आगरा में घूमने की जगह || Agra Main Ghumne Ki Jagah

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग के आज के नए पोस्ट में जिसमें हम बात करने वाले हैं आगरा में घूमने की जगह की , वैसे तो आगरा में घूमने की जगह की कमी नहीं है लेकिन आज की पोस्ट में हम बात करेंगे कुछ ऐसी जगह की जो घूमने की दृष्टि से तो प्रसिद्ध है ही जिनका इतिहास भी बहुत गहरा है तो चलिए जान लेते हैं आगरा में घूमने की जगह के बारे में,

beat place for travel to agra agra main ghumne ki jagah agara ke darsniya isthal taaj mahal  agra killa akabar mahan ka makbara  jama masjid metab bag
    Image Source By – Parmarshyam singh
आगरा
आगरा सामान्यतः भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का एक जाना माना शहर है जो कि भारतीय जनसंख्या की दृष्टि से 23 वां बड़ा शहर है आगरा मुगल कालीन इमारतों के निर्माण होने के बावजूद एक अलग पहचान बनाए बैठा है जिसके कारण आगरा का नाम गोल्डन ट्रायंगल टूरिस्ट सर्किट में शामिल है यदि आगरा के जलवायु के बारे में बात की जाए तो यहां की जलवायु अर्द्ध शुष्क है  अर्द्ध शुष्क जो  जलवायु पर सीमा बनाती हैं कहने से तात्पर्य है कि आगरा का मौसम सामान्य बना रहता है यहां गर्मी के समय कुछ जगह में हल्की गर्मी तथा कुछ जगहों का तापमान में काफी फर्क देखने को मिलेगा ठीक इसी तरह ठंडी में भी यहां का तापमान सामान्य बना रहता है यदि आगरा में बोली जाने वाली भाषा के बारे में बात की जाए तो आगरा एक हिंदू राज्य शहर होने के कारण यहां पर मुख्य रूप से हिंदी बोली जाती है साथ में कुछ कुछ जगह उर्दू पंजाबी बंगाली के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा का भी प्रयोग किया जाता है.
आगरा में घूमने की जगह
ताजमहल – जब कभी भी बात आगरा में घूमने की जगह के बारे में की जाती है तो लोगों की जुबान पर सबसे पहले ताजमहल का नाम ही आता है और वाकई में आए भी क्यों नहीं शाहजहां द्वारा निर्मित एक ऐसी ऐतिहासिक दर्शनीय स्थल हैं जो दूर रहकर भी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती आ रही है दरअसल आगरा की सबसे बड़ी उपलब्धि में ताजमहल का नाम सर्वश्रेष्ठ स्थान पर आता है जिसकी स्थापना सन 1653 ईस्वी में मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में करवाया था इसका निर्माण श्वेत संगमरमर से किया गया है इसे पूरा होने में सन 1630 से 1652 तक यानी कि पूरे 22 वर्ष का समय लगा था वास्तुकार उस्ताद ईशा खान के दिशा निर्देश में इस ताजमहल का निर्माण यमुना नदी के किनारे पर किया गया इसका निर्माण बड़े अनोखे ढंग से की गई थी इसके मुख्य द्वार पर कुरान की आयतें खुदी हुई हैं और उसके ऊपर बाईस छोटे गुंबद का निर्माण भी किया गया है जो कि उसके निर्माण वर्ष की ओर इशारा करते हैं यदि ताजमहल की खूबसूरती को और अधिक करीबी  से देखें तो इसके निर्माण का प्रमुख हिस्सा इसके इमारत के बराबर ऊंचा महान गुंबद में बसी है यह 60 फीट व्यास का 80 फीट ऊंचा है इसके नीचे ही मुमताज की कब्र है और ठीक इस के बराबर में ही शाहजहां  की भी कबर है तो चले अब ताजमहल के प्रवेश शुल्क एवं प्रवेश समय के बारे में जान लेते हैं दरअसल ताज महल में प्रवेश करने के लिए तीन गेट्स हैं जो  क्रमशः पूर्व पश्चिम और दक्षिण में मौजूद है आम दिनों में ताजमहल सुबह 6:00 बजे से शाम के 7:00 बजे तक खुला रहता है लेकिन शुक्रवार को नमाज पढ़े जाने के कारण महल को बंद रखा जाता है वही देखा जाए तो वर्ष के पूर्णमासी के दिन ताजमहल को सुबह 8:30 बजे से 12:30 बजे तक खोला जाता है क्योंकि चांद की रोशनी में ताजमहल का दीदार बेहद खूबसूरत लगता है यदि महल की प्रवेश शुल्क के बारे में बात करें तो भारतीय नागरिकों के लिए ताजमहल देखने का शुल्क ₹50 है जबकि 15 वर्ष छोटे बच्चों के लिए प्रवेश फ्री हैं साथ ही विदेशी पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क ₹1100 रखा गया है.
beat place for travel to agra agra main ghumne ki jagah agara ke darsniya isthal taaj mahal  agra killa akabar mahan ka makbara  jama masjid metab bag
 Image Source By – Parmarshyam singh
 
