300 से भी अधिक गानों में काम कर चुकी है बता दें कि अनीशा रंघर  का एक खुद का अपना यूट्यूब चैनल भी है इसका नाम ए. के फिल्म है और वह उसमें अपने नए गानों के अपडेट डालते रहते हैं,

anisha ranghar age, anisha ranghar husband anisha ranghar biography anisha ranghar instagram anisha ranghar photos

 

अनीशा रंघर  शिक्षा संबंधी जानकारी ,Anisha Ranghar Qualification details

दोस्तों अनीशा रंघर  के सिंगिंग करियर के बारे में तो हम जान चुके हैं अब बात कर लेते हैं कि अनीशा रंघर के शिक्षा संबंधी जानकारी के बारे में, अनीश रंघर गायन के क्षेत्र में तो अब्बल थी है लेकिन पढ़ाई में भी उनकी अच्छी रूचि रहती थी इसके कारण आज वह ऋषिकेश से ग्रेजुएशन कर रहे हैं, अनीश रंघर  ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा जी .आई .सी इंटर कॉलेज ऋषिकेश से उत्तीर्ण की और उसके बाद उन्होंने कॉलेज करने का विचार किया इसके बाद उन्होंने पंडित ललित मोहन शर्मा ऑटोनॉमस पी .जी कॉलेज में अपना एडमिशन करवाया और अभी वह ग्रेजुएशन कर रहे हैं

अनीशा रंघर  प्रसिद्ध गानों की सूची ,Anisha Ranghar Famous Songs List
  1. छल कपट
  2. पिंक प्लाजो
  3. नथुली
  4. काजल काजल
  5. द्वि रती कू जप
  6. गजरा
अनीशा रंघर नए गड़वली गाने 2021 ,Anisha Ranghar New Gadwali Songs 2021
  1. गजरा
  2. नेपाली रामी
  3. दिल कू छोर
  4. मी छू नोनी पौड़ी की
  5. बामनी का पंडा जी
  6. पितांबरी धोती
अनीशा रंघर की जिंदगी से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य ,Important facts related to the life of Anisha Ranghar
  1. अनीशा रंघर  इतनी कम आयु की पहली उत्तराखंड की लोक गायिका है जिन्होंने 300 से भी अधिक गाना में काम किया है
  2. अनीशा रंघर को लोगों की मदद करना बड़ा अच्छा लगता है
  3. अनीशा रंघर  किसी भी प्रकार का नशा नहीं करती हैं
  4. अनीशा रंघर का गांव का नाम लंबगांव है
  5. अनीश रंघर के सबसे ज्यादा गाने गढ़वाली में है
  6. अनीशा रंघर  को गायन के साथ-साथ एक्टिंग का शौक भी है
अनीशा रंघर से संबंधित कुछ सवाल और उसके जवाब

सवाल – anisha ranghar age ?
जवाब – अनीशा रंघर अभी 2021 में 21 की है

सवाल – anisha ranghar husband ?
जवाब – अनीशा रंघर की अभी शादी नहीं हुई है

सवाल – anisha ranghar instagram ?
जवाब – यह अनीशा रंघर की ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट है

 
सवाल – anisha ranghar photo’s ?
जवाब – ऊपर कुछ अनीशा रंघर की फोटोज दी गई है
 

0 thoughts on “अनीशा रंघर जीवन परिचय Anisha Ranghar Biography In Hindi

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.

Chat For Book Trip