आगरा का किला – वैसे तो आगरा में घूमने की जगह की कमी नहीं है और ठीक इसी कमी को सदियों से पूरा करती आ रही आगरा का किला का नाम भी कम प्रसिद्ध  नहीं है दरअसल आगरा के बीचो बीच में स्थित आगरा का किला केवल भारतीयों का ही नहीं अपितु विदेशी सैलानियों का भी पर्यटक स्थल बना हुआ है इसका निर्माण संन 1565 ईस्वी में अकबर द्वारा किया गया था लेकिन बाद में इसे पुनः लाल बलुआ व पत्थरों की सहायता से शाहजहां ने निर्माण किया इस किले का निर्माण बड़े गहन सोच-विचार के बाद किया गया था यही कारण है कि पर्यटक इस किले को देखने के बाद स्वर्ग के दर्शन स्वरूप चर्चाएं करते हैं यह किला अर्धचंद्राकार की शेप में बना हुआ है जो पूर्व में कुछ चटपटा तथा पास की सीधी दीवार नदी की और बनी हुई है जिसकी पूरी परिधि दो अनुपात 4 किलोमीटर है इसके दीवार में आपको छोटी छोटी गुर्जिया  भी दिखाई देगी जिन पर रक्षा  क्षत्रियों का निर्माण भी किया गया है यदि इस किले की खूबसूरती को घूमने की दृष्टि से देखे तो आपको यहां मोती मस्जिद , दीवाने आम , दीवाने खास के साथ-साथ आपको यहां शीशा महल जैसे इमारतें भी देखने को मिलेगी शायद इसी कारण से इसे यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था इसके  प्रवेश शुल्क के बारे में बात करें तो यहां पर प्रशासन द्वारा कुछ प्रवेश शुल्क लिया जाता है जिसमें भारतीय पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क ₹40 रखा गया है जबकि विदेशी पर्यटकों के लिए ₹1000 में प्रवेश टिकट दिया जाता है अब बात कर लेते हैं आगरा किले घूमने का सही समय कौन सा रहेगा आगरा का किला सुबह 6:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक खुला रहता है आप इस बीच कभी भी इस किले के दर्शन कर सकते हैं आपको एक बात और बता दें कि यह किला शुक्रवार को बंद रहता है यदि आप भी आगरा किले के दर्शन करना चाहते हैं तो आप वर्ष कि किसी भी महीने में यहां के दर्शन कर सकते हैं यदि आप सर्दियों में इस जगह ट्रैवल करते हैं तो आप इसकी खूबसूरती का आनंद अच्छे तरीके से ले सकते हैं
beat place for travel to agra agra main ghumne ki jagah agara ke darsniya isthal taaj mahal  agra killa akabar mahan ka makbara  jama masjid metab bag
 Image Source By – Sarangib
अकबर महान का मकबरा – आगरा की प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों और घूमने की जगह की श्रेणी में ताजमहल आगरा किले के अलावा भी एक और चीज प्रसिद्ध है जिसे अकबर के मकबरा के नाम से जाना जाता है यह मकबरा मुगल वास्तुकला से बनी उत्कृष्ट कृतियों की श्रेणी में से एक है जहां आपको मुगल साम्राज्य के वास्तु कला और शिल्प कला से निर्मित अनेक प्रकार के अविष्कार देखने को मिलेंगे इस मकबरा का निर्माण सन 1605 ईसवी में संगमरमर तथा लाल बलुआ पत्थरों की सहायता से मुगल साम्राज्य के शासक अकबर ने कराई थी अकबर के मकबरे का निर्माण  आर्कडश के विशाल मेहराबों  और पीयर्स द्वारा विभाजित किया गया है अकबर का मकबरा सुबह 6:00 से शाम के 6:30 बजे तक खुला रहता है आप इस समय के मध्य कभी भी अकबर का मकबरा के दर्शन कर सकते हैं वैसे आपको बता दें इस मकबरे के दर्शन करने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच सबसे अच्छा मौसम होने के कारण आप यहां के दर्शन बड़े आराम से कर सकते हैं यदि इसकी प्रवेश शुल्क के बारे में बात की जाए तो मूल रूप से भारतीय पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क ₹20 रखा गया है जबकि विदेशों से आए पर्यटकों के लिए ₹200  प्रवेश शुल्क लिया जाता है साथ ही आपको बता दें कि 15 वर्ष से कम आयु वाले बच्चे के लिए प्रवेश निशुल्क है यदि आप आगरा आए हैं या आगरा घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको अकबर के मकबरा के दर्शन जरूर करनी चाहिए
beat place for travel to agra agra main ghumne ki jagah agara ke darsniya isthal taaj mahal  agra killa akabar mahan ka makbara  jama masjid metab bag
 Image Source By – commons
जामा मस्जिद – भारत के प्रसिद्ध जामा मस्जिद में आगरा का जामा मस्जिद भी कम प्रसिद्ध नहीं है दरअसल शाहजहां   ने जामा मस्जिद की स्थापना 1639 ईस्वी में की थी जो कि उनकी प्राणों से प्रिय पुत्री जहांआरा बेगम को समर्पित है जिसे मस्जिदे जहां नामा के नाम से भी जाना जाता है इस मस्जिद का निर्माण 130 फीट के क्षेत्रफल तथा 100 फुट चौड़ी है जो कि लाल पत्थर तथा ईटे और लकड़ी से बना हुआ है इस मस्जिद के बारे में बताया जाता है कि यहां एक साथ 10000 लोग नमाज पढ़ सकते हैं आपको बता दें कि जामा मस्जिद एक ऊंची नीव  पर बना है  प्रवेश की बात करें तो प्रवेश के लिए पांच वक्राकार दरवाजे हैं इसकी खूबसूरती को दोगुना करने के लिए इसमें लाल बलुआ पत्थरों की सहायता से तीन विशाल गुंबद बनाए गए हैं तो चलिए हम बात कर लेते हैं जामा मस्जिद के खुलने के समय के बारे में आगरा का जामा मस्जिद का खुलने का समय सुबह 6:00 बजे से शाम के 8:00 बजे तक खुला रहता है आप इसके मध्य कभी भी जामा मस्जिद के दर्शन कर सकते हैं आपको एक बात और बता दें कि जामा मस्जिद में प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाता है जो अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है तो फ्रेंड आई होप की आपका नेक्स्ट ट्रैवल डेसिनेशन आगरा होने वाला है
beat place for travel to agra agra main ghumne ki jagah agara ke darsniya isthal taaj mahal  agra killa akabar mahan ka makbara  jama masjid metab bag
 Image Source By – commons
 
मेहताब बाग – आगरा के घूमने की जगह के श्रेणी में मेहताब बाग भी अपने आप में एक अनोखा स्थल है ताजमहल के समीप बना मेहताब बाग केवल देश का ही नहीं अपितु विदेशों से आए पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित करता है इसके बारे में बताया जाता है कि इस स्थान पर काला ताजमहल कब बनना तय किया गया था लेकिन धन के अभाव के कारण यह अपने चरम अवस्था तक नहीं पहुंच सका लेकिन यमुना नदी के विपरीत दिशा में होने के कारण इस बाग में एक तालाब है जो कि ताजमहल के क्षेत्रफल के अनुसार बनाया गया है जिसमें आप को ताजमहल का प्रतिबिंब दिखाई देगा और इसे अधिक खूबसूरत बनाने के लिए इसके चारों तरफ फूल और अलग-अलग प्रकार के आकर्षित पौधों को लगाया गया है जिससे यह और भी अधिक खूबसूरत दिखाई देता है.
beat place for travel to agra agra main ghumne ki jagah agara ke darsniya isthal taaj mahal  agra killa akabar mahan ka makbara  jama masjid metab bag
 Image Source By – commons

केसे पहुंचे आगरा

यदि आप आगरा आना चाहते है तो यहां आने के लिए आपके सभी साधन मिल जायेगे ,रोड की पूरी कनेक्टविटी होने के कारण आप देश के किसी भी कोने से यहां आसानी से पहुंच सकते है, साथ ही भारतीय रेल सेवा भी यहां पे पूरी तरीके से जुड़ी हुई है और वायु मार्ग की बात करें तो यहां आप फ्लाईट के जरिए भी पहुंच सकते है

सड़क मार्ग- सड़क मार्ग की बात करें तो आगरा , मुंबई से यह 1999  किलोमीटर तथा वहीं यहां देहरादून से यह 434 किलोमीटर है उत्तराखण्ड के रामनगर से आगरा  की दूरी  305 किलोमीटर है और साथ ही गोवा से यह 1658 किलोमीटर की दूरी पर  है  अब आप के लोकेशन से जो भी शहर नजदीक पड़ता है आप वही से आगरा की यात्रा कर सकते है

रेल मार्ग- रेल मार्ग की बात करें तो आगरा का नियर रेल स्टेशन  आगरा  केंट रेलवे  स्टेशन है जो कि मेन आगरा से 3.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है साथ ही यह रेल स्टेशन हैदराबाद से 1343 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है वहीं दूसरी ओर यहां रेलवे स्टेशन देहरादून के रेलवे स्टेशन से आगरा की दूरी 425 किलोमीटर  पर स्थित है रामनगर रेलवे स्टेशन से आगरा की दूरी 295 किलोमीटर है

वायु मार्ग – वायु मार्ग की बात करें तो आगरा का नियर एयरपोर्ट पंडित दीनदयाल उपाध्याय एयरपोर्ट है  यहां से आगरा 9.0 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है साथ ही यह से सभी प्रकार की घरेलू उड़ाने नियमित रूप से चलती रहती हैं.

यह भी पढ़ें –

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.

Chat For Book Trip